प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा दिल्ली में भाजपा के प्रमुख नेता कहने लगे है कि यूपी में सपा की सरकार आ रही है
इटावा। सपा कार्यकर्ताओं से समाजवादी संवाद करने पहुँचे सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया बड़ा बयान कहाँ अखिलेश सरकार आने पर जल्द और बेहतर होगा राममन्दिर का निर्माण मंदिर बनवाने के नाम पर जिस तरह बी जे पी सरकार चंदे की चौरी कर रही है वो होगी बंद, सुप्रीम कौर्ट के राममन्दिर पर आए निर्णय के बाद देश मे किसी हिन्दू मुसलमान ने नही किया है राममन्दिर का विरोध प्रदेश में चुनावी लड़ाई सिर्फ सपा और भाजपा की है बसपा या कांग्रेस कही नही है यह दोनों पार्टी जहां भी चुनाव लड़ रही है वहां बी जे पी का सहयोग करने के लिए लड़ रही हैआज गौरखपुर में बाबा योगी आदित्यनाथ के नामांकन पर कहाँ हम गौरखपुर में सभी सीटे जीत रहे है बाबा को अपनी सीट जीतने के लिए संघर्ष करना होगा।
आम जनता से कैसे जुड़ सकेंगे क्षेत्र में दो दिन पूर्व आए हुए प्रत्याशी
कार्यालय के उद्घाटन और कार्यकर्ताओं से मिलने में ही बिताया सारा वक्त
ऊंचाहार/रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी मशक्कत के बाद चौथे चरण की जनपद रायबरेली में ऊंचाहार विधानसभा की सीट पर तीन दिन पूर्व ही अपना अंतिम निर्णय दे दिया था। जिसमें पार्टी ने प्रत्याशियों की मजबूती के साथ ही क्षेत्र के मौजूदा राजनैतिक हालात का भी पूरा ध्यान रखा है। लेकिन देखा जाए तो पार्टी ने अपने पुराने कार्यकर्ताओं और कद्दावर नेताओं को प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में दरकिनार किया है जिसका अच्छा खासा उदाहरण ऊंचाहार विधानसभा की सीट पर देखने को मिल रहा है जहां पर कई जमीनी कार्यकर्ताओं के होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने ऊंचाहार विधानसभा की सीट पर एक गैर जनपदीय पार्टी कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाकर उतार दिया है जो कि जनता के लिए अभी तक अनजान है। हालांकि प्रत्याशी अमर पाल मौर्य ने नामांकन के अंतिम दिन विधानसभा ऊंचाहार की सीट के लिए पर्चा भर दिया है लेकिन अभी तक जनता से मुखातिब नहीं हो सके हैं। उनके अभी तक के शेड्यूल में क्षेत्र में निचले तबके के व्यक्ति तक पहुंचने का कोई कार्यक्रम तय नहीं हो सका है सोशल मीडिया की पोस्ट से ही उनके चेहरे की झलक लोग देख पा रहे हैं बल्कि आज के कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के कई मुख्य चौराहों पर उनके द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया और जनसंपर्क और स्वागत कार्यक्रम भी हुआ जिसमें अच्छी खासी भीड़ भी इकट्ठी हुई और लोगों ने उनको देखा और उनकी बातों को सुना लेकिन अभी भी क्षेत्र की संपूर्ण जनता से उन्हे जुड़ना होगा जिसके लिए उन्हें खुद उनके दरवाजे पर जाना होगा। फिरहाल इन दो दिनों में भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य केवल कार्यालय का उद्घाटन और कार्यकर्ताओं से ही मिलते रहे ।
Read More »भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने कार्यालय उद्घाटन के साथ किया चुनावी आगाज
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। भाजपा के ऊंचाहार विधान सभा से उम्मीदवार अमर पाल मौर्य ने शुक्रवार को ऊंचाहार से अपनी चुनावी रण का आगाज किया। उन्होंने ऊंचाहार व रोहनियां ब्लाक में पार्टी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए शुचिता पूर्ण राजनीति के आदर्श की प्रेरणा देते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कार्यालय उद्घाटन के बाद ऊंचाहार के एक लान में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति व्यापार नहीं सेवा है। इसी भावना को लेकर मैं ऊंचाहार की जनता के बीच आया हूं। उन्होंने कहा कि राजनीति में शुचिता होना जरूरी है। मेरे राजनैतिक जीवन में हमेशा जनसेवा की भावना रही है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा, उनके हर दुख में साथ रहना ही मेरा धर्म है। स्थानीय मुद्दों पर उन्होंने कहा कि ऊंचाहार से गुंडाराज और माफियाराज को खत्म करने के लिए आया हूं।
