Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » 2018 » January (page 11)

Monthly Archives: January 2018

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

खीरों, रायबरेली। विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले सी एच सी खीरों में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लिंग संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें खीरों ब्लाक की समस्त आँगन वाणी कार्यकर्ती, आशा बहू के साथ ही काफी संख्या क्षेत्रीय महिलाए मौजूद रही।
लिंग संवेदीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए सी एच सी अधीक्षक डाॅ भावेश सिंह ने कहा की वर्तमान समय में बालिकाए समाज में नए मुकाम हासिल कर रही। जिससे बालिकाओं के प्रति अभिभावकों की सोंच बदली है। सभी लोग मिलकर लोगों को जागरूक करे जिससे भ्रूण ह्त्या जैसे जघन्य अपराध को समाज से खत्म किया जा सके। इस मौके पर ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि सभी लोगो को घर घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करके बालिकाओं को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

Read More »

पांच दिन पूर्व नहर में गिरे युवक का शव पीएसी के जवानों ने निकाला

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत पांच दिन पूर्व भाई के साले के साथ बाइक पर जा रहा एक युवक नहर में गिर गया। जिसका शव आज पीएसी के जवानों ने स्टीमर द्वारा आज निकाला गया। शव को कब्जे में लेकर इलाका पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव सैटई निवासी 23 वर्षीय रिक्कू पुत्र दिनेशपाल सिंह विगत 19 जनवारी को अपने भाई रविन्द्र की मौसेरी ससुराल थाना एका के गांव नगला देवी गया हुआ था। जहां उसने साले अनिल कुमार पुत्र उदयवीर सिंह के साथ शराब का सेवन कर लिया। शराब के नशे में जीजा -साले बाइक द्वारा नगला देवी से सैटई के लिए आ रहे थे। उसी दौरान नगला घरू की नहर के किनारे बाइक फिसलने से दोनो लोग बाइक से गिर गये। रिक्कू उसी समय नहर में चला गया। अनिल ने होश आने पर घटना की जानकारी परिजनों को दी। रात्रि में ही परिजनों में घटना के बाद कोहराम मच गया। दर्जनों लोग नहर पर पहुच गये। काफी खोजने पर रिक्कू का पता नही लगा।

Read More »

जिला राठौर महासभा द्वारा महापौर पार्षदों का किया साल उडाकर जौशिला स्वागत

सैकडों असहाय गरीबो को सर्दी से बचने के लिए दिये कम्बल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला राठौर महासभा द्वारा नगर के पालीवाल हाॅल में स्वागत समारोह के दौरान 470 गरीब असहाय लोगो को सर्दी से बचने के लिए कम्बल वितरण किये। कम्बलों को पाकर बुजुर्ग लोगो के चहरे पर एक अलग से हसी देखी गयी। वही महापौर सहित समाज के पार्षदों को भी जौशिला स्वागत किया गया।
जिला राठौर महासभा द्वारा नगर के पालीवाल हाॅल में नवनिवार्चित महापौर पार्षदों के साथ गरीब असहाय लोगो के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिकोहाबाद से आये दिनेश राठौर द्वारा की गयी। मुख्य वाक्ता के रूप में मंगलसिंह राठौर एड0 ने कहा कि समाज द्वारा समय-समय पर गरीब असहाय लोगो की सेवा का कार्यक्रया जाता रहा है। आज भी कम्बल वितरण से सैकडों गरीब लोगो की समाज का दुआयें मिलेगी। समाज स्तर पर जनता की सेवा कर रही है। महासभा के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को येसे कार्य करने के लिए तैयार रहना चाहिये। वही कार्यक्रम में नगर की महापौर नूतन राठौर को पूर्व सभासद साधना राठौर, जिलाध्यक्ष मीना देवी राठौर द्वारा चाॅदी का मुकुट, साल माला पहना कर स्वागत किया। वही शहर के समाज से चुनकर आये। पार्षदों का भी साल उडाकर स्वागत किया गया।

Read More »

