Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 995)

Jan Saamna Office

कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के बैभव नगर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। जो कि विभिन्न मार्गो से होकर लोहिया नगर गली नम्बर पाच स्थित मन्दिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान 31 सौभाग्यशाली महिलाओं द्वारा अपने सिर पर शुभॅ कलश उठाये।े
श्री मद् भागवत गीता मन्दिर लोहिया नगर में आज से भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन प्रभारम्भ किया गया। भागवत गीता ज्ञान सप्ताह के चलते 31 सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा पीत वस्त्र पहन कर अपने सिर पर कलश रख यात्रा का शुभारम्भ किया।कलश यात्रा में श्री वृन्दावन धाम से पधारे कथा व्यास मुनेन्द्र शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना के साथ विभाग नगर मन्दिर से यात्रा का शुभारम्भ किया। यात्रा में भागवत गीता को अपने सिर पर रख बीके श्रीवास्तव, मुनीष पचैरी, बृजेश कटारा, डा0 यशोदा नन्द, देवेन्द्र शर्मा, महेन्द्र शर्मा, सुनील गुप्ता, मनोज भोला, मुकेश जिन्दल, आदि लोग मौजूद थे।

Read More »

पति-पत्नी के आपसी झगडे में मासूम बच्ची घायल

साले पर लगाया गिराने का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बेटी को ससुराल से लेकर आ रहे पिता के साथ मारपीट करते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घायल बेटी के पिता ने साले के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव बलीपुर तपस्या निवासी सत्यदेव पुत्र करन सिंह की शादी चार वर्ष पूर्व मैनपुरी के मानसिंह की पुत्री माधुरी के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से दोनो लोगो के मध्य कहासुनी होने लगी। उसी दौरान छः वर्षीय पुत्री नेना का जन्म दिया। उसके बाद मधुरी अपने मायके जाकर रहने लगी। जिसके चलते सत्यदेव अपनी पत्नी बच्ची को लेने ससुराल गया हुआ था। जहाॅ मधुरी ने पति के साथ ससुराल चलने के लिए मना कर दिया। उसी दौरान सत्यदेव अपनी छः माह की पुत्री को लेकर बाइक द्वारा अपने घर के लिए चल दिया। उसी दौरान किसी तरह गिरने से नेना के सिर में गम्भीर चोट लग गयी। जिसको लेकर आज सुबह वह जिला अस्पताल आया। पीड़ित ने बताया कि उसकी पुत्री को साले लालू पुत्र मानसिंह ने बाइक की टक्कर मार कर घायल कर दिया है। फिलहाल बच्ची का सरकारी ट्रामा सेन्टर पर उपचार कराया गया। थाने में साले के खिलाफ तहरीर दी।

Read More »

चोरी की तीन बाइकों सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार तीन फरार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर गैग के तीन लोगो को चोरी के तीन बाइको सहित दबोच लिया। पुलिस कार्यवाही को देखते हुए तीन चोर मौके से भाग निकले।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी डा0 अरूण कुमार ने बताया कि जनपद में बाइक चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एसएसपी राहुल यादवेन्द्र, एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने वाहन चोरो की तलाश कर पकडने का अभियान चलाने के आदेश किय थे। जिसके चलते थाना दक्षिण प्रभारी विनोद कुमार उ0नि0 ओमपाल सिंह की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गोवर्धन की ठार मन्दिर के समीप में चोरी की तीन बाइकों सहित थाना दक्षिण क्षेत्र गोवर्धन की ठार निवासी विजय वर्मा पुत्र जगदीश, राहुल वर्मा पुत्र हरी सिंह, जितेन्द्र पुत्र रामेश्वर को मौके से दबोच लिया। पुलिस कार्यवाही होता देख मौके से जनपद आगरा के फतेहाबाद पीपल चैकी निवासी दीनदयाल उर्फ राजू पुत्र रामजीलाल, गोवर्धन ठार निवासी मुलायम उर्फ मुल्ला निषाद, पुत्र छोटेलाल, रवि पुत्र राममर्ति भागने में सफल रहे। उक्त बाइक चोरो से पैशन प्रो0 ब्लैक कलर यूपी 83 एसी 2778. स्पलैष्ढर प्लस ब्लेक कलर यूपी 83 एके 5498 पैशन प्रो सिल्बर कलर बिना नम्बर पकडी गयी। उक्त लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। पकडने वाली टीम में का0 गौरव चाहल, का0 चतुर्भुज बघेल, योगेश कुमार, अवघेश कुमार आदि लोग थे।

