Wednesday, May 21, 2025
Breaking News

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा उमरन ने वित्तीय साक्षरता चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी जानकारी

ऊंचाहार, रायबरेली। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा उमरन द्वारा शनिवार को भवानी दीनपुर गांव में वित्तीय साक्षरता चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजनाएं प्रमुख रहीं।
चौपाल में बैंक अधिकारियों ने ग्रामीणों को इन योजनाओं के लाभ, पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अपनी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

Read More »

लेखपाल व कानूनगो समय से कराएं समस्याओं का निस्तारण: मंडलायुक्त

रायबरेली। मंडलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब ने शनिवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ तहसील महाराजगंज में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान राजस्व, विद्युत, चकबंदी, पारिवारिक विवाद, स्वास्थ्य, ग्राम पंचायत और पेंशन संबंधी मामलों की शिकायतें सबसे अधिक सामने आईं।
चकबंदी संबंधी शिकायतों पर उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि मामलों की जांच के लिए कमेटी गठित की जाए और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विद्युत विभाग के खिलाफ भी ग्रामीणों और पत्रकारों ने कई शिकायतें दर्ज कराईं। पत्रकारों ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी न तो फोन उठाते हैं और न ही समस्याओं का समाधान करते हैं। साथ ही, यदि उनके कार्यों पर कोई खबर प्रकाशित होती है तो वे द्वेषपूर्ण रवैया अपनाते हुए बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देते हैं। इस पर मंडलायुक्त ने जांच के आदेश दिए।

Read More »

सिग्नल एवं दूरसंचार के नवनिर्मित डिपो भवन का किया उद्घाटन

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल ने सिग्नल एवं दूरसंचार (टेलीकॉम) विभाग के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित डिपो भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने भवन का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। यह नया भवन तकनीकी रूप से उन्नत संचार उपकरणों, प्रशिक्षण कक्षों एवं कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक कार्यस्थल से युक्त है।
इस डिपो भवन के निर्माण का उद्देश्य सिग्नलिंग और दूरसंचार विभाग के कार्यों में समन्वय, दक्षता और निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाना है। इससे न केवल विभागीय कार्यों की गुणवत्ता में वृद्धि होगी, बल्कि कर्मचारियों को बेहतर कार्यस्थल उपलब्ध होने से यात्रियों को भी अधिक सुरक्षित और समयबद्ध सेवाएं मिलेंगी।

Read More »

सीजफायर पर इतना घमासान क्यों ?

पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डो को निशाना बनाते हुए भारत द्वारा की गयी सैन्य कार्रवाई बन्द हो जाने के बाद पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। विपक्षी दल जहाँ सरकार पर हमलावर हैं वहीं सत्ता पक्ष के नेता ऑपरेशन सिन्दूर को सफल तथा सीजफायर को अस्थाई बता रहे हैं। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम अपने सम्बोधन में बताया कि भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया जिसका उसे अन्दाजा भी नहीं था। भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा था। प्रधानमन्त्री ने यह भी बताया कि पाकिस्तान दुनियां भर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था और बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तानी सेना ने 10 मई की दोपहर हमारे डीजीएमओ को सम्पर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे।

Read More »

भविष्य में भी विपक्ष एकजुट नहीं रहेगा, भाजपा एक मजबूत संगठन हैः चिदम्बरम

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की टिप्पणी ने न केवल विपक्ष बल्कि कांग्रेस को बचाव की स्थिति में ला खड़ा कर दिया है। दिल्ली के एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कांग्रेस इंडिया ब्लाक को लेकर भविष्यवाणी की है। चिदाम्बरम ने कहा, ‘विपक्ष भविष्य में एकजुट नहीं रहेगा, भाजपा एक दुर्जेय संगठन है। यहाँ तक कि राहुल गांधी के करीबी सहयोगी भी जानते हैं कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है।’
भाजपा के प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस सांसद चिदम्बरम की टिप्पणी की वीडियो को एक्स पर साझा किया, जो उन्होंने एक्स पर कहा, ‘भाजपा एक मजबूत पार्टी है क्योंकि यह भारत प्रथम के मजबूत मूल्यों/सिद्धांतों में विश्वास करती है, और सभी भारतीयों की परवाह करती है और इसलिए अधिकांश भारतीयों का समर्थन भी उसे प्राप्त है।’

