हाथरस । जनपद के नोडल अधिकारी/सदस्य राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ रजनीश गुप्ता ने नगर पंचायत सादाबाद स्थित रैनबसेरा में पहुंच कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा जानकारी करने पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सादाबाद ने बताया कि नगर पंचायत सादाबाद हाथरस द्वारा नगर के मुख्य स्थान रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप सार्वजनिक शौचालय के ऊपर स्थाई रैन बसेरा का निर्माण कराया गया है। रैन बसेरा में 06 व्यक्तियों के रूकने की व्यवस्था है। जिसमें 06 तख्त के साथ ही साथ 06 गद्दे एवं 06 रजाई की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त ठण्ड से बचाव हेतु रूम हीटर की व्यवस्था की गयी है।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पशु चिकित्सक की मौत
सिकंदराराऊ।अलीगढ़ रोड स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार प्राइवेट पशु चिकित्सक को रौंद डाला। जिससे उसकी मौत हो गई। पशु चिकित्सक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जितेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र हेम सिंह निवासी गांव गिनौली किशनपुर थाना सिकंदराराऊ मंगलवार को सुबह 10:00 बजे गांव से मोटरसाइकिल द्वारा अलीगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वह सिकंदराराऊ अलीगढ़ रोड पर स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी के पास पहुंचे तो पीछे से जा रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये ।घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
सादाबाद।अखिल भारतीय निर्देश के अनुसार किसानों का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य के लिए भारतीय किसान संघ द्वारा तहसील सादाबाद जनपद हाथरस के अंतर्गत राष्ट्रपति महोदय के नाम तहसीलदार अनिल कुमार सिंह सादाबाद को कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर प्रांत महामंत्री ऋषि जैसवाल प्रांत कोषाध्यक्ष दिनेश शाह जिला अध्यक्ष अरुणेश कुमार वार्ष्णेय , तेजबहादुर सिंह आदि उपस्थित थे।खंड विकास अधिकारी सादाबाद के कार्यालय प्रांगण में भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान ने भारतीय किसान संघ ने देशव्यापी आंदोलन के तहत एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम खंड विकास अधिकारी को किसानों के संबंध में दिया वहीं सहपऊ खंड विकास कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सिसोदिया ने खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार शर्मा को एक ज्ञापन किसान के संबंध में भारतीय किसान संघ के तत्वाधान एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम दिया गया।
रोहित ने छोटी उम्र में पुस्तक लिखकर किया नाम रोशन
सिकंदराराऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के गाँव नरहरपुर (दोस्तपुर) में जन्मे रोहित कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ” द रीयल हीरो ऑफ इंडिया ” इन दिनों काफी चर्चा में है। इनके पिता अनिल कुमार एक टेलर व माता जी एक गृहणी हैं। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही लाखन राय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरपुर से की।
लेखक द्वारा इस पुस्तक में स्वच्छता अभियान के जनक कहे जाने वाले संत गाडगे महाराज के जन्म व उनके द्वारा दिये गये सामाजिक योगदान को दर्शाया गया है। महज 21 वर्ष की आयु में लेखक रोहित कुमार ने पुस्तक लिखकर एक उपलब्धि हासिल की है। बचपन से विज्ञान विषय में पढ़ाई करने के बावजूद इनकी रुचि हिंदी साहित्य से रही है जो सभी के लिए एक प्रेरणा है।
इंटर कॉलेज में 40 विद्यार्थियों ने लगवाई वैक्सीन
सिकंदराराऊ। राजेंद्र सिंह पुंडीर इंटर कॉलेज बढानू में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जहां कोविड-19 नियमों पालन करते हुए 15 से 18 साल के 40 विद्यार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई एवं बच्चों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। प्रबंधक पवनेश प्रताप सिंह एवं अरविंद पुंडीरशने कहा कि सावधानी में ही सुरक्षा है। इसलिए विद्यार्थी न केवल वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं, बल्कि कोविड-19 नियमों का पालन भी करे। नियमों का पालन कोरोना से बचाव का पहला और वैक्सीनेशन दूसरा हथियार है। इसके प्रति दूसरों को भी जागरूक करें। सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करें। जिससे इस महामारी से सुरक्षित रह सकें।
एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। प्रसूता को लेकर सीएचसी जा रही एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया। जिसमे जच्चा-बच्चा को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया गया है । क्षेत्र के गांव पुरबारा निवासी राम सहाय की पत्नी ममता को प्रसव पीड़ा होने पर आशा बहू ने फोन करके एंबुलेंस बुलवाया था। एम्बुलेंस प्रसूता को लेकर सीएचसी जा रही थी कि तब रास्ते में कोतवाली क्रासिंग के पास अचानक चलती एंबुलेंस में प्रसूता ने बच्चे को जन्म दे दिया।
Read More »नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आईटीबीपी जवानों संग पुलिस ने किया पैदल मार्च
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने भी माहौल बनाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को ऊंचाहार नगर में आईटीबीपी जवानों के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। मंगलवार की सुबह आइटीबीपी के जवानों के साथ कोतवाली पुलिस सड़क पर उतरी। पुलिस का फ्लैग मार्च देखकर लोग सन्न रह गए। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं रही।
Read More »गांवों में मोदी-योगी की तस्वीर वाले थैले में अब भी मिल रहा फ्री राशन
कब लगेगी पाबंदी: सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का कोई असर
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का कोई असर नहीं है ।आज भी मुख्यमंत्री और प्रधान मंत्री की फोटो लगी पॉलीथिन का नमक और पॉम आयल बांटा जा रहा है । मंगलवार को क्षेत्र के गांव गंगेहरा गुलाल गंज में राशन का वितरण हो रहा था। जिसमें चना,नमक और पॉम आयल के पैकेट पर सीएम योगी और पीएम मोदी का चित्र अंकित था। कोटेदार द्वारा राशन किट में नेताओ के चित्र को वितरित किए जाने की जानकारी जब अन्य लोगों को हुई तो ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की कार्यकारिणी का किया गया पुनर्गठन
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति अवगत कराया गया है कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी का गठन कोरोना काल के दौरान वर्चुअल बैठक के माध्यम से 9 मई 2021 को संपन्न हुआ था ।वर्तमान में कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण के दृष्टिगत एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए संयुक्त परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन करके उसका आकार छोटा किया गया है।पहले परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी में 150 पदाधिकारी एवं सदस्य थे जबकि पुनर्गठन के बाद इनकी संख्या कुल 62 तक सीमित रखी गई है ।
Read More »चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों में मचा भारी उठापटकः वीरेंद्र कुमार जाटव
10 जनवरी की बिछी बिसात क्या बीजेपी पर पड़ेगी भारी
नई दिल्ली। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में भारी हलचल पैदा कर दी है, इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार में और संगठन में दलितों पिछड़ों की उपेक्षा अन्याय और अपमान बर्दाश्त के बाहर था। इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के बैठकों में नीतिगत फैसला लेते समय दलित और पिछड़ों की भावनाओं को ध्यान नहीं रखा जाता था और न ही उनके प्रतिनिधियों को शामिल किया जाता था।
Read More »