Read More »

राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति ने मीठे पानी की बोतलों का किया वितरण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति द्वारा रेलवे स्टेशन रोड पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में 500 मीठे पानी की बोतलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नमिता यादव, प्रीती पाण्डेय द्वारा छोटी-छोटी बच्चियों को देकर किया। इस कार्यक्रम के दौरान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता , राष्ट्रीय सचिव दिनेश यादव ने कहा कि बढ़े बेटिया पढ़े बेटियों के अभियान के चलते इस भीषण गर्मी में अधिकाश जगह पानी प्याऊ लगायी जाती थी। लेकिन अब कुछ स्थानों पर प्याऊ रह गयी है। इस के चलते प्रति रविवार को समिति द्वारा स्थान बदल बदल कर मीठे पानी की बोलत बितरण की जा रही है। आज छोटी-छोटी बच्चियों के साथ भीषण गर्मी में रहा चलते लोगो को पानी की बोतल वितरण करते हुए लोगो की प्यास बुझाने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। वही आगरा में भी मीठे पानी का वितरण किया गया। आज का कार्यक्रम फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष अनीस अग्रवाल की टीम के सहयोग से किया जा रहा है। गर्मी में प्यासे को पानी मिलना उसके लिए एक अच्छा सुकुन मिलता है।

Read More »

मजिस्ट्रीरियल जांच हेतु बयान/साक्ष्य 2 जून तक प्रस्तुत कर सकते है: परवेज अहमद

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर नामित जांच अधिकारी अकबरपुर उप जिला मजिस्ट्रेट परवेज अहमद द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी चुन्नी सिंह पुत्र सरदार सिंह उम्र लगभग 72 वर्ष निवासी ग्राम लालपुर शिवराजपुर थाना शिवली जिला कानपुर देहात की दिनांक 11 मई 2018 को रात्रि में समय लगभग 22ः55 बजे एमएल चेस्ट चिकित्सालय में भर्ती के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्टीरियल जांच की जा रही है। नामित जांच अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर परवेज अहमद ने कहा है कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो वह 2 जून 2018 तक उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय अकबरपुर में कार्यालय समय में आकर एसडीएम अकबरपुर के समुख्य अपना बयान/साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर को कार्यालय में आकर प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »

पवित्र रमजान व ईद में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आदि व्यवस्थाऐं रहे सुदृढ़: डीएम

शांति समिति की बैठकें कराकर कानून व शांति व्यवस्था पूरी तरह से रखे दुरस्त: राकेश
मौसम विभाग द्वारा समय समय पर अलर्ट पर सचेत रहे तथा आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से रहे दुरस्त: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी एसडीएम तहसीलदार को निर्देश दिये कि पवित्र रमजान व ईद को देखते हुए एसडीएम व सीओ निरंतर भ्रमण कर असमाजिक तत्वों पर कडी नजर रखते हुए कानून व शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रखे। मौसम विभाग द्वारा समय समय पर अलर्ट आपदा, आंधी आदि पर भी विशेष ध्यान देकर आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से दुरस्त रखे। पवित्र रमजान का माह चल रहा है जिसे देखते हुए जनपद में बिजली, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे।

Read More »

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को सजा सुनाने वाले जस्टिस कर्णन ने बनाई पाॅलिटिकल पार्टी

