Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1238)

Jan Saamna Office

भाजपा ने जनता का गला घोंट दिया है-ओके

हाथरस, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार ओके के नेतृत्व में गांव लहरा में शिक्षा सुरक्षा स्वाभिमान यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। वहीं डा. अम्बेडकर पार्क में जनसभा आयोजित की गई। मुख्य अतिथि चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन अवधेश बख्शी तथा जिला कोषाध्यक्ष अजीत गोस्वामी थे। जनसभा में योगेश कुमार ओके ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों को विस्तार से बताया तथा कांग्रेस सरकार द्वारा देश की जनता के हित में किये गये कार्यों की जानकारी दी एवं बाबा साहब के मिशन व कांग्रेस पार्टी की दलित, गरीब, मजदूर, महिला, किसानों के लिये मजबूत सोच से ही प्रदेश व देश की जनता का भला संभव है। सभा में ओके ने केन्द्र सरकार द्वारा जनता का गला घोटने वाले कदमों में महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को भी उठाते हुये कहा कि जहां कांग्रेस के शासन में पेट्रोल 66.15 पैसे व डीजल 46.14 पैसे हुआ करता था, जबकि क्रूड आयल 147 लीटर, अब भाजपा शासन में क्रूड आयल 49.97 पैसे है तब भी 72.76 पैसे पेट्रोल एवं 57.78 पैसे डीजल है वहीं कांग्रेस के शासन में गैस रसोई सिलेन्डर 436 रूपये का था लेकिन आज 650 रूपये का है।

Read More »

महान दल की रैली कासगंज में 12 को

हाथरस, जन सामना संवाददाता। महान दल की बैठक सीयल खेड़ा स्थित अशोका टाकीज के मालिक अशोक कुमार कुशवाहा के आवास पर जिलाध्यक्ष दौलतराम कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 12 जनवरी को कासंगज में होने जा रही विशाल स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिये जनपद हाथरस से ज्यादा से ज्यादा लागों को ले जाने के लिये 200 छोटे बड़े वाहनों की तैयारी करते हुये प्रदेश उपाध्यक्ष बृजमोहन कुशवाहा ने कहा कि महान दल ने पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में मात्र 71 सीटों पर लड़कर 7 लाख के लगभग वोट प्राप्त किये तथा दर्जनों सीटों पर दूसरे, तीसरे, चैथे स्थान पर रहे। महान दल की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर तमाम राजनैतिक दल बौखलाये हुये हैं और महान दल के बेस वोट कुशवाहा, शाक्य, सैनी, मौर्य को तोड़ने के लिये नाकाम हथकन्डे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि महान दल के मुखिया आगरा से चलकर हाथरस होते हुये कासगंज में विशाल स्वाभिमान रैली को संबोधित करने के लिये पहुंचेंगे, उनके साथ काफिले में हाथरस से सैकड़ों वाहन जायेंगे। शहर में दल के मुखिया केशवदेव मौर्य का जोशीला स्वागत किया जायेगा। प्रदेश सलाहकार सचिव प्रेमसिंह कुशवाहा ने कहा कि दल के संस्थापक केशवदेव मौर्य ने महान दल का गठन 2008 में सम्राट अशोक महान के जीवन परिचय व सिद्धान्त पर किया है। सम्राट अशोक महान के शासन में यह देश सोने की चिड़िया कहलाता था। भाजपा सरकार द्वारा की गई नोटबंदी ने देश को झकझोर दिया है। देश का मजदूर, किसान व्यापारी परेशान हैं। कासगंज में होने वाली विशाल रैली आगामी चुनाव की दिशा व दशा तय करेगी।

Read More »

तहसील दिवस में आज 192 प्रार्थना पत्रों में से 68 का मौके पर निस्तारण

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आज हाथरस में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में दर्ज 192 प्रार्थना पत्रों में से 68 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई। सीडीओ ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिये शासन एवं प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय जनसमस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित के लिये सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। मंगलवार को तहसील हाथरस में सम्पन्न तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी ने सीएमओ डा0 रामवीर सिंह, तहसीलदार कमलेश गोयल सहित अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु संवेदनशील रवैया अपनाकर पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के बारे में अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। 

Read More »

