मुख्य अतिथि होंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्ब-भाजपा नेता एसपी सिंह बघेल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। लव-कुश कल्याण समिति द्वारा गांधी पार्क में आयोजित बैठक में समिति द्वारा 28 फरवरी 2017 को फुलैरा दौज को आयोजित होने वाले सर्वसमाज के पांचवे सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों पर मंथन किया गया।
समिति अध्यक्ष ओमनरायन कुशवाहा ने कहा यह आयोजन रामप्रकाश कुशवाहा आदर्श विद्यालय, टापा खुर्द चैराहा, कोटला रोड फिरोजाबाद पर होगा। जिसमें 51 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है। गरीब, निराश्रित, अनाथ कन्याओं के विवाह निःशुल्क कराये जायेंगे। सभी कन्याओं को सभी घरेलू उपयोगी सामान दिया जायेगा। समिति की ओर से दोनों पक्ष के 50-50 व्यक्तियों को भोजन की व्यवस्था भी की गयी है। समारोह में राज्यसभा सांसद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राजबब्बर एवं पूर्व सांसद एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करेंगे। सर्वसमाज से रजिस्ट्रेशन के लिये टापा खुर्द रानी नगर कोटला रोड स्थित कुशवाहा साइकिल स्टोर पर संपर्क करने की बात कही। संचालन रामखिलाड़ी कुशवाहा ने किया।
JAN SAAMNA DESK
कांग्रेस की कथनी करनी में अन्तर हैः प्रभाकर पांडेय
जन सभा में देश के प्रधानमंत्री मोदी को बताया झाँसाराम
कानपुर देहात, संदीप गौतम। सिकंदरा विधानसभा से निषादराज पार्टी के प्रत्याशी प्रभाकर पांडेय ने जनता से कहा नेता नहीं बेटा समझकर वोट दें, आपको कभी शिकायत का मौका नहीं दूँगा क्षेत्र का विकास ही होगी प्राथमिकता।
कांग्रेस और सपा के गठबंधन के बाद से कांग्रेस का साथ छोड़कर सिकंदरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरने वाले प्रभाकर पांडेय ने निषादराज पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने की ठानी और आज सिकंदरा के नुमाइस मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया, जिसमें बच्चे बूढ़े और महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया जनसभा में जो भीड़ आयी थी वो न ही किसी फिल्म स्टार को देखने आए थे न ही किसी नेता का हैलिकाॅपटर देखने आयी थी ज्यादातर लोग अपने चहेते बेटे व युवा नेता प्रभाकर पांडेय को देखने आए थे प्रभाकर पांडेय ने मंच से भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया और साथ ही अपने आशीर्वाद स्वरूप वोट को भरी हुई खाने वाली थाली का बटन दबाकर जीत दिलाने की बात कही। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा और और कहा कि अभी तक जो पार्टी 27 साल यूपी बहाल का नारा लगाती थी उसने खुद उन्हीं लोगों के साथ गठबंधन कर लिया इससे उनकी कथनी और करनी में अंतर साफ समझ आता है लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा की जनता ने नेताओं को कई बार वोट दिए और जिताया भी लेकिन उन्होंने क्षेत्र को पलटकर नहीं देखा लेकिन एक बार आप अपना वोट इस बेटे को देकर देखें आपको कभी निराश नहीं होना पड़ेगा और आपके क्षेत्र का विकास पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा होगा और लोग इस क्षेत्र की नजीर देंगे।
कहीं भरा सैंपल तो किसी के चालान की हुई कार्यवाही
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अभिहित अधिकारी राजेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविभान सिंह द्वारा शिकोहाबाद के मिश्राना मौहल्ला, बड़ा बाजार, नगर पालिका एवं फिरोजाबाद में मिठाई की दुकान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रखी मिठाईयों में से मिलावट का संदेह होने पर बर्फी (खोया़ एवं चीनी) से निर्मित मिठाई के चांदी के बर्क लगे होने पर संदेह होने पर बर्फी का नमूना राजीव कुमार गुप्ता पुत्र बसन्तलाल गुप्ता की दुकान से लिया। जांच के लिये जिसे प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। इसके उपरांत चैधरी मिष्ठान भंडार का निरीक्षण कार्य किया। जिसके पास रजिस्ट्रेशन-लाइसंेस न होने पर भोले सिंह यादव पुत्र स्व. देवी सिंह यादव को बिना लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन के चालान की कार्यवाही एफएसएस एक्ट के तहत की की जा रही है।
हाॅकरों से करा रहे है गैस चोरी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर में इन दिनों गैस व कैरोसीन को दीर्घापयोगी बनाएॅ रखने के लिए रैलियों को आयोजन कर एजेन्सी मालिक उपभोगताओं को जागरूक करने के काम कर रहे है। वही गैस कम्पनी के लोग होम डिलेवरी के नाम पर उपभोगताओं को कम गैस उपलब्ध करने का काम भी धडल्ले से कर रहे है।
ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला। जब थाना दक्षिण क्षेत्र के पैमेश्वर गेट निवासी मीरा देवी उपभोगता के घर पर मारूती गैस सर्विस का होकर रामकिशोर विगत कई माह से गैस कम दे रहा था। बुधवार की दोपहर जैसे ही होकर गैस सिलेण्डर देकर निकला उसी दौरान उपभोक्ता ने उसको सिलैण्डर तोलने के लिए कहा तो वह अक्का बक्का रह गया। जब गैस तोली गयी तो वह नेट एक किलो कम थी। क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश फैल गया। अन्त में वह सिलैण्डर को रख कर पूरा सिलैण्डर लाने की कहते हुए निकल गया। फिलाह उपभोगता ने डिलेवरी रशीद पर हस्ताक्षर नही किये।
