Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 557)

Jan Saamna Office

स्वर्णिम भविष्य के स्वप्न दिखाती नयी शिक्षा नीति

बच्चे देश का भविष्य ही नहीं नींव भी होते हैं और नींव जितनी मजबूत होगी इमारत उतनी ही बुलंद होगी। इसी सोच के आधार पर नई शिक्षा नीति की रूप रेखा तैयार की गई है। अपनी इस नई शिक्षा नीति को लेकर मोदी सरकार एक बार फिर चर्चा में है। चूंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है जाहिर है इसके विरोध में स्वर उठना भी स्वाभाविक था, तो अपेक्षा के अनुरूप स्वर उठे भी। लेकिन मोदी सरकार इस शिक्षा नीति को लागू करने के लिए कितनी दृढ़ संकल्प है यह उसने अपनी कथनी ही नहीं करनी से भी स्प्ष्ट कर दिया है। दरअसल उसने इन विरोध के स्वरों को विवाद बनने से पहले ही हिन्दी को लेकर अपने विरोधियों की संकीर्ण सोच को अपनी सरकार के उदारवादी दृष्टिकोण से शांत कर दिया। लेकिन बावजूद इसके नई शिक्षा नीति की राह आसान नहीं है। इसके लक्ष्य असंभव भले ही ना हों लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में मुश्किल तो अवश्य ही लग रही हैं। वैसे अब तक की अपनी राजनैतिक यात्रा में मोदी जी ने कई असंभव चीजों को संभव करके दिखाया भी है। और अब यह नई शिक्षा नीति जो कई बुनियादी बदलावों पर आधारित है मोदी सरकार की नई परीक्षा है।

Read More »

सीएमओ कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक अमित वर्मा का कौशांबी से इतना लगाव क्यों ?

क्रासर कनिष्ठ लिपिक पैसा व सेटिंग के बल पर अपना स्थानांतरण रुकवा रहा बार-बार
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। कौशांबी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात 2003 से लगातार मलाईदार जगह पर अपनी पोस्टिंग बार बार करवा रहा है। जबकि शासन का आदेश है कि एक जनपद में कनिष्ठ लिपिक ज्यादा से ज्यादा 7 वर्ष तक रह सकता है। लेकिन इस कनिष्ट बाबू सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए जुलाई 2018 को शासन के आदेश पर निदेशक प्रशासन ने इस लिपिक का स्थान्तरण बांदा जनपद कर दिया था। लेकिन इन्होंने अपने सेटिंग व पैसे के बलबूते पर कौशांबी में तैनात रहा इन्होंने वहां ज्वाइन भी नहीं किया कुछ माह पहले इन्होंने रुपए के बल पर निदेशक प्रशासन डॉक्टर पूजा पांडे के यहां से अपना स्थान्तरण बाँदा निरस्त करवाकर कौशांबी में फिर से करा लिया जबकि यहां पर डॉक्टर फार्मासिस्ट स्टाफ नर्स वार्ड ब्वॉय समेत तमाम कर्मचारियों को बुला बुलाकर धौस देता है कि तुम यहां इतना रुपया दे जाओ नहीं तो तुम्हारा स्थानांतरण दूर-दूर इलाके में करवा दूंगा। जबकि कई स्टाफ नर्स व फार्मासिस्ट ग्राम वार्ता कार्यालय आकर अपनी आपबीती सुनाई कि मेरा नाम नहीं आना चाहिए नहीं तो मुझे परेशान करेगा क्योंकि यह बाबू 2003 से मनमानी करता है और कहता है कि जिस पर मैं अडिग हो जाता हूं वह करके दिखाता हूं नाम न छापने की शर्त पर कई कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि यदि महीनवरी इसको नहीं पहुंचती है तो तरह-तरह के हथकंडे अपना कर परेशान करता है।

Read More »