दीवार तोडते समय गिरकर मजदूर की मौत

फिरोजाबादः संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र के श्यामनगर में दीवार गिरने से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के श्यामनगर निवासी 45 वर्षीय मुनेश कुमार कुशवाह पुत्र हरीशंकर अपने पुत्र 18 वर्षीय गोरेलाल, सहयोगी मौहल्ले के ही सचिन पुत्र अशर्फीलाल के साथ पडोस के ही रनवीर सिंह के घर मजदूरी के रूप में मकान तोडने का काम कर रहा था। उसी दौरान पुरानी जर्जर दीवार अचानक हिलने लगी उसी समय मुनेश दीवार से गिर गया। जिसके सिर में गम्भीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी।

Read More »

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने पदमावती फिल्म का किया विरोध

अर्थी निकाल कर विवेकानन्द चैक पर किया आग के हवाले
शहर की किसी भी टाकीज में फिल्म न चलने देने की दी चेतावनी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा फिल्म पद्मावती के प्रडूसर की अर्थी निकालकर शहर में जुलूस निकलाते हुए गांॅधी पार्क पर आग के हवाले कर दिया। इस मौेक पर हिन्दू सगंठन के नेताओं ने कहा कि भारत की नारी को अपमान सहन नही किया जायेगा। शहर में किसी भी टाकीज में फिल्म को चलने नही दिया जायेगा।
विगत काफी दिनों से आने वाली फिल्म पदमावती को लेकर काफी आन्दोलन तोडफोड आग जनी की घटनायें अन्य प्रदेशो शहरों में हो रही है। इसी क्रम के चलते आज सुबह शहर के विभव नगर पानी के टंकी से राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मनोजचन्देल के नेतृत्व में सैकडों लोगो ने फिल्म के प्रडूसर संजय लीला भंसाली की अर्थी का सजाते हुए नारे बाजी कर विभग नगर से एक जुलूस के रूप में निकल पडे जगह-जगह नारे बाजी करते हुए जलेसर रोड , ओबर ब्रज जलेसर रोड मरघट होते हुए आर्यनगर के रास्ते गांधी पार्क में पहुचे जहां पूर्व से ही भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था। पुलिस की निगरानी में आक्रोशित आन्दोलन कारियों को समझाते हुए जुलूस को आगे न ले जाने के लिए कहा लेकिन पुलिस की नही सुनी गयी। सभी प्रर्दशनकारी लोग एकत्रित होकर विवेकानन्द चैक पर पहुचकर अर्थी को जूते-चप्पलों से पीटते हुए आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित लोगो ने कहा कि इस फिल्म को शहर की किसी भी टाकीज में चलने नही दिया जायेगा।

Read More »

तीन दिन से नहीं लगा अधेड़ महिला का कोई सुराग

सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
बेटे ने जतायी अपहरण की आशंका-फिर से दी तहरीर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी स्थित अपने घर से एक अधेड़ महिला तीन दिन पूर्व अपने घर से प्रातः निकली, उसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लग सका। यहां तक पहले तो पुलिस सुबह से शाम तक गुमशुदगी दर्ज करने में आनाकानी करती रही। जब सोशल मीडिया के माध्यम से मामला सुर्खियों में आया, तो गुमशुदगी दर्ज कर ली। सुराग न लगने पर तीसरे दिन उनके बेटे ने अपहरण की आशंका जतायी है अब मामला अपहरण में तब्दील कराने को थाने में तहरीर दी है।
बताते चलें कि 21 जनवरी 2018 को प्रातः 11 बजे थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी निवासी श्रीमती अवनेश दीक्षित उर्फ मुन्नी देवी प्रसाद टूण्डला चैराहे पर रहने वाली अपनीं बहन के यहां जाने की कहकर घर से निकलीं थीं। जब वे शाम तक वापिस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुयी। इस पर वहां पता करवाया तो पता चला वहां पहुंची ही नहीं। इसके बाद बड़ा बेटा राहुल दीक्षित जो कि शहर से बाहर था उसे फोन कर अवगत कराया तो दूसरे दिन सुबह ही वह आ गया। काफी प्रयासों के बाद भी उनकी मां का पता नहीं चला। थाने में गुमशुदा की तहरीर दी तो वहां भी लचर रवैया अपनाया गया। सायं तक तहरीर पर मामला दर्ज नहीं किया गया। जब सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल हुआ और डीजीपी के संज्ञान में आया तो देरे सायं मामला दर्ज कर लिया गया। दूसरा दिन बीता और फिर तीसरा दिन भी काफी जगह तलाश करने के बाद भी परिजनों को कुछ हाथ नहीं लगा न ही पुलिस कुछ खास प्रदर्शन कर पायी।

