Tuesday, June 18, 2024
Home » 2017 (page 403)

Yearly Archives: 2017

यूपी में फिर लहरायेगा सपा का परचम-राशिद खान

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव राशिद खान ने बताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे लगन से निभायेंगें।
साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सर्वसमाज के बारे में सोचा है। प्रदेश सरकार ने बहुत विकास कार्य कराये हैं। सुहागनगरी को भी कई विकासकारी योजनायें मिली हैं।

Read More »

मनी पावर, मसल पावर तथा मीडिया पावर पर विशेष रखे निगरानी

2017.02.15 01 ravijansaamnaप्रत्याशी व्यय रजिस्टर का अवलोकन करा मिलान सुनिश्चित करे
मीडिया प्रतिनिधियों ने पैड न्यूज से विरत रहने की प्रतिबद्धता को दोहरायाः जयमिश्र-सलूजा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष, निर्भय तरीके से सम्पन्न कराने के लिए व्यय प्रेक्षक डी प्रवीन ने मुख्य कोषाधिकारी कक्ष में बने मीडिया सेन्टर व एमसीएमसी सेन्टर में गठित निगरानी कमेटियों के अधिकारियों से कहा कि वह निर्वाचन संबंधी कार्याे पर कड़ी नजर रखें तथा चुनाव में जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करे तथा आचार संहिता का उल्लंघन न होने दे। उन्होने कहा कि मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द रखी जाये। मनी पावर, मसल पावर तथा मीडिया पावर पर विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होंने कहा कि मतदान का समय बहुत कम रह गया है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा के अन्तर्गत व्यय करें ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय द्वारा निर्धारित तिथि तक व्यय रजिस्टर को अवलोकन कराये। जिन प्रत्याशियों ने व्यय रजिस्टर का अवलोकन नही कराया है वह तत्काल व्यय रजिस्टर का अवलोकन करा कर मिलान करना सुनिश्चित करें। जिन प्रत्याशियों द्वारा निर्धारित तिथि को कई बार कहने के बावजूद भी अवलोकन नही करा रहे हैं। उन्हें संबंधित आरओ द्वारा नोटिस भेजने की कार्यवाही की जाये। प्रेक्षक डी प्रवीन ने सभी प्रत्याशियों को निर्देशित किया है कि आयोग ने चुनाव को लेकर जो गाइड लाइन जारी की है उसे ध्यान में रखकर प्रत्याशी व अधिकारी काम करें। चुनाव आयेाग ने चुनाव लड़ने के लिए जो खर्चा तय किया है उसपर प्रत्याशी विशेष तौर पर अमल करें।

Read More »

आरके काॅलेज की रजत जयंती पर होंगी प्रतियोगितायें

2017.02.15.2ssp Sk chittodi17 को लगेगा बहुउ्देशीय ग्रीष्मकालीन विशाल छात्र शिविर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आरके काॅलेज के संस्थापक एवं सचिव नरेश चंद्र बंसल एवं प्राचार्य डा. राजीव जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि आरके काॅलेज अपनी रजत जयन्ती के पथ की ओर अग्रसर है। जिसको लेकर एक बहुउद्देशीय ग्रीष्मकालीन विशाल छात्र शिविर, सैकेण्डरी एवं इंटरमीडिएट पास सभी छात्राआं के लिये 17 फरवरी से आयोजित करने जा रहा है।
आगे बताया कि इस शिविर में 30-40 ऐक्टिविटीज जिसमें शैक्षणिक, सामान्य ज्ञान, मानसिक ज्ञान, शारीरिक, पर्यावरण, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें छात्रों की सर्वागीण प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम अप्रैल माह से जून माह तक आयोजित किये जायेंगे। जिनमें विभिन्न विषयों पर छात्रों को अपने विचार रखने का मौका दिया जायेंगे। सांस्कृतिक प्रतियोगितायें नृत्य, संगीत, गायन, हास्य, मिमिक्री, रंगोली, मेंहदी आदि होंगी। साथ ही योग व कुकरी के भी विशेष आकर्षण होंगे।

Read More »