सफाई कर्मचारियों को बांटी गर्म वर्दी

सासनी, जन सामना संवाददाता। नगर पंचायत परिसर में चेयरमैन व ईओ लेखराज भारती द्वारा सफाई कर्मचारियों को गर्म वर्दी बांटी गई। मंगलवार को सफाई कर्मचारियों के लिए वर्दी बांटते वक्त चेयरमैन श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा एवं ईओ लेखराज भारती ने कहा कि सफाई कर्मचारी दिन रात मेहनत कर नगर की सफाई रखते हैं। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों को पिछले कई माह से वर्दी नहीं मिली थी। इसकी शिकायत जब उच्चाधिकारियों से की तो शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को गर्म वर्दी बांटी गई। इसके अलावा उनको मिलने वाली सभी सुविधाओं को शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे सफाई कर्मचारियों को काम करने में कोई असुविधा न हो। इस दौरान चेयमैन प्रतिनिधि भगवती प्रसाद कुशवाहा, सभासद तरुण चैधरी, ओमवती देवी, राधेश्याम, विनोद कुमार, दुष्यंत कुशवाहा, प्रदीप बाल्मीक दयाचंद, रज्जन सिंह, सतीश कुमार, मनोज कुमार, सुशील कुमार, गीता देवी, मुन्ना लाल नवल किशोर, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

टेंपो से टकराकर लेखपाल घायल

2017-01-03-08-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। घने कोहरे के में सड़क के किनारे खड़े टेंपो से बाइक टकराने जाने के कारण लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। हाथरस के रहने वाले मनोज कुमार सासनी तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात हैं। मंगलवार की सुबह वह ड्यूटी के लिए अपनी बाइक द्वारा सासनी आ रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही वह कंकाली मंदिर के निकट आए तो घने कोहरे के कारण सड़क के किनारे खड़ा टेंपो दिखाई नहीं दिया। जिससे उनकी बाइक टेंपो में टकरा गई। लेखपाल मनोज कुमार गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर राहगीर एवं खेतों में काम कर रहे किसानों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर एसडीएम ओमवीर एवं पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गये। जहां ऐंबुलेंस के जरिए लेखपाल मनोज कुमार को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

तहसील दिवस में छाई रहीं अवैध कब्जे की शिकायतें

कुल 87 शिकायतों में से छह का हुआ मौके पर निस्तारण
एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ तहसील दिवस का आयोजन
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन तहसील सभागार में डीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें 87 शिकायतों में से छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। मंगलवार को तहसील दिवस डीएम डीएम राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में होना था लेकिन डीएम और एसपी हिमांशु कुमार के किसी बैठक में चले जाने के बाद तहसील दिवस एसडीएम संगम लाल यादव की अध्यक्षता में हुआ। तहसील दिवस में गांव मौहम्मदाबाद के ग्रामीणों ने शहर के हिसाब से विद्युत बिल वसूले जाने की शिकायत की। गांव मौहम्मदाबाद के ही एक व्यक्ति ने एक माह पूर्व गांव के ही युवक द्वारा पुत्री को भगा ले जाने की शिकायत पर पुलिस कार्यवाही न होने की शिकायत दर्ज कराई। गांव शिवसिंहपुर निवासी बलराम सिंह पुत्र रामसेवक ने ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव पर विकास कार्यो के लिए आने वाले धन का बंदरबांट करने की शिकायत दर्ज कराते हुए गांव में विकास कार्य न कराए जाने की बात कही। 

Read More »

छात्रहित में लड़ने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन है एबीवीपी

छात्र सेवा के साथ ही समाज सेवा का लिया संकल्प
एबीवीपी कार्यालय पर हुआ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय पर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र सेवा के साथ ही समाज सेवा करने का भी संकल्प लिया गया। वहीं नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रभाष्कर राय ने कहा कि छात्र हित में लडने वाला विश्व में एबीवीपी सबसे बडा संगठन है। संगठन छात्रों के हित की बात करता है और छात्रों के हितों में आज भी काम कर रहा है। एबीवीपी वर्ष 1949 से छात्रहित में कार्यरत है और आज इसकी इकाई कई देशों में फैल चुकी है। विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी देश सेवा के लिए भी सदैव तत्पर रहते हैं। नगर मंत्री मोहित कौशिक ने कहा कि डा. राय को तीसरी बार संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। संगठन में वही लंबे समय तक काम कर सकता है जो संगठन के पदाधिकारियों और छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेता है। इस संगठन से जुडकर स्वतः ही देश सेवा से जुडने जैसी अनुभूति होती है। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया। 

Read More »

