रायबरेली। मौनी अमावस्या को महाकुम्भ प्रयागराज में होने वाले शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ काफ़ी बढ़ गई, इस दरम्यान संगम क्षेत्र में काफी दबाव होने के चलते भगदड़ मच गई और कुछ श्रद्धालुओं की मौत और काफ़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हो गए।
जिसके चलते प्रयागराज महाकुम्भ में मौजूद प्रशासन ने महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को कम करने के लिए पड़ोसी जनपद के प्रशासन से मदद ली और प्रयागराज की ओर आने वाले श्रद्धालुओं को अपने अपने जनपद की सीमा पर ही बने होल्डिंग एरिया में रोंकने की अपील की। जिसके बाद रायबरेली प्रशासन ने भी राजमार्ग पर प्रयागराज की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों और भारी वाहन को राजमार्ग पर बने होल्डिंग एरिया में रोंक दिया।
जिसके बाद प्रयागराज, महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में बनाए गए होल्डिंग एरिया डॉक्टर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय और जवाहर इंटर कॉलेज, अरखा में रोंके गए श्रद्धालुओं की समुचित व्यवस्था नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल के नेतृत्व में कराई गई।
जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया जिला कारागार का निरीक्षण
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जिला कारागार का निरीक्षण करते हुए बंदियों की संख्या की जानकारी ली, जिसपर अवगत कराया गया है कारागार में 1465 बंदी है। अधिकारियों ने रसोई घर/पाकशाला का निरीक्षण किया, जहां पर खाना बन चुका था तथा किचेन की पूरी साफ सफाई की जा चुकी थी। जिलाधिकारी रसोई घर में साफ-सफाई से संतुष्ट नजर आए। इसके बाद जेल चिकित्सालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चिकित्सालय में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सभी बंदी मरीजों से अलग अलग बातचीत भी की गई और उनसे स्वास्थ्य व इलाज के बारे में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने समस्त मूल भूत सुविधाओं को प्रदान करने के निर्देश दिए। खाने-पीने, रहने अथवा अन्य कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
एक ही परिवार के तीन बच्चे सम्मानित
जन सामना डेस्कः जयपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाड़मेर में एक ही परिवार के तीन बच्चों को खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर जिला प्रशासन ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। मरुधर लोक कला केंद्र, बाड़मेर के सचिव नरेंद्र तनसुखानी ने बताया कि स्थानीय निवासी तरुण कुमार सोनी की पुत्री लुभांसी सोनी, पुत्र अभिषेक सोनी और पुत्री निशा सोनी ने दिसंबर 24 और जनवरी 24 में हैदराबाद में आयोजित सब जूनियर नेशनल बास्केटबाल चौम्पियनशिप और भावनगर गुजरात में आयोजित सीनियर चौम्पियनशिप में भाग लेकर बाड़मेर का नाम रोशन किया। इनके कोच गेमर सिंह थे। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में रोजगार और उद्यमिता मंत्री के के विश्नोई और जिला कलेक्टर टीना डाबी ने तीनों को सम्मानित किया।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी पर होंगे विशेष कार्यक्रम
हाथरस। भाजपा जिला कार्यालय पर अटल जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा प्रेस वार्ता की गई। उन्होंने कहा कि सभी के लिए हर्ष का विषय है कि यह वर्ष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष है और अटल जी की जयंती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप मनाई गयी। इस अवसर पर बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों कार्यक्रम व्यापक रूप से संपन्न हुए।
भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि अटल जी के स्मारक सदैव अटल नई दिल्ली पर श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित केन्द्रीय मंत्रीगण के साथ-साथ एनडीए के नेतागण एवं अन्य प्रमुख हस्तियों ने सभा में भाग लिया। अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सभी देशवासी गौरवान्वित हैं कि देश के दूरदर्शी, कर्मठ एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनेकों ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ विकसित भारत के संकल्प की ओर बढ़ रहे हैं एवं अटल जी की सोच साकार हो रही है।
पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान में तृतीय डॉ. एस. के. तालपत्रा स्मारक भाषण का किया आयोजन
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा, उत्तर प्रदेश मे प्रख्यात पशु पोषण विज्ञानी डॉ. एस. के. तालपात्रा तृतीय स्मारक भाषण का आयोजन, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार आयोजित किया गया। स्मारक भाषण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महानिदेशक (पशु विज्ञान) डॉ. राघवेन्द्र भट्टा ने बताया कि हमें अच्छी उत्पादकता वाले देशी पशुओं के पालन हेतु पशु पालकों को प्रेरित करना चाहिए। स्वस्थ पशु पालन एवं अच्छी उत्पादकता हेतु, संतुलित आहार अत्यंत आवश्यक है। पशुओं को संतुलित मात्रा में सूखा चारा, हरा चारा, दाना तथा खनिज लवण उपलब्ध कराना चाहिए। पशुओं को स्वच्छ वातावरण तथा आवास उपलब्ध कराना चाहिए।
