रोड निर्माण में गुणवत्ता के लिए ध्यान देने की बात कही
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। रेलवे स्टेशन टूण्डला में इन दिनों निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण काफी गाडियों के रूट को कुछ दिन पूर्व फैर बदल किया गया था। बुधवार को इलाहाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा औचिक निरीक्षण किया गया। रोड निर्माण में गुडवत्ता पर ध्यान देने की अधिकारियों से बात कही।
टूण्डला रेलवे स्टेशन पर आज सुबह अचानक औचिक निरीक्षण के लिए इलाहाबाद मंडल के प्रबन्धक रेलवे एस के पंकज पहुच गये। जिनको देख रेलवे अधिकारियों में हडकम्प मच गया। लगभग कई घंण्टों के निरीक्षण के बाद वह रेलवे ड्राइवर लाॅवी,केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष, रेलवे अस्पताल,रेलवे परिसर के साथ परिसर में बनायी जा रही रोडों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण हो रही सड़कों को मानक के अनुसार गुडबत्ता पर भी ध्यान देने की बता रेलवे अधिकारियों को कही। निरीक्षण के दौरान एस के पंकज ने बताया कि रेलवे परिसर में कुछ स्थानों पर गन्दगी मिली, वही निर्माण कार्य में सामग्री भी सही माने से नही लगायी जा रही है।
JAN SAAMNA DESK
स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के होगे आयोजन: डाॅ0 प्रीति कुमार
लखनऊ: जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के समस्त जनपदीय रक्तकोषों में रक्त की प्रचुर मात्रा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जिला प्रशासन एवं आकांक्षा समिति के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन अभियान के रूप में किया जा रहा है। स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिये जागरूकता लाने तथा सभी जरूरतमंदों को उच्च गुणवत्ता का सुरक्षित रक्त ससमय उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश के सभी 75 जनपदों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुये आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा, डाॅ0 प्रीति कुमार ने बताया कि आकांक्षा समिति द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 07, 08 एवं 09 फरवरी, 2018 के मध्य किसी एक दिन प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डाॅ0 कुमार ने यह भी बताया कि प्रदेश के कई जनपदों में आज 07 फरवरी, 2018 को आकांक्षा समिति एवं जिला प्रशासन के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किये गये, जिसमें जनपद के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन द्वारा अत्यधिक उत्साह से रक्तदान किया गया। उन्होंने बताया कि आज जिन जनपदों में रक्तदान शिविर आयोजित हुये, वहां स्वैच्छिक रक्तदाताओं को आकांक्षा समिति की ओर से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। आकांक्षा समिति की सचिव, डाॅ0 शुभ्रामित्तल ने बताया स्वैच्छिक रक्तदान जनपद की मांग/आवश्यकता एवं डिस्ट्रिक्ट ब्लड बैंक की स्टोरेज क्षमता को दृष्टिगत रखते हुये ही रक्त की यूनिट्स लिये जायेंगे। रक्तदान शिविर में विशेष रूप से भविष्य की मांग को दृष्टिगत रखते हुये रक्तदाताओं के नाम व पता, मोबाइल नं0 एवं रक्त समूह का विवरण लेते हुये सूची बना ली जायेगी, जिससे जरूरतमंद व्यक्तियों को ससमय रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा सके।
ज्वैलर्स की दुकान से 50 हजार के आभूषण किये पार
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के सदर बाजार में बीबी ज्वैलर्स की दुकान से दो लोग सोने के आभूषण चुरा गये। पीड़ित ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। चोरी सीसीटीवी में कैद हो गये है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के दुर्गा नगर निवासी तरूण कुमार पुत्र सतीष कुमार की सदर बाजार स्थित गिरधर प्लाजा मार्केट में बीबी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। आज दोपहर के समय दुकान पर एक महिला अपने पति के साथ दुकान पर सोने के आभूषण खरीदने के बहाने आयी। उसी दौरान सोने के पैंण्डल देखते ही देखते हाथ की सफाई करते हुए एक पैंण्डल साफ कर ले गयी। दुकान स्वामी ने जब एक पैण्डल गायब देखा तो उसके होश उड गये। क्यो कि गिनती में कम हो रहे थे। उससे पूर्व ही मुस्लिम महिला पुरूष के साथ जा चुकी थी। पीड़ित ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।
मेयर साहब ये मौत के कुए कब बन्द होगे………
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम द्वारा जगह -जगह मौत के कुए खोल रखे है। जो कि किसी बडे हादसे के इन्तजार में बैठे है। जबकि मौत के कुए वाले मार्गा से रोजाना कई अधिकारी गुजरते रहते है।
