Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 704)

Jan Saamna Office

नागा साधुओं की रहस्यमयी जीवनशैली

नागाओं की एक अलग ही रहस्यमय दुनिया है। चाहे नागा बनने की प्रक्रिया हो या उनका रहन-सहन सब कुछ रहस्य मय है। नागा साधुओं को वस्त्र धारण करने की भी अनुमति नहीं होती। अगर वस्त्र धारण करने हो, तो सिर्फ गेरुआ रंग के वस्त्र ही नागा साधु पहन सकते हैं। वह भी सिर्फ एक वस्त्र, इससे अधिक गेरुआ वस्त्र नागा साधु धारण नहीं कर सकते।नागा साधुओं को शरीर पर सिर्फ भस्म लगाने की अनुमति होती है। नागाओं का यह श्रृंगार सिर्फ कुंभ के दौरान होने वाले स्नान के वक्त नजर आता है।मान्यता है कि सभी श्रृंगारों से युक्त नागा के दर्शन से कई जन्मों का पुण्य मिलता है।अखाड़ों से जुड़े नागा संतों का कहना है कि इस श्रृंगार की एक विधि है और यह सिर्फ खास अवसर पर किया जाता है। 17  श्रृंगार से सुसज्जित नागा अपने इष्ट यानी भगवान भोलेनाथ और भगवान विष्णु की पूजा करता है।
एक नागा श्रृंगार में लंगोट, भभूत, चंदन, पैरों में लोहे या चांदी का कड़ा, अंगूठी, पंचकेस, कमर में फूलों की माला, माथे पर रोली का लेप, कुंडल, हाथों में चिमटा, डमरू या कमंडल, गुथी हुई बताएं जटायें, तिलक, काजल, हाथों में कड़ा, बदन में विभूति का लेप, बाहों पर रुद्राक्ष की माला शामिल होती है। आमतौर पर एक सुहागिन महिला सोलह सिंगार करती है लेकिन यह नागा साधु अपने 17वें सिंगार के लिए जाने जाते हैं। 17वाँ सिंगार है “भस्म” जो कि नागा साधुओं का एकमात्र परिधान होता है। हर नागा अपने शरीर पर सफेद भस्म और रुद्राक्ष की मालाओं के अलावा कुछ नहीं पहनता। मान्यता है कि भगवान शंकर ऐसे ही 11000 रुद्राक्ष मालायें धारण करते थे।

Read More »

251 नवदंपतियों ने किया दम्पति जीवन का शुभारंभ, दिखाया कुरीतियों को ठेंगा

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सकुशल भव्य तरीके व हर्शाेउल्लास के साथ धूमधड़ाके के साथ हुआ सम्पन्न
सभी धर्मो के वर-वधुओं ने वैदिक मंत्रों व कुरान की आयतों की ध्वनियों के बीच किया गृहस्थ जीवन में प्रवेश
पूर्व सांसद, डीएम, विधायक व गणमान्यजनों ने वर-वधु को दिया आशीर्वाद
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अकबरपुर महाविद्यालय में जनपद में 251 जोडों का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया। जिसमें वैदिक मंत्रोउच्चारण व मंगलगीत के साथ साथ कुरान की आहतो व हदीसो की मंगलध्वनि के मद 224 सनातनधर्मालंबी जोडों व 27 मुस्लिम जोडों ने आज से अपने वैवाहिक जीवन की शुरूआत करते हुए सुख दुख में साथ रहने का वचन दिया। जहां सनातन जोडों का पाडीग्रहण संस्कार गायत्री परिवार के द्वारा मन्त्रोउच्चारण कर पूर्ण कराया गया। वहीं मुस्लिम सम्प्रदायक के जोडों का काजी द्वारा निकाह/खुतवा पडकर आपसी सामंजस्य से मेहर मुकर्रर कराकर कराई गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

Read More »

