Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » 2017 » February (page 8)

Monthly Archives: February 2017

एम.एल.डी.वी पब्लिक इण्टर कालेज में विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया

Untitled-1 copyहाथरस, जन सामना संवाददाता। स्पोर्टस मीट 2017 के अन्तर्गत एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर काॅलेज में विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उक्त के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बतलाया कि 100 मीटर जूनियर फर्राटे दौड में हर्ष कुमार सिंह सीनीयर बालक वर्ग में पुष्पेन्द्र, बालिका वर्ग सीनियर में शीतल एवं जूनियर बालिका वर्ग में जान्हवी, 200 मीटर सीनियर बालक वर्ग में राजेश, प्राइमरी 50 मीटर बालिका वर्ग में एकता, निराली, सलोनी, पायल बालक वर्ग में शिवांग, अंकित एवं 80 मीटर दौड बालिका वर्ग में सारिका ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। गोला फैंक सीनियर वर्ग में के0के0 वाष्र्णेय, लोंग जम्प जूनियर वर्ग में हर्ष कुमार, लोंग जम्प सीनियर में इरफान अली एवं हाई जम्प में इरफान ने प्रथम स्थान हासिल किया। 

Read More »

शत प्रतिशत मतदान करने की प्रेक्षक व डीएम ने की अपील

17 dio 8 copyमतदान की सभी तैयारियां पूर्ण, मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर अपने दायित्वो का करे निवर्हन: डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रेक्षक सर्वश्री एनके खाखा, आरबी प्रजापति, विपिन मांझी व मधु के गर्ग, तथा निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये है कि मतदान को निष्पक्ष निर्भीक भय रहित व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण है। मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने बताया कि मतदान को सकुशल पूर्वक सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां पूर्ण है। 18 फरवरी को समय से पोलिंग पार्टियां रवाना हो जायेगी तथा 19 फरवरी को निर्धारित समय से मतदान भी शुरू होगा। रेण्डमाइजेशन की भी कार्यवाही पूरी हो गयी है डिस्पेच टीम व स्टोंग रूम की व्यवस्था भी सुदृढ है। निर्वाचन पूरी तरह से निष्पक्ष निर्भीक भय रहित तरीके से सम्पन्न होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि 19 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करना हमारा उद्देश्य ही नही, हमारा लक्ष्य भी है। निर्धारित तिथि 19 फरवरी को मतदाता मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर अपने मताधिकारी का प्रयोग कर अपने वैधानिक दायित्व का निवर्हन करे। जनपद की चारों विधानसभायें 206 अकबरपुर रनियां, 205- रसूलाबाद, 207 सिकन्दरा, 208 भोगनीपुर में 19 फरवरी को मतदान किया जाना है।

Read More »

मजबूत लोकतन्त्र के वास्ते धुआधार करें मतदान

17 dio 1 copyशत प्रतिशत मतदान कर करें सार्थक: डीईओ
जनपद कानपुर देहात का नाम गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में दर्ज होने पर जिलाधिकारी को बधाई देने वालों का लगा रहा ताता
जनपदवासियों में खुशी की लहर छायी रही
जिलाधिकारी ने जनवदवासियों को मतदान करने की शत प्रतिशत करने की अपील
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद का नाम गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में दर्ज होने से जनपदवासियों में खुशी की लहर देखने को मिली वही जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी को जनपद के कई समाजसेवियों के साथ ही मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय कुमार मिश्रा, महामंत्री हनुमान गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय दीक्षित, प्रवक्ता हरिशंकर श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारी रामनरेश त्रिपाठी, अनुराग शुक्ला, अनूप सचान, प्रशान्त कटियार, योगेन्द्र यादव तथा अन्य पत्रकार रणविजय शर्मा, अजय तिवारी, रोहित शुक्ला, पीयूष दीक्षित, रामलखन पाण्डेय, सफात फातमी, आकाश दीक्षित, सहित दर्जनों पत्रकारों ने पत्रकारों ने माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर बधाई दी। वही पूरे दिन बधाईयों का ताता लगा रहा।

Read More »

