Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 623)

Jan Saamna Office

एम.एल.डी.वी. पब्लिक इन्टर कालेज का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट कोटि का रहा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अंग्रेजी माध्यम से संचालित श्यामकुंज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज का हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का वर्ष 2019 का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट कोटि का रहा है।
संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बताया कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2019 में कालेज के 39 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण होने के साथ कुल 81 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये एवं 14 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। काजल ने 88.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर काॅलिज टाॅप किया। युक्ति शर्मा ने 86.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, अभिषेक चैहान ने 85.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद में कालेज का नाम रोशन किया है।
इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2019 में काॅलिज के हनी सिंह ने 79.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज टाॅप किया है। विक्रान्त ने 79.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं रितिक शर्मा ने 76.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद में कालेज का नाम रोशन किया है। इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 10 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण होने के साथ कुल 50 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये एवं 30 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 3 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुएं।

Read More »

सर्वोच्च अंक लाकर छात्रों ने विद्यालयों का किया नाम रोशन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील क्षेत्र में शनिवार अपराहन हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों द्वारा सर्वोच्च अंक हासिल कर जहां विद्यालयों का नाम रोशन किया गया, वहीं अभिभावक भी बच्चों की सफलता से फूले नहीं समाए क्षेत्र के नौरंगा स्थित बिपाता गुलाब रानी इंटर कॉलेज नौरंगा में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में बच्चों ने शत प्रतिशत सफलता हासिल कर विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों को सफलता का तोहफा प्रदान किया। यहां हाई स्कूल में कुल 63 छात्र व इंटरमीडिएट में 51 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिन्होंने शत प्रतिशत सर्वोच्च अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य विनीत कुमार सचान ने कामयाब छात्रों को सफलता की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।कस्बे के भदरस रोड स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा वहीं इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 87% रहा।प्रधानाचार्य इंतजार अहमद ने बताया कि 2 छात्र द्वितीय श्रेणी में एवं समस्त छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। कोरिया क्षेत्र स्थित जगरानी पब्लिक इंटर कॉलेज आश्रम तागा में इस सत्र का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल वर्ग से मोहम्मद शाहिद ने 90.16 अंक प्राप्त कर व इंटरमीडिएट में प्रिया यादव तथा शिवांगी ने 70.2% अंक लाकर विद्यालय परिवार एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक राधेश्याम यादव प्रबंधक रजनी यादव व्यवस्थापक सुघर सिंह, प्रधानाचार्य डॉ सुनीला यादव व अनुराग यादव ने बच्चों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Read More »

गार्डों के साथ किया फ्लैग मार्च

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पतारा में पंजाब गार्डों के साथ सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने लोकसभा चुनाव कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाल कर नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया। उप निरीक्षक धीरज कुमार ने ग्रामीणों से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की। लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है इस मौके पर उनके साथ पंजाब से आए गार्डों द्वारा रूट मार्च किया गया।

Read More »

आग से आठ बीघा गेहूं के साथ ग्यारह बांस की कोठियां जली

बबुरी/चन्दौली, दीपनारायण यादव। क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात कारणों से लगी आग से कई बीघे गेहूं की फसल व बांस की कोठियां जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड ने अथक परिश्रम कर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बांस की कोठी मे लगी आग से निकली चिंगारी से काट कर रखे गए दो बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग को देख कर ग्रामीणों ने उसे बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन तब तक आग से गेहूं के बोझे जलकर स्वाहा हो गए। इस घटना में इन्द्रेश मौर्य, जयपाल, रामबचन, श्रीधर मौर्य, जोखन मौर्य के दो बीघे के गेहूं के साथ 11बांस की कोठी जल गयी। वहीं क्षेत्र के बनौली गाव में अज्ञात कारणों से लगी आग से छः बीघे की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। खेत से उठते आग की लपटों को देखकर किसानों के हाथ पांव फूल गये। ग्रामीणों की भीड़ ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया। वही सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच किसान मुसाफिर और सुरेश का छ: बीघे का गेहूं पूरी तरह जल गया।

Read More »

