Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » 2018 » February (page 44)

Monthly Archives: February 2018

ट्रक से कुचलकर मासूम की मौत

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। गुरुवार दोपहर बेकाबू मोरम रिक्शा ने सड़क पार कर रही बालिका के टक्कर मार दी जिससे वह ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के ग्राम सठिगवां निवासी जय सिंह अपनी पत्नी सीता व पुत्री फलक 3 वर्ष के साथ दोपहर में धीरपुर से अपने गांव वापस जाने के लिए अज्योंरी गांव के सामने रोड क्रॉस कर रहे थे। हमीरपुर से मौरंग लाद के आ रहा तेज रफ्तार रिक्शा ने सड़क पार कर रही फलक के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे फलक उछलकर रोड के बीचो बीच गिरी और वहां से गुजर रहे ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ,रिक्शा चालक रिक्शा सहित मौके से भाग निकला। राहगीरों ने ट्रक चालक को पकड़कर सजेती पुलिस के हवाले कर दिया है।

Read More »

दो दुर्घटनाओं में एक की मौत दो गंभीर

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के जहानाबाद रोड में दौलतपुर गांव के सामने गोपालपुर से साढ़ जा रहे बाइक सवार नीलगाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें कृपा शंकर उर्फ छंगा सविता 48 वर्ष की मौके पर मौत हो गई तथा साथ में बैठा त्रिपासु सिंह 17 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर भेजा गया है। दूसरी घटना में भीतरगांव स्कूल के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से ग्राम गंभीर पुर निवासी कंचन मिश्रा 19 वर्ष घायल हो गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला कानपुर रेफर किया गया है।

Read More »

पतारा में खिचड़ी भोज का आयोजन

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। पतारा स्थित नेहरू विद्या पीठ इण्टर कॉलेज में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि विधायक कमलरानी वरुण के द्वारा पव दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विधायक कमलरानी वरुण के द्वारा स्टेशन रोड से रघुनाथपुर रोड को जल्द बनवाने का आश्वासन दिया, व अपने द्वारा किये गये विकाश कार्य गिनाये। इसी बीच तरगाव, मोमिनपुर, बखरिया गांव से आये ग्रामीणों के द्वारा ग्रामप्रधान की शिकायत विधायक से की गयी, जिस पर विधायक कमलरानी वरुण के द्वारा बीडीओ श्यामनारायण सिंह से जाँच कर उचित कार्यवाही करने को कहा इस मौके पर जिला अध्यक्ष ग्रामीण रामशरण कटियार, बीडीओ श्यामनारायण सिंह, कमलेश त्रिवेदी, विवेक शुक्ला, अंशू तिवारी, रोहित सिंह चौहान, पतारा मण्डल अध्यक्ष जयवीर पाल, सर्वेंद्र शुक्ला, मनीष शर्मा, हरिओम पाण्डेय,सचिन शुक्ला, थाना अध्यक्ष देवेंद्र दुबे सहित पतारा चौकी स्टाप मौजूद रहा।

Read More »

अजरोइ का सुमित ट्रेनिंग के लिए पहुंचा यूनाईटेड स्टेट

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। अजरोई का सुमित पहलवान अब आॅलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेकर रेस्लिंग करेगा। उसे बडे बडे दिग्गज पहलवान रेस्लििंग सिखा रहे है। जिससे वह भारत का सर्वाेत्तम खिलाडी बन सके और देश का नाम ऊंचा कर सके। दूरभाष से हुई एक मुलाकात में सुमित ने बताया कि उसका चयन आॅलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में में चयन हो गया है जिसमें क्लोराडो स्प्रिंग्स आॅलंकिप टेªनिंग सेंटर के पूरी रेस्लिंग के ऑफिसर उसे ट्रेनिंग दे रहे हैं। सुमित ने बताया कि दो बार बल्र्ड चैंपियन में आॅलिम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट केविन जाॅक्सन भी उसे ट्रेनिंग दे रहे है। सुमित ने बताया कि वह सेना का जवान होने के कारण देश के प्रति हर प्रकार अच्छा कार्र करने के लिए हरपल तत्पर है। अपने देश के लिए किसी भी परीक्षा से गुजरने के लिए तैयार हैं। उसने यह कला अपने बाबा से सीखी है। जिसे लेकर वह अपने समाज क्षेत्र के साथ देश का नाम भी रोशन करने में पीछे नहीं हटेगा।

Read More »