कांग्रेस ने सोशल साइटों पर जवाब देने की तैयारी की

2017.02.17.2 ssp rsanjay shrivastavकानपुर, जन सामना ब्यूरो। महानगर कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर पार्टी के प्रति विरोधियों द्वारा दुष्प्रचार सोशल साइटों पर करने वालों पर नजर रखने को कहा गया है।
संजय श्रीवास्तव ने बताया कि विरोधी लोग कांग्रेस के प्रति दुष्प्रचार कर छवि को खराब कर रहे हैं। वहीं विरोधी पार्टियां अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए पुराने फोटो, वीडियो, भाषणों आदि को फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर फैलाकर मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसका जवाब देने के लिए व सोशल नेटवर्क पर सही आइना दिखाने की तैयारी कर ली गई है।
मतदाताओं को अगर कोई समस्या है तो मीडिया प्रभारी से सम्पर्क कर सही जानकारी प्राप्त कर ले।

Read More »

घर-घर जाकर बीएलओ बांट रहे पर्चियां

कानपुर जन सामना ब्यूरो। 19 फरवरी को जिले में विधानसभा की सभी दसों सीटों पर मतदान होना है। मतदाताओं में मतदाता पर्ची बांटने का काम बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा में बीएलओ आज पर्ची घर-घर जाकर बांटते रहे। यह काम शाम तक चलता रहा। इससे पहले बीएलओ द्वारा प्रत्येक विधानसभाओं में 80 प्रतिशत मतदाता पर्ची बांट दी गयी थी। बचा कार्य आज की शाम तक पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही वोटर गाइड पुस्तिका बांटी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गए थे कि शुक्रवार को मतदाता पर्ची बांटने का कार्य पूर्ण करा लिया जाये। बतातें चले कि विधानसभा चुनाव में कुल 33,70,113 मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करना है। इतने ही मतदाताओं के लिए पर्ची भी छापी गयी है मतदाता पर्ची बांटने के लिए लगातार 3344 बूथ लेवल अधिकारियों ने पर्ची बांटने का कार्य किया।
लाइव टेलीकास्ट के लिए लगाये गये कैमरे 

मतदान के दिन बूथ में होने वाली गतिविधियों का जायजा लेने के लिए साथ ही मतदान कर्मचारियों द्वारा किस प्रकार से काम किया जा रहा है इसके लिए इस बार आयोग पूरी निगाह रख रहा है और इसी के लिए आयोग द्वारा विधानसभा चुना में कुछ चुनिंदा पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग किया गया है।

Read More »

सीएसए वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित

2017.02.17 01 ravijansaamnaकानपुर जन सामना ब्यूरो। इन्डियन सोसाइटी आफ जेनेटिक्स एण्ड प्लान्ट ब्रीडिंग के प्लेटिनम जुबली समारोह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में आयोजित हुआ जिसमें चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविधालय कानपुर द्वारा विभिन्न फसलों की प्रजातियों के विकास हेतु उनके अभिजनकों को सम्मानित किया गया। सरसो की टाइप 59 वरूणा हेतहु इसके अभिजनक डा0 जीएन पाठक एवं डा0 डीएन सिंह को, उर्द की टाइप 9 तथा मूंग की टाइप की 44 प्रजातियो हेतु डा0 जीएन पाठक एवं डा0 बीआर सिंह के साथ ही जौ की ज्योति प्रजाति के विकास हेतु डा0 लखीराम को सम्मानित किया गया। विश्वविधालय के निदेशक शोध डा0 एचजी प्रकाश ने बताया कि इस समारोह में भाग लेने हेतु गये विश्वविधालय के वैज्ञानिक डा0 पीके गुप्ता एवं डा0 मनोज कटिया ने सम्मान ग्रहण किया। इस सम्मान के लिए विश्वविधालय के कुलपति डा0 सुशील सोलोमन द्वारा वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया।
25 को होगा डा0 डीपी सिंह मेमोरियल लेक्चर

Read More »

