Tuesday, April 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 20)

मुख्य समाचार

जिला निर्वाचन अधिकारी ने शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए किया प्रेरित

रायबरेली। आचार संहिता लगने के बाद से जगह-जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। विकास खंड ऊंचाहार के अंतर्गत ऊंचाहार कस्बा स्थित मुस्तफाबाद प्राथमिक विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं को जागरूक किया।

Read More »

सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 65 गर्भवतियों की जांच

बागपत। खेकडा सीएचसी पर बुधवार को आयोजित सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 65 गर्भवतियों की जांच की गई। इनमें 15 गर्भवतियों में हाई रिस्क प्रेग्नेसी मिली। उनको जांच सलाह और उपचार दिया गया। मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत बुधवार को सीएचसी पर एचआरपी दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने बताया कि शिविर में 65 गर्भवतियों की जांच हुई। इसमें 15 महिलाओं में उच्च गर्भावस्था जोखिम की स्थिति पाई गई। एचआरपी में चिन्हित गर्भवतियों को उपचार संबंधी परामर्श दिया गया। साथ ही अन्य को ऐसी स्थिति के बचाव को लेकर जागरूक किया गया।

Read More »

संचारी रोग नियंत्रण अभियान से फैलने वाले रोगों पर लगेगी लगाम

खेकड़ा, बागपत। संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े में गांव रोग मुक्त होंगे। विशेष सफाई अभियान चलेगा। लोगों को जलभराव से मुक्त मिलेगी और तो और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में इसके लिए बेसिक शिक्षक, ग्राम प्रधान व सचिवों को प्रशिक्षित किया गया। बुधवार को बेसिक शिक्षकों, प्रधानों व सचिवों को जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने कहा कि गंदगी के कारण बीमारियां फैलती हैं। रोगों का विस्तार होगा और जानलेवा बीमारी के वायरस लोगों में सक्रिय हो जाते हैं, जिससे जान जाने का खतरा रहता है। संक्रामक रोग केवल गंदगी से होते है। गंदगी के खात्मे के लिए एक अप्रैल से 30 अप्रैल विशेष अभियान चलेगा।

Read More »

राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय शिविर का मतदाता जागरूकता अभियान के साथ शुभारम्भ

मथुरा: जन सामना ब्यूरो। किशोरी रमन कन्या स्नाकोत्तर महाविद्यालय मथुरा की प्रथम एवं द्वितीय इकाइयों के सप्त दिवसीय शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 लकी गुप्ता के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मनीषा शर्मा एवं डॉ0 आम्रपाली के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता स्वीप टीम कोऑर्डिनेटर प्रो0 पल्लवी सिंह, मांट विधानसभा कोऑर्डिनेटर डॉ0 दीन दयाल, जिला साक्षरता क्लब प्रभारी मनीष दयाल एवं प्रधानाचार्य परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ0 महिपाल सिंह की उपस्थिति में हुआ. अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरक स्वामी विवेकानंद पर पुष्प अर्पित करने के बाद छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना गीत की प्रस्तुति की तथा मतदाता जागरूकता टीम ने 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी कर चुके कर चुकी प्रत्येक छात्र छात्रा को मतदाता पंजीकरण आवश्यक रूप से करने के लिए प्रेरित किया तथा इसके लिए मतदाता पंजीकरण की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन विधि से परिचित कराया तथा 26 अप्रैल 2024 को मतदाता के रूप में पंजीकृत प्रत्येक नागरिक को सभी कार्यों को छोड़कर पहले मतदान हेतु केंद्र पहुंचने की अभियान को तीव्र गति देने के लिए प्रेरित किया ।

Read More »

जर्मनी के बाद अब अमेरिका ने भारत पर साधा निशाना

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी के बाद अमेरिका की ताजा टिप्पणी ने केंद्र की भगवा भारतीय जनता पार्टी की सरकार किरकिरी बढ़ा दी है। भारत के आंतरिक मामलों में बाइडन प्रशासन दखलअंदाजी की ताजा मामले ने देश के विदेश मंत्रालय को बचाव में उतरना पड़ा है।
हाल ही में सीएए पर टिप्पणी करने के बाद अब अमेरिका की तरफ से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी बयान सामने आया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हम अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए हैं। अमेरिका ने कहा है कि हम निष्‍पक्ष, समयबद्ध और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया के लिए वहां की सरकार को प्रोत्‍साहित करते हैं।
रॉयटर्स के साथ हुई खास बातचीत के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि हम सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए निष्‍पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध कानूनी प्रक्रिया के लिए भारत की सरकार को प्रोत्‍साहित करते हैं। इस मुद्दे से पहले सीएए को लेकर भी वाशिंगटन की तरफ से बयान आया था जिसमें वहां के प्रवक्ता ने उस दौरान कहा था कि सीएए पर हमारी करीबी नजर है। भारत में जल्द ही लोकसभा का चुनाव होने वाला है।

Read More »

चेयरपर्सन ने नगर वासियों को बधाई देते हुए की अपील !