धन दौलत बंट सकती है लेकिन शिक्षा का बंटवारा नहीं-संदीप सिंह

हाथरसः जन सामना संवाददाता। बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रावधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह द्वारा श्री अक्रूर इण्टर कालेज में बाल विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा प्रदेश सरकार की एण्टी भूमाफिया अभियान के तहत श्री अक्रूर इण्टर कालेज के रामबाग परिसर को कब्जा मुक्त कराये जाने के उपरान्त जीर्णोद्वार कराये गये भवन को भी शिक्षा के लिये पुनः समर्पित किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मंत्री संदीप सिंह ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार व प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा द्वारा मंत्री को बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर, आर. सी. गल्र्स इण्टर कालेज, सेठ हरचरणदास गल्र्स इण्टर कालेज तथा अन्य कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Read More »

बैंक की कारगुजाीर से किसान परेशान,बैंक के लगा रहा चक्कर नहीं मिल रही राहत

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। सन् 2015 में ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावत से किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने के बाद किसान किसान द्वारा कोई रकम जमा न  कराने के बाद भी बैंक ने उसके खाते में लोन लिए हुए पैसे से कहीं अधिक धनराशि जमा कराकर निकासी भी करा दी। जिससे किसान काफी परेशान है। और वह बैंक के चक्कर लगा रहा है। मगर बैक से कोई राहतभरा जबाव नही मिल रहा है। पीडित किसान ने अपनी समस्या के समधान हेतु अधिकारियों की शरण ली है।  गांव रूदायन निवासी किसान पन्ना लाल उर्फ बनियां पुत्र भगवान सहाय ने बताया कि उसने 27 अगस्त 2015 को बैंक से 1 लाख 30 हजार रूपये कृषि कार्र हेतु कर्ज लिया था। जिसे वह किन्हीं कारणोंवश चुका नहीं सका। इसे बाद बैंक ने उसे 31 मार्च 2016 मंे मय ब्याज के 1 लाख 43 हजार 343 रूपये का नोटिस भेज दिया। मगर इतने पर भी किसान बैंक में कर्ज को जाम नहीं करा सका। पन्नालाल ने बताया कि बैंक ने उसके बिना जमा कराए उसके खाते में 01 अक्टूबर 2016 को 3 लाख 28 हजार पचास रूपये जमा करा दिए, और इस राशि को बैंक ने चार बाद निकाल किया। सरकार द्वारा किसान के एक लाख कर्ज को माफ करने का आदेश दिया तो पन्नालाल जब बैंक में कर्ज की जानकारी लेने पहुंचा तो उसे इस बात की जानकारी हुई कि उसके खाते में इतनी बडी रकम डाल दी और निकाल भी ली। इसके बारे में किसान ने जब बैंक मैनेजर से जानकारी हासिल की तो मैनेजर ने बताया कि बैंक में 31 दिसंबर 2016 तक कुछ खातों के दर्ज करने में कमी आ गई थी। जिन्हें ठीक कराने के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया है। करीब एक वर्ष से पन्नालाल बैंक और अधिकारियों के चक्कर लगा रहा हैं मगर उसे कोई यह बताकर नहीं दे रहा कि उसके खातें इतनी रकम किसने डाली और बिना उसकी मर्जी के कैसे निकाल ली गई।

Read More »

बिटिया बचाओ अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। निकटवर्ती गांव समामई स्थित चै. प्यारेलाल इण्टर कालेज में बिटिया बचाओ अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित हुई। इस अवसर पर जहां मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण व दुपट्टे ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया। वहीं बिटिया बचाओ अभियान के सूत्रधार व पर्यावरणविद् भवतोष मिश्र ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र रत्न एड. ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्जवला योजना सहित प्रदेश व केन्द्र सरकारों द्वारा महिला उन्नयन के लिये चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बगैर किसी सरकारी मदद के घोर संसाधनविहीनता में चलाया जा रहा बिटिया बचाओ अभियान निःसंदेह सराहनीय है और वह इस अभियान को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। श्री रत्न ने कहा कि बिटिया बचाओ अभियान ऐतिहासिक ऊंचाइयों को छूयेगा। उन्होंने नारियों के उत्थान हेतु डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा किये गये अथक प्रयासें का विस्तार से जिक्र किया। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी अंजुम बी ने कहा कि पहले बेटियों को अपने अन्दर आत्मविश्वास पैदा कर आगे बढ़ने का संकल्प लेना होगा तब ही वह सफलता के शिखर को छू सकेंगी। उन्होंने अपने संस्मरण सुनाते हुये बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा बेटियों को आत्मबल व दृढ़ निश्चय का महत्व समझाते हुयेे यह संदेश देने की कोशिश की कि बेटियों ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहरा कर खुद की क्षमता को साबित कर दिखाया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह बिटिया बचाओ अभियान को अपना सहयोग प्रदान करती रहेंगी।