यूपी में फिर लहरायेगा सपा का परचम-राशिद खान
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव राशिद खान ने बताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे लगन से निभायेंगें।
साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सर्वसमाज के बारे में सोचा है। प्रदेश सरकार ने बहुत विकास कार्य कराये हैं। सुहागनगरी को भी कई विकासकारी योजनायें मिली हैं।
आरके काॅलेज की रजत जयंती पर होंगी प्रतियोगितायें
17 को लगेगा बहुउ्देशीय ग्रीष्मकालीन विशाल छात्र शिविर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आरके काॅलेज के संस्थापक एवं सचिव नरेश चंद्र बंसल एवं प्राचार्य डा. राजीव जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि आरके काॅलेज अपनी रजत जयन्ती के पथ की ओर अग्रसर है। जिसको लेकर एक बहुउद्देशीय ग्रीष्मकालीन विशाल छात्र शिविर, सैकेण्डरी एवं इंटरमीडिएट पास सभी छात्राआं के लिये 17 फरवरी से आयोजित करने जा रहा है।
आगे बताया कि इस शिविर में 30-40 ऐक्टिविटीज जिसमें शैक्षणिक, सामान्य ज्ञान, मानसिक ज्ञान, शारीरिक, पर्यावरण, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें छात्रों की सर्वागीण प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम अप्रैल माह से जून माह तक आयोजित किये जायेंगे। जिनमें विभिन्न विषयों पर छात्रों को अपने विचार रखने का मौका दिया जायेंगे। सांस्कृतिक प्रतियोगितायें नृत्य, संगीत, गायन, हास्य, मिमिक्री, रंगोली, मेंहदी आदि होंगी। साथ ही योग व कुकरी के भी विशेष आकर्षण होंगे।
जाम की बिगड़ती स्थिति पर जतायी चिंता
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। खाकसार तहरीक अल हिन्दी के प्रदेश मीडिया प्रभारी तौहीद अहमद कुरैशी ने जाम की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि शहर के कई चैराहे ऐसे हैं जहां पुलिस वाले मूकदर्शक बने दिखाई देते हैं। इसी के कारण देखते ही देखते लोग जाम में उलझ जाते हैं। राहगीरों, मोटरसाइकिल और हाथ ठेला वालों में झगड़ा होने लगता है। नालबंद चैराहा, छोटा चैराहा, घंटाघर, गंज चैराहा, सेंट्रल चैराहा और कम्पनी बाग चैराहा पर ऐसी जाम की खराब स्थिति देखी जा सकती है।
क्यों होती हैं मेकअप में गलतियां
सुंदर दिखना आपका हक है। आपकी इस खूबसूरती पर हर किसी की नजर पड़े इसके लिए आप काफी उपाय भी करती होंगी। सौंदर्य को बढ़ाने में मेकअप सबसे बड़ी भूमिका अदा करता है, पर जाने-अनजाने छोटी-छोटी मिस्टेक्स हो ही जाती हैं। मेकअप मिस्टेक्स किसी से भी हो सकती हैं। यहां तक कि आपकी पसंदीदा अभिनेत्रियों से भी कई बार मेकअप संबंधी छोटी गलतियां हो जाती हैं। यहां बता रही हैं ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता इन छोटी-छोटी गलतियों के स्मार्ट सलूशंस क्या हैं-
मिस्टेक –
डार्क आई मेकअपः
रात की पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक
सबसे अधिक पसंद किया जाता है, लेकिन गहरा और गाढ़ा आई मेकअप आपकी आंखों को छोटा कर देता है। इससे आंखों के चारों ओर कालापन इतना होता है कि आंखों के भीतर का सफेद भाग दिखाई नहीं देता और आंखें छोटी लगने लगती हैं।
शिवलखन की पत्नी को दी आर्थिक सहायता
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। गुब्बारा सिलेण्डर हादसे में मृतक शिवलखन के परिजनों से फजलगंज में गोविन्द नगर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सत्यदेव पचैरी मिले और उसकी पत्नी को 10,000 रुपये की आर्थिक मदद की। इस मौके पर श्री पचैरी ने जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा से फोनपर बात की और मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोश से 5 लाख रुपये की मदद करवाने की बात कही। इसके बाद एडीएम सिटी ने शिवलखन की पत्नी को 20 हजार रुपये की चेक देते हुए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलवाने की घोषणा की। इसके बाद सत्यदेवउ पचैरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर वोट मांगे।
चुनावी थकान से सराबोर दिखे कर्मचारी
अधिकारियों पर दिखा थकान का असर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। ग्यारह फरवरी को सामान्य विधानसभा चुनाव के बाद जिले के अधिकाश कार्यालयों में कर्मचारी थकान से सराबोर दिखे। कई अधिकारी भी अपने कार्यालय में एक्का दुक्का काम निपटा आवासों की ओर रूख कर गए।
विकास भवन, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत सहित अन्य सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों में दोपहर बाद अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले। जिन कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे वहां पर भी काम काज की जगह थकान मिटाने का उपक्रम चलता रहा है।