Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 110)

Jan Saamna Office

समाजसेवियों ने गणतंत्र दिवस पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया

कानपुर नगर। छावनी विधानसभा क्षेत्र ओमपुरवा नगर निगम वार्ड 29 के अन्तरज्ञान स्कूल के पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक गोलू बाबा, शशिकांत, विपिन कुमार, रमेश चन्द्र निषाद, गुड्डू ब्रेड वाले, प्रेम निषाद, द्वारा आयोजित किया गया। सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रीय गान गाते हुए तिरंगे को सलामी दी गई, मिष्ठान्न वितरण किया गया दोपहर के समय खिचड़ी वितरण की गई। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी खाकर आन्नद लिया संध्या समय संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के एससी एसटी आयोग उ०प्र० सदस्य छवि लाल सुदर्शन रहे।

Read More »

दिशाविहीन हुए किसान आन्दोलन की उग्रता ने खड़े किये सवाल पर सवाल

ट्रेक्टर की ट्राली पर प्रायः लिखा होता है ‘कृषि कार्य हेतु’| परन्तु 26 जनवरी को दिल्ली की सड़कों पर ट्रेक्टर का एक और हेतु भी देखने को मिला| ट्रेक्टर सिर्फ खेत की जुताई और अनाज की ढुलायी के ही काम नहीं आता, बल्कि उससे कानून की दीवारें ढहाकर, कानून के रखवालों को रौंदा भी जा सकता है| गणतन्त्र दिवस की परेड में, जिस समय दिल्ली के आसमान पर राफेल और जगुआर जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान अपनी शक्ति का प्रदर्शन करके, दुश्मन देशों को हद में रहने की चेतावनी दे रहे थे| राजपथ पर दौड़ती पिनाक मिसाइल देशवासियों का आत्मविश्वास बढ़ा रही थी| ठीक उसी समय, दिल्ली की सड़कों पर अन्नदाता के ट्रेक्टर वैरियर तोड़कर पुलिस के जवानों को कुचलने के लिए सरपट दौड़ रहे थे|

Read More »

देश का मेहनतकश, सच्चा किसान कभी जयचंद नहीं हो सकता

किसान आंदोलन और लाल किले पर ऐसे खालिस्तानी झंडा फहराना भारत की प्रभुसत्ता को ललकारना है. यह बात तो सच है कि आज इन प्रोटेस्टर्स की काली करतूत देश के सामने आ गई. आज ये आंदोलन पूरी तरह से नंगा हो गया. इनके प्रति इतने दिनों से देश की जो सहानुभूति थी वह सब खत्म हो गई. सारा देश अब इन पर थु-थू कर रहा है. जब हम सब सारे भारतवासी राष्ट्रीय पर्व मनाने में व्यस्त थे तब ये घटिया मानसिकता के लोग, देश की राजधानी में हिंसा और अराजकता फैला रहे थे.
किसान आंदोलन की आड़ में 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जो कुछ भी हुआ है उसे जायज नहीं करार दिया जा सकता है. कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च हिंसक हो गया. कई जगहों पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई. पिछले करीब दो महीने से दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित सिंघू बॉर्डर पर जमे किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली, इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर बैरेकेडिंग तोड़ते हुए दिल्ली के अंदर घुस गए और जबरन तोड़फोड़ की.

Read More »

औरैया जिले की पुलिसिया कार्यवाही दबंगों के आगे ध्वस्त

संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद दबंग आरोपी घूम रहे खूलेआम
कानपुर नगर। मामला औरैया जिले के थाना दिबियापुर क्षेत्र का है। जहाँ दबंगो ने बीती 16 जनवरी को रंजिशन एक युवक पर लाठी डंडों और तो और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। उसको मरनाशन्न करते हुए। दबंगो ने उसकी सोने की चैन, अंगूठी के साथ साथ जेब मे रखे 4500 रुपये की रकम तक लूट कर ली। आस पास मौजूद लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन दबंगों ने उन लोगो को गालियों से नवाजने के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने पीड़ित पंकज गुप्ता को इलाज के लिये दिबियापुर अस्पताल में भर्ती करवाया।

Read More »

72वें गणतंत्र दिवस पर विशेष गणतंत्र दिवस ‘26 जनवरी’ को ही क्यों?

देश की स्वतंत्रता के इतिहास में 26 जनवरी का स्थान कितना महत्वपूर्ण रहा, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में 26 जनवरी को ही सदैव स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था लेकिन 15 अगस्त 1947 को देश के स्वतंत्र होने के बाद 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाए जाने के बजाय इसका इतिहास भारतीय संविधान से जुड़ गया और यह भारतवर्ष का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व बन गया।
26 जनवरी 1950 को भारत के नए संविधान की स्थापना के बाद प्रतिवर्ष इसी तिथि को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाए जाने की परम्परा आरंभ हुई क्योंकि देश की आजादी के बाद सही मायनों में इसी दिन से भारत प्रभुत्व सम्पन्न प्रजातंत्रात्मक गणराज्य बना था। भारत का संविधान 26 जनवरी 1949 को अंगीकृत किया गया था और कुछ उपबंध तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए थे लेकिन संविधान का मुख्य भाग 26 जनवरी 1950 को ही लागू किया गया, इसीलिए इस तारीख को संविधान के ‘प्रारंभ की तारीख’ भी कहा जाता है और यही वजह थी कि 26 जनवरी को ही ‘गणतंत्र दिवस’ के रूप में मनाया जाने लगा।

