करछना, प्रयागराज। इलाहाबाद डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक शाखा करछना की ओर से बैंक परिसर में आजादी महोत्सव के अंतर्गत किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी नामक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर उप महाप्रबंधक राम आसरे यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। गोष्ठी में मौजूद किसानों को बैंक संबन्धी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ शाखा प्रबंधक संजय जैसवार ने कहा कि बैंक हर स्तर पर किसानों का मददगार है ।अधिक से अधिक किसान भाई बैंक योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपनी भागीदारी को लेकर आगे आयें।सहायक विकास अधिकारी सोनल ने बताया कि जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि के अलावा किसानों के नए क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कोऑपरेटिव बैंक सतत प्रयासरत है। इसके लिए किसानों को समय-समय पर बैंक द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी कर उसका लाभ लेने की जरूरत है।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित तिथियों में सफाई के दौरान पानी की सप्लाई रहेगी बाधित
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।नगर पालिका परिषद रायबरेली सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए शिरोपरी जलाशय की सफाई कराया जाना आवश्यक है। सफाई के दौरान सायंकाल की वाटर सप्लाई (जलापूर्ति) सम्बन्धित क्षेत्र की बाधित रहेगी। जिसमें राजकीय कालोनी में 30 अप्रैल से 01 मई 2022 तक सफाई के दौरान वाटर सप्लाई बाधित रहेगी।इसी प्रकार आवास विकास में 4 मई से 06 मई तक, आनन्द नगर में 07 से 10 मई तक, एम0जी0आई0 सी0 में 11 से 14 मई तक, गुलाब रोड में 15 से 18 मई तक, प्रगतिपुरम में 19 से 21 मई तक, शिवाजी नगर सी0 डब्ल्यू0 आर0 में 22 से 24 मई तक, आनन्द नगर सी0डब्ल्यू0आर0 में 25 से 27 मई तक, खसपरी सी0डब्ल्यू0आर0 में 27 से 29 मई तक, तिलक नगर में 30 से 31 मई तक, इन्दिरा नगर 01 जून से 04 जून तक एवं जवाहर बिहार में 05 जून से 07 जून 2022 तक सफाई के दौरान सायंकाल की वाटर सप्लाई (जलापूर्ति) बाधित रहेगी।
बाल विवाह होने की सूचना जिला प्रोबेशन कार्यालय, नजदीकी थाने व 181 पर दें
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। समाज के कुछ लोगों द्वारा लड़के और लड़की का विवाह निर्धारित आयु 21 एवं 18 वर्ष के पूर्व ही कर दिया जाता है। प्रायः इस प्रकार के विवाह अक्षय तृतीया के अवसर पर होते है जबकि इस सम्बन्ध में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत बाल विवाह होने पर 02 वर्ष की सजा अथवा 1 लाख रूपये का जुर्माना अथवा दोनों का प्राविधान है।
Read More »बाल संरक्षण गृह में आवासित बच्चों को मिल रही सुविधाओं का किया गया निरीक्षण
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में बाल संरक्षण गृह लखनऊ में जनपद रायबरेली के आवासित बच्चों की देखरेख, खानपान, रहन-सहन तथा उनके हितों से संबंधित मामलों के सम्बन्ध में सुमित कुमार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव ने अधीक्षक से आवासित बच्चों की स्थिति व रख-रखाव के बावत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सचिव ने बढ़ती गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए अधीक्षक को बच्चों के स्वास्थ्य की देख-भाल कराने तथा उन्हें समय से आवश्यकतानुसार दवा आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
Read More »कानून एवं शांति व्यवस्था आप सभी निरन्तर बनाये रखे: डीएम-एसपी
डीएम-एसपी ने अलविदा जुम्मा के मद्देनजर शहर के क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वाले की जानकारी दें: माला श्रीवास्तव