Read More »

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली के प्रधानाचार्य विवेक कुमार तिवारी ने जानकारी दी है कि अधिशासी निदेशक, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, अलीगंज लखनऊ द्वारा जनपद रायबरेली के 5 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, 2 पीपीपी संस्थान तथा 17 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मई 2025 से प्रारंभ हो गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून 2025 की रात 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश के लिए वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपये तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 150 रुपये निर्धारित किया गया है।

Read More »

शहर की समस्या का समाधान करने के लिए संकल्पित हैं: शत्रोहन सोनकर

रायबरेली। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर ने कहा कि उनका उद्देश्य नेतागिरी नहीं बल्कि समाज सेवा है। उन्होंने कहा कि वे हर सामाजिक समस्या का समाधान बनना चाहते हैं और जरूरतमंदों की मदद करना उनका संकल्प है। इसी भावना के साथ वे प्रतिदिन शहर के विभिन्न हिस्सों में समस्याओं को देखने और उनके समाधान के लिए लगातार सक्रिय रहते हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को चेयरमैन शत्रोहन सोनकर ने वार्ड संख्या 28 के मोहल्ला गणेश नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित इंटरलॉकिंग मार्ग एवं नाली निर्माण कार्य का पूजन-अर्चन कर उद्घाटन किया।

Read More »

जागरुकता और सावधानी से जानलेवा होने से रोका जा सकता है डेंगू बुखार : सीएमओ

रायबरेली। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रायबरेली में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने कहा कि डेंगू दिवस मनाने का उद्देश्य जनसामान्य को डेंगू से बचाव, इसके लक्षणों और उपचार के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि जागरुकता और सतर्कता से डेंगू को जानलेवा होने से रोका जा सकता है।
उन्होंने बताया कि मानसून सीजन मच्छरों के लिए अनुकूल होता है, और इस समय डेंगू सहित अन्य वेक्टर जनित बीमारियों का प्रसार आरंभ हो जाता है। डॉ. चंद्रा ने कहा कि डेंगू एक मच्छरजनित वायरल रोग है जो दिन के समय काटने वाले एडीज एजिप्टाई मच्छर से फैलता है। इस मच्छर के अंडे भी वायरस से संक्रमित हो सकते हैं और सूखे अंडे भी एक वर्ष तक जीवित रह सकते हैं। जैसे ही उन्हें पानी मिलता है, ये मच्छर बनकर रोग फैलाना शुरू कर सकते हैं।

Read More »

नगर पालिका परिषद ने 22 स्थानों पर टीटीएसपी टंकियों का कराया निर्माण, नगरवासियों को मिलेगा नि:शुल्क शीतल जल

हाथरस। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के नागरिकों एवं राहगीरों की सुविधा हेतु एक ऐतिहासिक पहल करते हुए 22 स्थानों पर टीटीएसपी टंकियों का निर्माण कराया गया है। इस पहल के अंतर्गत वार्ड संख्या 11 के अंतर्गत दयानतपुर तहसील अलीगढ़ रोड एवं वार्ड संख्या 27 में लेवर कॉलोनी मंडी समिति परिसर में इन टंकियों का भव्य उद्घाटन किया गया।
पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने टंकियों का लोकार्पण कर इन्हें नगरवासियों की सेवा में समर्पित किया। इन टंकियों के माध्यम से पहली बार नगर के आम नागरिकों को आर.ओ. द्वारा शुद्ध एवं शीतल जल निशुल्क उपलब्ध होगा। इस अवसर पर नगर वासियों ने पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर का गर्मजोशी से स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नगर के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी तथा भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

Read More »

दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वाहनों चालाकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएः एडीएम

फिरोजाबाद। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन किया जाए। ऐसे स्थानों में सुधारात्मक कार्रवाई कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
एडीएम विशु राजा ने कहा कि सड़क के किनारो का अतिक्रमण, दुर्घटनाओं का एक महत्वपूर्ण कारण बनता है। इसे हटाने के लिए राजस्व, पुलिस विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी टीम बनाकर संयुक्त कार्रवाई करें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नाबालिग बच्चों को गाड़ी न चलाने दें। स्कूल बसों के फिटनेस जांच करने के निर्देश दिए।

Read More »