Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » शिक्षा (page 9)

शिक्षा

छात्राओं को सिखाए सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के गुर

2017.09.05. 07 sspnews sasni healthसासनी, हाथरस, ब्यूरो। कन्या इंटर कालेज परिसर में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्राओं को सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुडे गुर सिखाए गये। जिसका मुख्य नारा मेरी सेहत मेरा निर्णय, कार्यशाला का आयेाजन था। इस कार्यशाला में छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
मंगलवार को कन्या इंटर कालेज में हुए एक दिवसीय कार्यशाला का कार्यक्रम का शंभारंभ जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह ने फीता काटकर तथा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद चिकित्साधिकारी डा0 प्रदीप रावत ने मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से किया। डा0 रावत ने कहा कि आज के खानपान को लेकर मनुष्य कई घातक बीमारियों से ग्रस्त हैं इनसे छुटकारा पाने के लिए सर्वप्रथम व्यायाम और शुद्ध भोजन की आवश्यकता होती है। वहीं उन्होंने महिलाओं से जुडी कई बीमारियों में सावधानी से रहकर अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के उपाय बताए। वहीं कोतवाली में तैनात एसआई देवेन्द्र कुमार तथा महिला कांस्टेबिल रिचा माथुर, स्नेहा माथुर ने छात्रओं को सुरक्षा और 1090 नंबर के बारे में जानकारी देकर बताया कि किशोरियों और युवतियों को परेशान करने वाले युवकों को एंटी रोमियो स्क्वाइड के जरिए कैसे सबक सिखाया जा सकता है। इस दौरान छात्राओं को ज्यामितीय बाॅक्स बांटे गये।

Read More »

फिरोजाबाद : पुस्तक मेले का हुआ शुभारम्भ

2017.09.05. 03 sspnews fb pustakफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गायत्री शक्तिपीठ और गायत्री परिवार के द्वारा विराट पुस्तक मेले का आयोजन क्षेत्रीय मंदिर में किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन शहर के प्रमुख उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल ने फीता काटकर किया।
गायत्री परिवार के द्वारा एक विराट पुस्तक मेले आयोजन गौशाला स्थित क्षेत्रिय मंदिर में किया गया। दस दिवसीय पुस्तक मेले में धार्मिक, सामाजिक और जीवन दर्शन से जुडे महत्व साहित्य उपलब्ध होंगे। पुस्तक मेले में प्रमुख उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के मेले लगते रहने चाहिए। जिससे लोगों को धार्मिक, सामाजिक पुस्तकों का ज्ञान अर्जित हो सके।

Read More »

शिक्षक दिवस पर गुरूजनों का हुआ सम्मान

2017.09.05. 04 sspnews fb teachers dayफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर समाजाजिक संगठनो और शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किये गये। वहीं सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम के दौरान शिक्षको का सम्मान किया।
सुहागनगरी में शिक्षक दिवस के शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस मनाया गया।
स्टेशन रोड स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश माण्टेसरी स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अपने गुरूजनों को उपहार देकर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर स्कूल प्रधानाचार्या कुमारी नीलम शुक्ला ने शिक्षक दिवस के अवसर पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में शिक्षण दिवस के अवसर सामाजिक संस्था राष्ट्रीय चेतना समिति के द्वारा गुरूओं का सम्मान किया गया।

Read More »

जीवन को प्रकाशमय बनाता है शिक्षक

शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने लिया आशीर्वाद
छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिए उपहार
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को शिक्षक दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार देकर उनसे आशीर्वाद लिया।
नगर के एनसीआर इंटर काॅलेज में डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रधानाचार्या संगीता यादव ने कहा कि शिक्षक एक दीप है। जो अपने प्रकाश से समाज को निरन्तर प्रकाशित करता रहता है। वर्तमान भारत को और उन्नत एवं समृद्ध बनाने का दायित्व शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों का भी है। बदलते समाज एवं विभिन्न तरह के आयामों में शिक्षक की महती आवश्यकता है। उन्होंनें कहा कि आज हम सबको डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों के साथ अपने आप को ढाल कर समाज को एक नई दिशा प्रदान करनी होगी। डाॅ. राधाकृष्णन की फिलोस्फी भारत ही नहीं बल्कि पूरे संसार के लिये उपलब्धी है।

Read More »

दलित मेधावियों का सम्मान 8 को-विधायक

दयाराम शीतल भाजपा अनु. मोर्चा के जिला संयोजक बने
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी समारोह वर्ष 2017 के उपलक्ष्य में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला संयोजक दयाराम शीतल के कैम्प कार्यालय बी.एच. मिल रोड पर पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान के नेतृत्व में बैठक हुई।
बैठक में कार्यक्रम प्रभारी विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि जिले में अनु. मोर्चा भाजपा का मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 8 सितम्बर को दोपहर 1 बजे से रमणकुंज मैंडू रोड, बिजली मिल के पास होगा। जिसमें अनु. जाति के मेधावी छात्र-छात्राओं व प्रोफेसरों का सम्मान किया जायेगा।

Read More »

मनोरंजन के साथ सर्वांगीण विकास करती हैं प्रतियोगिताएं

– महिला समिति और शिवप्रसाद पब्लिक स्कूल में संपन्न हुुईं विभिन्न प्रतियोगिताएं
टूंडला, जन सामना संवाददाता शुक्रवार को नगर में महिला समिति और शिवप्रसाद पब्लिक स्कूल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। जिसमें प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महिला शक्ति को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।
महिला शक्ति द्वारा कंपनी बाग पार्क में महिलाओं की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सामान्य ज्ञान, धार्मिक और मनोरंजन से संबंधित प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतिभा उपाध्याय ने महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतियोगिताओं को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि मां ही बच्चे को संस्कारवान बनाती है। इसलिए बच्चे को संस्कार देने से पहले मां को शिक्षित और सक्षम होना चाहिए। इस मौके पर रीना, माधुरी, ओमवती, सुुधा, प्रभा, सुुमन, रामवती, शशी, मंजू गौड, मनोरमा तिवारी, चमेली, सरोज, मिथलेश, प्रेमवती, माया, मनोज, निर्मला और ममता आदि मौजूद रहीं।

