Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1270)

JAN SAAMNA DESK

आंखें भी बोलती हैं

2017.02.21.1 ssp shalini guptaअक्सर आपने देखा होगा कि कई लड़कियां नाॅर्मल ज्यादा अच्छी लगती हैं लेकिन शादी के दिन उनका मेकअप बहुत ही खराब ढंग से कर दिया जाता है जिससे वह बेकार दिखने लगती है। शादी के मेकअप में सबसे ज्यादा अहम मेकअप आंखों का मेकअप होता है। पूरा मेकअप कितना भी अच्छा कर दिया जाएं लेकिन आंखों का मेकअप परफेक्ट न हों, तो बहुत बेकार लगता है। शादी के दिन तैयार होने से पहले ही सारी बातें अपनी मेकअप आर्टिस्ट से क्लीयर कर लें। तो आइए जानते है ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर सी डब्लु सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से ब्राइडल आईज मेकअप के लिए खास टिप्सः
कंसीलर लगाएं- आंखों के मेकअप की शुरूआत कंसीलर से की जानी चाहिए। सबसे पहले कंसीलर को उचित मात्रा में आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाएं। इससे आंखों की ऊपरी त्वचा पर चमक आएगी।
आईशैडो एप्लाई करें-कंसीलर लगाने के बाद हल्के हाथों से आईशैडो को लगाएं जो कि आपकी ड्रेस के साथ मैंचिंग करता हुआ होना चाहिए। आप डार्क शैडो लगाना चाहती है या लाइट, यह आप पर निर्भर करता है।
अब लाइनर लगाएं- आईशैडो के बाद लाइनर लगाएं। लाइनर का डार्क शेड यूज करें ताकि आपकी आंखों की खूबसूरती निखरकर सामने आएं। आप चाहें तो इसे काजल से भी कर सकते हैं लेकिन काजल फैलने वाला नहीं होना चाहिए
मस्कारा लगाएं- आंखों का पूरा मेकअप हो जाने के बाद ही मस्घ्कारा लगाना चाहिए। सारे मेकअप प्रोडक्ट वाॅटरप्रूफ होने चाहिए। पलकें कम हों तो आईलैशेश का इस्तेमाल कर सकती हैं। मस्कारा के तीन कोट्स लगाने चाहि
आंखों की पलकें छोटी हैं तो लगाइये इस रंग का मस्कारा

Read More »

राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ रेखा कक्कड़ के चित्रों की लगी प्रदर्शनी

2017.02.20.1 ssp nutan agraअहमदाबाद, जन सामना ब्यूरो। विश्व मैत्री मंच के तत्वावधान में पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन में गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद, हिंदी साहित्य भवन में डॉ रेखा कक्कड़ के 31 चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रख्यात साहित्यकार चीनू भाई मोदी एवं मातृ भारती के सह संस्थापक डॉ महेंद्र शर्मा ने बिगत 7 फरवरी को किया। इस मौके पर उन्होंने कहा पेंटिंग इज स्टोरी विद कलर्स एंड विजुअल एज वेल ब्रिंग इमोशंस. रेखा जी इज ट्रू स्टोरी टेलर। विश्व मैत्री मंच की संस्थापिका डॉ संतोष श्रीवास्तव ने कहा, रेखा ब्रश रंग और कैनवास…. बस इन तीनों की पतवार चला तुम तो उतर गई चित्रों के समंदर में और हमें भी डुबो दिया …..। अध्यक्षता डॉ रंजना अरगडे हिंदी विभाग अध्यक्ष ने किया कहा अद्भुत चित्र हैं आपके जिनमें बारीकी के साथ-साथ संवेदना भी झलकती है .आपकी उज्जवल यात्रा हो। संचालन डा विनीता ने किया ।

Read More »

चिलौली में भव्य जागरण कार्यक्रम 22 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के रूरा के डेरापुर तहसील क्षेत्र के चिलौली गाॅव में बने माॅ दुर्गा मन्दिर में 21वाॅ भब्य दुर्गा जी का वार्षिकोत्सव 22 फरवरी को मनाया जायेगा। इस अवसर पर माता रानी के परिसर में वैष्णवी जागरण पार्टी कानपुर द्वारा विशाल जागरण कराया जायेगा। वहीं माता रानी का पुष्पों से भब्य श्रंगार के साथ भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी अरविन्द शुक्ला द्वारा देते हुए बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी माता रानी के वार्षिकोत्सव में काफी संख्या में लोग सम्मिलित होंगे।