कौशाम्बी के लाल यूपी के उपमुख्यमंत्री बने भारत के सबसे प्रभावशाली मंत्री

मैगजीन के सर्वे में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बने भारत के सबसे प्रभावशाली मंत्री
सर्वे में सात बिंदुओं के आधार पर 21 कैटेगरी में किया गया सर्वश्रेष्ठ का चयन
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। एक मैगजीन के सर्वे में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सबसे प्रभावशाली मंत्री बताया गया है। सर्वे में देश के सभी राज्यों के मंत्रियों का सात बिंदुओं के आधार पर आंकलन किया है, जिनमें उनके व्यक्तित्व, छवि, कार्य क्षमता, प्रभाव, समझ, दूरदर्शिता और कार्यशैली व परिणाम शामिल हैं।
इस सर्वे में देश के करीब 12700 प्रबुद्ध लोगों की राय ली गई। सभी राज्यों के मंत्रियों का अलग-अलग 21 कैटेगरी में आंकलन के बाद सर्वश्रेष्ठ का चयन किया है, जिनमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रभावशाली कैटेगरी में टॉप पर हैं।
प्रभावशाली, असरदार, अनुभवी, सक्रिय, सरोकार, कर्मयोद्धा, क्षमतावान, चर्चित, ऊर्जावान, शख्सियत, आदर्श, जागरूक, बेजोड़ कामयाब, प्रतिभाशाली, कर्मठ, योग्य, कर्तव्यनिष्ठ, प्रेरक और विकासशील सहित 21 कैटेगरी मंत्रियों का चयन किया गया। प्रभावशाली कैटेगरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भारत के नंबर एक मंत्री चुने गये हैं।
कौन हैं केशव प्रसाद मौर्य

Read More »

दहेज लोभी ससुराली जनों ने बहु के पिता को घर से निकाला

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पुत्री की सूचना पर ससुराली जनों को समझाने गए पीड़ित के साथ दहेज लोभियो ने अभद्रता की और धक्के मार कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्रा कानपुर निवासी गजोधर के पुत्र तार बाबू ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है, कि उसने अपनी पुत्री का विवाह 2015 में घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवराढ़ी निवासी अवधेश के पुत्र सुरजीत के साथ किया था। लेकिन ससुराली जन कम दहेज का ताना देकर उसे प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं। आज पुत्री की शिकायत पर मैं ससुराली जनों को समझाने ग्राम शिवराढ़ी गया था। जहां पुत्री के पति सुरजीत ससुर अवधेश सास सावित्री देवर छोटू चचिया ससुर पप्पू, पप्पू की पत्नी द्वारा पुत्री को आए दिन परेशान करने और उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने से बचाने के लिए जब पुत्री के पिता ने समझाने का प्रयास किया तो आरोप है पुत्री के ससुराली जनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अभद्रता करते हुए पुत्री के पिता को धक्के मार कर घर से निकाल दिया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत कर पुत्री को सुरक्षा प्रदान करने तथा दहेज लोभियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

Read More »

एटीएम कार्ड से दस हजार रुपए रुपए की टप्पे बाजी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। एटीएम कार्ड द्वारा रुपए निकालने गए ग्रामीण से टप्पेबाज ने ठगी कर ली। रुपए वापस दिलाने एवं कार्यवाही की फरियाद लेकर पीड़ित ने कोतवाली में लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरा मकरंदपुर निवासी बालकुमार का पुत्र रामशरण अपने साढू के साथ रुपए निकालने घाटमपुर आया था। कस्बे के कानपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पहुंचे साढू ने रुपए निकालने के लिए एटीएम कार्ड को मशीन में लगाया लेकिन रुपए ना निकलने पर वहा मौजूद टप्पे बाज ने एटीएम कोड पूछकर एटीएम कार्ड बदल दिया रुपए ना निकलने पर पीड़ित वापस लौट गया। लेकिन मोबाइल में ₹10000 निकलने का मैसेज आने पर पीड़ित पुनः एटीएम में पहुंचा और उसने स्टेटमेंट निकालने का प्रयास किया। लेकिन एटीएम कार्ड बदला हुआ होने के चलते कार्ड ने कार्य नहीं किया। पीड़ित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचा और उसने उसकी जानकारी इकट्ठा की तथा घाटमपुर कोतवाली में लिखित शिकायत कर न्याय दिलाने तथा बैंक से निकाले गए रुपए वापस दिलाने के लिए घाटमपुर पुलिस से लिखित शिकायत की है।

Read More »

मंत्री के क्षेत्र में बनी घटिया सड़क पहली ही बारिश में ठेकेदारों की खुली पोल

एक महीने पहले बनी सड़क का हुआ बुरा हाल
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। प्रयागराज जिले के ग्रामीण अंचलों में बनने वाली सड़कें बेहद घटिया बनाई जा रही है। जिससे सड़को के बनते ही पहली बारिश में सड़क खराब हो रही है, और सड़कों में फिर गड्ढे हो जाने से ग्रामीण जनता को आवागमन में होने वाली समस्याओ से भी जूझना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी सड़क निर्माण में लगे अधिकारी ठेकेदार और इंजीनियर घटिया निर्माण की जांच कर सरकारी धन की भरपाई ठेकेदारों के निजी संपत्ति से करने के बजाय भ्रष्ट कारनामों पर पर्दा डालकर योगी सरकार को गुमराह कर रहे है। जिससे आम जनता के बीच योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है सड़क निर्माण में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारी कमीशन खोरी तक सीमित रह गए हैं जो प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर बड़ा सवाल है और इन भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामों की यदि योगी सरकार ने जांच कराई तो सड़क निर्माण में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारियों पर गाज गिरना तय है।

