कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अन्तर्राष्ट्रीय गल्र्स डे के अवसर पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब व डा0 गौरहरि सिंधानिया पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में चुनौतियां-स्कूली बच्चों की सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन डा0 गौर हरि सिंधानिया इन्सटीट्यूट आॅफ मैनेजमेट आफ रिसर्च के सभागार में किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने महा कि समाज पुरूष प्रधान मानसिकता है लेकिन वह समय आ चुका है, अब महिलाएं अपनी शिक्षा स्वालम्बन और मेहनत के दम पर हर प्रमुख क्षेत्र में आगे आ रही है। महिलाओं ने वह सब कर दिखाया है कि जिससे अब इसे अबला नहीं कहा जा सकता है। समाज के आधुनिक परिवेश में महिलाओं और छात्राओं के सामने अपनी सुरक्षा की बड़ी चुनौती है। इसका सामना करने के लिये छात्राओं में भयमुक्त वातावरण बनाने के लिये खुद को सजग करना पडेगा। आत्म निर्भर बनकर सामाजिक बुराईयों से लडना पडे़गा, यदि छात्राओं के सामने इस तरह की समस्याएं आती है तो परेशान होने की बजाय उन समस्याओं का निदान करने कि क्षमता विकसित करनी होगी। इसमें उनके अभिभावकों को भी सही सोच के साथ मार्ग दर्शन करना चाहिए।
उन्होने कानपुर डी.आई.जी/एस.एस.पी सोनिया सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होने साधारण परिवार में रहकर अपनी दृढ इच्छा शक्ति से आज यह मुकाम हासिल किया है और सामाजिक बुराईयों को दुर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसी तरह सभी छात्राओ को कर दिखाना होगा तभी सही संदेश समाज मे जाएगा।
महिला जगत
Beauty Tips: करवाचौथ पर दिखे हुस्न की मलिका
आज के खास दिन अगर आप अपने व्यक्तित्व में खास निखार लाना चाहती हैं तो खूबसूरत और स्मार्ट दिखने के टिप्स तो आजमाने ही पड़ेंगे। चाहे मौसम कैसा भी हो, अगर आप चाहती हैं कि आज के दिन आप हुस्न की मलिका दिखें तो अपनी त्वचा का ध्यान रखें।
अगर आप ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एंड मेकअप स्टूडियों की सेलिब्रिटी ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेद्र गुप्ता की ये ब्यूटी टिप्स आजमाएँगी तो आज चाहे मौसम कैसा भी रहे आप दमकी-दमकी नजर आएँगी।
कलर कोड: अपनी स्किन से मैच करती फाउंडेशन शेड चुनिए। यदि आपकी स्किन पीलापन लिये है तो येलो कलर का फाउंडेशन लगाएं। गोरे रंग की महिलाएं पिंकिश फाउंडेशन लगा सकती हैं।
ब्रोंज इफेक्ट: ऐसे रंग का इस्तेमाल करें, जो नेचुरल लगता है। डार्क रंगों के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि इससे आपकी बड़ी कठोर सी छवि बनती है। बहुत ज्यादा सफेद और पीले रंग का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा बनावटी लगता है।
पाउडर का प्रयोग: अपनी स्किन के मिजाज के अनुरूप क्रीम या पाउडर में से किसी एक को चुनें। यदि आपकी स्किन बहुत ज्यादा आॅयली है तो आप पाउडर का चुनाव करें। यह आपकी स्किन के साथ ज्यादा बेहतर ढंगे से मिक्स हो जाता है। और यदि आपकी स्किन ड्राई है तो क्रीम बेस का प्रयोग करें, ताकि मेकअप कुछ घंटों बाद ही फैलने न लगे
ब्लश स्पाॅट: गालों के ऊपरी हिस्से पर ब्लश आॅन करें, लेकिन ध्यान रखें ज्यादा ब्लश ऑन न करें, अन्यथा आप जोकर की तरह दिखने लगेंगी। साथ ही ब्रिक टोन ब्लश आॅन का चुनाव करें-यह सभी के लिए काम करता है
ब्लैंड इटः अपने मेकअप को नेचुरल बनाने की मास्टर ट्रिक है उसे एकसार करना। नाक पर हल्का सा लगायें और गालों की तरफ ब्लैंड कर दें।
नेचुरल मेकअप करने के टिप्स अक्सर हम लोग मेकअप करते है किंतु फाउंडेशन, फेस पाउडर आदि लगाने से हमारे चेहरे पर मेकअप की एक मोटी परत नजर आती है जिससे हमारा मेकअप नेचुरल नहीं लगता है।
यदि आप मेकअप से पहले त्वचा पर प्राइमर का प्रोयोग करते है तथा उसको लगाने के बाद मेकअप करते है तो आपका मेकअप बिलकुल नेचुरल लगेगा। कई बार मेकअप करने के बाद आपकी आखों के काले धब्बे का रंग अलग ही नजर आता है। जिससे आपका किया कराया मेकअप किसी काम का नहीं रहता। आखो के काले धब्बे छिपाने के लिए नेचुरल लाइट आयल फ्री कंसिलर लगाये । इससे आपके आखो के नीचे के काले धब्बे छिप जाएंगे।
वर्ड एसोसियेशन गर्ल गाइड में सोनम सेठ ने देश का नाम किया रोशन
रेवती देवी इंटर काॅलेज की संगीत प्रवक्ता है सोनम
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। नगर के रेवतीदेवी बालिका विद्यालय की प्रवक्ता ने संगीत से संबंधित राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में प्रतिभाग करते हुए देश व जनपद का नाम रोशन किया।
हाल में ही पुणे महाराष्ट में वर्ड एसोसियेशन गर्ल गाइड गल्र्स स्काउट सेंटर पर संगम का आयोजन किया गया। जिसमे हर देश से दो गाइडों को प्रतिभाग के लिए बुलाया गया था। जिसमें देश का नाम रोशन करने के लिए भारत से दो महिला गाइडों का चयन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में जनपद फिरोजाबाद का नाम रोशन करने के लिए श्रीमती रेवती देवी इंटर कालेज की संगीत प्रवक्ता सोनम सेठ को मौका मिला, सोनम सेठ ने नौ देशों की गर्ल गाइड में प्रतिभाग करते हुए जनपद का नाम रोशन किया। सोनम सेठ ने बताया कि भारत की ओर से जो मुझे प्रतिभाग करने का मौका मिला। भारत से सहयोग के लिए जाने वाली दूसरी भारतीय महिला गाइड झांसी से रेलवे विभाग द्वारा दीक्षा को रही।
यातायात नियमों के लिए किया गया जागरूक छात्राओं को दिलाई शपथ
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। एसएन सेन बालिका पीजी कॉलेज के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार के निर्देश पर छात्राओं को यातायात नियमों के लिए जागरुक किया गया और एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया छात्राओं को संगोष्ठी में संबोधित करते हुए टीएसआई शिव सिंह छोकर ने छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी यातायात संकेतों का ज्ञान कराया और बताया कि ट्रैफिक सिग्नल का अर्थ क्या होता है और वह कैसे चलते हैं कार्यक्रम के उपरांत सभी छात्राओं को यातायात नियमों के लिए शपथ दिलाई की सभी छात्राएं यातायात नियमों का पालन करेंगे कभी भी यातायात नियमों को नहीं तोड़ेगी।
और दूसरों को भी यातायात नियमों के लिए जागरूक करेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित टीएसआई शिव सिंह छोकर, डॉ प्रीति पांडे, ममता आदि लोग मौजूद रहे। छायाकार: नीरज राजपूत
Beauty Tips : बचें इन 7 मेकअप ब्लंडर्स से
ब्यूटी को इनहेंस करने में मेकअप एक जरूरी चीज है लेकिन कई बार जाने-अनजाने छोटी-छोटी गलतियां हो ही जाती हैं। मेकअप मिस्टेक्स किसी से भी हो सकती है, लेकिन जरूरी है उसे समय पर सुधार लेना। जानते हैं कुछ ऐसे ही काॅमन मेकअप मिस्टेक के बारे में आपको बता रही है ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एंड मेकअप स्टूडियो की ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता।
ब्लशर की लेयर: ब्लशर आपके चेहरे को डिफाइन करता है, लेकिन जरूरत से अधिक ब्लशर लगाने या सही ढंग से ब्लेंड न करने के कारण यह आपकी उम्र को बढ़ा देता है। पीच, पिंक, गोल्डन या ब्राउन शेड्स में से आपकी स्किन के साथ कौन सा शेड सबसे अधिक फबेगा, यह जानना भी जरूरी है।
अगर ब्लशर अधिक लग गया है, तो अपने चीक्स पर ब्रश की सहायता से लूज क्लीन पाउडर ब्लश लगाएं। अगर यह काम न करे, तो थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर मिलाकर ब्रश करें। दरअसल, ब्लशर और ट्रांसलूसेंट पाउडर मिल जाने से म्यूट कलर बन जाएगा, जिससे गाल अधिक रेड नजर नहीं आएंगे।
डार्क आई मेकअप: रात की पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक सबसे अधिक पसंद किया जाता है, लेकिन डार्क मेकअप आपकी आंखों को छोटा कर देता है। यह आंखों के चारों तरफ के पार्ट को ब्लैक कर देता है, जिससे आंखों के अंदर का वाइट पार्ट दिखाई नहीं देता और आंखें छोटी लगने लगती हैं।
लोगों को लगता है कि स्मोकी आई लुक ब्लैक शैडो से ही पाया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है। आप इसकी जगह ग्रे और ब्लू शेड भी चुन सकती हैं। सबसे पहले अपनी निचली और ऊपरी पलकों पर ब्लैक लाइनर लगाएं। अब पलकों पर ग्रे शैडो लगाएं और एक पतले आइलाइनर ब्रश से पलकों पर फैलाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि लाइन नजर न आए। अब भीतरी कोनों पर वाइट शिमरी शैडो लगाएं।
नशा एवं तंबाकू उन्मूलन के लिए निकाली जागरुकता रैली
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज के तत्वाधान में महाविद्यालय की रेंजर प्रकोष्ठ की एक रैली नशा एवं तम्बाकू उन्मूलन पर निकाली गई यह रैली महाविद्यालय से एलआईसी बिल्डिंग माल रोड से आरंभ होकर फूलबाग, नानाराव पार्क, पनचक्की चैराहा, नरौना चैराहा होती हुई कॉलेज परिसर में वापस आई छात्राओं ने स्थान स्थान पर लगी गुमाटियों, दुकानों जिनमें तम्बाकू, सिगरेट, पान मसाला एवं गुटखे के पैकेट बिक रहे थे उन दुकानदारों एवं व्यक्तियों जो खरीदकर गुटखा खा रहे थे। उन्हें तम्बाकू खाने से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी देश को बचाना है नशा मुक्त बनाना है स्लोगन के साथ छात्राओं की गूंज ने लोगों को आकर्षित किया जागरुकता रैली का नेतृत्व रेंजर प्रभारी डा प्रीति पांडे द्वारा किया गया।
एसएन सेन बालिका विद्यालय परिसर में भी छात्राओं ने सभी शिक्षकों कर्मचारियों को भी नशा उन्मूलन की जानकारी दी प्राचार्य डॉक्टर पूर्णिमा त्रिपाठी के सहयोग एवं आदेश से ही यह रैली सफल हुई।
महिलाओं को सक्षम और सशक्त बनाता है, स्वयं सहायता समूह
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। जागृति महिला समिति बैरी सवाई की वार्षिक आम सभा का आज आयोजन किया गया, जिसमें समिति की महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर किस तरह से लाभ प्राप्त किया है, और क्या मदद की है इन स्वयं सहायता समूहों ने इस पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत श्रमिक भारतीय से फाउंडर उषा वार्की, वक्त की आवाज की समन्वयक राधा शुक्ला, श्रमिक भारती के कार्यकारी अधिकारी राकेश पांडे और जागृति महिला समिति के अध्यक्ष माया देवी व उमेश बाजपेई ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। श्रमिक भारती उषा ने कहा श्रमिक भारती के सहयोग से यह स्वयं सहायता समूह सशक्त बना चुके है। राकेश पांडे ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की मदद से आज महिलाएं खुद फैसले लेने में सक्षम हो रही है।
आज महिला का स्वावलंबी होना जरूरी: राजकुमारी
युवतियों को दी सौदर्य संवारने की सीख