Read More »

हजारों लोग रह गए मताधिकार से वंचित

2017.02.19.1 ssp VOTINGनिर्वाचन आयोग चिल्लाता रहा पर अधिकारियों की लापरवाही जारी रही
70 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए कनपुरिए
मायूसी और गुस्से से भरे मतदाता लौटे घरों को
हजारों पुराने मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दिखे गायब
बूथ का पता न होने भटकते रहे तमाम मतदाता
शिकायत करने पर आलाधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे
पंकज कुमार सिंह——————
कानपुर। निर्वाचन आयोग के तमाम प्रयासों के बावजूद कानपुर जिले के हजारों वाशिंदे मतदान के अधिकार से वंचित रह गए। सैकड़ों मतदाता निर्वाचन आईडी लिए घूमते रहे लेकिन मतदाता सूची में नाम न होने से वोट नहीं डाल सके। कई बूथ पर तो ऐसे मतदाता दिखे जिनका-पता तो ठीक था परन्तु फोटो किसी और की थी ऐसे में उन्हें भी मतदान से महरूम रहना पड़ा। लाख कोशिशों के बावजूद मतदाताओं की सहूलियतों पर निर्वाचन आयोग चिल्लाता रहा लेकिन सरकारी मशीनरी अपने ढर्रे पर कायम ही रही।
रविवार को प्रदेश के 12 जिलों में तीसरे चरण की वोटिंग सम्पन्न हुई। अंतिम मतदान के बाद कानपुर जिले का मतदान 57.10 प्रतिशत दर्ज किया गया। जिला प्रशासन ने इस बार विधान सभा के चुनाव में सत्तर प्रतिशत का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य रखा था। इसी के मद्देनजर तमाम जागरूकता हेतु जिला प्रशासन के अलावा समाजसेवी संस्थाओं ने रैलियां आयोजित की, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद यह आंकडा छूना़ दूर की कौड़ी ही साबित हुआ।

Read More »

कांग्रेसियों व भाजपाइयों में मतदान दिवस पर हुई मारपीट

कानपुर, जन सामना संवाददाता। गोविन्दनगर थाना क्षेत्र में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने से लगभग आधे घंटे पहले भाजपाइयों व कांग्रेसियों में मारपीट हो गई। भाजपाइयों की तहरीर पर कांग्रेसियों के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम किया गया।
गोविन्दनगर थाना क्षेत्र स्थित चाचा नेहरू स्मारक इंटर काॅलेज पोलिंग बूथ पर शाम को लगभग 4ः 30 बजे, भाजपा प्रत्याशी के दो समर्थकों नितिन अवस्थी और शिवम के ऊपर कांग्रेस-सपा गठबन्धन प्रत्याशी अजय कपूर व उनके भाई विजय कपूर के समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का गम्भीर आरोप लगाया गया।
लहुलुहान हालत में जैसे ही शिवम और नितिन अपने साथियों के पास पहुंचे, पूरे क्षेत्र में सूचना फैल गई और बवाल मच गया। आक्रोशित भाजपाइयों के हुजूम ने हजारों की संख्या में पहुंचकर थाना गोविंदनगर के परिसर को घेर लिया। थोड़ी ही देर में भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी के साथ सैकड़ों की संख्या में और भी कार्यकर्ता थाने पर आ पहुंचे।

Read More »

कांग्रेस ने सोशल साइटों पर जवाब देने की तैयारी की

2017.02.17.2 ssp rsanjay shrivastavकानपुर, जन सामना ब्यूरो। महानगर कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर पार्टी के प्रति विरोधियों द्वारा दुष्प्रचार सोशल साइटों पर करने वालों पर नजर रखने को कहा गया है।
संजय श्रीवास्तव ने बताया कि विरोधी लोग कांग्रेस के प्रति दुष्प्रचार कर छवि को खराब कर रहे हैं। वहीं विरोधी पार्टियां अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए पुराने फोटो, वीडियो, भाषणों आदि को फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर फैलाकर मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसका जवाब देने के लिए व सोशल नेटवर्क पर सही आइना दिखाने की तैयारी कर ली गई है।
मतदाताओं को अगर कोई समस्या है तो मीडिया प्रभारी से सम्पर्क कर सही जानकारी प्राप्त कर ले।

Read More »