बताते चले कि जिला अस्पताल के समीप सर्विस रोड के किनारे काफी दिनों से मौत के कुए खुले पडे हुये है। कई बार नगर निगम के आलाधिकारियों से उक्त खुले मैनहाॅलों की शिकायत भी क्षेत्रीय लोगो द्वारा दी जा चुकी है। लेकिन नगर निगम के अधिकारी किसी बडे हादसे के इन्तजार में है जिसके कारण उक्त मैन हाॅलों को बन्द कराने का काम नही किया जा रहा है। जिला अस्पताल में जबकि आये दिन दवा लेने के लिए हजारों लोग आये दिन आते है। कई बार साइकिल, बाइक टैम्पों वालों के साथ रहा चलते लोग भी गड्डो में गिरकर घायल हो चुके है। लेकिन नगर निगम के लोगो का इस ओर कोई ध्यान नही है। नगर की मेयर नूतन राठौर का चुनाव से पूर्व कहना था कि सुबह होते ही सड़को को साफ करा दिया जायेगा।
एम0एल0डी0वी0 स्पोट्र्स मीट का भव्य उद्घाटन
हाथरसः जन सामना संवाददाता। एम0एल0डी0वी0 स्पोट्र्स मीट का भव्य उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी रेखा सुमन रहीं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्र/छात्राओं से अपेक्षा की, कि वह खेलों के माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल बनायें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पी0सी0 बागला महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा0 एस0सी0 शर्मा ने कहा कि खेल में हार-जीत तो होती रहती है महत्वपूर्ण यह है कि हमने खेल में खेल भावना प्रतिभाग किया है। ज्योति, हिमानी, सृष्टी, दिव्या, श्रुति, अनन्या, गौरी, देवांशी, जानवी, प्रगति, आकांक्षा, दीपाली, अलका, प्रिया, खुशी, महक द्वारा बैंड बाजों के साथ मार्च पास्ट कराया गया जिसकी सलामी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ली गई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने गुब्बारे छोड़ें एवं शान्ती के प्रतीक कबूतर उड़ाये। इस अवसर पर कल्पना शर्मा व आरती शर्मा के नेतृत्व में छात्र/छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्होंने जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। अतिथियों का कालेज प्रेसीडेंट रामगोपाल दालवाले, उप प्रबन्धक आर0के0 गुप्ता, कार्डीनेटर आर0पी0 कौशिक एवं शैलकान्ता गुप्ता, डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, डा0 डी0के0 जैन, पूर्व प्रबन्धक सतीश चन्द्र गुप्त ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोेगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। कार्यक्रम में फौरन सिंह, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सत्यपाल सिंह, डा0 हरिश्चन्द्र, नन्नूमल गुप्ता, डा0 मनोज शर्मा, रामनिवास दुवे, प्रेमपाल सिंह मदनावत, मधुसूदन अग्रवाल, ओ0पी0 गुप्ता, डा0 ओ0पी0 शर्मा आदि उपस्थित थे। एम0एल0डी0वी0 के छात्र/छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियों द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया।
चिकित्सकों की टीम ने गंदे नाले का किया निरीक्षण
सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। कस्बा में होकर गुजर रहे अलीगढ से आने वाले नाले का चिकित्सकों की टीम ने निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने लोगों से बातचीत कर नाले से निकल रही प्रदूषित गैस और गंदगी से बीमार हो रहे लोगों का हाल जाना। सोमवार को निरीक्षण के दौरान एमओआईसी डा. प्रदीप रावत ने बताया कि उन्हें मुख्यचिकित्साधिकाीर द्वारा निर्देश मिला कि शहर में गंदे नाले की वजह से फैल रही बीमारी तथा बीमारी से हुई मौतों के सिलसिले को रोकथाम के बारे में रिपोर्ट प्रेषित करंे। जिसे लेकर डा. रावत अपनी टीम के साथ मोहल्ला छिपेटी पहुचे जहां उन्होंने बीमार लोगांे का हाल जाना और उन्हें दवाओं के लिए परामर्श दिया। डा0 रावत ने बताया कि मोहल्ला छिपैटी बबूलगंज, बजरिया, जैनपुरी, मोहल्ला मंदिर वाला, अग्रवाल मोहल्ला, मोहल्ला पथवारी आदि जगहों पर करीब चालीस लोगों की मौत गंदे नाले से निकली प्रदूषित गैस से बीमार होने के कारण हुई है।
Read More »बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से तैयारियां पूरी
सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। बोर्ड की परीक्षाएं मंगवार से शुरू होंगी। किसी भी प्रकार नकल परीक्षाए न हों इसके लिए शासन प्रशासन ने कमरकस प्रबंध किए है। विद्यालयों में सीटिंग प्लान पूरा कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को अपनी सीट तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो इसके लिए विद्यालयों के गेट पर कमरा नंबर और रौल नंबर की सूची लगा दी गई है। डीआईओएस सुनील कुमार ने बताया कि परीक्षाओं को हर हाल में नकल विहीन कराया जाएगा। इसके लिए कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि तहसील सासनी में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं जिनमें हजारों विद्यार्थी परीक्षा देंगें इसके साथ ही परीक्षओं में नकल माफियाओं को नहीं बख्शा जाएगा। किसी भी प्रकार नकल को प्रयास किया जाएगा तो उस केन्द्र के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नकल कराने के लिए परीक्षा केन्द्र के निकट मंडराने वाले नकलचियों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकडा जाएगा। उसकी कापी सील कर परीक्षा सं बंचित कर दिया जाएगा। नकल विहीन परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गये हैं जिससे परीक्षार्थी और परीक्षा कक्ष में नकल कराने वाले माफियाओं पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी एवं फ्लाइंग अधिकारी भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहेंगे।
Read More »आरडी परेड के बाद सुहेल को कवियों की शमां ने किया सम्मानित
सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। मोहल्ला कस्साबान निवासी डा. कय्यूम खां के पुत्र सोहेल खां को एनएसएस की ओर से गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने के बाद कस्बा में उर्दू अदवी संस्था ने कविगाष्ठी के माध्यम से सम्मानित का उत्साहवर्द्धन किया। बता दें कि कस्बा के रहने वाले डा. कय्यूम खां एक चिकित्सक होने के साथ शायर और आवाज की दुनिया के बादशाह है। डा कय्यूम कई जानवरों की आवाज के जादूगर माने जाते हैं इन्हीं डा. कय्यूम के होनहार सोहेल ने एनएसएस की ओर से दिल्ली में गणतंत्र दिवस को परेड में सहभागिता की और प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति से रूबरू होकर सम्मान प्राप्त किया। सोहेल केा उर्दू अदबी संस्था द्वारा स्वागत कर उसका उत्साहवर्द्धन किया गया। सोहेल और उसके पिता ने संयुक्त रूप से बताया कि उसमें देश सेवा करने का एक अलग जज्बा हैं वह बडा होकर सेना में भती होना चाहता है।
Read More »एसडीएम को दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल के पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन एसडीएम अंजुम बी को सौंपा।
सोमवार को एसडीएम को सौंपे गये ज्ञापन में यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा है कि फसल बीमा कंपनियों के लिए है किसानों के लिए नहीं अतः किसानों के फसलबीमा किया जाए, इसके साथ फसलों में देने वाली कीटनपाश दवाओं में भारी मिलावट की जा रही है। ऐसी कंपनियों में छापेमारी कर शुद्ध दवाएंे बेचने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। बिजली बिलों में की गई बेहताश बढोत्तरी को सरकार द्वारा तत्काल वापस लेना चाहिए। इसके साथ ही सरकार को फसलों के ड्यौढा भाव में फसलों के अनाज को खरीदे। गाय, सांड, जंगली जानवरों के लिए पशुशालाएं आदि खुलवाएं जिससे आवारा पशु किसानों की फसलों को नुकसान न पहुंचा सकें। भूमाफियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सरकार मई जून तक चलाए। जिससे कोई भी सरकारी जमीन पर कब्जा न कर सके। किसान मजदूरों को पेंशन 5000 प्रतिमाह किया जाना चाहिए। तथा फसलों पर लगाई गई जीएसटी तत्काल हटाई जानी चाहिए।
अहंकार मनुष्य को अलंकारहीन बना देता
हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारत में प्राकृतिक छटाओं के लिए कश्मीर को स्वर्ग कहा जाता है लेकिन इसके अलावा भी कहीं बहुत कुछ और है जो और कहीं नहीं दिखाई देता वह माउण्ट आबू में दिखाई देता है। जैसा सोचकर गये थे उससे दस गुना अच्छा व महसूस हुआ। यह स्थल कलयुुग में जैसे कि स्वर्ग है। कुछ अलग-अलग प्रकार से अभिव्यक्ति माउण्ट आबू से चिकित्सकों की चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन से बारह चिकित्सक एवं उनके परिजनों ने वापिस आने के बाद अलीगढ़ रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र पर कल प्रातःकालीन राजयोग सत्र में ब्रहमावत्सों के मध्य की।
डाॅ. रवि नेे कहा कि पहले हम कुछ और ही सोचते थेे लेेकिन माउण्ट आबू में संगठन की व्यवस्था और व्यवहार कुशलता आदि अवर्णनीय है। डाॅ. कुणाल वाष्र्णेय ने कहा कि अब इस जीवन पद्धति को यहां आरम्भ करनेे का प्रयास किया जायेगा। प्र्राणायाम प्रशिक्षक वीरेन्द्र्र शर्मा ने कहा सब कुछ मनुष्य की सोच के ऊपर निर्भर करता है, लगातार अच्छेे सानिध्य से आत्मा में अच्छे संस्कार प्रकट हो ही जाते हैं।
ज्ञात हो कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडीकल विंग द्वारा आयुर्वेद, होम्योपैैथ, एलोपैैथी, योग चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा से जुडे़ हुए चिकित्सकों का सम्मेलन माउण्ट आबू की तलहटी में विशाल शान्तिवन परिसर में किया गया था जिसमें सभी विधाओं के लगभग पाॅच हजार विशेषज्ञों ने भाग लिया था।