शिकोहाबाद। मंगलवार को बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्वामी विवेकानन्द युवा तकनीकी सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 15 परास्नातक अंतिम वर्ष की छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये।
कार्यक्रम का आयोजन कालेज प्राचार्या प्रो. गीता यादवेन्दु की अध्यक्षता व टैबलेट वितरण नोडल अधिकारी डॉ. माया गुप्ता के निर्देशन में कुल 15 परास्नातक अन्तिम वर्ष की छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम में प्राचार्या ने छात्राओं को टैबलेट के सकारात्मक व नकारात्मक उपयोग पर प्रकाश डाला।
मुख्य समाचार
सीडीओ ने दिव्यांग क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान देने वाले दिव्यांगजनों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में दिव्यांगजन सम्मान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने दिव्यांग क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने दिव्यांगजनो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति चाहे वह शारीरिक या मानसिक रूप से सक्षम ना हो, लेकिन वह समाज का अभिन्न हिस्सा है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम दिव्यांगजनों की उपलब्धियां का सम्मान करें, जिससे वह मुख्य धारा से जुड़कर अपने को गौरवांवित महसूस कर सकें।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गांधी पार्क में हिंदुओं की विशाल जनसभा आज
फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार के बैनर तले हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार का एक स्वर में विरोध शुरू कर दिया है। जिसके लेकर बुधवार को गांधी पार्क के मैदान में दोपहर 12 बजे से एक विशाल महासभा का आयोजन किया जा रहा है।
विशाल महासभा के आयोजन की तैयारी संपूर्ण नगर में दिखाई दे रही है। हिंदू जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, वहीं हिंदू समाज से जुड़े लोगों द्वारा जागरूक किया जा रहा हैं। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह से ही यह सिलसिला जारी रहा। नगर में जगह-जगह विभिन्न प्रकार के माध्यमों से जनजागरण का कार्य चलता रहा। रहना की पुलिया के निकट से एक बाइक रैली का शुभारंभ भगवा ध्वज दिखाकर महानगर प्रचारक शेखर ने किया। यहां से यह बाइक रैली आसपास के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए निकली।
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से निपटने का खाका तैयार
♦ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर समिति का गठन
♦ समिति के सुझावों के आधार पर मरीजों को मिलेगा उपचार
लखनऊ। मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से पीड़ित मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार प्रतिबद्ध है। इस क्षेत्र में तेजी से काम चल रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा इसका खाका तैयार किया गया है। मरीजों को क्या सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है, डिप्टी सीएम के निर्देश पर इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है। समिति के सुझावों के आधार पर मरीजों को गुणवत्तापरक इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। यह कहना है प्रदेश कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का।
तृतीय डीआरएम कप का फाइनल मुकाबला वाणिज्य विभाग ने जीता
आगरा। मंगलवार को गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में तृतीय डीआरएम कप का फाइनल मुकाबला वाणिज्य विभाग और जीआरपी विभाग के मध्य खेला गया, जिसमें जीआरपी विभाग ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वाणिज्य टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें बल्लेबाज राजेन्द्र जलाल नेगी ने 24 एव ललित कुमार ने 22 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में जी.आर.पी के तरफ से कुवर वीर चौधरी ने 3 विकेट लिए।
Read More »डिस्लेक्सिया के प्रति जागरूकता हेतु लाल रंग से प्रकाशित किया गया राष्ट्रपति भवन
कमल नैन नानरंगः नई दिल्ली। राष्ट्रव्यापी ‘एक्ट-4-डिस्लेक्सिया’ अभियान के तहत डिस्लेक्सिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हाल ही में राष्ट्रपति भवन को लाल रंग से प्रकाशित किया गया है। गौरतलब हो कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को डिस्लेक्सिया के बारे में शिक्षित करना है, जो एक सामान्य सीखने संबंधी विकलांगता है और पढ़ने, लिखने और वर्तनी को प्रभावित करती है, तथा डिस्लेक्सिया से पीड़ित लोगों के लिए समावेशी वातावरण को प्रोत्साहित करना है।