स्वच्छ भारत मिशन को अंगूठा, सड़क पर फैली गन्दगी

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय विकास खण्ड़ क्षेत्र के भीषमपुर गांव के बाहर चकिया- शेरवां मार्ग पर स्वच्छ भारत मिशन की महत्वाकांक्षी योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। लगभग सौ० मीटर सड़क की दोनों पटरियों पर गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। यहां देखने से लगता है कि गांव में बने शौचलयों का कोई मतलब नहीं है। बताया गया कि यह गांव विकास खण्ड़ का बड़ा गांव है जहां तीन सफाईकर्मियों की नियुक्ति है फिर भी सफाई के मामले में यह गांव काफी पिछड़ा है। सरकार के द्वारा स्लोगन, रैलियों व शौचालय के निर्माण में स्वच्छता के नाम पर करोड़ों करोड़ों रुपये खर्च किये जाने के बाद भी स्वच्छ भारत मिशन योजना परवान नही चढ़ पायी है। यह हालात किसी एक गांव की नहीं है बल्कि हर गांवों में ऐसा नजारा देखने पर मिल जायेगा। कहां से जिम्मेदार इस योजना को सफल होने की बात कहते है देखने में कहीं से समझ मे नही आता।

Read More »

शत प्रतिशत मतदान के संकल्प को पलीता लगा रहे बीएलओ

मतदाताओं तक नहीं पहुंची मतदान की पर्चियां, कैसे पूरे होंगे शत प्रतिशत मतदान का संकल्प
जिला प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर रहे बीएलओ, घरों तक नही पहुंची पर्चियां
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। एक ओर निर्वाचन आयोग से सौ प्रतिशत मतदान का संकल्प लेने का फैसला कर चुका है। वही नगर पंचायत शिवली के गांधी नगर व सुभाष नगर के वार्डो में मतदाता पर्ची नहीं पहुंचने से मतदाता गम्भीर चिंतन में है कि आखिर वो कैसे वोट डालेगे वही बीएलओ सुभाष नगर उदय सिंह व गांधी नगर बीएलओ शिवप्रकाश की बात करे तो इन्होंने मतदाताओं तक अभी तक मतदाता पर्ची नहीं पहुंचाई है, आखिर मतदाता मतदान कैसे डालेगा। जहां एक ओर जिला अधिकारी के सख्त आदेश है कि मतदाता पर्ची बीएलओ घर-घर तक पहुंचाएगा। लेकिन बीएलओ की लापरवाही की वजह से मतदाता तक पर्ची नहीं पहुंच रही है।

Read More »

गुंडों के साथ मिलकर मारपीट, जान बचाकर भागने पर धमकियां दी जा रही-दीपक गुप्ता

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर प्रेस क्लब में दीप इंटरटेनमेंट के ओनर दीपक गुप्ता ने एक पत्रकार वार्ता की। पत्रकार वार्ता में दीपक गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि दीप इंटरटेनमेंट के ओनर दीपक गुप्ता के तत्वाधान में कानपुर नेक्स्ट टॉप मॉडल अंडर थीम ऑफ वेट फॉर बेटर इंडिया ग्रैंड फिनाले चौधरी मैरिज हॉल श्याम नगर में आयोजित हुआ था। जिसमें विनर अर्नव, अर्पन गुप्ता एवं वैशाली, ज्योति इरम रही। जबकि गोलू पहाड़ी उर्फ गोपाल खटिक जो की मादक पदार्थ का नौबस्ता से बड़ा तस्कर है। वह आयुष कुमार कल्याणपुर निवासी को जीतने के लिए धन और बल से बराबर दबाव बनाता रहा। इसी कड़ी में ग्रांड फिनाले के जज के पैनल में आए हुए प्रदुम्न अवस्थी को ₹40000 देकर अपने पक्ष में निर्णय देने को राजी भी कर लिया।

Read More »

गठबन्धन प्रत्याशी के पर्चा दाखिले के लिए कार्यकर्ता रवाना

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया चन्दौली स्थानीय विधान सभा से शुक्रवार की सुबह राबर्ट्सगंज लोकसभा (सु०)के सपा-बसपा गठबन्धन प्रत्याशी भाई लाल कोल के पर्चे दाखिले के लिए कार्यकर्ता संयुक्त कार्यालय से रवाना हुए। उत्साहित कार्यकर्ता राबर्ट्सगंज जाने के लिए सुबह से ही चकिया स्थित कार्यालय पर विभिन्न गाड़ियों से जुटना शुरू कर दिये थे। सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता बसपा के जिला प्रभारी महेन्द्र राव, सपा विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, अभिषेक बहेलिया, मुस्ताक अहमद व सुधाकर कुशवाहा के नेतृत्व में रवाना हुए।