चोरी की वारदातों की ख़बर छापे जाने के बाद बौखलाए दरोगा ने पत्रकार को दी धमकी

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कस्बा शिवली में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से कस्बे के लोगों में दहशत फैली है पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है चोरियां जिसके चलते लोगों ने अपने घरों व दुकानों की रखवाली करने में लगे है वही शिवली पुलिस की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही है आप को बता दे की ख़बर छापे जाने के बाद कस्बा इंचार्ज नरेन्द्र अपना आपा खो कर पत्रकार को देख लेने की धमकी दे बैठे पत्रकारो ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिल कस्बा इंचार्ज नरेन्द्र पर कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए कस्बा इंचार्ज को कस्बे से हटाने की मांग, पत्रकारो ने कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है वही अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने कस्बा इंचार्ज को फोन कर कड़ी फटकार लगाई है और पत्रकारो से सभ्यता से पेश आने की बात कह चेतावनी भी दी। दर्जनों पत्रकार ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कार्यवाही किये जाने की मांग की। कार्यवाही न होने पर पत्रकार धरना प्रदर्शन कर, मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ को ज्ञापन सौपेंगे इस दौरान सूरज सिंंह, विपिन कोहली, उमंग अग्रवाल, हिमांशू शर्मा सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Read More »

आवारा पशुओं से किसानों की रातों की नींद हराम, आलाअधिकारी मौन

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। क्षेत्र के किसान इन दिनों नील गाय व आवारा पशुओं के आतंक से काफी परेशान हो रहे हैं जिसके कारण ये पशु उनके खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन किसानों की इस गम्भीर समस्या की ओर प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। क्षेत्र के किसानो ने बताया क्षेत्र के अंबियापुर सिरकौड़ा, कमालपुर, आकारु इकरामपुर, खानपुर चैन खंतलिया मरहना आदि गांवों के किसानों के खेतों में आजकल नील गाय व आवारा पशु किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, गन्ना आदि की फसले व सब्जियों को खूब नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश होने के बावजूद भी किसानों की सूद लेने वाला कोई नहीं है, उन्हें नील गायों व आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाने के लिए पूरी—पूरी रात खेतों में बनाए रैन बसेरों में रहकर अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है। इस समस्या के चलते ग्रामीण किसानों ने मक्की, मूृंगफली, उड़द, मिर्च, आदि कईं फसलें को तो उगाना पूरी तरह से बंद कर दिया है।

Read More »

कमीशन के लालच में मरीजों को लूट रहे डॉक्टर, लिख रहे ब्रांडेड दवाएं

सख्त निर्देशों के बावजूद पर्चे पर दवा का फार्मूला नहीं लिख रहे, अस्पताल से केवल ३० प्रतिशत दवाएं ही दी जा रहीं।
रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। सरकार मरीजों को राहत देने के लाख प्रयास कर ले, लेकिन अगर डॉक्टर ही मरीजों को लूटने पर आमादा हो जाए तो कोई कुछ नहीं कर सकता। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर कमीशनखोरी के चक्कर में अपना नैतिक धर्म भूल गए हैं। मरीज परेशान हो तो होता रहे, पर उनकी कमाई में कोई अड़चन नहीं आनी चाहिए। अब सरकारी डॉक्टर हैं तो सैलरी तो मोटी है ही, उस पर दवा कंपनियों से मिलने वाला कमीशन ऊपर की मलाई की तरह है। जिसे डॉक्टर छोडऩे को तैयार नहीं हैं। इसी कमीशन के चक्कर में महंगी ब्रांडेड दवाएं लिखी जा रही हैं।
जेनेरिक दवाओं का व्यापार ठप

Read More »

हवन पूजन के साथ किया गया भाजपा कार्यालय का उद्घाटन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी का नवनिर्मित कार्यालय का आज उद्धाटन हवन -पूजन के साथ विधि विधान से किया गया। इस मौके पर सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी नेता पदाधिकारी मौजूद रहे।
विगत काफी दिनो से थाना रसूलपुर क्षेत्र मौढा गांव के समीप भारतीय जनता पार्टी के नये कार्यालय का निर्माण कार्य चल रहा था। कुछ दिन पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण होने पर आज उसका उद्धाटन हवन पूजन के साथ विधि विधान से जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया द्वारा हवन कुण्ड में यजमान अहूती देकर इतिश्री किया। हवन पूजन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव, महापौर नूतन राठौर, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील शर्मा, युवा मोर्चा नेता पिंक्की चक संयोजक देवेश भारद्वाज, जिला सहसंयोजनक आई टी विभाग देशदीपक राजा, लोकेशगुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष महेशचन्द्र, बीएलवर्मा, डा0 रामकैलाश यादव आदि नेता मौजूद रहे।