राष्ट्रपति भवन, संसद तथा पटना, रांची, जयपुर, कोहिमा, शिमला और मुंबई सहित अन्य प्रमुख शहरों को लाल रंग से रोशन किया गया।
अनुमान है कि डिस्लेक्सिया से भारत की 20 प्रतिशत आबादी प्रभावित है, जिसमें 35 मिलियन छात्र शामिल हैं।
खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल
♦ बागपत में खेल सुविधाओं के विस्तार को बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का होगा पुनरुद्धार
♦ एक करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का होगा कायाकल्प
बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में खेल अवस्थापना को नया आयाम देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। भारत सरकार के कौशल विकास, उद्यमिता एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी के प्रयासों से करोड़ों रुपए की लागत से कलेक्ट्रेट स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का पुनरुद्धार होगा। खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस एवं लेजर कौशल परिषद को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कार्यालय द्वारा एचडीएफसी सीएसआर फंड से कार्य कराए जाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।
कांग्रेस ने “इंडिया” गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए ममता के नाम को किया खारिज
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन (इंडिया) में पार्टियों के बीच चल रही दरार बढ़ती दिख रही है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) जैसी पार्टियों ने अडानी के कथित वित्तीय घोटाले और संसद के कामकाज से जुड़े मुद्दों पर अलग-अलग रुख अपनाया है।
उधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को विपक्षी इंडिया ब्लॉक का नेता नियुक्त करने के टीएमसी के प्रस्ताव को पूरी तरह से खारिज कर दिया। टीएमसी के सुझाव के बारे में पूछे जाने पर टैगोर ने कहा, “यह एक अच्छा मजाक है।”
संभागीय परिवहन विभाग की दुरुस्त नहीं हो पा रही व्यवस्थाएं
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले के अंदर संभागीय परिवहन विभाग की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पा रही हैं जिसके कारण आय दिन आवेदक परेशान हो रहे हैं। वहीं विभाग के कई बार चक्कर लगाने के बाद थका हारा आवेदक दलालों के जाल में भी फंसकर कई गुना पैसा खर्च कर रहा है और आलाधिकारी मुकदर्शक बने हुए हैं।
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि हरचंदपुर थाना क्षेत्र के दतौली स्थित आईडीटीआर में इस समय ड्राइविंग लाइसेंस बनने का काम ठप्प पड़ा हुआ है। बताते हैं कि पोर्टल में तकनीकी कमी होने से ड्राइविंग लाइसेंस बनने बंद हैं। स्लॉट न खुलने का एआरटीओ ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है।
यंग स्कॉलर्स एकेडमी के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल
जन सामना संवाददाताः शिकोहाबाद। नगर के स्टेशन रोड स्थित यंग स्कॉलर्स एकेडमी के सभागार में संस्थापक स्व. डॉ. अजय कुमार आहूजा के जन्मदिन के अवसर संस्थान का 26 वॉ वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से कार्यकम में चार-चॉद लगा दिए। साथ ही वर्ष 2024 में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के मेधावियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एडीजे फिरोजाबाद अवधेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि पालिका की अध्यक्षा रानी गुप्ता, समाजसेवी राजीव गुप्ता संयोजक रोटी बैंक संस्था, प्रार्थना सिंह ने सयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. संजीव आहूजा, ईशा आहूजा, डॉ. शिवा गुप्ता, डॉ. निशांत गुप्ता ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बच्चो ने धार्मिक नाटकों का मंचन किया। जिसम रामायण मंचन से बच्चो ने सभी का दिल मोह लिया। सभागार प्रभु श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान होने लगा। बच्चों ने बालश्रम, दहेज प्रथा, यौन उत्पीड़न जैसी कुरीतियों को दर्शाते हुए नाटक प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने श्रीराम के जीवन पर नाटिका पेश कर सभी को राम के जीवन पर प्रकाश डाला।