जाम की बिगड़ती स्थिति पर जतायी चिंता

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। खाकसार तहरीक अल हिन्दी के प्रदेश मीडिया प्रभारी तौहीद अहमद कुरैशी ने जाम की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि शहर के कई चैराहे ऐसे हैं जहां पुलिस वाले मूकदर्शक बने दिखाई देते हैं। इसी के कारण देखते ही देखते लोग जाम में उलझ जाते हैं। राहगीरों, मोटरसाइकिल और हाथ ठेला वालों में झगड़ा होने लगता है। नालबंद चैराहा, छोटा चैराहा, घंटाघर, गंज चैराहा, सेंट्रल चैराहा और कम्पनी बाग चैराहा पर ऐसी जाम की खराब स्थिति देखी जा सकती है।

Read More »

सीवर भराव से जूझ रहे सुतरखाना के वाशिंदे

2017.02.15 02 ravijansaamnaकानपुर जन सामना ब्यूरो। जलकल विभाग की उपेक्षा के कारण सुतरखाना क्षेत्र में नटराज होटल के बगल वाली गली में पिछले तीन माह से सीवर लाइन चोक है, जिससे लोगों की जिन्दगी नरक बनी हुई है। सुतरखाना क्षेत्र में सीवर लाइन चोक होने से गंदा पानी गली में व आसपास भरा हुआ है। लोगों की जिन्दगी गंदगी व दुर्गन्ध के कारण नरक जैसी बनी हुई है। क्षेत्र में र रहे लोगों ने बताया कि सीवर लाइन की सफाई के लिए जलकल विभाग के जोनल अभियंता से कई बार कहा गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। वहीं इस सम्स्या की शिकायत जलकल अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पार्षद रमापति झुनझुनवाला से भी की गयी लेकिन उन्होने भी शिकायत को नजर अंदाज कर दिया, जिससे लोगो में नाराजगी है। निवासी राम प्रसाद ने कहा कि लोगों के सहयोग से चोंक सीवर की सफाई करानी पडती है। यहां का व्यापार चौपट होता जा रहा है तो क्षेत्र में संक्रामक बीतारियां फैलने का खतरा मण्डरा रहा है। कहा कि अब नगर आयुक्त से शिकायत करने के साथ ही जलकल अधिकारियों का घेराव किया जायेगा।
नई सीवर लाइन जोड़ने के आदेश

Read More »

क्यों होती हैं मेकअप में गलतियां

2017.02.14.1ssp SHALINIसुंदर दिखना आपका हक है। आपकी इस खूबसूरती पर हर किसी की नजर पड़े इसके लिए आप काफी उपाय भी करती होंगी। सौंदर्य को बढ़ाने में मेकअप सबसे बड़ी भूमिका अदा करता है, पर जाने-अनजाने छोटी-छोटी मिस्टेक्स हो ही जाती हैं। मेकअप मिस्टेक्स किसी से भी हो सकती हैं। यहां तक कि आपकी पसंदीदा अभिनेत्रियों से भी कई बार मेकअप संबंधी छोटी गलतियां हो जाती हैं। यहां बता रही हैं ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता इन छोटी-छोटी गलतियों के स्मार्ट सलूशंस क्या हैं-
मिस्टेक –
डार्क आई मेकअपः
रात की पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक
सबसे अधिक पसंद किया जाता है, लेकिन गहरा और गाढ़ा आई मेकअप आपकी आंखों को छोटा कर देता है। इससे आंखों के चारों ओर कालापन इतना होता है कि आंखों के भीतर का सफेद भाग दिखाई नहीं देता और आंखें छोटी लगने लगती हैं।

Read More »

शिवलखन की पत्नी को दी आर्थिक सहायता

2017.02.13.4ssp sd pachoriकानपुर, जन सामना ब्यूरो। गुब्बारा सिलेण्डर हादसे में मृतक शिवलखन के परिजनों से फजलगंज में गोविन्द नगर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सत्यदेव पचैरी मिले और उसकी पत्नी को 10,000 रुपये की आर्थिक मदद की। इस मौके पर श्री पचैरी ने जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा से फोनपर बात की और मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोश से 5 लाख रुपये की मदद करवाने की बात कही। इसके बाद एडीएम सिटी ने शिवलखन की पत्नी को 20 हजार रुपये की चेक देते हुए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलवाने की घोषणा की। इसके बाद सत्यदेवउ पचैरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर वोट मांगे।

