Tuesday, March 11, 2025
Breaking News

आरेडिका ने अखिल भारतीय रेलवे (ड्रामा) प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग

रायबरेली। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय रेलवे (ड्रामा) प्रतियोगिता का आयोजन एनसीआर द्वारा प्रयागराज में किया गया। इस प्रतियोगिता में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली ने भी अमिय श्रीवास्तव सीनियर सेक्शन इंजीनियर/प्रोजेक्ट के नेतृत्व में अपना 13 सदस्यों का दल इस प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु भेजा। यह प्रतियोगिता 4 मार्च 2025 से 6 मार्च 2025 के मध्य उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृति केन्द्र के प्रेक्षागृह में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में एमसीएफ द्वारा ‘‘मौलिक अधिकार‘‘ नामक नाटक का मंचन किया गया, इस नाटक का निर्देशन विश्वेश्वर प्रसाद द्वारा किया गया।

Read More »

एनटीपीसी द्वारा आंगनवाड़ी केंदों को मिली सहायता

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के नैगम सामाजिक दायित्व नीति के तहत परियोजना के निकट के गांव बिकई बभनपुर तथा उमरन में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र को सुसज्जित व सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से कुर्सी, मेज, खाने के बर्तन के साथ साथ ट्राइसाइकिल, किताबें, तथा खेलकूद की सामग्री मुहैया कराई गई। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव तथा प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने कहा कि आस पास के गांवों के बुनियादी ढांचा गत विकास के प्रति एनटीपीसी निरंतर कार्य करती रहती है।

Read More »

शिक्षित नारी ही सभ्य समाज की आधार होती है: ज्योति वर्मा

बढपुरा, इटावा। विकास खण्ड बढ़पुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बीधूपुरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर मिशन शक्ति के अन्तर्गत बलिकाओ की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चौपाल और महिला सशक्तीकरण दिवस मनाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता थाना बढ़पुरा की महिला कांस्टेबल सन्जू व मन्जू ने महिलाओं की सुरक्षा व स्वावलम्बन हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानध्यापक मनोज कुमार ने विद्यालय का कार्यभार मीना मंच की पावर ऐंजल ऊषा को सौपकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More »

यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन का भविष्य?

यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन का दृष्टिकोण वर्तमान में अस्पष्ट है, जो राजनीतिक कारकों, सैन्य आवश्यकताओं और वैश्विक सम्बंधों द्वारा आकार लेता है। यूक्रेन को अमेरिकी सहायता का स्तर राजनीतिक परिदृश्य, यूक्रेन में चल रही सैन्य स्थिति और अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के साथ सहयोग पर निर्भर करेगा। जैसे-जैसे अमेरिका और दुनिया भर में परिस्थितियाँ बदलती हैं, यूक्रेन के लिए समर्थन का प्रकार और मात्रा भी बदलती रहेगी।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व में यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन में उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिले हैं। हाल ही में, यूक्रेन के साथ सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी साझा करना रोक दिया गया है, क्योंकि अमेरिका कीव को रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है।

Read More »

आधुनिकता के इस दौर में खो गया होली का उमंग

ऊंचाहार, रायबरेली। बसंत और ग्रीष्म ऋतु को समेटे हुए फागुन का यह महीना न सिर्फ तन को आनंदित करता है अपितु अंदर से मन को भी प्रकृति की भीनी सुगंध से भर देता है। प्रकृति तो नहीं बदली किंतु हमारी परंपराएं और हमारी प्रवृत्ति जरूर बदल गई है। करीब एक दशक पहले इस ऋतु में गांव की गलियां फगुआ लोकगीतों से गुलजार रहते थे, वहां आज वीरानगी है, खामोशी है। होली का पर्व आने वाला है, किंतु गांव में सन्नाटा है। न कहीं कोई शोर है और न ही लोकगीतों की फुहार। लगता है कि आधुनिकता के दौर में होली का उमंग ही खो गया है। सामाजिक समरसता की पहचान रखने वाला होली का त्योहार धीरे-धीरे जाति और समूह के दायरे में बंट रहा है। प्राचीन परंपराएं भी तेजी से खत्म हो रही हैं। एक समय था जब शहरों में भी ढोल-मजीरे के साथ फगुआ के गीत गाए जाते थे, अब शहरों की कौन कहे, गांवों में भी यह परंपरा लोगों को भूल गई हैं।

Read More »

ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पं. शिवकुमार शर्मा का हुआ स्वागत

फिरोजाबाद। जिला ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. शिवकुमार शर्मा एडवोकेट का जसराना के गांव प्रतापपुर में विप्र बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पं. शिवकुमार शर्मा ने कहा कि अब उनका सारा जीवन विप्र समाज के विकास में और उनकी समस्याओं के निवारण के लिए है। उन्होंने कहा कि जिला ब्राह्मण महासभा के आजीवन सदस्यों तथा आम विप्र बंधुओ द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसे मैं पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगा और ब्राह्मण समाज के लिए दिन और रात काम करूंगा।

Read More »

पांच नलकूपों के काटे कनेक्शन, आठ घरों में पकड़ी बिजली चोरी

फिरोजाबाद। ग्रामीण क्षेत्रों में नलकूपों एवं घरों में हो रही बिजली चोरी को रोकने के लिए विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए अभियान में एक लाख के बकाएदार पांच नलकूपों की बिजली काट दी गई है। आठ घरेलू कनेक्शनों धारकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। एसडीओ सिरसागंज सत्यप्रकाश सिंह के नेतृव में विद्युत उपकेंद्र नगला खंगर क्षेत्र में जेई अतुल गुप्ता की टीम ने रविवार को चलाए गए बकाएदारों के खिलाफ अभियान में 5 नलकूपों पर करीब एक लाख रूपये बकाए पर उनके संयोजनों को काट दिया गया है।

Read More »

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन प्राथमिक विद्यालय हिमायूंपुर में आयोजित किया गया। सात दिवसीय शिविर में पौधारोपण, नशा मुक्त भारत अभियान, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, मिशन शक्ति आदि से संबंधित अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Read More »

जिलाध्यक्ष पद के लिए आए 62 नामांकन

फिरोजाबाद। रविवार को जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए पार्टी पदाधिकारियों ने नामांकन दाखिल किए। सुबह से ही कार्यालय पर मेले जैसा नजारा रहा। शाम तक 65 लोगों ने जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन किए। इनमें से तीन फार्म खाली थे। जिला कार्यालय पर भाजपाइयों की भीड़ लगी रही।
मोड़ा कनेटा स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला चुनाव अधिकारी आशीष सिंह आशु विधायक मल्लावां, पर्यवेक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष व महापौर सुनीता दयाल ने आवेदन लिए।

Read More »

एनएसएस की छात्राओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर में आज पांचवे दिन स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया।
वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रवक्ता अंजली शर्मा ने स्वयं सेविकाओं को जीवन में पेड़ पौधों का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि हमें पीपल के पेड़ लगाने चाहिए। पीपल केे पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्रदान करते है।

Read More »