बसपा प्रत्याशी के पक्ष में घर घर मांगे वोट

2017.02.17.1 ssp ramakant guptaदिबियापुर औरैया, रमाकान्त गुप्ता। बहुजन समाज पार्टी के स्थानीय नेता संगम शुक्ला ने अपनी युवा टीम के साथ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामकुमार अवस्थी के पक्ष में घर घर जाकर मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया की रामकुमार अवस्थी सरल, सहज और मृदुभाषी व्यक्ति हैं जो कि सीधे आम जनमानस के संपर्क में रहते हैं। इनसे कभी भी कोई भी व्यक्ति किसी समय मिल सकता है।
श्री शुक्ला ने मतदाताओं को बताया कि वर्तमान सरकार में लूटमार, गुंडागर्दी जोरों पर है। उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार बनने पर कानून का राज स्थापित होगा व हर आम आदमी चैन-सुकून व निडर होकर अपना कार्य कर सकेगा।
श्री शुक्ला ने मतदाताओं से अपील की कि वह किसी के बहकावे में न आकर अपने स्वविवेक से मतदान करें।

Read More »

भगवानदास इण्टर कालेज की प्रबन्ध समिति का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न

हाथरस, जन सामना संवाददाता। मैण्डू स्थित श्री नेहरू स्मारक भगवान दास इण्टर कालेज की प्रबन्ध समिति का र्निविरोध चुनाव गत दिनों सम्पन्न हुआ, जिसमें पदाधिकारी व सदस्य चुने गये। उक्त जानकारी सत्यप्रकाश शर्मा चुनाव अधिकारी प्रबन्ध समिति श्री नेहरू स्मारक भगवानदास इण्टर कालेज मैण्डू ने देते हुए बताया कि श्री बाके लाल सिंह अध्यक्ष, श्री हरि सिंह उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश प्रबन्धक, श्री नरेश कुमार उपप्रबन्धक, श्री प्रेमपाल सिंह कोषाध्यक्ष, डाॅ.प्रभु सिंह लेखा परीक्षक, के अलावा श्री नवरत्न सिंह, सत्यप्रकाश, श्यामपाल सिंह, जय सिंह, रघुवीर सिंह, कुॅवर पाल सिंह सदस्य चुने गये।

Read More »

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम प्रभारी किए नियुक्त

हाथरस, जन सामना संवाददाता। कलेक्ट्रेट मुख्यालय में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम 24 घण्टे कार्यशील रखने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के संशोधित आदेश के अनुसार प्रातः 7 बजे से रात्रि 7 बजे तक डा.ईश्वरी प्रसाद शर्मा अपर सांख्यिकी अधिकारी, कार्यालय अर्थ एवं संख्याधिकारी और रात्रि 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक रजनीश कुमार अपर जिला सहकारी अधिकारी, कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक को सहायक प्रभारी निर्वाचन कन्ट्रौल रूम नामित किया गया है। निर्वाचन कन्ट्रौल रूम के प्रभारी अधिकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता उदयभानु सिंह हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के संशोधित आदेशों के तहत, निर्वाचन कन्ट्रौल रूम में तीन पालियों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गई है। प्रथम पाली में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक जितेन्द्र कुमार अपर सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय अर्थ एवं संख्याधिकारी, संकल्प उपाध्याय क.सहायक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा गोपाल बाबू सफाई कर्मी कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी तैनात किये गये है। द्वितीय पाली में दोपहर 1 बजे से रात्रि 7 बजे तक मथुरा प्रसाद गुप्ता श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रम विभाग, चिन्तामणि मिश्र क.लि.संग्रह सहकारिता तथा दीवान सिंह सफाई कर्मी कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी तैनात किये गये है। तृतीय पाली में रात्रि 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक ख्याली सिंह स.व.अ. (सह.) विकास खण्ड सासनी, श्यामवीर सिंह व.सहा. कार्यालय अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा नरायन सिंह सफाई कर्मी कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी तैनात किये गयेहै।

Read More »

गैर हाजिर 31 मतदान कार्मिकों पर गिरी गाज

माह फरवरी का वेतन रोकने तथा विभागीय कार्यवाही के दिए आदेश
हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधानसभा मतदान के लिये एमजी पाॅलीटैक्निक से 10 फरवरी को पोलिंग पार्टी की रवानगी के दौरान 31 मतदान कार्मिकों के गैरहाजिर रहने पर कडा रूख अपनाते हुए उनका माह फरवरी 2017 को वेतन रोकने तथा उनके विरूद्व विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु विभागीय अधिकारियों को सख्त आदेश दिये हैं।

Read More »