Read More »

प्रकाश एकाडमी में हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं

2017.08.31. 04 ssp news 1सासनी, जन सामना ब्यूरो। प्रकाश एकाडमी में श्री प्रकाश चंद्र जैन चैरिटेबिल ट्रस्ट के बैनरतले विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया। जिमसें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता बच्चांे को पुरस्कृतकर उत्साहवद्धन किया गया।
गुरूवार को हुई प्रकाश एकाडमी मंे हुई प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य सुनील शाक्य ने कहा कि प्रतियोगिातओं से प्रतिभागी विजयी होते हुए अपने माता पिता और गुरूजनों का नाम रोशन करता ही हैं मगर अपने देश और समाज का भी नाम रोशन करता हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज हमारे ही निकट गांव अजरोई में रहने वाला सुमित पहलवान सेना में भर्ती होकर जिस प्रकार अपने देश के लिए जी-जान लगाकर कुश्ती लड रहा हैं उसकी प्रकार सभी छात्र-छात्राओं केा प्रतियोगिाताओं में विजयी होकर अपने देश और समाज के लिए कर गुरजना है।

Read More »

कबड्डी में विद्यार्थियों ने दिखाया जौहर

सासनी, जन सामना ब्यूरो। के.एल. जैन इंटर कालेज खेल मैदान में मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अंजय जैन, प्रधानाचार्य डा0 दीपक जैन ने फीता काटकर किया। मंडलभर से आई टीमों ने प्रतिभाग कर अपने जौहर दिखाए।
गुरूवार केा हुई प्रतियोगिताओं में सीनियर वालक वर्ग से हाथरस एटा, अलीगढ व कासगंज की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमतें अलीगढ की टीम विजेता रही। वहीं जूनियर बालक वर्ग में हाथरस, एटा, कासगंज, व अलीगढ की टीम ने प्रतिभाग किया, जिसमें हाथरस की टीम विजेता धोषित हुई। सीनियर बालिका वर्ग मंे हाथरस एटा, अलीगढ कासगंज जिला टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अलीगढ जनपद की टीम विजेता रही।

Read More »

प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

2017.08.31. 03 ssp news 1हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डी0आर0बी0 इण्टर कालेज हाथरस के यशस्वी एवं कर्मठ प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त के आज दिनांक 31.08.2017 को सेवानिवृत्त होने पर कालेज के प्रबन्ध तंत्र, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा भावभिनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक आर0पी0 कौशिक ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने श्री गुप्त द्वारा विद्यालय विकास हेत किये गये अनवरत प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि श्री गुप्त के परिश्रम, दृढ, इच्छा शक्ति बालक-बालिकाओं के प्रति उनका असीम स्नेह एवं पल-पल पर दिया गया प्रोत्साहन, विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करने की अदभुत क्षमता का ही परिणाम है कि आज डी0आर0बी0 कालेज की उत्कृष्ट छवि समाज में व्याप्त है। वक्ताओं ने श्री गुप्त की दीर्घायु की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वह निकट भविष्य में अपने सम्पूर्ण जीवन को शैक्षिक उन्नयन एवं समाज सेवा में समर्पित कर देगें।
वक्ताओं ने कहा – ‘‘उजाले अपनी यादों के हजारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में जिन्दगी की शाम हो जाये’।।
अपने विदाई समारोह में भव्य स्वागत से अभिभूत श्री गुप्त ने कहा कि इस कालेज कि सेवा करते हुए उन्हें सदैव हर्ष एवं आनन्द की अनुभूति हुई। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की कि यदि जीवन में आगे बढना है, ऊॅचाईयों तक पहुॅचना है तो उसके लिए एक-एक क्षण का सदप्रयोग करना होगा एवं वाधाओं से टकराते हुए दृढ इच्छा शक्ति के बल पर विजय प्राप्त करनी होगी। तभी हम अपनी एक पहचान बना सकेगें।

Read More »

जूनियर हाईस्कूल की मान्यता से इंटर तक की कक्षाएं चलाने का आरोप

औरैया, रमाकान्त गुप्ता। नगर के मुहाल नरायनपुर में संचालित सुखवासी लाल इंटर कालेज के प्रबन्ध निदेशक किशनपाल ने अपने विद्यालय के समीप संचालित दो विद्यालयो महेशानांद जूनियर हाईस्कूल व बौद्ध विद्यामंदिर के संचालकों पर आरोप लगाया है कि इन दोनों विद्यालयो के संचालक जूनियर हाईस्कूल की मान्यता से 9, 10, 11, 12 तक की कक्षा का संचालन कर रहे है।
प्रबन्ध निदेशक किशनपाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उनके विद्यालय के समीप संचालित महेशानंद जूनियर हाईस्कूल को केवल जूनियर हाईस्कूल तक की मान्यता शासन से प्राप्त है परन्तु विद्यालय संचालक नियमो को ताक पर रखकर जूनियर की मान्यता 12 तक की कक्षाओ का संचालन करवा रहा है।
यही आलम बौद्ध विद्यामंदिर का भी है इस विद्यालय को भी शासन स्तर से केवल जूनियर हाईस्कूल की मान्यता प्राप्त है परंतु नियमों की अनदेखी कर इस विद्यालय का संचालक भी 9 और 10 तक की कक्षाएं निडर होकर संचालित करवा रहे है।

Read More »