ऐतिहासिक नगरी पांगणा में मौसम ने फिर बदली करवट,हुयी बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश। ऐतिहासिक नगरी पांगणा में इस सर्द मौसम मे तीसरी बार बर्फबारी हुई। प्रातःकाल से रूक-रूक कर बर्फबारी का क्रम जारी है।पांगणा के चारो तरफ बर्फ ही बर्फ फैली है। बर्फ के गिरते फाहों का नजारा
ऐसा आभास दिलाता है
मानों आसमान से चांदी बरस रहा हो।
धरती आभरण और आभूषणों का
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने पिया कीटनाशक, जिला अस्पताल रेफर
ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर असकरनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।देर शाम गांव निवासी उमेश कुमार 35 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में रखा कीटनाशक पी लिया
Read More »सहन की जमीन को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने महिला के साथ की मारपीट
ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के मियांपुर गांव में सहन की जमीन को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने महिला की पिटाई कर दी। पीड़िता ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गांव निवासी रामप्रकाश का पड़ोसियों से सहन की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार की सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी।इसी दौरान आरोप है कि पड़ोसियों ने रामप्रकाश की पत्नी उषा देवी को मारपीट कर घायल कर दिया।
Read More »परंपरागत भारतीय संगीत की परंपराओं को संरक्षित और सुरक्षित करना ज़रूरी
संगीत में मानवीय काया को निरोगी रखने की अपार संभावनाएं – भारतीय परंपरागत संगीत को विलुप्त से बचाने की ज़रूरत – एड किशन भावनानी
वैश्विक स्तरपर सदियों पुरानी भारतीय परंपरागत संगीत की चाहत और प्रतिष्ठा आज भी अनेक देशों में कायम है और उसे देखने, उसका अध्ययन करने, अनेक सैलानी भारत यात्रा करते हैं। हमने कई बार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और टीवी चैनलों पर देखे होंगे कि विदेशी सैलानी अनेक प्रदेशों में वहां के पारंपरिक संगीत पर नाचते झूमते हैं और बहुत खुश, संतुष्ट नज़र आते हैं। यह देखकर हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है और हम गौरवविंत होते हैं कि हम भारत देश के नागरिक हैं!!!
दूरदर्शन का गणतंत्र दिवस कवरेज दुनिया भर में छा गया
नई दिल्ली। जब राष्ट्रीय महत्त्व के विशाल आयोजनों के 360 डिग्री कवरेज की बात आती है, तो दूरदर्शन के प्रसारण का कोई मुकाबला नहीं होता। अतीत में भी यह अनेक अवसरों पर साबित हो चुका है। लेकिन दूरदर्शन ने इस बार गणतंत्र दिवस 2022 के अभूतपूर्व कवरेज में खुद को ही पीछे छोड़ दिया है। इस बार भारतीय वायु सेना द्वारा हवाई-परेड के भव्य और गौरवशाली दृश्य पहले कभी नहीं देखे गये थे। इसके अलावा और भी बहुत सी शानदार आयोजन हुये।
आईएनएस आदित्य ने घायल मछुआरों को बीच समुद्र में चिकित्सा सहायता पहुंचाई
नई दिल्ली। मछली पकड़ने वाली नौका एफवी महोनाथन से आपदा संदेश मिलने पर तीन फरवरी, 2022 को गोवा से 75 नॉटिकल माइल्स दूर आईएनएस आदित्य ने गंभीर रूप से घायल मछुआरे को फौरन चिकित्सा सहायता मुहैया कराई। विपिन नामक मछुआरे का दायां हाथ बुरी तरह घायल हो गया था, जिसके कारण खून बहुत बह गया था और ऑक्सीन का स्तर कम हो गया था।
जनपद के पांचों विधान सभा से कुल 78 नामांकन पत्र दाखिल हुए
रायबरेली। जनपद की पांचों विधानसभा से उम्मीदवारों ने 27 जनवरी से 3 फरवरी नामांकन के अंतिम दिन तक पांचों विधानसभाओं से कुल 78 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें 33 प्रत्याशियों ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।सबसे ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या ऊंचाहार 183 विधानसभा में देखने को मिला है।जहां पर 15 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।बताते चलें कि 177 बछरावां आरक्षित अनुसूचित जाति से पूजा बैसवार निर्दलीय,चंद्रशेखर मौलिक अधिकार पार्टी,लाजवंती कुरील बहुजन समाज पार्टी, बाबूलाल सबका दल यूनाइटेड, सुशील कुमार पासी इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, गुरुप्रसाद निर्दलीय दीपाकर आम आदमी पार्टी, लक्ष्मीकांत अपना दल सोनेलाल, श्यामसुंदर समाजवादी पार्टी, ओमप्रकाश निर्दलीय, राम लखन जस्टिस पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है।