Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1233)

Jan Saamna Office

औवेसी ने फिरोजाबाद से घोषित किया प्रत्याशी

एहतशाम अली बाबर लड़ेंगे चुनाव
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आॅल इण्डिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असुद्दीन ओवैसी, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने 97 विधानसभा फिरोजाबाद से एहतशाम अली बाबर को प्रत्याशी घोषित किया गया है। युवा जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि समाजवादी पार्टी अपने कार्यकाल में किये वायदों को पूरा नहीं कर सकी। मुस्लिमों से किये 18 प्रतिशत आरक्षण, बेगुनाह मुसलमानों की जेलों से रिहाई, मुस्लिमों को शिक्षा से दूर रखना जैसी साजिशों का शिकार हुआ। मुजफ्फर नगर दंगों व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में सैकड़ों दंगों ने मुसलमानों को पीछे धकेलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि औवेसी साहब ने बाबर पर भरोसा जताया है। पार्टी का पूरा संगठन दमखम से चुनाव में ओवैसी को मजबूत करेगा। साथ ही फिरोजाबाद से जीत का तोहफा देगा। इस दौरान नवनियुक्त प्रत्याशी एहतशाम अली बाबर का समर्थकों ने स्वागत किया। हर्ष व्यक्त करने वालों में आफताब अंजुम महानगर अध्यक्ष इसरार भाई, जावेद वीआईपी, शमसुद्दीन, श्याम प्रजापति, सोहेल आलम, सूफियान, सलमान, आसिफ इकबाल, रईसउद्दीन, रिजवान, जमील कुरैशी, आरिफ भाई आदि संग काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

सपा में हो रही 1200 करोड़ की लड़ाई-पूर्व मंत्री अशोक यादव

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जब मुजफ्फर नगर में दंगे हो रहे थे तब छवि की याद नहीं आ रही थी जब खाकी के सिपाही गोली का शिकार हो रहे थे तब कुछ याद नहीं आ रहा था इन छह महीनों में ही क्यों सपा को अपनी छवि की याद आ रही है। मुलायम सिंह ने किसी को नहीं बख्शा, किसी के वायदे पूरे नहीं किये, लेकिन आज जो उनके साथ उनके बेटे ने किया है वह गलत है, उससे जनता ही नहीं वे भी सिम्पेथी रखते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में किसी की भी पूर्ण रूप से स्पष्ट सरकार नहीं बनेगी। ये वक्तव्य पूर्व मंत्री अशोक यादव ने नगर के मोनार्क होटल में आयोजित वार्ता के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में आज जो भी लड़ाई चल रही है वह 1200 करोड़ की लड़ाई है। चीफ मिनिस्टर को 12 सौ करोड़ रूपये मिले हैं कई योजनाओं में, जिनको लेकर पारिवारिक झगड़ा इस हद तक पहुंच चुका है कि एक बेटा अपने बाप को पार्टी से निकाल रहा है, औरंगजेब का कार्य कर रहा है। आगे कहा कि मुलायम सिंह शिकोहाबाद के गांव इटौली के रहने वाले हैं और अहीर काॅलेज में वे पढ़े। इस अहीर काॅलेज में मुख्यमंत्री आये थे तो इस स्कूल के परिवारों में उन किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया, जिनका योगदान रहा, जिनकी वजह से स्कूल चल रहा है। इस स्कूल के लिये महज बीस लाख खर्च किये गये, जबकि सैफई में चैधरी चरण सिंह के नाम से जो काॅलेज खोला गया उसको सौ करोड़ दिये गये, अब सोचिये कहां बीस लाख और कहां सौ करोड़। उन्होंने पार्टी टूटने की वजह बताते हुये कहा कि एक ही परिवार के जब 63 लोग बिना मेरिट के होंगे तो क्या। परिवारवाद को मुलायम सिंह ने ही जन्म दिया है। गुंडागर्दी को भी उन्होंने ही जन्म दिया।

Read More »

