Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1044)

Jan Saamna Office

युवती ने मनचले की जमकर पिटाई

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस कोतवाली सदर की चावड़ गेट पुलिस चौकी के पास टयूशन पढ़ कर आ रही युवती सें युवकों नें कि छेड़छाड़ की युवती नें पब्लिक कें साथ मिलकर युवक कि जमकर की पिटाई। आपकों बता दें युवती टयूशन पढ़कर अपनें घर जा रही थी। रास्तें में चामड़ गेट चौराहे पर युवती पर कुछ युवकों कमेंट कस दिए इससे युवती ने वहाँ कि पब्लिक के सहयोग से युवकों कों पकड़ कर जमकर धुनाई कर डाली। यूपी सरकार कें लाख कोशिशों कें बाद हाथरस में ऐन्टी रोमियो साफ साफ खोखला साबित नजर आ रहा है। याद हों कि जब प्रदेश में भाजपा कि सरकार बनी थी। तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें एंटी रोमियो टीम का गठन किया था। लेकिन लगता हैं कि हाथरस में एंटी रोमियो टीम का कोई खौफ नहीं है।https://www.youtube.com/watch?v=4vrDs7F0nlo&feature=youtu.be

Read More »

मतदाता जागरुकता कैंडल मार्च निकाला गया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर स्थित ईदगाह बगाही से मतदाता जागरुकता अभियान के लिए कैंडल मार्च किया गया। कैंडल मार्च आयोजक नीत कुमार नितिन ने कहा कि एक वोट भी सरकार और सत्ता बदलने के लिए काफी होता है इसलिए मतदान के दिन को छुटटी का दिन न समझकर सभी को मतदान करने के लिए निकलना चाहिए। मतदाताओं की ताकत का अहसास कराकर मतदान अवश्य करने की अपील भी की गई। मतदान जागरुकता कैडल मार्च के मौके पर मेराज अहमद, नसीम अहमद, प्रवेश सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अंकुर, एस पी चैहान, सुशील कुरील, नासिर अली, संतोष आदि मौजूद रहे।

Read More »

सीएम स्वामी अच्युतानन्द महाराज के आयोजित भक्ति योग वेदान्त सम्मेलन में भाग लेंगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मूसानगर स्थित अखंड परमधाम, हनुमान मंदिर में राज्यमंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा आयोजित श्री स्वामी अच्युतानंद शास्त्री महाराज के 25वें पुण्य तिथि के अवसर चल रहे कार्यक्रम में दिनांक 15 नवंबर को प्रातः 11 बजें से लेकर दिन के 1 बजे तक भक्ति योग वेदान्त सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। आगमन हेलीपैड अखण्ड परमधाम हनुमान मंदिर मूसानगर कानपुर देहात पर आगमन 15 नवम्बर को प्रातः 10:55 पर होगा। उसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित होगे। आयोजित कार्यक्रम मूसानगर कस्बे में अच्युत ब्रम्हधाम आश्रम में 25वां चल रहे 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं भक्ति योग वेदान्त सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी के अलावा कई गणमान्यजन भी भाग लेंगे।

Read More »

’’सरदार बल्लभ भाई पटेल’’ की जयंती के अवसर पर कुर्मी समाज ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की कानपुर महानगर की जिला इकाई ने श्याम नगर में ’’सरदार बल्लभ भाई पटेल’’ की जयंती के अवसर पर कुर्मी समाज की राजनीतिक क्षेत्र में भूमिका और आरक्षण पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों जैसे राजनीतिक क्षेत्र, सरकारी क्षेत्र और उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने भाग लिया। गेस्ट हाऊस के खचाखच भरे हुये हाल में बैठे लोगों को संबोधित करते हुये जीसीटीआई के पूर्व प्रोफेसर रामबाबू कनोजिया ने कहा कुर्मी क्षत्रिय समाज को पूजापाठ से जुड़े ढोग ताश से दूर रहना चाहिए।

Read More »