Read More »

वंसत पंचमी महोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह

इटावा, राहुल तिवारी। साँई सिटी उदयपुरा स्थित माउण्ट लिट्रा जी स्कूल में माँ सावित्री देवी स्मृति वंसत पंचमी महोत्सव के अवसर पर हुये सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जो लोग अपने माता-पिता और बड़े बुजुर्गो का सम्मान करतें है, उन्हें ईश्वर की अनुकम्पा का सदैव आशीर्वाद मिलता है और सफलताएं उनके चरण चूमती हैं।
इस अवसर पर उन्होनें स्कूल के रंगारंग लाइटों से सजे भव्य मंच पर साहित्य, राजनीति, समाजसेवा, खेल, संस्कृति, व्यवसाय और सैन्य वीरता से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों का शाॅल ओढ़ा एवं पुरूस्कार देकर सम्मान किया। जिनमें हिन्दी कविता के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डा0 कुमार विश्वास को वर्ष 2017 का साहित्य भूषण सम्मान, अंतर्राष्ट्रीय गीतकार डा0 कुँअर बेचैन को उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संतोष कुँवर समेत परिवार सम्मान के अलावा सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह यादव, अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियन नरसिंह यादव व उनकी अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती विजेता पत्नी शिल्पी शेउरान को अतिविशिष्ट अलंकरण तथा इंग्लैण्ड में रेडियो के माध्यम से हिन्दी की पताका फहराने वाली अम्बर अनामिका, राजथान के समाजसेवी शैलेन्द्र यादव, गुजरात के सफल व्यवसायी हरीप्रसाद, यूपी के साहित्य मनीषी राजमूर्ति सिंह को विशिष्ट सेवा सम्मान से अलंकृत व सम्मानित किया गया।

Read More »

फिल्म पद्मावत का विरोध कर डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कानपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा क्षत्रिय स्वाभिमान के खिलाफ संजय लीला भंसाली की फिल्म पदमावती(पद्मावत) के प्रदर्शन के विरोध में अपना आका्रेश जताते हुए प्रदर्शन किया गया तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री राजपूतों के सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए निश्चित रूप से कोई न कोई उचित निर्णय लेंगे। इस दौरान धीरेन्द्र सिंह भदौरिया, केशव सिंह कुशवाहा, लल्लन सेंगर, रणविजय सिंह सेंगर, शैलेन्द्र सिंह चौहान, पीके सिंह परहिार, भीम सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह रजावत, संतोष सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Read More »

हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी शहर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती

कानपुर नगर,जन सामना संवाददाता। आजादी के वीर योद्धा नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की 121 जयंती शहर भर में बडे उल्लास के साथ मनाई गयी। नगर के सभी राजनैतिक पार्टियों, सामाजिक संगठनो तथा विभिन्न विधालयों में नेता जी के चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके कार्यो को याद करते हुए उन्हे सच्चा स्वतंत्रता सेनानी बताया गया।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण में नेता जी की जयंती पर जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्ष में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें नेता जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हे श्रृद्धासुमन अर्पित किया गया। जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि नेताजी अपनी तेज-तर्रार कार्यशैली के कारण अलग ही पहचान रखते थे, वह एक चर्चित यूथ लीडर के रूप में जाने जाते थे। उनके विचार महात्मा गांधी से अलग थे। उन्होने कहा कि मोहन सिंह व रास बिहारी बोस के साथ मिलकर अंग्रेजो को भारत छोडने के लिए 1944 में आजाद हिंद फौज बनाकर कहा तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा का नारा दिया जो देश भर में नई क्रान्ति लाया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला सचिव प्रवक्ता सचिन वोहरा ने किया। इस अवसर पर राजू ठाकुर, सुरेश गुप्ता, नीरज यादव, मुमताज अहमद, नरेन्द्र सिंह यादव, नितिन गुप्ता, जितेन्द्र यादव, ऋषि विश्वकर्मा, रोहित यादव, मो0 शमीम खान, मो0 सलीम, राम करन सिंह यादव आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा नेता जी की जयन्ती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन चमनगंज में किया गया जिसका संचालन राहुल वर्मा ने किया।