बकरी की उत्पादकता एवं नस्ल संरक्षण में सुधार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम, फरह, मथुरा (उत्तर प्रदेश) में मंगलवार को जमुनापारी बकरी की उत्पादकता एवं नस्ल संरक्षण में सुधार हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में इटावा एवं औरैया जिलों के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उप पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य पशु अधिकारी शामिल हुए। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से जमुनापारी बकरियों की उत्पादकता बढ़ाना एवं उनकी जनसंख्या वृद्धि सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारत सरकार के उप महानिदेशक (पशु उत्पादन एवं प्रजनन) डॉ. जी. के. गौड़ ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जमुनापारी नस्ल न केवल भारत बल्कि पूरे एशिया के लिए एक महत्वपूर्ण नस्ल है। उन्होंने बकरी संस्थान, राज्य सरकार एवं बकरी पालकों से इस बहुउपयोगी नस्ल के विकास और संरक्षण को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
अस्थायी बस अड्डे का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा ग्राम झांसी चन्दौली स्थित प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में जाने हेतु अस्थायी बस अड्डे का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा तीर्थ यात्रियों के सुगम आवागमन से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश दिये गये। जनपद चन्दौली से जाने वाले आम जनमानस की सुविधा एवं सुगमता के दृष्टिगत जनपद में अस्थायी बस अड्डा जो कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक क्रियाशील रहेगा। निरीक्षण के दौरान तीर्थ यात्रीयों को उपलब्ध करायी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं का सुनिश्चित किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित भी किया गया।
निदेशक (वित्त) एवं निदेशक (प्रचालन) ने किया एनटीपीसी ऊंचाहार का दौरा
ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी के निदेशक (वित्त) जयकुमार श्रीनिवासन तथा निदेशक (प्रचालन) रवीन्द्र कुमार दो दिवसीय दौरे पर ऊंचाहार परियोजना में पधारे। उनके साथ एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एन श्री निवास राव तथा एनटीपीसी मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी दौरा किया। निदेशक गणों ने परियोजना के विभिन्न क्षेत्रों जैसे मेन प्लांट क्षेत्र, नियंत्रण कक्ष, सीएचपी के विभिन्न साइट के निरीक्षण के साथ-साथ एफ़जीडी कार्य प्रणाली का अवलोकन किया। दोनों निदेशक गणों ने परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा आवश्यक मार्ग दर्शन दिया। दोनों निदेशको ने परियोजना परिसर में नव निर्मित अम्बेडकर सभागार का पूजा अर्चना करके लोकार्पण किया तथा डाक्टर आम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता ने विद्यालयों का निरीक्षण किया
सलोन, रायबरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद जुबेर ने विकास क्षेत्र सलोन के प्राथमिक विद्यालय पूरे विसैनन एवं उमरी एवं आंगनबाड़ी केंद्र उमरी का निरीक्षण किया। शैक्षिक सपोर्टिव सुपरविजन और दिया शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश प्रातः 11ः00 बजे प्राथमिक विद्यालय पूरे विसैनन में पहुंचे। यहां पर कार्यरत शिक्षक सभी अपनी कक्षा में शिक्षण कार्य करते हुए पाए गए। यहां पर नामांकित 82 छात्रों के सापेक्ष 74 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले। कक्षा 2 का अवलोकन किया जिसमें अनमोल नैना और आराध्या तीनों छात्रों ने फर्राटे के साथ 2 से 20 तक का पहाड़ा सुनाया दूसरी ओर रोहिणी और रश्मि जो कक्षा चार में अध्यनरत है 22 से 25 तक का पहाड़ा फराटे के साथ सुनाया।
Read More »आज केजरीवाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निशाने पर थे…
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को ‘शराब घोटाले का सूत्रधार’ बताया और भारतीय जनता पार्टी के हमलों का मुख्य हिस्सा ‘शीशमहल’ का मुद्दा उठाया। इन हमलो से उनकी पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच की खाई और भी बढ़ गई, जो दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा बने हुए हैं।
दिल्ली के पटपड़गंज में एक रैली को संबोधित करते हुए, अगले सप्ताह होने वाले चुनाव से पहले, जो संभावित रूप से अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक प्रतिष्ठा को बढ़ा या घटा सकता है, श्री गांधी ने आप नेता और उनके दाहिने हाथ, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दोनों पर निशाना साधा। भ्रष्टाचार के आरोप में सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दोनों को पिछले साल के अंत में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था।