Read More »

अमित गौतम हत्याकाण्ड की मुस्लिम समाज ने की निंदा

मृतक के परिवार को 25 लाख व नौकरी की मांग
हाथरसः जन सामना संवाददाता। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी की एक बैठक सदर हाजी रिजवान अहमद सदारत में हुई जिसमें काफी मुस्लिम समाज के लोग मौजूद हुए और खंदारी गढी में हुई घटना पर शोक व्यक्त करते हुए भारी निन्दा की गई।
बैठक में कहा कि अमित गौतम की हत्या से शहर का माहौल खराब करने की कुछ लोगों ने कोशिश की लेकिन जाटव समाज के लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए भाईचारा व अमन, चैन कायम किया और पुलिस प्रशासन का भी बहुत बडा सहयोग रहा। कमेटी की तरफ से शासन व प्रशासन से मांग करते हैं कि अमित जाटव के हत्यारों को शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाये और निर्दोषों को न फंसाया जाये तथा मृतक की पत्नी को 25 लाख रूपये व एक बच्चे को नौकरी शासन से दिलायी जाये।

Read More »

कांग्रेस की जीत पर कांग्रेसियों में हर्ष का माहौल

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आज शहर कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर राजस्थान उपचुनाव में हुई कांग्रेस की जीत पर हर्ष का माहौल रहा। कांग्रेसियों ने इकट्ठा होकर एक दूसरे को बधाइयां दीं।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि राजस्थान के परिणाम इस बात को इंगित करते हैं कि आने वाला समय कांग्रेस का है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में अंतर है। देश के प्रधानमंत्री केवल और केवल भाषणों में एवं विदेश यात्राओं में व्यस्त रहते हैं आज जो स्थिति इस भारतवर्ष में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुई है और जिस प्रकार हिंदू मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है। मूलभूत समस्याओं के निदान की ओर तो केंद्र व प्रदेश सरकार का ध्यान ही नहीं है और इसका जवाब राजस्थान की जनता ने सरकार को दिया है। शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कार्यकर्ताओं को भी जी जान से जुट जाने के निर्देश दिए। लोगों में कांग्रेस के जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने व भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता को बताने हेतु कहा।

Read More »

अवैध खनन करके बालू आदि बेचने वाले तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार

20 लोगों को किया गया चिन्हित
फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। शीतकालीन भ्रमण पर निकली जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मक्खनपुर में हाइवे से जेबडा तिराहे तक अवैध रूप से रोड के किनारे लगी बालू, मौरम, गिटटी और अन्य बिल्डिंग मटेरियल देखकर वहाॅ पूछताछ की। फर्म संचालको द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने के कारण जिलाधिकारी ने तहसीलदार शिकोहाबाद खनन निरीक्षक और पुलिस की संयुक्त टीम से तत्काल जांच करायी। जांच में संचालन फर्जी पाये जाने पर और अवैध रूप से खनन करके बेचे जाने के मामले में 20 लोग चिन्हित किये गये जिनमे 3 के विरूद्व थाना मक्खनपुर में एफआईआर दर्ज की गयी जिन्हें जेल भेजने के निर्देश दिए गये। मौके पर से श्री दयाल पुत्र डिप्टी सिंह, जगदीश पुत्र कालीचरण रमेश पुत्र रामदृश्य को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व अभियोग पंजीकृत किये गये है। चिन्हित किये गये फर्मांें में श्री दयाल सीमंेट एण्ड बिल्डिंग मैटेरियल, शिवदयाल बिल्डिंग मैटेरियल, जगदीश सीमंेट बिल्डिंग मैटेरियल, प्रियंका सीमंेट एजेन्सी जेबडा तिराहा, रमेश सीमंेट एण्ड बिल्डिंग मैटेरियल शमिल है। इनके संचालको के रूप में लगभग 20 लोग चिन्हित किये गये हैं। जिनमें अमर सिंह, अनुराग चैहान, संजय चैहान, विनोद पुत्र भोगीलाल, पे्रम सिंह, प्रेम सिंह बघेल, आशू, सुरेश, पुरूषोत्तम रवीन्द्र आदि शामिल है।

Read More »