Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 870)

Jan Saamna Office

सुबूर अली ने पेश की इंसानियत की मिसाल

लावारिस गंभीर हालत में पड़ी महिला को पहुंचाया जिला अस्पताल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। इंसानियत की मिसाल पेश करने का एक संजीव उदाहरण एआईसीसी सदस्य सुबूर अली ने पेश किया। जिसकी लोगों ने काफी सराहना की। उन्होंने एक गरीब लाचार असहाय वृद्ध महिला के लिये जो किया वह दूसरों के लिये प्रेरणादायक है।
बताते चलें कि युवा एआईसीसी सुबूर अली सुबह रेलवे फाटक की ओर से निकल रहे थे तभी फाटक के पास लावारिस हालत में एक महिला जिसकी उम्र करीब 65 वर्ष श्याम फोटो स्टेट की दुकान के नजदीक ही पड़ी थी। जब जाकर देखा तो पता चला कि उसकी हालत गंभीर है और दिमागी रूप से भी ठीक नहीं लग रही थी। इस पर अपने कुछ साथियों को बुलाकर आसपास के दुकानदारों से कहकर कुछ महिलाओं को बुलाया। इसके बाद काफी 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन बात होने के बाद काफी देर तक कोई नहीं आया। फिर बात की तो संतुष्ट जबाव नहीं मिला। मजबूरन खुद ही टैंपों में ले जाकर सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहां चिकित्सक ने बताया कि अगर लाने में कुछ घंटों की और देरी होती तो महिला की हालत और खराब हो सकती थी। सुबूर अली के इस प्रयास की हर कोई सराहना करता रहा।

Read More »

महिलाओं के विरूद्व अपराध के दोषी को दिलायी जाये कड़ी सजा-निर्मला दीक्षित

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने महिलाओ की सुनी समस्याऐं
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उप्र राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओें को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा पीडित की सुगमता की दृष्टि से राज्य महिला आयोग की सदस्या निर्मला दीक्षित ने सिविल लाइन स्थित निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न के मामलों की सुनवायी की। इसके उपरांत उन्होने विगत तीन माह की महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा भी की।
सुनवायी के दौरान नगला दखल निवासी सीमा कुशवाह पत्नी दिनेश कुशवाह ने शिकायत की कि उन पर अनुचित दबाब बनाये जाने के उददेश्य से उनके नन्दोई प्रमोद कुशवाह ने उनके विरूद्व झूठा मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मामला अंतरित कर नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Read More »

युवा भक्त समिति ने निकाली नगर संकीर्तन यात्रा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। युवा भक्त समिति के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के पावन पर्व से प्रेरित होकर विशाल नंदोत्सव एवं नगर संकीर्तन यात्रा का छठवां आयोजन किया गया। कान्हा की पालकी यात्रा संकटमोचन हनुमान जी मंदिर स्टेशन रोड से प्रारम्भ होकर श्री द्वारिकाधीश मंदिर, कृष्णापाड़ा पर आकर संपन्न हुयी। पालकी यात्रा का मार्ग में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में चरण सेवक निखिल मित्तल एडवोकेट, गौरव भल्ला, चिराग झिंदल, मोहित अग्रवाल पार्षद, अक्षय मित्तल, नीतेश वर्मा, पंकज गुप्ता, अर्पित गुप्ता, मोहित प्रकाश गुप्ता, निक्की वाष्र्णेय, नितिन अग्रवाल, प्रतीक सिंघल, अभिषेक मित्तल क्रांति, पंकज तिवारी, विकास मित्तल गोलू, मोहित बंसल, व्यापारी नेता सुनील अग्रवाल, अमन गुप्ता, रविकांत बाबू, शिवान्शु शर्मा, विनय उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Read More »