स्वास्थ एडी ने किया अस्पताल का निरीक्षण

कर्मचारी आवास जल्द बनाये जायेंगे-थानू
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थकर्मियों के लिये आवासों के निर्माण एवं पुराने जर्जर आवासों के जीर्णोद्वार कराने का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा साथ ही चिकित्सीय आवास के सामने टूटी पडी बाउन्ड्री का भी निर्माण कराया जायेगा। जिससे कि चिकित्सक अपने को सुरक्षित महसूस कर सके। मंगलवार को अपर स्वास्थ निदेशक डा0 एच एस थानू जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ओपीडी, एक्सरा रूम और बार्डो का निरीक्षण करने के साथ स्वास्थकर्मियों के लिये आवास बनाने के लिये स्थान का चयन करने के लिये जगह का निरीक्षण किया। अपर स्वास्थ निदेशक ने उन आवासों को भी देखा जिनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहते है यह आवास काफी पुराने व जर्जर हालत में पहुंच गये है। उनका भी निरीक्षण किया और उनके जीर्णोद्वार कराने के सीएमएस को निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सीय आवास के सामने टूटी पडी बाउन्ड्री को लगवाने के भी निर्देश दिये। गौरतलब है कि इस बाउन्ड्री के टूटने से आवासों में रहने वाले चिकित्सक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे चोरी अपहरण जैसी घटनायें भी इस परिसर में पूर्व में घट चुकी है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएमएस डा0 अजय कुमार अग्रवाल औन अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

Read More »

सेवानिवृत सीएमएस फिर बने चर्चा का विषय

सरकारी एसी व एलसीडी ले जाने का प्रयास, वर्तमान सीएमएस से दखलअंदाजी कर रूकवाया सामान
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला एस एन अस्पताल में सीएमएस पद पर कार्यरत रहे डा0 अजय कुमार शुक्ला (सेवानिवृत) अभी भी चर्चा का विषय बने हुये है। मंगलवार को उन्होंने अपने आवास में लगी सरकारी एसी और एलसीडी को ले जाने का प्रयास किया जिसकी भनक लगते ही वर्तमान सीएमएस ने अथक प्रयास कर उसे रूकवा दिया। जिला अस्पताल में सीएमएस पद से सेवानिवृत हुये डा0 अजय कुमार शुक्ला जव से उन्होंने अपना कार्यभार संभाला है तभी से चर्चा का विषय बने हुये है। कभी नियुक्ति में धांधली, कभी निर्माण घोटाला तो कभी सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी के मामले में हमेशा ही घिरे रहे थे। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ जांच दर जांच भी करायी लेकिन नतीजा क्या रहा यह किसी को नही पता चल सका। इसके बाद शासन ने पदोन्नति के साथ इनका स्थानान्तरण भी कर दिया लेकिन इसके बाद भी वह अपनी कुर्सी पर जमे रहे। आखिर ऐसा क्या था कि उन्होंने अपने पदोन्नति वाले पद को भी ग्रहण नही किया। 

Read More »

मुख्यमंत्री और रामगोपाल समर्थकों ने किया सपा कार्यालय पर कब्जा

शिवपाल यादव और जिलाध्यक्ष के हटाये पोस्टर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सपा में उच्च स्तर पर चल रही आपसी खींचतान के बीच जनपद के मुख्यमंत्री अखिलेश और प्रो0 रामगोपाल के समर्थकों ने मंगलवार को सपा के जिला कार्यालय पर कब्जा कर ताला डालने के साथ ही मिष्ठान वितरित किया। यही नही प्रदेश अध्यक्ष का दावा करने वाले शिवपाल यादव और जिलाध्यक्ष अमोल यादव के पोस्टर भी जिला कार्यालय से हटा दिये। जिसके बाद जनपद की राजनीति भी गरमा गयी है। नव वर्ष 1 जनवरी को लखनऊ में हुये विशेष अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सर्व सम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने, शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने, अमर सिंह को पार्टी से निष्काषित करने तथा मुलायम सिंह यादव को सपा का संरक्षक बनाने के बाद से ही सपा में दो फाड हो गये थे। लखनऊ में हुये इस घटनाक्रम से सभी उहा पोह की स्थिति में पड गये। जवकि जनपद में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से जुडे पुराने नेता व कार्यकर्ता चुप्पी साध कर बैठ गये। वही अखिलेश समर्थक खुशी का इजहार करने लगे। सोमवार रात्रि को जव जनपद के बरिष्ठ सपा नेताओं, विधायकों एवं एमएलस की गाडी ने जनपद में लखनऊ से जनपद में कूंच की तो सबसे पहले उन्होंने सपा कार्यालय पर कब्जा जमाने की रणनीति तैयार कर ली।

Read More »