Tuesday, June 18, 2024
Home » Jan Saamna Office (page 140)

Jan Saamna Office

ध्वस्तीकरण के विरोध में सिविल लाइंस के व्यापारियों ने निकाला जुलूस

प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। सिविल लाइंस में जी.पी. मोटर्स, कूपर रोड पर प्रयाग व्यापार मंडल व सिविल लाईन्स व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हो रही तोड़-फोड़ के विरोध में शासन-प्रशासन की कारवाई के विरोध में जुलूस निकाल कर पुरजोर विरोध किया गया
प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा एवं सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा, महामंंत्री शिवशंकर सिंह ने डी.एम, कमिश्नर, प्रविप्रा उपाध्यक्ष को मिल कर दिये गये ज्ञापन तथा मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन के हवाले से बताया कि इसमें प्रशासन को ध्वस्तीकरण की जगह एकल दिशा मार्ग का सुझाव हमने दिया था जैसा कि विश्व के बड़े देशों जैसे अमेरिका के मैनहट्टन, लंदन, वेनिस आदि एतिहासिक शहरों की गलियों एवं छोटे मार्गों को एकल दिशा मार्ग में परिवर्तित करते हुए इनकी ऐतिहासिकता को बचाये रखा गया है।

Read More »

बीरबल अकबरपुर में संक्रामक बीमारी फैली किशोरी की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बुखार से जूझ रही बालिका की गांव में ही अच्छा इलाज न मिलने से मौत हो गई, गांव में दर्जनों लोग बुखार से अभी भी जूझ रहे हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार सजेती थाना क्षेत्र के बीरबल अकबरपुर गांव में फैले संक्रामक बुखार के चलते मुनीम निषाद की पुत्री मोनी 16 वर्ष की गुरुवार सुबह बुखार से मौत हो गई। बालिका कई दिनों से बुखार से जूझ रही थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संज्ञान ना लेने से गांव की पार्वती 75 वर्ष पत्नी शिवरतन रजोल 58 वर्ष पुत्र भगवानदीन सपना 22 वर्ष पुत्री राघवेंद्र तिवारी चंदा पुत्री अहमद अली चंदन राम जानकी 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय फगुनी रामस्वरूप 56 वर्ष पुत्र राजाराम बड़के 45 वर्ष पुत्र महावीर प्रसाद हरिप्रसाद 55 वर्ष, सोनिया, गंगा राम, राम सेवक राम दुलारी आदि तमाम लोग बुखार से जूझ रहे हैं। पीड़ितों ने बताया की जाड़ा उल्टी जोड़ों में दर्द के बाद हालत बिगड़ जाती है। प्राइवेट नर्सिंग होम में लंबा चौड़ा बिल बना कर ग्रामीणों की कमर तोड़ी जा रही है। वही शासन प्रशासन चुनाव के बावजूद खामोश बैठा है।

Read More »

वार्षिक चुनाव को लेकर घाटमपुर बार एसोसिएशन में घमासान

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घाटमपुर  बार एसोसिएशन में वार्षिक चुनाव कराने को लेकर  दो पक्षों में  माहौल  गरमा गया है। जहां एक पक्ष  वार्षिक चुनाव कराए जाने  का दबाव बना रहा है। वही दूसरा पक्ष कायदे कानून  के साथ  चुनाव कराने की बात कर रहा है। पिछले दिनों एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सीता राम सचान एडवोकेट व सदस्य अधिवक्ता संतोष कुमार त्रिपाठी, महेंद्र कुमार वर्मा एडवोकेट के द्वारा निर्वाचन अधिकारी गणों की नियुक्ति व वार्षिक चुनाव 2020-21 कराए जाने का कार्यक्रम घोषित किया गया था। जिसके अनुसार 22 अक्टूबर से 28 नवंबर020 के बीच संपूर्ण बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न कराने की तिथियां घोषित की गई है। वही वर्तमान घाटमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी एडवोकेट की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई बैठक में एल्डर्स कमेटी अध्यक्ष सीताराम सचान एडवोकेट द्वारा सोसायटी व बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की नियमावली को ताक में रखते हुए मनमानी तरीके से चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम को अवैध मानते हुए चुनाव कार्यक्रम को सिरे से नकार दिया गया है। तथा संबंधित लोगों के विरुद्ध बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र भेजे जाने तथा चुनाव कार्यक्रम निरस्त कराए जाने तथा  चुनाव कार्यक्रम को शून्य व निष्प्रभावी का प्रेस नोट जारी किया गया है। वही दूसरा पक्ष हर हाल में घाटमपुर बार एसोसिएशन का चुनाव कराए जाने की तैयारी कर रहा है।

Read More »

कृषि फीडर पर विद्युत आपूर्ति में कई गुना अधिक वसूली पर लगेगा विराम

लखनऊ, जन सामना। लेसा के हजारो किसानो जो कृषि फीडर पर मात्र 10 घंटे पा रहे विद्युत आपूर्ति जल्द उनसे की जा रही कई गुना अधिक वसूली पर लगेगा विराम उपभोक्ता परिषद् के साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की बैठक में बड़ा फैसला। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने लेसा के हजारो किसानो जो कृषि फीडर पर मात्रा 10 घंटे पा रहे आपूर्ति उनकी बिलिंग ग्रामीण शिडूल्ड पर करने का प्रबंधन को दिया निर्देश और कहा अब मिली शिकायत तो उच्चाधिकारियो की जबाबदेही होगी तय और सरकार उठाएगी कठोर कदम किसानो का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं।

Read More »