नगला गगे में फायरिग से दहशत पुलिस मौके पर पहुँची, आरोपी फरार

फिरोजाबाद/जसराना, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना के गांव नगला राधे में अपने घर के बाहर खोखे पर बैठे एक युवक के ऊपर दो युवकों ने फायरिग कर दी। फायरिग के बाद गांव में हड़कम्प मच गया। जव तक पुलिस पहुंचती उससे पूर्व आरोपी फायरिग करते हुए भाग निकले। विवाद के पीछे मंगलबार को हुआ झगड़ा बताया जा रहा है।
थाना जसराना के गांव नगला गगे निवासी विमल पुत्र राधेश्याम अपने घर के बाहर रखे खोखे पर अन्य लोगों के साथ बैठा हुआ था। तभी नगला तुर्सी दो युवक आये और विमल को ढूंढते हुए खोखे पर पहुंचे विमल को बैठा देख फायर कर दिया। फायर होते ही मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया। लोगो के आने पर आरोपी दोनों युवक भाग गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर दी है। थाना जसराना पुलिस ने कहा फायरिग हुई है जांच की जा रही है।

Read More »

घर में घुसकर युवती से अश्लील हरकत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जगदीशपुर गांव में भैंस की सानी लगा रही युवती से गांव के लफंगे ने छेड़छाड़ की जान बचाकर भागी युवती के पीछे-पीछे घर में घुसे युवक ने उसे पकड़कर अश्लील हरकतें कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त विवरण के अनुसार पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर निवासी पीड़ित के पिता ने पुलिस को बताया कि आज मैं अपनी पत्नी के साथ खेत में मेड रखने गया था घर में पुत्री अकेली थी अपराहन करीब 4:00 बजे मेरी पुत्री दरवाजे पर बन्धी भैंस को चारा लगा रही थी। तभी गांव का जग्गा पुत्र राम कीर्तन पुत्री के साथ गंदी हरकतें करने लगा पुत्री अपने बचाव में घर में घुसी तो जग्गा भी दरवाजे में धक्का मारकर घुस आया और उसे पकड़कर उस से अश्लील हरकतें करने लगा। पुत्री के शोर मचाने पर वह जान से मारने की धमकी देता हुआ चला गया। फोन पर पुत्री ने मुझसे शिकायत की मैं घर आया तो पुत्री ने रो-रो कर मुझे सारी घटना से अवगत कराया मैं उलाहना देने जब जग्गा के घर गया तो जग्गा, सुनील, रीशू ने मुझे लात घूसों से जमकर पीटा जिससे मुझे चोट आई है मैंने 100 नंबर पर सूचना दी तो उन्होंने कहा कि थाने जाकर बताओ स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

Read More »

लिफ्ट देने के बहाने ग्रामीण की जेब से नकदी पार की

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बाइक सवारों ने ग्रामीण को लिफ्ट का झांसा देकर उसकी जेब में रखे रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से नामजद शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम गौसगंज थाना मूसानगर निवासी हबीब ने पुलिस को बताया कि बीते 2 सितंबर की दोपहर में मूसानगर रोड स्थित ललकी पुरवा मोड़ के पास सवारी का इंतजार कर रहा था तभी एक मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक उसके पास पहुंचे और चाचा सलाम कहते हुए मेरे पैर छुए पूछा क्या मूसानगर जा रहे हो मेरे हां कहने पर एक युवक बाइक से उतर गया और मुझे बैठा लिया करीब 1 किलोमीटर चलने के बाद मुझे बाइक से उतार कर बाइक वापस घाटमपुर की ओर चली गई जब मैंने अपनी जेब देखी तो वह कटी हुई थी और उसमें रखे 41600 रुपए गायब थे मैंने दूसरी गाड़ी की मदद से पीछा किया लेकिन टप्पेबाज युवक रेहटी गांव की ओर तेज गति से भाग निकले पता करने पर ज्ञात हुआ कि युवक ललकी पुरवा निवासी विजय व लक्ष्मण हैं एक युवक अज्ञात है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