Read More »

जेल में बन्दी कैदी की हालत बिगड़ी आगरा रैफर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला जेल में बन्द एक बन्दी की अचानक जेल में हालत खराब हो गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसको आगरा भेजा गया।
थाना नारखी क्षेत्र जिला कारागार में विगत काफी दिनो से बन्द अंकित शेट्टी पुत्र रामसिंह की आज सुबह अचानक हालत खराब हो गयी। जिसको आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसको आगरा भेजा गया। चिकित्सक ने बताया कि बन्दी की हालत नाजुक प्रतीत हो रही थी। उक्त मामले में जेल अधीक्षक मुहम्मद अकरम खान ने बताया कि धारा 302 दफा 25 गैगस्टर कार्यवाही में एक साल से जिला जेल में सजा काट रहे एक कैदी अंकित की आज सुबह हालत खराब हो गयी। जिसको जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया हालत में सुधान न होने के कारण जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उसको आगरा भेजा गया है। रेनबो अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए पुलिस भी रखी गयी है।

Read More »

समाचार कवरेज करते समय पत्रकार से अभद्रता

राशन डीलर के लोगों ने तोडा कैमरा, मोबाइल की मारपीट
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनता की शिकायत पर राशन डीलर की दुकान पर हंगामा की सूचना पर पहुंच पत्रकार से डीलर के लोगों ने की मारपीट, पीड़ित पत्रकार ने थाने में तहरीर दी।
बताते चले कि वार्ड नम्बर 10 सन्तोष नगर स्थित राशन डीलर नरेन्द्र पाल सिंह की दुकान पर हंगामा होने की जानकारी होने पर हिमान्शू नामक पत्रकार समाचार कवरेज करने के लिए गया था। उसी दौरान हंगामा कर रही महिलाओं से जानकारी लेने के दौरान डीलर नरेन्द्र पाल सिंह के लोगो द्वारा मारपीट कर पत्रकार को घायल कर दिया वही उसका केमरा मोबाइल भी तोडफोड करने के साथ अपने साथ ले गये। पीड़ित पत्रकार न राशन डीलर के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने कार्यवाही का अश्वासन दिया है। उक्त घटना की जानकारी होने के बाद पत्रकार जगत में काफी आक्रोश व्याप्त किया।

Read More »

योगी सरकार का सस्ता राशन जनता को नहीं मिल पा रहा

राशन डीलरों की मनमानी से जनता काफी परेशान लग रहे है जाम हंगामा
खाद् पूर्ति अधिकारियों की टीम नही पहुचती राशन डीलरों की दुकानो पर
घटतोल के लिए दुकानेां पर छोटे बच्चे तोलते है राशन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जहाॅ एक ओर योगी सरकार गरीब लोगों को सस्ती रेट में राशन देकर उनकी जीविका चलाने के लिए कार्य कर रही है। वही राशन डीलरों की मनमानी से जनता काफी परेशान नजर आ रही है। आये दिन कहाॅ न कही राशन डीलरों की मनमानी की शिकायत मिल रही है। लेकिन अधिकारी मौन धारण किये हुए है।
बताते चले कि राशन डीलरों की अब मनमानी जमकर बढ़ने लगी हैं क्यो कि सस्ती रेट पर राशन मिलने के कारण जनता अपने सामान को लेने समय से राशन डीलर की दुकान पर पहुच रही है। जिसके कारण उनका गोलमाल का कार्यक्रम चल नही पा रहा है। लेकिन एक कहावत सुनने को मिलती है कि चोर चोरी छोड देगा हेराफैरी नही, घटताली और मिट्टी के तेल में आज भी गोलमाल किया जा रहा है।

Read More »

गौवंश के मारने से किसान की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला नथुआ में शौच को खेत की ओर गये एक किसान को गौवंश ने मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला नथुआ निवासी 45 वर्षीय गैलनसिंह पुत्र रामकिशन अपने घर से आज सुबह खेत की ओर शौच करने गया था। उसी दौरान खेत की ओर आवारा घूम रहे गौवंश (साॅड) ने उसको दौडा-दौडा मर मारना शुरू कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी, गौवंश की मार से अचेत किसान को परिजन चिकित्सक के पास लेकर गये। जहाॅ चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत की जानकारी होने पर सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »