कानपुर, अर्पण कश्यप। आवेश और पैसा लोगों के सिर पर चढ़ कर इस कदर बोलता है कि लोग रिश्ते उम्र भूल कर बस उसे बर्बाद करने पर तुल जाते हैं। ऐसा ही मामला आज कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के कैनाल कालोनी में घटी, जहॉ सगी दादी ने अपनी छोटी बेटी के साथ मिलकर अपने ही सगे बड़े बेटे जो की मानस्कि विक्षिप्त है की पत्नी व पॉच बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। जिसकी सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। अपनी ही दादी से पीड़ित छात्रा कोमल ने बताया कि उसके पिता नरेश कुमार सविता का मानसिक संतुलन खराब है। मॉ कमला देवी की शाररिक स्थिति कुछ ठीक नही रहती है। परिवार में एक भाई व तीन बहनें कोमल, कंचन व काजल रहती हैं। कोमल ने आरोप लगाया कि नौबस्ता के खाढेपुर निवासी उसकी छोटी बुआ माया का चालचलन ठीक नहीं है, जिसकी वजह से कोमल व उसकी बहने उससे दूरी बना कर रहती है। पर कोमल का परिवार पूरी तरह दादी पर आश्रित है जिसकी वजह से कोमल व उसकी बहनों को दादी व बुआ की सुननी पड़ती है। कोमल ने बताया कि उसकी बुआ उसे शादी पार्टी में वोलकम गर्ल का काम कराना चाहाती है जिसकी वजह से वो रोज नये नये लड़कों से मिलवाती है जो कि मुझे व मेरे परिवार को नापसंद है, पर इस काम का हम विरोध करते है तो हमे घर से निकाल देती है। वही बीच बचाव करने के लिये जब हमारी बड़ी बुआ आती है तो हमारी दादी व बुआ हमें व बड़ी बुआ को बहुत मारती है। आज भी बुआ हमें कही ले जाने आयी थी जिसके लिये हमने मना किया तो सुबह से घर से निकाल कर घर में ताला डाल दिया। कोमल का कहना है मुझे डर है कि मेरी बुआ और दादी मिलकर मुझसे कोई गलत काम करवाना चाहाती हैं। वही इस बात की शिकायत लेकर हम थाने पहुचे तो मेरी छोटी बुआ के थाने परिचित सिपाही लोग उसकी सुनते हैं और हमें ही डॉट कर भगा देते हैं।
महिला जगत
हस्तशिल्प वेस्ट मैटिरियल से निर्मित वस्तुओं के माध्यम से रोजगार पर हुई चर्चा
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आपकी सखी आशा ज्योति केन्द्र गोल चौराहा पर संक्रामक रोग पर हाई टेक कम्प्यूटर प्रजेंटेशन व महिला सशक्तीकरण पर पीड़ित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु हस्तशिल्प वेस्ट मैटिरियल से निर्मित वस्तुओं के माध्यम से रोजगार करके आत्मनिर्भर बन सकती है कार्यक्रम की शुरूआत प्रभारी डीपीओ श्रुति शुक्ला व केन्द्र प्रभारी दीप्ती सक्सेना ने की। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु वेस्ट मैटिरियल व स्वरोजगार हेतु बहुत से माध्यम पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इसके साथ ही पीड़ित महिलाओं के विषय पर चर्चा की गई। आत्म लघुकथा व कृतियों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यूके से आई सौम्या सिंह रहीं।
महिला आयोग की सदस्य का जोरदार स्वागत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद विकास समिति द्वारा नगर कान्ता होटल में प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी का जोशीला सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा के साथ् हिन्दू संगठनों के सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी को मनोनित किये जाने के बाद पहली बार नगर कान्ता होटल में बजरंग दल के प्रान्तीय नेता पं. बीनेश भाई, रविन्द्र शर्मा ढपली, द्वारा शाॅल उडाकर स्वागत किया गया। वही स्वागत समारोह के दौरान अवनीश उर्फ गम्मा पण्डित, दिगविजय शर्मा, अजय शर्मा उमाशंकर मिश्रा आदि लोगो ने सुमन का पुष्प सुमन देकर सम्मानित किया। भाजपा महिला मोर्चा की नीता पाण्डे निशा शर्मा, संध्या अग्रवाल, पूनम शर्मा पूर्व सभासद, रामवती देवी मानसी गुप्ता आदि लोगो ने सम्मान किया।
सैनिक सम्मेलन में अच्छे कार्य करने वालो को किया गया सम्मानित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पुलिस लाइन्स फिरोजाबाद के सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया जिसमें सभी थानों / पुलिस लाइन /कार्यालयों से समस्या लेकर आये अधिकारियों / कर्मचारियों की समस्याओं को सुनए समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया तथा अगले सैनिक सम्मेलन में समस्या के निस्तारण से अवगत कराने को भी समबन्धित को निर्देशित किया। सम्मेलन के उपरान्त विगत माह मे सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा माह अगस्त की अपराध गोष्ठी की गई। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नग के साथ.साथ क्षेत्राधिकारीगण समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लम्बित विवेचानाओं की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के संबध में सर्व सम्बंधित को समुचित निर्देश दिये गये साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गयी।
नेहा सिंह की उपायुक्त जीएमडीआईसी पर हुई प्रोनन्ति
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला उद्योग बन्धु कार्यालय में सहायक उपायुक्त के पद पर कार्यरत नेहा सिंह को प्रोन्नति उपायुक्त जीएमडीआईसी के पद पर हो गई है। यह जानकारी उपायुक्त नेहा सिंह ने आज जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि अधिकारियों को दी है। उपायुक्त के पद पर प्रोन्नति हुई नेहा सिंह को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडीएम विद्याशंकर सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि प्रोन्नति के बाद उन्हें कानपुर देहात ही दिया गया है।
मेकअप के सामान बनाएं मेकअप किट को परफेक्ट
किसी भी समय जरूरत के अनुसार मेकअप करना संभव हो सके, इसके लिए सभी महिलाओं को छोटे से पाउच, हैंडबैग, पर्स या मेकअप किट में मेकअप के लिए जरूरी सामानों को हमेशा रखना चाहिए।
फेसवाॅश या क्लीन्जरः मेकअप की शुरुआत करने से पहले आपको अपना चेहरा अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिए। इसके लिए अपनी त्वचा की प्रकृति के हिसाब से फेसवाॅश चुनें और इसका प्रयोग करके सबसे पहले अपना चेहरा साफ कर लें। अगर आप चाहें तो फेसवाश की जगह क्लीन्जर का भी प्रयोग कर सकती हैं।
माॅइस्चराइजरः मेकअप की शुरुआत आप अपने चेहरे और गर्दन की त्वचा से करें। सबसे पहले अपनी त्वचा पर किसी अच्छे माॅइस्चराइजर का प्रयोग करके इसे नर्म बना लें।
सनस्क्रीन क्रीमः धूप से अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए आपको कोई अचछी सनस्क्रीन क्रीम भी अपने किट में रखनी चाहिए।
मनोरंजन के साथ सर्वांगीण विकास करती हैं प्रतियोगिताएं
– महिला समिति और शिवप्रसाद पब्लिक स्कूल में संपन्न हुुईं विभिन्न प्रतियोगिताएं
टूंडला, जन सामना संवाददाता शुक्रवार को नगर में महिला समिति और शिवप्रसाद पब्लिक स्कूल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। जिसमें प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महिला शक्ति को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।
महिला शक्ति द्वारा कंपनी बाग पार्क में महिलाओं की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सामान्य ज्ञान, धार्मिक और मनोरंजन से संबंधित प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतिभा उपाध्याय ने महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतियोगिताओं को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि मां ही बच्चे को संस्कारवान बनाती है। इसलिए बच्चे को संस्कार देने से पहले मां को शिक्षित और सक्षम होना चाहिए। इस मौके पर रीना, माधुरी, ओमवती, सुुधा, प्रभा, सुुमन, रामवती, शशी, मंजू गौड, मनोरमा तिवारी, चमेली, सरोज, मिथलेश, प्रेमवती, माया, मनोज, निर्मला और ममता आदि मौजूद रहीं।
प्रकाश एकाडमी में हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं
सासनी, जन सामना ब्यूरो। प्रकाश एकाडमी में श्री प्रकाश चंद्र जैन चैरिटेबिल ट्रस्ट के बैनरतले विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया। जिमसें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता बच्चांे को पुरस्कृतकर उत्साहवद्धन किया गया।
गुरूवार को हुई प्रकाश एकाडमी मंे हुई प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य सुनील शाक्य ने कहा कि प्रतियोगिातओं से प्रतिभागी विजयी होते हुए अपने माता पिता और गुरूजनों का नाम रोशन करता ही हैं मगर अपने देश और समाज का भी नाम रोशन करता हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज हमारे ही निकट गांव अजरोई में रहने वाला सुमित पहलवान सेना में भर्ती होकर जिस प्रकार अपने देश के लिए जी-जान लगाकर कुश्ती लड रहा हैं उसकी प्रकार सभी छात्र-छात्राओं केा प्रतियोगिाताओं में विजयी होकर अपने देश और समाज के लिए कर गुरजना है।
स्किन को सुंदर और स्वस्थ रखने के उपाय
हर महिला यही चाहती है कि उसकी त्वचा सुंदर व स्वस्थ हो और वह अपनी उम्र से कम दिखे क्योंकि हमारी त्वचा की खूबसूरती ही किसी को हमारे प्रति पहली नजर में आकर्षित करती है। हमारे खानपान और डेली रूटीन का प्रभाव हमारी पूरी बाॅडी पर पड़ता है और यह सबसे पहले हमारी त्वचा यानीकि स्किन पर दिखाई पड़ता है.यहाँ पर स्किन को सुंदर और स्वस्थ रखने के लिए ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता बता रही है आपको स्किन को सुंदर और स्वस्थ रखने के उपाय-
हर महिला की स्किन की रंगत और दूसरे लक्षण हर दूसरे व्यक्ति से अलग होते हैं और कुछ लोगों की स्किन को सामान्य से अधिक देखभाल की जरूरत होती है। बाहरी देखभाल के साथ ही अपने शरीर को दूसरे तरीकों से पोषण देना भी स्किन को स्वस्थ और शानदार बनाता है। स्किन के कई लेयर्स होते हैं और हर लेयर की अपनी जरूरतें होती हैं और हर लेयर की देखभाल के लिए विशेष उपाय करने पड़ते हैं।
स्किन की समस्याओं की वजह-
स्किन को प्रभावित करनेवाले कई फैक्टर्स होते हैं। इनमें से कई फैक्टर्स सुंदर स्किन यानीकि हमारी त्वचा को भी स्थाई नुकसान पहुंचा सकते हैं। स्किन को सबसे अधिक नुकसान तेज धूप से पड़ता है। सूरज की अल्ट्रावाॅयलेट किरणें स्किन की ऊपरी ही नहीं बल्कि भीतरी लेयर को भी नुकसान पहुंचाती हैं। कुछ मामलों में इनसे स्किन में गंभीर कांप्लीकेशंस भी हो सकते हैं। स्मोकिंग और ड्रिंकिंग स्किन को हानि पहुंचानेवाले दूसरे अहम फैक्टर्स हैं। निकोटीन और एल्कोहल स्किन के लिए जहर की तरह होते हैं और ये स्किन में मुंहासे खारिश-खुजली और इरिटेशन को बढ़ा सकते हैं। जलवायु और बदलते मौसम की कंडीशंस भी हमारी स्किन को प्रभावित करते हैं।
खुशियों का फैसला
जो भावना मानवता के प्रति अपना फर्ज निभाने से रोकती हो क्या वो धार्मिक भावना हो सकती है?
जो सोच किसी औरत के संसार की बुनियाद ही हिला दे क्या वो किसी मजहब की सोच हो सकती है?
जब निकाह के लिए लड़की का कुबूलनामा जरूरी होता है तो तलाक में उसके कुबूलनामे को अहमियत क्यों नहीं दी जाती?
साहिर लुधियानवी ने क्या खूब कहा है,
‘वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन,उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा’
यहाँ लड़ाई ‘छोड़ने’ की नहीं है बल्कि ‘खूबसूरती के साथ छोड़ने’ की है। उस अधिकार की है जो एक औरत का पत्नी के रूप में होता तो है लेकिन उसे मिलता नहीं है।
गौर करने लायक बात यह भी है कि जो फैसला इजिप्ट ने 1929 में पाकिस्तान ने 1956 में बांग्लादेश ने 1971 में (पाक से अलग होते ही), ईराक ने 1959 में श्रीलंका ने 1951 में सीरिया ने 1953 में ट्यूनीशिया ने 1956 में और विश्व के 22 मुसलिम देशों ने आज से बहुत पहले ही ले लिया था वो फैसला 21 वीं सदी के आजाद भारत में 22 अगस्त 2017 को आया वो भी 3-2 के बहुमत से।