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आज हमारे समाज में महिलाएंे भी पुरूषों से कम नहीं है। स्कूटी से लेकर हवाई जहाज चला रही हैै। महिला का स्वावलंबी होना अति आवश्यक हो गया है। पहले महिला केवल रसोई और घरेलू काम काज में सिमटकर रह जाती थी। मगर आज के माॅडर्न और बदलते समय में महिला को स्वयं में हुनरमंद होना जरूरी है, जिससे वह अपने जीवन में आने वाली कठिनाईयों का सामना कर सके।
आज यह बातें समाजसेवी श्रीमती माधवी सिंह के सहयोग से वाॅलीबुड सितारों का मेकअप और हेयरस्टाइल तैयार करने वाले बृजमोहन ंिसंह द्वारा सासनी के मोहल्ला विष्णुपुरी के बालाजी गेस्ट हाउस में पांच दिवसीय किशोरी एवं युवतियों को 26 सितम्बर तक हेयरस्टाइल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्यातिथि के रूप में मौजूद ब्लाक प्रमुख श्रीमती राजकुमारी चैधरी ने प्रकट किए।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार प्रशिक्षण लेकर महिलाएं स्वावलंबी तो होंगी ही मगर इससे महिला सशक्तिकरण हो और स्वावलंबन को बल मिलेगा। प्रशिक्षण से पूर्व शिविर का मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर तथा माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। श्रीमती माधवी सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया तथा ब्लाक प्रमुख श्रीमती चैधरी को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। तत्पश्चात बृजमोहन ंिसंह द्वारा किशोरियों और युवतियों को ब्राइडल जूडा, मैसविन, टॅाग जूडा, आइनिंग, आउटकल आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
Beauty Tips: ट्राई करें गोल्ड टच मेकअप
यदि आप फालो करना चाहती है कि आज मेकअप में क्या ट्रेंड चल रहा है तो आप गोल्ड टच मेकअप को जरूर ट्राई करें ये इवनिंग पार्टी में आपको खास बना देगा। गोल्ड टच मेकअप करके आपकी रंगत सोने की तरह दमकेगी। साथ ही आप इससे मिलती जुलती एक्सेसरीज पहनेंगी तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। आईए जानते है ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलेब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से कि आप कैसे गोल्डन टच लुक को अपना सकती है-
गोल्डन टच मेकअप जो आपको कर देगा हाईलाइट-गोल्डन टच मेकअप की खासियत यह है कि इसमें थोड़े से गोल्डन टच से आपके चेहरे की खुबसूरती बहुत हाईलाइट हो जाती है। यह मेकअप रात में काफी अच्छा लगता है, क्योकि यह शाइन करता है।
आईज-आंखों पर गोल्डन आइशैडो लगाएं और फिर उसे ज्यादा उभारने के लिए कलर आईशेडो लगाएं। साथ ही पलकों के बीच वाले हिस्से को गहरे रंग से हाइलाइट करें और ब्रो बोन पर बेज गोल्ड हाइलाईट का इस्तेमाल करे।
चिक्स-चिक्स पर सुनहरा रंग इस्तेमाल करने का सबसे बेहतरीन तरीका है उसे हाईलाइट करना हमेशा की तरह ब्लश लगाएं और फिर चमक के लिए गालों पर हल्का सा गोल्डन छिड़काव करें।
नवरात्र के पहले ही दिखी डांडिया व रास की मनमोहक प्रस्तुति
कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। के. डी. पैलेस मैकराबर्टगंज में आॅल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस व इन्नर व्हील क्लब आॅफ कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया व रास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता न रख कर सदस्यों द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में माता के आगमन पर अपना हर्षोल्लास जाहिर किया व मनमोहक नृत्यों का प्रदर्शन किया। अनीता मेहरोत्रा व आरती मेहरोत्रा ने आए हुए सदस्यों व सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। अन्त में सभी पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।