Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पुलिस ने पकड़ी चोरी की 5 मोटरसाइकिल

सुघर सिंह : मैनपुरी । जनपद मैनपुरी के थाना औंछा में थानाध्यक्ष ने 5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की है जब कि एक अभियुक्त भागने में सफल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष औंछा एसआर गौतम, एसआई आरएन सिंह, एसआई सुबोध कुमार, कांस्टेबल मयंकराज, नरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, ओमपाल, प्रशांत कुंअर, सुजान सिंह के साथ बांछित अभियुक्तों की तलाश में थे तभी मुखविर ने सूचना दी कि उसनीधा के पास जंगल मे 2 मोटरसाइकिल चोर पांच मोटरसाइकिल के साथ छिपे है और मोटरसाइकिल किसी अन्य वाहन में लोड कर बेचे जाने की योजना बना रहे है इसी सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंचा और घेराबंदी की तो मौके ओर ब्रजेश पुत्र प्रभुदयाल निवासी जरेला थाना जसराना, जिला फिरोजाबाद को पकड़ लिया जब कि दूसरा भागने में सफल रहा।

Read More »

मध्यान्ह भोजन में ताजा भोजन उपलब्ध कराने हेतु समस्त विद्यालयों में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाये: मुख्य सचिव

लखनऊ: जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं प्रदेश के समस्त राजकीय, परिषदीय एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत अध्ययनरत् छात्रों को स्वादिष्ट एवं पोषणयुक्त ताजा भोजन उपलब्ध कराने हेतु विद्यालयों में शत-प्रतिशत गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 01 लाख 68 हजार संचालित विद्यालयों में मात्र अभी तक 71 प्रतिशत स्कूलों में गैस कनेक्शन की उपलब्ध सुविधा होने केे फलस्वरूप अन्य अवशेष 29 प्रतिशत विद्यालयों में भी गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश में नामांकित 1.78 करोड़ छात्रों की विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत लाभान्वित कराने के सार्थक प्रयास सुनिश्चित करायें जायें। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता का भी समय-समय पर उच्चाधिकाारियों द्वारा निरीक्षण अवश्य सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की भी भागीदारी स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित कराकर निर्धारित दिनवार मेन्यू के अनुसार बेहतर भोजन उपलब्ध कराया जाये।

Read More »

जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

फिरोजबादः जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 को सकुशल, निष्पक्ष़्ा एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के उददेश्य से जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरूवार को नवीन मण्डी स्थल फिरोजाबाद का निरीक्षण किया। नवीन मण्डी स्थल फिरोजाबाद में नगर निगम फिरोजाबाद के मेयर और पार्षद हेतु होने वाले चुनाव के लिए स्ट्राॅग रूम बनाया जायेगा। 29 नवम्बर को मतदान के पश्चात नवीन मण्डी स्थल फिरोजाबाद की 27 दुकानो में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 439 बूथों पर लगायी गयी ई0वी0एम0 की कन्ट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट जमा की जायेगी। 01 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से नवीन मण्डी स्थल में ही मतगणना की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि 29 नवम्बर को मतदान कराकर आने वाले कार्मिको को सामान जमा कराने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर ली जाय। मतदान कार्मिकों के लिये बैठने, प्रकाश, एवं पानी की समुचित व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिए। मतगणना स्थल का पूरा लेआउट प्लान प्रवेश द्वारा के पास ही प्रदर्शित किया जाए जिससे सामान जमा करने आने वालों को कोई असुविधा न हो। उन्होने नगर आयुक्त को पर्याप्त बायो टायलेट की व्यवस्था किये जाने के लिए भी निर्देशित किया। सचिव मण्डी परिषद को मण्डी परिषद की साफ सफाई शीघ्र कराकर इसमें स्ट्रांग रूम व मतगणना कराये जाने हेतु हस्तगत करने के निर्दंेश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि ई0वी0एम0 जमा कराने एवं मतगणना केन्द्र बनाने के लिए नवीन मण्डी का अधिग्रहण किया जा चुका है।

Read More »