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जनपद में रमजान के अलविदा जुम्मा को मद्देनजर एवं कानून एवं शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए तहसील सदर में कैपरगंज, जहानाबाद, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, कहारों का अड्डा, किला बाजार आदि स्थानों सहित ग्रामीण क्षेत्र सलोन आदि क्षेत्रों की संवेदनशीलता का जायजा लिया तथा आगामी ईद के पर्व व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस से त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील भी करते रहने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिये कि जिम्मेदार बुद्धिजीवी अल्पसंख्यक जनों को अपील करे कि अफवाहों से दूर रहकर सभी जन पूर्व के भांति भाईचारा कायम रखने के साथ ही गंगा जमुनी तहजीब को भी कायम रखें।
संयुक्त सचिव व वल्र्ड बैंक प्रतिनिधियों द्वारा कौशल विकास संस्थान ITI का किया गया निरीक्षण
€युवाओं एवं कुशल कारीगरों को चिन्हित कर उन्हे बेहतर संस्थाओं और रोजगार से जोड़े जाने पर विशेष जोर
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में संयुक्त सचिव (संकल्प डिवीजन) एमएसडीई, सुश्री अनुराधा वेमुरी तथा वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों के द्वारा संकल्प योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी और संकल्प योजना के अन्तर्गत जनपद में संचालित कौशल कार्यक्रमों का अवलोकन किया गया। इसमें संयुक्त सचिव अनुराधा वेमुरी, मनीष मिश्रा (टीम लीड) और वर्ल्ड बैंक की तरफ से कनु प्रिया मिश्रा, सारा ईयपे एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने कौशल विकास संस्थान, आईटीआई का निरीक्षण किया और संस्थान में चल रहे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ली।
Read More »मवेशी से टकराकर दो लोग हुए घायल, युवक ट्रामा सेन्टर रेफर
Read More »
अज्ञात कारणों से लगी आग ने घरों की गृहस्थी को किया तबाह
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । क्षेत्र के पूरे टीकाराय मजरे इटौरा बुजुर्ग में अज्ञात कारणों से लगी आग ने चार घरों की गृहस्थी को जलाकर तबाह कर दिया है। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया है। दोपहर गांव निवासी मो. इस्माईल के दरवाजे रखे छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा तेज चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और जब तक ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश करते, आग ने पड़ोस में मौजूद पीरू पुत्र बदलू, संजय पुत्र कंधई व राजकुमार पुत्र कंधई के घर को भी अपनी जद में ले लिया। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारों घरों की गृहस्थी स्वाहा हो चुकी थी।
Read More »बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा द्वारा गांव में किसान भागीदारी गोष्ठी का आयोजन
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पंचायत ऊँचाहार के द्वारा क्षेत्र के हटवा ग्राम पंचायत में किसान भागीदारी गोष्ठी का आयोजन किया गया।क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा द्वारा किसानों के हितों के लिए समय-समय पर विभिन्न गांवो में योजनाओं की समुचित जानकारी दी जाती रहती है। इसी के क्रम में क्षेत्र के हटवा गांव में “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” अभियान के अंतर्गत गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक राजीव कुमार पांडे ने बताया कि किसानों को बैंक से अधिक से अधिक जोड़ने के उद्देश्य से कैंप का आयोजन किया गया है। किसानों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन क्रेडिट कार्ड, जीवन सुरक्षा बीमा योजना, तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा आदि का लाभ ले सकते हैं।
ई-चालानों का 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत में कराये सरल निस्तारण
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई 2022 को दीवानी न्यायालय, रायबरेली में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अन्य मामलों के साथ-साथ वाहनों के ई-चालानों का निस्तारण सुगमता से कराया जा सकता है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया है कि जिन व्यक्तियों के वाहनों का पुलिस अथवा यातायात पुलिस द्वारा ई-चालान किया गया है वे सभी व्यक्ति 14 मई 2022 को दीवानी न्यायालय परिसर रायबरेली में आकर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुगमता से अपने मामले का निस्तारण करा सकते है।