Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3)

मुख्य समाचार

कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

फिरोजाबाद। कांग्रेस ने हमेशा देश और देशवासियों के लिए त्याग और बलिदान दिये हैं। आज भी पार्टी जनता के लिये समर्पित एवं संकल्पित है। उक्त विचार कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कृष्णा कॉलोनी रसीदपुर कनेटा में आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की शोषण और उत्पीड़न कारी नीतियों से परेशान होकर कांग्रेस की तरफ आशाभारी दृष्टि से देख रही है, कि कांग्रेस ही हमारा और हमारे बच्चों का भविष्य बना सकती है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव का चांदी का मुकुट पहनाकर और फूल मालाओं से जोशीला स्वगात किया गया।

Read More »

मुर्शिदाबाद हिंसा पर हिंदू संगठनों का गुस्सा फूटा, ममता बनर्जी का पुतला फूंका

फिरोजाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा के बाद तनाव का माहौल है। इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों हिंदू परिवारों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है। इसी घटना के विरोध में शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी संगठन ने ठारपूठा चौराहे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर विरोध जताया। साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए।
हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने कहा कि ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति ने राज्य में हिंदुओं की स्थिति को असुरक्षित बना दिया है।

Read More »

भाजयुमों ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी का किया पुतला दहन

फिरोजाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल गांधी का पुतला जैन मंदिर चौराहे पर फूंका गया। भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा महानगर डॉ. सतीश चंद्र दिवाकर ने कहा कि ईडी की कार्रवाई पूरी तरह से दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और शेयर होल्डिंग के आधार पर की गई है, जो किसी भी प्रकार से राजनीतिक बदले की भावना नहीं है। यह चार्जशीट न केवल एक कानूनी दस्तावेज है, बल्कि नए भारत की पारदर्शिता और न्यायप्रियता की प्रतीक है। कांग्रेस पार्टी ने 90.25 करोड़ का दिया कर्ज कांग्रेस पार्टी ने एजेएल को 90.25 करोड़ रुपये का ऋण दिया, जिसे बाद में बिना किसी पारदर्शिता के यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया गया।

Read More »

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई समग्र विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

कानपुर। समग्र विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में किया गया। बैठक में जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में कानपुर रिंग रोड और कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि रिंग रोड चार चरणों में बन रही है, जिनमें से तीन में काम शुरू हो चुका है और एक चरण की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। वहीं, एक्सप्रेसवे परियोजना पर कार्य तेजी से किया जा रहा है और इसका निर्माण छह लेन में किया जा रहा है।

Read More »

व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष का हुआ स्वागत

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल महानगर के महानगर अध्यक्ष एवं नव निर्वाचित प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अम्बेश शर्मा का नगला बरी बाजार समिति द्वारा शिव मंदिर नगला बरी पर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा संघर्ष एवं व्यापारियों की एकता सहयोग के कारण प्रांतीय और नेतृत्व के द्वारा मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। उसके निर्वाह करने का पूर्ण प्रयास आपके सहयोग से करूंगा। उन्होंने इसके लिए प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल का आभार प्रकट किया।

Read More »

‘माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी और सतत विकास’ पुस्तक का विमोचन

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल द्वारा ‘माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी और सतत विकास’ विषय पर लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया। यह पुस्तक विश्वविद्यालय के एन्वॉयरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रो. राम चंद्रा, अंजलि चौधरी एवं सना बानो द्वारा लिखी गयी है। यह पुस्तक माइक्रोबायोलॉजी, इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी एवं पर्यावरण विज्ञान के छात्रों की मांग को पूरा करने के मद्देनजर तैयार की गई है । यह पुस्तक इलाइट पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली से प्रकाशित है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने लेखकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और इसे विश्वविद्यालय के लिये गौरव का विषय बताया।
पुस्तक के लेखक प्रो. राम चंद्र, अंजलि चौधरी और सना बानो का कहना है कि इसकी सामग्री उद्योग, कृषि और स्वास्थ्य रखरखाव जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध छात्रों के कौशल विकास में सीधे योगदान देगी।

Read More »

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेसियों का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप

मथुरा। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मथुरा में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। प्रदर्शन के दौरान शहर अध्यक्ष यतेंद्र मुकद्दम ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना मोदी सरकार की घबराहट को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हालिया अधिवेशन गुजरात में आयोजित होना भाजपा के लिए असहज करने वाला रहा, जिससे सरकार की नींव हिल गई है और अब वह तानाशाही रवैया अपना रही है।

Read More »

निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियो ने भरी हुंकार

फिरोजाबाद। बाईपास स्थित एस.एन. विद्युत सबस्टेशन पर गुरुवार को विद्युत अभियंता व संविदा कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्युत वितरण निगम का निजीकरण करने पर प्रदेश सरकार व ऊर्जा प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि निजीकरण की प्रक्रिया बंद न होने पर उग्र आंदोलन को विवश होंगे।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के जोन सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि बिजली का निजीकरण करने से पूंजीपतियों का भला होगा। सरकार को गरीब जनता की कोई चिंता नहीं है। इंजीनियर बबलू गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किए जाने से हजारों अभियंता व कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे, जिससे उनको परिवार का गुजारा करना मुश्किल होगा।

Read More »

17 वीं खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

फिरोजाबाद। 17 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस कुश्ती, बॉडी बिल्डिंग, आर्म्स रेसलिंग एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस लाइन में एसएसपी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
गुरूवार को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि खेल सर्वोत्तम कला है, जिससे खिलाड़ियों में छुपी प्रतिभा का निखार होता है। खिलाड़ी कों हारने के बाद निराश नहीं होना चाहिए। आगामी प्रतियोगिता में भाग लेकर उसे सफलता अवश्वय मिलेगी। प्रतियोगिता में मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा, अलीगढ़ जिले की 6 टीमों ने प्रतिभाग किया।

Read More »

आईटीआई-बालापुर रोड की जर्जर स्थिति पर सदर विधायक ने जताई गहरी चिंता, जल निगम को पत्र लिखकर 15 दिन में ठोस कार्रवाई की चेतावनी

रायबरेली। नगर क्षेत्र की प्रमुख आईटीआई-बालापुर रोड की बेहद खराब स्थिति को लेकर सदर विधायक अदिति सिंह ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण कार्य खराब गुणवत्ता के साथ किया गया, जिसके कारण कुछ ही महीनों में यह पूरी तरह से टूट-फूट का शिकार हो गई है।
अदिति सिंह ने बताया कि इस सड़क की दुर्दशा के कारण आम लोग, स्कूली बच्चे, बुज़ुर्ग और रोज़ाना यात्रा करने वाले नागरिक लगातार परेशान हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जो प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।

Read More »