मण्डल के सभी स्कूलों का विधुतीकरण होना आवश्यक हैं: मण्डलायुक्त

2017-01-09-04-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। मण्डल के सभी स्कूलों का विधुतीकरण होना आवश्यक हैं। ताकि बच्चों की पढाई व्यवस्था के साथ उन्हें पेयजल आदि की भी सुविधा मिल सकें। मण्डलीय समीक्षा में पाया गया की मण्डल के 200 स्कूलों में विधुतीकरण नही हो पाया हैं, क्योंकि गाँव का ही विधुतीकरण नही हुआ हैं इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग के भी स्पष्ट निर्देश है, कि मतदेय स्थलों पर विधुत अवश्य हो अतः शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव शिक्षा को पत्र लिख कर लगभग 200 स्कूलों के विधुतीकरण के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की जाए। ताकि चुनाव आयोग के निर्देशो का पालन हों सकें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में विधुतीकरण कराने के सम्बन्ध में मण्डलीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा में पाया कि मण्डल में 2336 विद्यालय ऐसे है जिनमें अभी विधुतीकरण होना है और इस सम्बन्ध में विधुत विभाग को 2.26 करोड़ रुपया शिक्षा विभाग ने दिया हैं। इस पर मण्डलायुक्त ने विधुत विभाग को निर्देशित किया कि वह 14 जनवरी से पूर्व स्कूलों का विधुतीकरण करा दें ताकि चुनाव आयोग आदेशो का पालन कराया जा सकें। मण्डल के समस्त बीएसए को निर्देशित किया कि सुनिश्च्चित करें कि ऐसे स्कूल जहां पर मतदान होना हैं विधुतीकरण अवश्य हो जाये। बैठक में एड़ी शिक्षा समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा समस्त अधिशाषी अभियंता विधुत उपस्थित थे।

Read More »

खण्ड स्नातक, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी के लिए निर्वाचन 3 फरवरी को

प्रभारी अधिकारी निर्वाचन तथा सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन अपने प्रभार के कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन भली भांति करें: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2017 को 3 फरवरी को सुगमतापूर्वक सकुशल निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जाना है इस प्रयोजन हेतु विभिन्न निर्वाचन व्यवस्थाओं के कार्यो के निर्वहन हेतु तत्काल प्रभाव निर्वाचन प्रबन्ध कार्य को सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन को नियुक्त किया गया है। निर्वाचन प्रबन्ध कार्य के लिए मतदान कार्मिकों हेतु विभागों के कर्मचारियों की सूची प्राप्त कर तथा तामीली कराने के साथ माइक्रो आब्जर्वर/सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, मतदान कार्मिकों को नियुक्ति प्रशिक्षण एवं बैठक संबंधी समस्त कार्य के लिए मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता तथा सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को किया गया है। वाहन व्यवस्था तथा ईधन व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन प्रथम) सुनील यादव, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी को किया गया है। इसी प्रकार मतपत्र की व्यवस्था एवं वितरण व्यवस्था हेतु प्रभारी के रूप में अपर मुख्य विकास जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह तथा सहायक प्रभारी अधिकारी तहसीलदार अकबरपुर शम्भू शरण। इसी प्रकार मतपेटिका की व्यवस्था एवं वितरण प्रभारी अधिकारी प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 पुखरायां प्रदीप अग्निहोत्री तथा सहायक प्रभारी अधिकारी अन्वेशक डी0आर0डी0ए0 प्रेम प्रकाश राजपूत तथा निर्वाचन सामग्री/लेखन सामग्री एवं प्रपत्रों की व्यवस्था तथा वितरण प्रभारी अधिकारी उप कृषि निदेशक आरके तिवारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी जिला कृषि राम सजीवन तथा भूमि संरक्षण अधिकारी शशिकेस सिंह को नियुक्त किया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने देते हुए बताया कि प्रेक्षक की समस्त व्यवस्था एलबी मिश्रा जिला आबकारी अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी डूडा, मतदान कार्मिकों के यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता आदि वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, मतदेय स्थलों की सूची मानचित्र रूटचाट की तैयारी संबंधी व्यवस्था, कन्ट्रोल व्यवस्था, शिकायती पत्रों का निस्तारण, मतदान पार्टी प्रस्थान एवं वापसी के प्रभारी अधिकारी के रूप में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह तथा सहायक प्रभारी के रूप में सहायक भू लेख अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टेªट जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रवेशन अधिकारी, सहायक निदेशक बचत, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित समस्त एसडीएम भी कार्य देखेंगे। इसी प्रकार साख्यकीय सूचना हेतु प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय तथा सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक निदेशक बचत विपिन बिहारी पाण्डेय कार्य देखेगे। वीडीओ ग्राफी डीसी मनरेगा व पीओ डूडा कार्य देखेगे। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हेतु प्रभारी अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर को नियुक्त किया गया है तथा सहायक प्रभारी के रूप में समस्त एसडीएम और क्षेत्राधिकारी अपने अपने तहसील में संयुक्त रूप से कार्य देंखेगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये है कि अपने पभार के दायित्वों का निर्वहन समय से सुनिश्चित करने हेतु व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगे एवं निर्वाचन की तैयारी के संबंध में अपने दायित्वों की पूर्ति हेतु तत्काल कार्यवाही शुरू कर दे।