टेंपो की टक्कर से बाइक सवार का पैर टूटा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार का पैर दो जगह से टूट गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर इलाज के लिए भेजा गया है प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम हरदुआ खालसा थाना मूसानगर निवासी विजय ने पुलिस को बताया कि अपराहन करीब 4:30 बजे मैं मुन्नू केसाथ ग्राम शिवराढ़ी से मोटरसाइकिल द्वारा मूसानगर जा रहा था ग्राम बारादौलतपुर के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार जे ए से टेंपो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला दुर्घटना में मुन्नू का पैर दो जगह से टूट गया है।

Read More »

इस्लामिया स्कूल में हुआ वृक्षारोपण

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय इस्लामिया स्कूल इंटर कॉलेज में प्रबंधक इसाक खान व प्रधानाचार्य इंतजार अहमद व शिक्षक कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें आम कटहल नींबू समेत कई प्रजातियों के पेड़ लगाए गए तथा छात्रों को पौधों की रखवाली का जिम्मा सौंपा गया इस मौके पर प्रधानाचार्य इंतजार अहमद ने पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा कि पौधे जहां वातावरण के लिए महत्वपूर्ण है वहीं इन से पृथ्वी की सुंदरता भी बढ़ जाती है। पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए पौधों को लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है।

Read More »

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘टीचर्स डे’

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता आया है। इसी कड़ी में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियाँ जैसे नृत्य, स्किट, आॅक्रेस्टा आदि प्रस्तुत करके मन मोह लिया।
छात्रों ने लघु नाटिका आदि के द्वारा गुरु शिष्य के आपसी प्रेम को प्रदर्शित किया। छात्रों ने कार्यक्रमों के माध्यम से गुरु के महत्त्व से अवगत कराया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय में नवनियुक्त हेडबाॅय आर्यन भारद्वाज व हेड गर्ल गौरी सिंह ने द्वारा किया गया। छात्रों ने बिना अध्यापक की सहायता से पूरे कार्यक्रम को गति प्रदान की।
तत्पश्चात प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु ने सभी छात्र-छात्राओं को अध्यापकों के महत्व से अवगत कराते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु वह है जो अपने शिष्यों को अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाता है। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। अध्यापक वह मार्गदर्शक है जो अपने शिष्यों को उनके लक्ष्य को प्राप्त कराने में सहायक होता है। साथ ही उन्होंने सभी अध्यापकों को बधाई पत्र द्वारा शिक्षक दिवस की बधाई भी दी।

Read More »

एम0एम0डी0वी0 पब्लिक इण्टर कालेज में उत्कृष्ट योगदान देने वालो का सम्मान किया गया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्याम कुंज स्थित एम0 एल0 डी0 वी0 पब्लिक इण्टर कालेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों, प्रधानाचार्यों का सम्मान-समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सासनी विद्यापीठ इ. क. सासनी के पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद कौशिक, अक्रूर इ. क. हाथरस के पूर्व प्रधानाचार्य राजकिशोर गुप्ता, एम0 एल0 डी0 वी0 की पूर्व प्रधानाचार्या शैलकान्ता गुप्ता एवं आदर्श विद्या निकेतन इ. क. हाथरस के पूर्व प्रवक्ता गंगाराम शर्मा का माल्यार्पण एवं पगडी़ पहनाकर जोशीला स्वागत राज्य अघ्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत एम0 एल0 डी0 वी0 के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, डिप्टी डायेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या नीरू गुप्ता, संजय मिश्रा पंकज अग्रवाल, ममता सूद, मुरारी लाल आदि शिक्षकों एवं छात्रा-छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के राष्ट्रपति होकर भी अपने शिक्षक स्वरूप को विस्मृत नहीं किया और शिक्षकों के सम्मान को नमन करते हुए अपने जन्म-दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि शिक्षक दिवस की साधना तब ही पूर्ण होगी जब शिक्षा को राजनीति से दूर रखा जावेगा एवं छात्र शिक्षक के बीच के गैप को खत्म किया जायगा।

Read More »