वार्ड-67 की कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने किया

कानपुर नगर, धमेन्द्र रावत। वार्ड-67 की कांग्रेस पार्टी की पार्षद प्रत्याशी विभा श्रीवास्तव के बर्रा-6 स्थित कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस पार्टी की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल ने विभा श्रीवास्तव को विजयी होने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव रूपेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र दीक्षित, सुमित श्रीवास्तव, अनिल परिहार, टिल्लू अवस्थी, योगी, अनिल, चर्तुवेदी व क्षेत्रीय जनता भारी संख्या में मौजूद रही।

Read More »

भाजपा कानपुर महानगर (दक्षिण) के दो चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर (दक्षिण) जिले कि दो विधानसभाओं छावनी विधानसभा के वार्ड 36 बाबूपुरवा मंडल के पार्षद प्रत्याशी अशोक पाल के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन बगाही में दक्षिण जिलाध्यक्ष अनिता गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में रमा सिंह, प्रमोद सिंह, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, फैजल सिद्दीकी, मंडल अध्यक्ष मनोज पंत, केशव गुप्ता आदि मौजूद थे। किदवईनगर विधानसभा के वार्ड 39 ट्रांसपोर्ट नगर के पार्षद प्रत्याशी मनोज राठौर के कार्यालय का उद्धघाटन ढ़कनापुरवा में प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने किया। इस अवसर उन्होंने ने कहा कानपुर नगर निगम की महापौर प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय के साथ ही सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को जनता जितायेगी क्योंकि जनता को पता है,

Read More »

केशव प्रसाद मौर्य श्री स्वामी अच्युतानन्द महाराज के आयोजित कार्यक्रम में 9 नवंबर को भाग लेंगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मूसानगर स्थित अखंड परमधाम, हनुमान मंदिर में मा. राज्यमंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा आयोजित श्री स्वामी अच्युतानंद शास्त्री महाराज के 25वें पुण्य तिथि के अवसर पर 9 नवंबर को 2ः30 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे। आगमन हेलीपैड अखण्ड परमधाम हनुमान मंदिर मूसानगर कानपुर देहात पर आगमन होगा। उसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में शामिल सम्मलित होगे। आयोजित कार्यक्रम मूसानगर कस्बे में अच्युत ब्रम्हधाम आश्रम में 25वां 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं भक्ति योग संत सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी के अलावा कई गणमान्यजन भी भाग लेंगे।

Read More »

स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ जनता को मिले, जो कमिया हो उस पर सुधार किया जायें: डीएम

किसी भी चिकित्सीय पैथी में सिम्पैथी का होना जरूरी: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीएमओ आफिस के सभाकक्ष में आयोजित सीएमओ कार्यालय के समस्त चिकित्सीय स्टाफ व भारत सरकार की सीआरएम (कामन रिब्यू मिशन) की एक संयुक्त बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ जनता को मिले तथा जो कमिया हो उस पर सुधार किया जाये सीआरएम टीम द्वारा विगत तीन दिवस निरीक्षण किया गया था उसकी रिपोर्ट के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाकर और बेहतर बताया जायेगा।

Read More »

डीएम ने फीता काटकर रबी उत्पादकता गोष्ठी/किसान मेले का किया शुभारम्भ

कृषक कृषि विविधिकरण व जैविक खेती को अपनाकर उत्पादकता बढ़ाएं-डीएम
किसानों की खुशहाली, समृद्धि के लिए किसानों को आधुनिक नवीनतम जानकारियां मुहैया कराएं कृषि वैज्ञानिक: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय जनपदीय रबी उत्पादकता गोष्ठी/कृषक मेला का शुभारम्भ फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। गोष्ठी में कृषकों को फसलों से सम्बन्धित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गयीं तथा उनकी कृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण भी किया गया।

Read More »

रूरा मैथा के मध्य गेट 92-सी मरम्मत के कारण रहेंगा बंद

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वरिष्ठ खण्ड अभियंता रेल पथ द्वितीय उत्तर मध्य रेलवे कानपुर के अनुसार कि.मी. 1059/14-16 रूरा मैथा के मध्य गेट नं. 92-सी का मरम्मत कार्य होना है, जिसके कारण 9 नवंबर से 10 नवंबर 2017 तक सुबह 08 बजे से शाम 20 बजे तक यातायात बन्द रहेगा। जिसमंे वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नं. 91-सी एवं 94-सी है। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।

Read More »