Read More »

निर्वाचन के कार्यो को गंभीरता से ले: मुख्य विकास अधिकारी

2017-01-09-03-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने निर्वाचन को देखते हुए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में सक्रियता आये इसी उद्देश्य से उन्होंने आज विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी का कार्यालय का निरीक्षण किया। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय सागर तथा आउडसोसिंग प्रीती सिंह तथा अन्य स्टाप से विभाग के कार्यो के बारें में जाना। उन्होंने कहा कि विभाग के कार्याें के साथ ही निर्वाचन के कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने सभी अलमारी, रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया तथा उचित दिशा निर्देश दिये।

Read More »

कानपुर स्नातक/शिक्षक निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 जनवरी को

कार्मिकों को प्रशिक्षण बेहतर तरीके से दे मास्टर ट्रेनर: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देशन में कानपुर स्नातक/शिक्षक निर्वाचन 2017 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु 24 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी, प्रथम सामान्य प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु निम्नांकित अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में नियुक्त करते हुए उन्हें निर्देशित किया जाता है कि वह उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में समय से उपस्थित होकर मतदान कार्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे, मास्टर ट्रेनर जिला विकास अधिकारी रजित राम मिश्र, उपयुक्त, श्रम रोजगार सुशील कुमार सिंह, सेवायोजन अधिकारी देवेश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रेम प्रकाश मौर्य, प्राचार्य, आई0टी0आई0 प्रदीप अग्निहोत्री उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी(कार्मिक एवं प्रशिक्षण) मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्त ने दी। विकास भवन के कार्यालय कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने निर्देश दिये कि मतदान कार्मिकों हेतु विभागों की सूची प्राप्त कर तथा तामीली कराने के साथ प्रशिक्षण की कार्यवाही को बेहतर तरीके से कराया जायेगां। इसके अलावा सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा जब तक वह निर्वाचन संबंधी कार्यो को भली भांति न समझ ले। प्रत्येक दशा में एमएलसी का निर्वाचन निष्पक्ष निर्भीक भयरहित तथा शांतिपूर्ण तरीके से कराना है। उन्होंने डीडीओ आरआर मिश्रा, डीसी मनरेगा, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य आईआईटी को निर्देश दिये कि वह 24 जनवरी को मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण भली भांति ले क्योकि उन्हें अन्य कार्मिकों को भी प्रशिक्षण देना है। निर्वाचन के कार्य में प्रशिक्षण महत्वपूर्ण होता है। यदि मतदान कार्मिकों ने प्रशिक्षण भली भांति ले लिया तो निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में कोई दिक्कत नही होगी।

Read More »