Read More »

विवाहिता ने एसपी आफिस पर आत्मदाह करने की दी चेतावनी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस की कार्यप्रणाली से तंग आकर विवाहिता ने अपने बेटे और भाई के साथ आगामी 20 जुलाई को हाथरस पुलिस अधीक्षक कार्यलय पर आत्मदाह करने की दी चेतावनी। विवाहिता द्वारा थाने में आठ माह पूर्व ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज कराये गए मुकदमे में पुलिस द्वारा ससुरालीजनों की गिरफ्तार न किये जाने पर विवाहिता ने दी आत्मदाह की चेतावनी। आठ माह से विवाहिता थाने के लगा रही है चक्कर।

Read More »

डाकिया के माध्यम से टीबी स्पुटम सैंपल कलेक्शन हुआ आरम्भ

लखनऊ के साथ आगरा, बदायूं और चंदौली में भी शुभारम्भ
लखनऊ में 53 जगहों से डाकिया करेंगे नमूनों को एकत्र
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। अब डाक विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर टी० बी० रोग को दूर भगाएंगे। डाकिया के माध्यम से टी०बी० स्पुटम के नमूने तेजी से स्वास्थ्य विभाग के लैब तक पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश के 4 जनपदों -लखनऊ, आगरा, बदायूं और चंदौली में ये पायलट प्रोजेक्ट 15 जुलाई से आरम्भ हो गया। लखनऊ जीपीओ में आयोजित एक कार्यक्रम में लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ संतोष गुप्ता के साथ इसका शुभारम्भ किया। साझा पहल के शुभारम्भ को यादगार बनाने हेतु डाक विभाग द्वारा “टीबी उन्मूलन की दिशा में एक कदम” शीर्षक से एक विशेष आवरण भी जारी किया गया। प्रवर डाक अधीक्षक शशि कुमार उत्तम, चीफ पोस्ट मास्टर आरएन यादव, जिला क्षय अधिकारी डॉ बीपी सिंह, सहायक निदेशक ओम प्रकाश चौहान भी उपस्थित रहे।

Read More »

अग्निशमन दल ने स्कूल में आग बुझाने के सिखाये तरीके

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय नगर के सिल्वर बेल्स स्कूल में सोमवार को अग्निशमन दल के ट्रेनर सुरेन्द्र सिंह यादव ने बच्चों को विषम परिस्थितियों में लगी खतरनाक आग पर काबू पाने के तरीके बताये। इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, पेट्रोल से लगी आग को स्कूल की छात्राएं व टीचरों ने बताये गये तरीके से बुझा कर दिखाया। बताया गया कि शासन के निर्देश पर सीएफओ चन्दौली के निर्देश पर फायर सर्विस के कुशल ट्रेनर द्वारा स्कूलों के छात्र-छात्राओं को आग पर काबू पाने के तरीके बताये जा रहे है। इस दौरान फायर सर्विस के ट्रेनर सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मॉकड्रिल फायर डील करके हम लोगों ने बताया कि गैस सिलेंडर, पेट्रोल या लकड़ी फर्नीचर में अगर कहीं आग लग जाती है तो उसको हम कैसे बुझायेंगे, आज हम लोगों ने यह तरीका स्कूल के बच्चों को बताया।इस मौके पर फायर सर्विस के श्यामलाल तथा जमशेद अली खान सहित स्कूल के प्रबन्धक प्रभात जायसवाल, टीचर अनुपमा अग्रवाल, सोनम जायसवाल, प्रीति उपाध्याय, सोनी जायसवाल सहित स्कूल के लगभग सैकड़ों बच्चें उपस्थित थे।

Read More »

कम राजस्व वसूली पर नाराज हुए जिलाधिकारी, दिये सख्त निर्देश

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर राजस्व वसूली की बैठक की। बैठक के दौरान आबकारी अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर अधिनस्थ अधिकारी को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि बैठक में अधिकारी स्वंय प्रतिभाग करे, अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। तहसीलदार सदर द्वारा वसूली असंन्तोषजनक होने पर अपर जिलाधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। चकिया तहसील के 31 अमीनों से मात्र एक हजार की वसूली होने की जानकारी पर बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुये उपजिलाधिकारी को अमीनों से वसूली में वृद्धि लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को आरसी वसूली नियमित रूप से कराकर राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। आबकारी अधिकारी द्वारा मानक से कम वसूली पर कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिये।

Read More »