तक्षशिला एकेडमी में बाल दिवस पर छात्र पुरस्कार से सम्मानित

कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के नगर पालिका रोड स्थित तक्षशिला एकेडमी में पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की प्रशासक नीलम चैधरी प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी ने स्वच्छता विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं विंकल आर्यन आफिया शादियां आराध्या बिहानश् अनामिका नव्या प्रतिभा समीर आदि को ट्रॉफी मेडल अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ललिता त्रिवेदी शिक्षक विवेक प्रेम अंतरा कविता श्रेया दीप्ति लेखा शिप्रा रचना दीपिका अनीता व सौम्या ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके चरित्र से प्रेरणा लेने का आवाहन किया और बच्चों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी ने नेहरू जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वह देश के हितैषी एवम सच्चे नायक थे।

Read More »

संस्कृति वहीं है जो जीवान्त बनी रहती है, जीवन जीवान्त नाम है इसमें निराशा, नकारात्मक सोच के लिए नही होती है जगहः मुख्यमंत्री

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज कानपुर देहात जनपद के मूसानगर स्थित अखण्ड परमधाम मंदिर स्थल में श्री स्वामी अच्युतानन्द शास्त्री जी महाराज के 25वें निर्वाण दिवस पर आयोजित 7 दिवसीय एक धार्मिक कथा एवं भक्ति योग संत सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्वामी जी के चित्र व मंदिर में स्थापित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर आये उपस्थित संतो से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अखण्ड परमधाम मंदिर भी गये जहां गौशाला में गाय व उनके बछड़ों को गुड आदि खिलाया तथा मंदिर प्रागढ में ही कदम्ब का एक वृक्षारोपण भी किया। मुख्यमंत्री जी हनुमान जी के मंदिर गये जहां हनुमान जी की मूर्ति के आगे हाथ जोडकर प्रार्थना की व मथाटेका तथा आश्रम में स्थापित कक्षों को भी देखा। मुख्यमंत्री जी ने साध्वी निरंजन ज्योति से वार्ता कर क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी सहित क्षेत्र की समस्या, विकास आदि के संबंध में भी जानकारी ली तथा जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को भी उचित दिशा निर्देश दिये। मंदिर परिसर में कदम्ब वृक्षारोपण के समय सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, भानु प्रताप सिंह, विधायक प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, निर्मला संखवार, श्याम सिंह सिसौदिया, राजेन्द्र सिंह चैहान, राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, व जय कुमार सिंह जैकी, राजेन्द्र निषाद, विजय सोनी, राजेन्द्र निषाद, राघव अग्निहोत्री, कमलरानी, नरेन्द्र सिंह जादौन, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसपी रतन कान्त पाण्डेय, सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एडीएम विद्याशंकर सिंह, एसडीएम राजीव पाण्डेय, मनोज कुमार सिंह आदि पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Read More »

धान क्रय करने में आने वाली समस्याओं को दूर करने का निर्देश

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। मण्डल में धान क्रय का लक्ष्य तेजी से पूर्ण किया जाये, धान खरीद में आने वाली समस्याओं को समस्त प्रभारी अधिकारी दूर कराये ताकि लक्ष्य प्राप्ति में समस्या न हों द्य सभी केन्द्रो में नमी- मापक यंत्र, इलैक्ट्रानिक कांटा, बारदाने और भुगतान आदि की समस्या न आने पाये। लाउडस्पीकर लगाकर किसानों को केन्द्रो में धान बेचने हेतु जागरूक करें। जिन सेंटरों में सेन्टर प्रभारी या अन्य स्टाफ कार्य न करें तथा निष्क्रियता दिखाये उनको निलंबित करने की कार्यवाही करें द्य संबंधित अधिकारी धान खरीद पर विशेष ध्यान दें। उक्त निर्देश आज मण्डलायुक्त पी के महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित धान क्रय करने के संबंध बैठक में दिये। उन्होंने आर एफ सी को निर्देशित किया कि जिन सेन्टरों पर धन उपलब्ध नहीं है। उनको धन उपलब्ध कराने के लिये शासन को आज ही पत्र भिजवाएं क्रय एजेंसी पी सी एफ अपने क्रय सेंटरों को जहां पर खुले नहीं है वहां पर शीघ्र खुलवाएं और सभी क्रय एजेंसियों को सहयोग भी करें। क्रय सेंटरों पर पूरा स्टाफ रहना चाहिए ताकि किसान को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि वह 23 नवंबर को पुन धान क्रय की समीक्षा करेंगे इस बीच प्रत्येक एजेंसी के अधिकारी पूरे मण्डल में अपने अपने धान क्रय की समीक्षा करेंगे, इसके साथ ही उन्होंने एजेंसी पी सी एफ निर्देशित किया कि 23 नवंबर तक 30 लाख टन धान क्रय किया जाना सुनिश्चित करें।