‘‘एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी’‘ नाम का एलान करते हुए कहा देश से भ्रष्टाचार का खात्मा हो
भ्रष्टाचार में दोषी करार देते हुए जस्टिस कर्णन ने सुनाई थी सुप्रीम कोर्ट के जजों को सजा
पंकज कुमार सिंह
नई दिल्ली। सेन्ट्रल डेस्क। न्याय के प्रहरी के रूप में देशभर में विख्यात कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस सीएस कर्णन ने अपनी राजनैतिक पार्टी की घोषणा कर दी हेै। जस्टिस कर्णन की पार्टी का नाम ‘‘एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी’‘ रखा है। उन्होंने एलान किया है कि वाराणसी समेत देशभर में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि देश से भ्रष्टाचार का खात्मा हो और देश में दलित पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का शोषण रूकने के लिए लड़ेंगे।
जस्टिस कर्णन ने अपनी पत्रकार वार्ता में कहा कि ‘उनकी पार्टी ‘‘एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी’‘(एकेडीपी) आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में भाग लेगी। उन्होंने कहा कि हम सीटों की संख्या पर फैसला करेंगे लेकिन केवल महिला प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारेंगे’ उन्होंने कहा, ‘हम अपनी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकरण के लिए राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त से संपर्क कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के जजों पर की थी सुनवाई

Read More »

पानी की टंकी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वाधान में आज पंडित चौराहा, आवास विकास हंसपुरम, नौबस्ता में खस्ताहाल पानी की टंकी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर संस्था सदस्य सोनू पाण्डेय ने बताया कि पंडित चौराहे पर सरकारी पानी की टंकी है जिसकी स्थिति अत्यंत दयनीय है। पानी की टंकी कई जगह से टूट गई है जिसकी वजह से टंकी से पानी रिसता रहता है। टंकी पर बनी सीढियां पूरी तरह से टूट चुकी है जिसकी वजह से टंकी की सफाई तक नहीं हो पा रही है। टंकी की सफाई न होने की वजह से घरों में गंदा पानी सप्लाई होता है। विरोध प्रदर्शन कर यह मांग करी गई है कि टंकी की मरम्मत करा कर तुरंत सफाई भी कराई जाए। प्रमुख रूप से संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा, संस्था अध्यक्ष एड.समीर शुक्ला, ए.के.सिंह, प्रियांशू अवस्थी, विजय यादव, अतुल शुक्ला, नीलेश तिवारी, रजत अवस्थी, मिंटू द्विवेदी, अखिलेश्वर सहाय, आकाश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Read More »

मनरेगा के तहत तालाब जीर्णोद्वार कार्यों को अधिकारी गंभीरता से ले समयवद्ध तरीके से करें पूरा: डीएम

डीएम ने मनरेगा के तहत 125 तालाब जीर्णोद्वार की प्रगति समीक्षा बैठक में तीन खण्ड विकास अधिकारियों सहित अन्य बीडीओ को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न पाये जाने पर लगाई कड़ी फटकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा संबंधी कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा करें। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा के तहत 125 तालाब जीर्णोद्वार की प्रगति समीक्षा की बैठक करते हुए पाया कि तीन खण्ड विकास अधिकारी मैथा, रसूलाबाद, संदलपुर की प्रगति की स्थिति ठीक नही है उन्होंने कडी फटकार लगाते हुए चेताया कि वह अपनी खराब स्थिति को सुधार ले और कमियों को दुरस्त करायें।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में 14 जुलाई 2018 द्वितीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर कानपुर देहात में आयोजन किया गया है। जिसमें अपराधिक समनवीयवाद धारा- 138 पराक्रय लिखित अधिनियम के वाद विद्युत एवं जल विवाद (चोरी से संबंधित विवाद), राजस्व वाद, व्यवहारिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्तराधिकार के वाद तथा अन्य वाद/प्रकरण अधिकारिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु लिए जायेगें। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव द्वारा दी गयी है।

Read More »