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत अध्यक्ष ऊंचाहार ममता जायसवाल ने रंग गुलाल के इस पावन पर्व होली पर समस्त नगरवासियों, इष्टमित्रों व नगर पंचायत ऊँचाहार (रायबरेली) की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की, एवं मंगल कामनाओं के साथ नगर वासियों से अनुरोध भी किया है कि वह सभी होली का पर्व आपस में मिल-जुल कर विद्वेश मिटाकर मनाएँ, पर्व में केवल गुलाल व शुद्ध रंगों का ही प्रयोग करें, कीचड़, केमिकल युक्त रंगों से दूर रहे। यह मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने हेतु अपने घरों का कूड़ा इधर-उधर न फेंके, अपितु नियत स्थान पर रखें, कूड़ेदान का प्रयोग करें।
न्यायालय के आदेशानुसार पॉलीथीन का प्रयोग वर्जित है। कृपया पॉलीथीन का प्रयोग न करें और न ही नालियों में पॉलीथीन/कूडा आदि फेंके। नगर को हरा-भरा रखने हेतु रिक्त स्थलों पर वृक्षारोपण कराएँ। सड़क पटरी, नाली पुलियों पर अतिक्रमण न करें इससे जहाँ आवागमन में व्यवधान होता है वही दुर्घटनाओं की सम्भावनाएँ बढ़ जाती है। पेयजल का अनावश्यक अपव्यय न करें नगर पंचायत की सम्पत्ति आपकी है अतरू कृपया स्ट्रीट लाइट, नलों की टोटियों एवं हैण्डपम्पों को क्षति न होने दें। सड़े-गले कटे फलों का सेवन न करें। इसके साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल (टिल्लू भैया) ने भी नगर वासियों को होली पर्व की बधाई दी और यह भी कहा कि यह रंगोत्सव का पर्व है हमें उत्सव के अति उत्साह में हमे अपने सामाजिक ताने बाने और दूसरों की परंपराओं का भी ध्यान रखना है।

Read More »

अभिभावकों को निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार के बारे में दी गई जानकारी

सलोन, रायबरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र राजापुर माफी में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव की एक दिवसीय कार्यशाला सुधा कुमारी वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी सलोन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यशाला में प्रशिक्षक गौरव शर्मा ,विनोद द्विवेदी, पवन कुमार, अजय जैन ने निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 21 के अंतर्गत समुदाय एवं माता-पिता को जानकारी देते हुए कहा कि वह अपने बच्चों के विद्यालय की विद्यालय प्रबंध समिति में शामिल होकर विद्यालय में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करें। गौरव शर्मा प्रशिक्षक ने प्रतिभागियों का पंजीकरण बाल अधिकार एवं बाल अधिकारों का संरक्षण, विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना, गठन कार्यकाल एवम दायित्व पर चर्चा की।

Read More »

तस्करी में पकड़ी गई 25 लाख की शराब कराई नष्ट

मथुरा। आबकारी विभाग ने तस्करी की घटनाओं में पकडी गई करीब 25 लाख रुपये कीमत की शराब को शनिवार को नष्ट करा दिया। यह शराब थाना छाता क्षेत्र में तस्करी के 63 मामलों में पकड़ी गई थी। जिसकी मात्रा 4791 बल्क लीटर थी। सहायक अभियोजन अधिकारी तेजवीर सिंह व आबकारी निरीक्षक सुश्री अंजली शर्मा क्षेत्र 2 मथुरा व न्यायालय जेएम0 छाता के कार्यालय लिपिक एवं प्रभारी निरीक्षक छाता एवं हैड मोहर्रिर थाना छाता द्वारा टीम गठित कर पंचनामा माल आबकारी विनिष्टिकरण गठित टीम द्वारा देशी व अंग्रेजी शराब को नष्ट कराया। यह सभी मामले थाना छाता पर वर्ष 2023 में दर्ज कराये गये थे। प्रत्येक ब्रांड का एक-एक सैम्पल लेकर इस शराब के माल को विनष्टीकरण किया गया।

Read More »

मतदाता गीत का विमोचन

मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल अधिकारी मनीष मीना के द्वारा मतदाता गीत का विमोचन किया गया। इस गीत की रचनाकार हैं स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रो0 पल्लवी सिंह और धर्मेंद्र कुमार गोयन। इस गीत को लयबद्ध किया है और स्वर दिया है।

Read More »

अभिवप का होली मिलन समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर द्वारा राष्ट्रीय कला मंच के आयाम के माध्यम से होली मिलन समारोह का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा युवा उद्योगपति राजू मित्तल, विशिष्ट अतिथि अनुपम शर्मा एवं मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह बृजेश जी रहे। महानगर मंत्री राज पलिया ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने विभिन्न आयामों के माध्यम से समाज में छात्रों के बीच पहुंचने का काम करता है। इसी के तहत शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। पूर्व प्रांत सह मंत्री मुकुल शुक्ला ने परिषद से जुड़े अनुभवो को साझा किया। साथ ही सभी को होली की शुभकामनाएं दी। विभाग कार्यवाह ब्रजेश ने बताया होली का महत्व पर प्रकाश डाला। अनुपम शर्मा एवं प्रांत उपाध्यक्ष तेजवंत, महानगर अध्यक्ष डॉ पंकज मिश्रा ने उत्साह व उमंग के साथ होली मनाने की बात कहीं।

Read More »