Read More »

चुनावी थकान से सराबोर दिखे कर्मचारी

अधिकारियों पर दिखा थकान का असर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। ग्यारह फरवरी को सामान्य विधानसभा चुनाव के बाद जिले के अधिकाश कार्यालयों में कर्मचारी थकान से सराबोर दिखे। कई अधिकारी भी अपने कार्यालय में एक्का दुक्का काम निपटा आवासों की ओर रूख कर गए।
विकास भवन, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत सहित अन्य सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों में दोपहर बाद अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले। जिन कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे वहां पर भी काम काज की जगह थकान मिटाने का उपक्रम चलता रहा है।

Read More »

प्रदूषण नियंत्रण और जल संरक्षण के मामले में तकनीकी उन्नयन पर जोर

2017.02.13.3 ssp sk chittodiउद्योग विभाग से आई टीम ने किया कांच उद्योग के विकास पर मनन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान सुहागनगरी के कांच उद्योग के तकनीकी उन्नयन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उद्योग निदेशालय से आए अधिकारी ने भी शिरकत की।
सुहागनगरी के उद्योगपति कांच कारखानों से निकलने वाली नाईट्रोजन गैस की रोकथाम अथवा उसमें कमी करने, प्राकृतिक ऊर्जा के संरक्षण, वाटर रिसाइकिलिंग और सिलिका मैग्नेट सिस्टम जैसे उपायों के बारे में गंभीरता से विचार करें। यह बातें उद्योग निदेशालय से आई टीम के सदस्यों ने यहां के उद्योगपतियों से कहीं ताकि कांच तकनीकी के उन्नयन के लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाए जा सकें।
उद्योगपतियों द्वारा उद्योग निदेशालय से आई टीम जिसमें अपर आयुक्त उद्योग विनय कुमार श्रीवास्तव, राजेश्वर दुबे क्षेत्रीय निदेशक राज्य उत्पादन परिषद लखनऊ, सौरभ मित्तल राज्य उत्पादन परिषद कानपुर आदि के समक्ष यहां की समस्याओं से अवगत कराया। जिसके जबाब में टीम के सदस्यों ने उपरोक्त बातें कहीं।

Read More »

वोटर लिस्ट में गड़बड़झाला,पड़ेंगे फर्जी वोट!

2017.02.13.2 ssp VOER LISTकिदवई नगर विधान सभा की मतदाता सूची में मकान नम्बर 00 पर कई मतदाता के नाम
राजनैतिक साजिश या सरकारी मशीनरी की लापरवाही से मतदान में फर्जीवाड़े की आशंका
पंकज कुमार सिंह
कानपुर। शहर की 215 किदवई नगर विधान सभा में फर्जी मतदाताओं का नाम होने से भारी गड़बड़झाला होने की आशंका है। मतदाता सूची में अनुभाग संख्या 1 वरूण विहार बर्रा आठ में 18 मतदाताओं का मकान नम्बर 00 अंकित है। बता दें कि वरूण विहार कानपुर विकास प्राधीकरण की योजना के तहत बसाया गया आवासीय क्षेत्र है। इस इलाके में 00 मकान नम्बर से कोई मकान अधिकृत नहीं है। ऐसे में साफ जाहिर है कि क्षेत्र की मतदाता सूची में भारी गड़बड़झाला हुआ है।
रविवार को ‘जन सामना’ ने उत्तर प्रदेश चुनाव अयोग की वेबसाईट से वोटर रोल लिंक से क्षेत्र की जो मतदाता सूची प्राप्त हुई तो वह चैंकाने वाली थी। वरूण विहार बर्रा आठ में मकान नम्बर 341 से अन्त तक की सूची में दर्जनों मतदाताओं के मकान संख्या 00 अंकित है। ऐसे में मतदाताओं को पता लगाना भी मुश्किल है। आशंका जाहिर की जा सकती है कि ये मतदाता या तो किसी राजनैतिक साजिश के तहत दर्ज हैं या फिर यह सरकारी मशीनरी की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है। यह तो बानगीभर है यदि गहनता से जांच की जाए तो यह विश्वास किया जा सकता है कि ऐसे और भी मतदाताओं की संख्या की भारी संख्या हो सकती है।

Read More »