Read More »

राम का नाम स्मरण करने से मानव भव सागर पार हो जाता है-निरजानन्द

चन्दौली, दीपनारायण यादव। सिकन्दरपुर राम नाम स्मरण में ही जीवन का सब सुख है जबकि राम नाम का विस्मरण करने से दुख ही दुख मिलता है राम का नाम स्मरण करके मानव भवसागर को पार हो जाता है उक्त बातें सिकंदरपुर पोखरा के पास जागृति सेवा समिति द्वारा हो रही कथा के सातवीं निशा पर पंडित निरजानंद शास्त्री ने कही। कथावाचक निरजानंद शास्त्री ने यह भी कहा रामचरितमानस से जीवन में शांति और मोक्ष प्राप्त होता है। हर प्राणी को रामचरितमानस की कार्यशैली को अपने जीवन में उतारना चाहिए रामचरितमानस जीने की कला सिखाती हैं। जैसे संतों की कोई जाति नहीं होती तथा कूल नहीं होता प्रभु की भक्ति करके किसी भी जाति कुल में जन्मा व्यक्ति संत ही कहलाता है।
कथावाचक ने कहा कि भरत जैसा भाई हर व्यक्ति को मिले भरत का चरित्र चित्रण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर प्राणी यदि राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न चारों भाई जैसा व्यवहार आपस में रखें तो इस दुनिया में रामराज्य आने में देर नहीं लगेगी।
इस दौरान सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, राजीव पाठक, संतोष मौर्य, राजेश विश्वकर्मा, विजय चौरसिया, मनीष केसरी, बृजेश मौर्य, अवधेश प्रजापति, हीरालाल यादव, बोडर विश्वकर्मा, आदि भक्तगण मौजूद रहे।

Read More »

हम बनेगे संविधान के सच्चे पहरेदार

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम बैरी दरियाव आपका अपना बाजा अब जन जन तक पहुंचा रहा है मतदान करने का संदेश अपने कार्यक्रम, लोकतंत्र के रंग मतदाता के रंग। कार्यक्रम लोकतंत्र के रंग मतदाता के संग के माध्यम से कानपुर देहात और कानपुर नगर के लोगो के घर घर तक पहुंचा जा संदेश कि वोट डालना हमारा परम कर्तव्य है। सप्ताह के दो दिन कार्यक्रम प्रसारित किया जा रहा है,सोमवार शाम 7 बजे और गुरुवार शाम 7 बजे।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि किस प्रकार हमारी जनता वोट के प्रति सजग हो।लोकतंत्र के रंग मतदाता के संग कार्यक्रम में बताया जा रहा है कि हमारा संविधान क्या है,आदर्श आचार्य संहिता से क्या समझते है,निर्वाचन प्रतिनिधि की क्या भूमिका होती है,उम्मीदवार के नामांकन की प्रक्रिया कैसे और कहाँ होती है,फर्जी खबर अफवाहों से कैसे बचें और किस प्रकार रोके, ई वी एम के बारे में और एक वोट का महत्व क्या होता है ।जागरूकता के आभाव में जहाँ लोग वोट डालने से कतराते रहते थे,वही प्रोग्राम लोकतंत्र के रंग, मतदाता के संग को सुनने के बाद रेडियो वक्त की आवाज़ में फोन करके नए वोटर जहाँ खुसी व्यक्त करते है और अपने घर की महिलाएं कहती है हम एक वोट अपना जरूर डालेंगे जिससे देश का बदलाव हो सके।आज वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम जन जन की आवाज़ बन गई है और एक ही शब्द जन जन की पुकार वोट डालना हम सब का अधिकार।वक्त की आवाज़ की श्रोता सरोजनी जी का कहना है कि जब से लोकतंत्र के रंग मतदाता के संग सुना तब से हमे पता चला कि किस प्रकार हम एक आम नागरिक भी नामांकन कर सकते है।

Read More »