मरे जानवर का सर घर में फेकने पर 3 पर मुकदमा दर्ज

सीओ रामशरण के निर्देश पर 1 गिरफ्तार कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने कहा अराजकता करने वाले बक्से नहीं जायेगे
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। बीती रात रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम चित्ता निवादा में अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए एक ब्राह्मण परिवार के घर में मरे जानवर की खोपड़ी फेक दी। परिवारी जनो कीे सूचना पर रात में 112 नम्बर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांचकर शिकायत कर्ता को थाने बुलाया। इधर पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह व कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने सूचना पर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश देते हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार शर्मा को पुलिस बल के साथ गांव भेज आरोपियों की तलाश कराई। पता चला है कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में कर लिया है। पुलिस ने 3 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Read More »

गंभीर मरीजों की जानकारी मिलने पर तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था हो – मुख्य सचिव

अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों का नियमित रूप से फीडबैक लिया जाये तथा फीडबैक पर तत्काल कार्यवाही हो
इंटीग्रेटेड कमाण्ड सेण्टर द्वारा प्राप्त फीडबैक रिपोर्ट की रैण्डम आधार पर क्राॅसचेक अवश्य किया जाये
अस्पतालों में क्रिटिकल मेडिसिन्स एवं इक्विपमेन्ट्स की पर्याप्त उपलब्धता हर समय सुनिश्चित रहे
दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के लिये जन सामान्य को और अधिक जागरूक करने की जरूरत
धार्मिक स्थलों एवं बाजारों में बिना मास्क के पब्लिक इन्ट्री को सख्ती से रोका जाये तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये
लखनऊ, जन सामना। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कोविड-19 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि लाॅकडाउन खत्म हुआ है, कोरोना नहीं, अतः अब और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के प्रति जन सामान्य को सतत रूप से जागरूक करते रहने की जरूरत है। इसके अलावा बाजारों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये तथा ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर उनकी वीडियोग्राफी भी कराई जा सकती है, ताकि मास्क न पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने में आसानी हो।

Read More »

प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा व सम्मान – मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये दिनांक 17 अक्टूबर, 2020 से चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के सफल संचालन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिये चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जनपदों में विशेष कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाये कि सरकार अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंच सके तथा उन्हें उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के बारे में चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दी जा सके। इस अभियान के अंतर्गत जहां-जहां लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभ प्रदान किये जाने हैं, ऐसे लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया जाये।

Read More »

पड़ोसी किराएदार ने विवाहिता से दुष्कर्म का किया प्रयास

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। कानपुर के बर्रा क्षेत्र में पड़ोसी किराएदार ने विवाहिता को अपने कमरे में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया और मोबाइल पर अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी दे दी। पीड़िता ने पुलिस को सूचना देने की चेतावनी दी तो आरोपित युवक उसके पति को अश्लील वीडियो दिखा कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। मूलरूप से किसान नगर निवासी कार चालक की शादी फरवरी 2019 को हुई थी। करीब तीन माह पहले वह पत्नी के साथ बर्रा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही है। ड्राइवर की पत्नी का आरोप है कि करीब 10  दिन पहले वह घर पर अकेली थी। तभी पड़ोसी किराएदार दीपक सिंह बुंदेला ने सब्जी मांगी। वह कटोरी में सब्जी लेकर उसके कमरे में पहुंची तो उसने बदनीयती से पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।

Read More »

बिजली के अवैध तरीके मारे जा रहे छापे से परेशान जनता केस्को एमडी को दिया ज्ञापन

कानपुर नगर, जन सामना। कानपुर समाजवादी पार्टी के प्रभारी छावनी विधान सभा हाजी हसन रूमी के नेतृत्व में केस्को एमडी को एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता केस्को एच ब्लाक किदवई नगर के द्वारा दिया गया। जिसमे निम्नलिखित मांग की गई की बाबूपुरवा, बेगम पुरवा, मुंशी पुरवा, अजीत गंज, बगाही, सुजात गंज इन क्षेत्रो मे लोगो का मीटर अप्लाई है़ परन्तु घड़ी नही लगाई जा रही है़। व जो घड़ी स्मार्ट मीटर की लगाई गई है़ वो घड़ी रिचार्ज करने पर रिचार्ज से पहले ही रीडिंग का पैसा खत्म हो जाता है़। स्मार्ट मीटर की घाड़िया हटाकर जो जो घड़ी पहले लगाई जाती थी वह घड़ी लगाई जाये क्षेत्र मे केस्को के क्षेत्रीय तथा कथित दलालो के माध्यम से चिन्हित लोगो के घरो मे सुबह के 3 से 4 बजे घरो की दीवार फांदकर कूदकर केस्को का हवाला देकर छापा मारा जाता है़। फिर उनसे आनाब सनाब अवैध वसूली करके मामले को रफा दफा कर दिया जाता है़।

Read More »

4 किलो गांजे के साथ दो मोटरसाइकिल सवार गिरफ्तार

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के रामपुर पुलिया मोड़ ग्राम बटुआ के पास से लिया पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ कर उनके पास से 4 किलो गांजा बरामद किया है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी व अवैध असलहा कारतूस एवं मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी चकिया के निर्देशन में थानाध्यक्ष इलिया मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त बरामदगी की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को बाइक सहित थाने लाने के बाद मुकदमा अपराध संख्या 73/2020 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 74/ 2020 धारा/ 820 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में व्यस्त है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम जितेंद्र यादव ग्राम धोबहा थाना चांद व प्रमोद हजाम निवासी वार्ड नंबर 8 कस्बा चांद थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बताया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल, कांस्टेबल रमेश यादव, कांस्टेबल महेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल गणेश तिवारी व कांस्टेबल अवनीश कुमार शामिल रहे।

Read More »