बसपा प्रत्याशी के पक्ष में घर घर मांगे वोट

2017.02.17.1 ssp ramakant guptaदिबियापुर औरैया, रमाकान्त गुप्ता। बहुजन समाज पार्टी के स्थानीय नेता संगम शुक्ला ने अपनी युवा टीम के साथ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामकुमार अवस्थी के पक्ष में घर घर जाकर मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया की रामकुमार अवस्थी सरल, सहज और मृदुभाषी व्यक्ति हैं जो कि सीधे आम जनमानस के संपर्क में रहते हैं। इनसे कभी भी कोई भी व्यक्ति किसी समय मिल सकता है।
श्री शुक्ला ने मतदाताओं को बताया कि वर्तमान सरकार में लूटमार, गुंडागर्दी जोरों पर है। उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार बनने पर कानून का राज स्थापित होगा व हर आम आदमी चैन-सुकून व निडर होकर अपना कार्य कर सकेगा।
श्री शुक्ला ने मतदाताओं से अपील की कि वह किसी के बहकावे में न आकर अपने स्वविवेक से मतदान करें।

Read More »

चारबाग तक किया गया मैट्रो ट्रेन का परीक्षण

2017.02.16.3 ssp metro lucknowलखनऊ, जन सामना। मेट्रो रेल ने आज चारबाग तक मैट्रो ट्रेन परीक्षण किया। इस परीक्षण के साथ ही प्रायोरिटी सेक्शन की 8.5 किलोमीटर की पूरी कॉरिडोर पर ट्रायल परिचालन शुरू है। बताते चलें कि बिगत जनवरी में ट्रायल रन की शुरुआत हुई थी। अभी तक मैट्रो ट्रेन ट्रांसपोर्ट नगर से मवैया तक ही चल रही थी। मवैया से चारबाग की दूरी 2.25 किलोमीटर की है।
इस ट्रायल के दौरान ट्रेन की विभिन्न तकनीकों का जायजा लिया जायेगा। ट्रेन परिचालन के दौरान इलेक्ट्रिकल, सिग्नललिंग और बाकी सिस्टम्स की भी ट्रायल होगी। शुरू में ट्रेन धीमी गति से चलायी जाएगी बाद में धीरे धीरे ट्रेन की गति बढ़ाई जाएगी। घटती सीमा 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ट्रायल के दौरान अलग अलग गति सीमा पर करके सूक्ष्म चीजो को भी भली भांति परखा जायेगा। ट्रेन ब्रेक्स, ट्रैक और ओवर हेड इलेक्ट्रिसिटी का निरंतर मुआयना होगा। मेट्रो के सेंट्रल आपरेशन कण्ट्रोल सिस्टम की ट्रैक और सिगनलिंग

Read More »

‘स्वच्छता पखवाड़ा’ 16 से 28 फरवरी तक

नई दिल्ली, ब्यूरो। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज यहां आरंभ किए गए स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय 16 फरवरी से लेकर 28 फरवरी, 2017 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मना रहा है।
इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमें स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने के बाद भी स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों को निरंतर जारी रखा जाना चाहिए। इस संबंध में डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों के नजरिए में बदलाव लाने की जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में शुरू किए गए ‘स्वच्छ भारत मिशन’ में युवाओं की भागीदारी पर विशेष जोर दिया।

Read More »

गरीबों के लिए याचिका दाखिल करना हुआ आसान

नई दिल्ली, ब्यूरो। मध्यम और गरीब आय वर्ग के लोगों के लिए देश की कानूनी सहायता लेना आसान हो गया है। माननीय उच्चतम न्यायालय ने मध्यम आय समूह योजना लागू की है। यह आत्म समर्थन देने वाली योजना है और इसके तहत 60,000 रूपये प्रति महीने और 7,50,000 रूपये वार्षिक आय से कम आय वाले लोगों के लिए कानूनी सहायता दी जाएगी।
सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860(2) के अन्तर्गत सोसायटी के प्रबंधन का दायित्व गवर्निंग बॉडी के सदस्यों को दिया गया है। गवर्निंग बॉडी में भारत के प्रधान न्यायाधीश संरक्षक होगे। अटार्नी जनरल पदेन उपाध्यक्ष होंगे। सोलिसीटर जनरल ऑफ इंडिया मानद सदस्य होंगे और उच्चतम न्घ्यायालय के अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता सदस्य होंगे।

Read More »