Read More »

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी प्रशिक्षण को देने व लेने का कार्य योजनावद्ध, समयवद्ध तरीके से हो तो सफलता अवश्य मिलती है। देश में तमाम ऐसे पूंजीपति है जिन्होंने अपना व्यवसाय कम पूंजी से शुरू किया, मेहनत व लगन से आज वह पूंजीपति है इसका कारण उनकी मेहनत व लगन योजनावद्ध तरीके से कार्य को अन्जाम देने के साथ ही ईमानदारी, मेहनत, लगन का मुख्य भूमिका है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यूपी दिवस की पूर्व संध्या पर बैंक आफ बड़ौदा द्वारा आलमचन्द्रपुर में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी रूरल सेल्फ अप्लाइमेन्ट टेªंनिंग इंसिटुयुट) नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया जा रहा है यह खुशी की बात है उन्होंने कहा कि प्रदेश/जनपद के जिन सपूतों का देश के आजादी में योगदान रहा है साथ ही प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर एवं विविधता व जनपद के महत्वपूर्ण कार्य, उपलब्धियां, सरकार के संकल्प आदि भी प्रदेश गौरवांवित रहा है। पूर्व में प्रदेश का नाम यूनाइटेड प्राविन्सेन्स तथा जिसे गवर्नमेन्ट आॅफ इंडिया एक्ट 1935 के तहत 24 जनवरी 1950 को परिर्वर्तित कर उत्तर प्रदेश किया गया था जो गजेट आॅफ इंडिया एक्स्ट्रार्डिनरी में 24 जनवरी 1950 को प्रकाशित हुआ। इस प्रकार से प्रदेश का नाम करण उत्तर प्रदेश 24 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ है। उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को भव्य तरीके से जनपद के अकबरपुर महाविद्यालय में प्रातः 10 बजे से मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेने आये छात्र-छात्राओं के यूपी दिवस के बारे में भी बताया जाये। उन्होंने कहा कि बैंक आफ बड़ौदा लीड बैंक है तथा विकास के कार्यो में बैंक आफ बड़ौदा का बड़ा सहयोग रहा है विगत माह जनपद में फसल ऋण मोचन कार्यक्रम को सफल बनाने में बैंक आफ बड़ौदा का अच्छा सहयोग रहा है। प्रशिक्षण भवन का उद्घाटन करा बैंक आफ बड़ौदा ऐसे लोगों को अपने पैरों खडा करने का कार्य कर रहा है जो सरकारी नौकरी में नही आये है आबादी का एक बड़ा हिस्सा युवाओं का है पूरे विश्व में सबसे ज्यादा युवा भारत में ही है तथा सरकार युवाओं को सही दिशा में व अपने पैरों में खडा करने के दिशा में अनेक लाभ परक योजनायें व कार्यक्रम चला रखे है। उन्होंने कहा कि यदि युवा अपने पैरों पर खडा होगा तो आर्थिक ग्रोथ भी बढ़ेगी। खाली दिमाग शैतान का घर होता है इस लिए युवाओं को व्यस्त रखने व विभिन्न प्रशिक्षणों में व्यस्त रखना जरूरी है तभी वह स्वरोजगार की ओर बढ़कर संर्वागीण विकास कर आर्थिक उन्नति के साधन बन सकते है।

Read More »