आचार संहिता को भली भांति जान ले, आयोग उल्लंघन नहीं करेंगा बर्दाश्त: जिलानिर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के प्राविधानों का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का अनुरोध किया है और कहा है कि निर्वाचन आयोग आचार संहिता के अनुपालन के प्रति बहुत ही सख्त है और आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन पर निर्दिष्ट प्राविधानों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधी/पदाधिकारियों से अपील की है कि वह निर्वाचन आयेाग के दिशा निर्देशों के साथ ही आदर्श आचार संहिता के बारे में भली भांति जान ले क्योकि आयोग उल्लंघन कतई बर्दाश्त नही करेंगा। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, सीओ को निर्देश दिये है कि वह सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को भली भांति आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्राविधानों दिशानिर्देशों की भली भांति जानकारी दे दे। प्रत्याशियों को चुनाव व्यय रजिस्टर तैयार करना, प्रचार हेतु गाड़ियों के लिए आर0ओ0 से अनुमति प्राप्त करना, 4.8 फिट आकार का चुनाव कार्यालय पर बैनर की अनुमति, रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित किये जाने सम्बन्धी आदेश के प्राविधान सम्मिलित है। प्रत्याशी को 28 लाख रूपये खर्च करने की व्यय सीमा आयोग द्वारा निर्धारित है तथा 20 हजार रूपये कम तक के खर्च भी नकद भुगतान किये जा सकते है। इससे ऊपर के खर्चे यानि 20 हजार रूपये के खर्चो का भुगतान चेक द्वारा किया जा सकेगा। प्रत्याशी को व्यय रजिस्टर प्रेक्षक या उनके द्वारा निर्दिष्ट अधिकारी को पूरे चुनाव के दौरान कई बार दिखाना होगा। यहां तक पार्टियों द्वारा स्टार प्रचारक पर खर्च का प्रश्न है। नामांकन से पूर्व यह खर्च पार्टी खाते में जोड़ा जायेगा। जबकि नामांकन के बाद स्टार प्रचार का खर्च प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जायेगा। राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को स्पष्ट रूप से जान ले कि किसी निजी सम्पत्ति पर बैनर या पोस्टर लगाने से पूर्व उस सम्पत्ति के मालिक से अनुमति लेना भी अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने बताया कि पेड न्यू पर निर्वाचन आयोग का रूख बड़ा स्पष्ट है और इस पर कड़ी नजर आयोग रखेगा। जिला स्तर पर एम0सी0एम0सी0 सेल (मीडिया माॅनीटरिंग एण्ड सर्टिफिकेशन कमेटी) का गठन हो गया है। जो निरन्तर पेड न्यूज पर निगरानी करेगा और यदि पेड न्यूज कन्फर्म होगी तो निश्चित रूप से आयोग के निर्देशानुसार सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

दूरभाष नंबर व ई-मेल आईडी से निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैः जिलाधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद कानपुर देहात के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देशन पर कन्ट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय है। जिसमें संचालित हेल्पलाइन दूरभाष नंबर 0511-271078, 05111-271017 व ई-मेल आई0डी0 kdelectioncontrolroom@gmail.com है। इससे जनपद की सभी विधानसभा 205- रसूलाबाद, 206 अकबरपुर रनियां, 207 सिकन्दरा, 208 भोगनीपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में निर्वाचन संबंधी की कोई भी जानकारी उपलब्ध की जा सकती है। जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के इन निर्देशों की जानकारी सहायक निदेशक सूचना व सहायक प्रभारी अधिकारी मीडिया/ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।

Read More »

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड निर्वाचन के सम्बन्ध में बैठक करते मण्डलायुक्त