Read More »

भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए सी एम ने संभाली कमान

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सारी शक्ति झोंक दी है। इसी उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं कमान संभालते हुये कल अयोध्या से चुनाव प्रचार प्रारम्भ करते हुये सभा की थी उसी कड़ी में आज कानपुर नगर निगम चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये कानपुर में भी भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय और सभी वार्डों में चुनाव लड़ रहे भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क में जनसभा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगमों में बहुमत के साथ महापौर के जीतने पर जनता के लिये समस्त विकास कार्य करने में सुविधा भी होगी साथ ही विकास कार्य सुनिश्चित भी होंगे। योगी ने विकास की बात करते हुए कहा कि कानपुर शहर को पूर्व की सरकारों ने विकास से दूर रखने का काम किया, लेकिन अब प्रदेश की भाजपा सरकार कानपुर के गौरव को वापस लाने के लिये कार्य कर रही है ।नगरप्रमुख चुनाव के बाद सरकार कानपुर के समग्र विकास के लिये योजनाबद्ध तरीके से काम करवाने के काम करेगी।

Read More »

निकाय चुनाव में पुलिस ने जनता को कराया सुरक्षा का एहसास

नगर में आधुनिक हथियारों के साथ किया फ्लैग मार्च
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। निकाय चुनाव में कडी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च किया। गाड़ियों में सवार पुलिस के जवान व अधिकारियों का काफिला एसपी सिटी कार्यालय से शुरू हुआ। फ्लैग मार्च शहर वांशियों को निकाय चुनाव में सुरक्षा का एहसास करा रहा था। फ्लैग मार्च में पुलिस की गाड़ियों में जवान आधुनिक हथियारों के साथ पोजीशन लिये हुये थे।
फ्लैग मार्च बुधवार की दोपहर में एसपी सिटी कार्यालय से शुरू होकर सुभाष तिराहा, रोडबेज बस स्टेण्ड, गांधी पार्क चैराहा, एसएनरोड, करबला चैराहा, नईबस्ती, राजाराम की पुलिया, कोटला पंजाबा चैराहा, कटरा पठानान, सिनेमा चैराहा, सदर बाजार, घंटा घर, इमामबाडा, नालबंद चैराहा, रसूलपुर, जाटवपुरी, हाजीपुरा, उर्वशी रोड चन्द्रवारगेट, मौहल्ला कोटला, रेलवे रोड, सिनेमा चैराहा, जलेसर रोड, क्लब चैराहा, ककरूऊ कोठी, बम्बा रोड, मण्डी समिति चैराहा कोटला रोड, डाकखाना चैराहा, सरक्यूलर रोड, शीतल खां रोड, नगलाबरी, आकाशबारी रोड, बाईपास होता हुआ एसपी सिटी कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ।

Read More »

कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष का हुआ सम्मान

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सोहन मार्केट मित्र मण्डल कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रकाशनिधि गर्ग व महानगर अध्यक्ष साजिद बेग को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम कर अध्यक्षता पं. महेश चन्द्र शर्मा व संचालन वैद्य राजेश जैन ने किया।

Read More »

मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशी कर रहे जनसम्पर्क

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। निकाय चुनाव में चुनाव चिंह आवंटन होने के बाद राजनैतिक दलो के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ घरों के दरवाजे खटखटानें शुरू कर दिये है। मकान के जैसे ही दरवाजे खुलते है। आंखे बंद कर उनके पैरों मे गिर जाता है और घर के सभी सदस्यों की चरण बंदना करने के बाद हाथ जोड़कर वोट मांगता है। आर्शीवाद लेने के बाद ही अगले दरवाजे की ओर प्रस्तान कर जाता है।
मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी नूतन राठौर, सपा की सावित्री देवी गुप्ता, बसपा की पायरल राठौर, कांग्रेस की शाहजहाॅ परवीन, आप की सुनीता झां क अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों से प्रात काल से ही समर्थनों के साथ नगर में भ्रमण शुरू कर दिया है। गली मौहल्लों में घर-घर जाकर प्रत्याशी वोट मांगते हुए अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील कर रहे है। समर्थक नारे लगाते हुए लोगों से जनसम्पर्क कर रहे है।

Read More »