Read More »

केडीए द्वारा दर्ज मुकदमे में कार्यवाही की मांग

लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कानपुर विकास प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्ज़ा तथा फर्जी बैनामा के संबंध में प्राधिकरण द्वारा दर्ज कराये गए मु०अ०स० 1044/2014 धारा 420, 424, 467, 468, 471 आईपीसी थाना चकेरी में त्वरित विवेचना तथा कार्यवाही की मांग की है।
एडीजी जोन कानपुर, आईजी रेंज कानपुर एवं अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें प्राप्त अभिलेखों के अनुसार आराजी संख्या 1127, अहिरवां में प्राधिकरण की खाली जमीन पर वीरपाल सिंह गौतम आदि ने जीवन बीमा कर्मचारी गृह निर्माण समिति लि० की आड़ में कई प्लाट बना कर उन्हें अवैध ढंग से बेच दिया। इन लोगों ने बिना किसी भू.विन्यास, मानचित्र स्वीकृति आदि के ही कूटरचना कर प्राधिकरण की जमीन को समिति की भूमि बताते हुए बेच दिया। इस संबंध में विनायकपुर निवासी विकास श्रीवास्तव की शिकायत पर प्राधिकरण द्वारा जाँच करायी गयी तथा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के आदेश के बाद जोन-4 के तहसीलदार आत्मा स्वरुप श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज करवाया।

Read More »

किसी व्यक्ति या राजनैतिक बाहुबली के पास सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण का अधिकार नहीं – हाईकोर्ट

धार्मिक या राजनैतिक मकसद के अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त करें – हाईकोर्ट
पूरे भारत में सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत निर्माण व अतिक्रमण हटें तो भारत फिर सोने की चिड़िया – एड किशन भावनानी
आज भारत में हम कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर कस्बे, शहर, मेट्रोसिटी, में देखें तो हमें ऐसे अनेक मामले दिखेंगे कि सार्वजनिक भूमि पर तथाकथित कुछ लोग लोगों का अनाधिकृत अतिक्रमण कर निर्माण कार्य है। और हम सब यह जानते हैं कि इस प्रकार के कार्य किसकी शह पर होते हैं और फिर, मामला जनता तक, फिर जनता से अदालतों की दहलीज तक, पहुंच जाता है। पर सवाल आता है कि इस प्रकार के कार्य होते क्यों हैं’? जबकि इस संबंध में नियम व कानून सब बने हैं फिर भी यह सब होता है। अतः इस पर हम सबको चिंतन करना होगा, और स्वयं इस मुद्दे पर विचार कर निर्णय लेना होगा, तो अदालतों की दहलीज पर जाने की जरूरत ही नहीं होगी।

Read More »

उ0 प्र0 दिवस को गौरवपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाये जाने की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में 24-26 जनवरी, 2021 तक उत्तर प्रदेश दिवस को गौरवपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाने के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 24-26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसकी थीम ‘‘आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश-महिला-युवा-किसान सबका विकास सबका सम्मान’’ है। उ0प्र0 दिवस के अवसर पर लखनऊ एवं नोएडा में मुख्य आयोजन किया जा रहा है तथा जिला स्तर पर भी इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जायेगा, जिसका मुख्य कार्यक्रम 24 जनवरी, 2021 को उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र में पूर्वान्ह 10ः30 बजे से प्रारम्भ होगा।

Read More »

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का प्रत्येक मतदेय स्थलों में मनाया जायेगा

कानपुर नगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (ना0आ0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बसन्त अग्रवाल ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम जनपद के अन्तर्गत पड़ने वाली समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों, प्रत्येक मतदेय स्थलों, कालेजों/स्कूलों आदि में मनाया जायेगा। उक्त आयोजित कार्यक्रमों में नये मतदाताओं का नामांकन, मतदाता पहचान पत्र का वितरण कराते हुए उन्हें बैच लगाकर सम्मानित किया जायेगा। उक्त अवसर पर समस्त कालेजों/विद्यालयों एवं कार्यालयों में मतदाताओं को शपथ दिलायी जायेगी।

Read More »

महापौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर दो दिवसीय विधिक जागरुकता शिविर का उद्घाटन किया

कानपुर नगर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय विधिक जागरुकता शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि/महापौर प्रमिला पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि महिलायें अपने हितों के प्रति स्वयं सचेत रहें व अपनी सुरक्षा खुद करने में सक्षम बनें। उन्होंने कहा कि महिलायें किसी भी दशा में अन्याय बर्दाश्त न करें व आत्म निर्भर बनकर अपने हितों की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि महिलायें व बालिकायें किसी के ऊपर भार न बनें व किसी से डरें नही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में महिलायें व बालिकायें पूरी तरह सुरक्षित हैं। अब सभी को सम्मान के दृष्टि से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के सुरक्षा एवं आर्थिक सशक्तिकरण हेतु कृतसंकल्पित हैं एवं उनके हितों में अनेकों योजनायें संचालित की जा रही है। वर्तमान सरकार में महिलाओं को जो सम्मान मिल रहा है वह शायद ही किसी सरकार में मिला हो। उन्होंने उपस्थित बालिकाओं/महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि महिलाओं पर आरोप लगाना एक सेकेण्ड की बात है लेकिन आरोप से डरे नहीं डटकर मुकाबला करें व निरन्तर प्रगति की ओर आगे बढें।

Read More »