2017-01-09-01-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड स्नातक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक के निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले द्विवार्षिक निर्वाचन-2017 को शान्ति पूर्वक, निष्पक्ष कराना प्रशासन की जिम्मेदारी हैं, इसके लिए सम्वेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिंग का कार्य भी कराया गया हैं। इस निर्वाचन में कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा उन्नाव जनपद सम्मिलित हैं। कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें भी प्रारम्भ की जा चुकी है तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही भी प्रारम्भ की गयी हैं। उक्त जानकारी आज मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित विधान परिषद स्नातक एवं शिक्षक के निर्वाचन समीक्षा में दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित तीनों जनपद के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने जनपदों में चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराये। उन्होंने बताया कि 10 से 17 जनवरी तक वह अपने-अपने जनपदों में नामांकन कराये तथा 18 जनवरी को नामांकन फार्मो की जांच कराये और नामांकन वापसी हेतु 20 जनवरी को करें। उन्होंने यह भी बताया कि तीनों जनपदों में 3 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 6 फरवरी को होगी, मतदान का समय प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक का होगा। मण्डलायुक्त ने बताया कि कानपुर खण्ड शिक्षक में पुरुष 11515 तथा महिलाये 7192 वोटर है कुल 18707 वोटर संख्या तीनों जनपदों में हैं। चुनाव सम्पन्न कराने हेतु तीनों जनपदों में पोलिंग स्टेशन कुल 93 बनाये गए है, जिसमें 63 कानपुर नगर, 14 कानपुर देहात तथा 21 केंद्र उन्नाव में बनाये गए हैं। इस चुनाव में 148 मत पेटी का प्रयोग होगा जिसमें 95 कानपुर नगर, 21 कानपुर देहात तथा 32 उनाव में होंगे। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तीनो जिलों में बड़े वाहन 57, छोटे वाहन 62 प्रयोग किये जाएंगे। चुनाव में लगे पोलिंग स्टाफ के 447 और मतगणना स्टाफ में 207 कर्मचारी लगाए गए हैं। इसके साथ ही 14 जोनल मजिस्ट्रेट, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 37 माइक्रो प्रेक्षक नियुक्त किये गए हैं। मण्डलायुक्त ने आगे कहा कि पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के लिए 21 वीडियो कैमरे, 37 डिजिटल कैमरों के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा पुलिस बल भी लगाया गया हैं। उन्होंने बताया कि कानपुर नगर में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों गवर्मेंट इण्टर कालेज चुन्नी गंज से, कानपुर देहात कलेक्ट्रेट मुख्यालय से, उन्नाव जनपद में निराला प्रेक्षा ग्रह कलेक्ट्रेट से प्रस्थान करेगी। अतः डयूटी में लगे समस्त कर्मचारी अधिकरी निर्धारित समय एवं तिथि को पहुँचना सुनिश्चित करें। तीनों जनपदों में मतपेटिया रखने के लिए स्ट्रांग रूम भी बनाये गए हैं। तीनों जनपदों की मतगणना चुन्नी गंज स्थित गवर्मेंट गल्स इण्टर कालेज में होंगी। उन्होंने बताया कि तीनों जनपदों में सभी पोलिंग स्टेशनों की जांच कराई जा चुकी हैं।

Read More »

जागरूक मतदाताओं को दिलाई शपथ

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। स्थानीय कैप्टन सुखवासी सिंह स्मारक जनता महाविद्यालय में रविवार दोपहर नागरिक सुरक्षा कोर कानपुर नगर द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव, तहसीलदार संजीव कुमार नायब तहसीलदार अमर सिंह अजीत कुमार व कानूनगो राजकुमार दुबे ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए लोकतन्त्र में उनका महत्व और अधिकार बताते हुए मतदान के प्रति उनके कर्तव्यों को बताया। एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह ने मौजूद लगभग दो हजार मतदाताओं को शपथ दिलाई कि हम भारत के मतदाता लोकतन्त्र में विश्वास रखतें हुए राष्ट्र की लोकतान्त्रिक परम्परा तथा प्रतिष्ठा को बनाए रखेंगे तथा किसी प्रकार के धर्म, जाति प्रजाति भाषा समुदाय तथा प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक चुनाव को निर्भय होकर स्वतंत्र निष्पक्ष, तथा ष्षंातिपूर्ण सम्पन्न करायेंगे।

Read More »