Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 » February » 05

Daily Archives: 5th February 2018

एम0एल0डी0वी0 स्पोट्र्स मीट का भव्य उद्घाटन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। एम0एल0डी0वी0 स्पोट्र्स मीट का भव्य उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी रेखा सुमन रहीं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्र/छात्राओं से अपेक्षा की, कि वह खेलों के माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल बनायें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पी0सी0 बागला महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा0 एस0सी0 शर्मा ने कहा कि खेल में हार-जीत तो होती रहती है महत्वपूर्ण यह है कि हमने खेल में खेल भावना प्रतिभाग किया है। ज्योति, हिमानी, सृष्टी, दिव्या, श्रुति, अनन्या, गौरी, देवांशी, जानवी, प्रगति, आकांक्षा, दीपाली, अलका, प्रिया, खुशी, महक द्वारा बैंड बाजों के साथ मार्च पास्ट कराया गया जिसकी सलामी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ली गई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने गुब्बारे छोड़ें एवं शान्ती के प्रतीक कबूतर उड़ाये। इस अवसर पर कल्पना शर्मा व आरती शर्मा के नेतृत्व में छात्र/छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्होंने जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। अतिथियों का कालेज प्रेसीडेंट रामगोपाल दालवाले, उप प्रबन्धक आर0के0 गुप्ता, कार्डीनेटर आर0पी0 कौशिक एवं शैलकान्ता गुप्ता, डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, डा0 डी0के0 जैन, पूर्व प्रबन्धक सतीश चन्द्र गुप्त ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोेगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। कार्यक्रम में फौरन सिंह, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सत्यपाल सिंह, डा0 हरिश्चन्द्र, नन्नूमल गुप्ता, डा0 मनोज शर्मा, रामनिवास दुवे, प्रेमपाल सिंह मदनावत, मधुसूदन अग्रवाल, ओ0पी0 गुप्ता, डा0 ओ0पी0 शर्मा आदि उपस्थित थे। एम0एल0डी0वी0 के छात्र/छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियों द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया।

Read More »

चिकित्सकों की टीम ने गंदे नाले का किया निरीक्षण

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। कस्बा में होकर गुजर रहे अलीगढ से आने वाले नाले का चिकित्सकों की टीम ने निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने लोगों से बातचीत कर नाले से निकल रही प्रदूषित गैस और गंदगी से बीमार हो रहे लोगों का हाल जाना।  सोमवार को निरीक्षण के दौरान एमओआईसी डा. प्रदीप रावत ने बताया कि उन्हें मुख्यचिकित्साधिकाीर द्वारा निर्देश मिला कि शहर में गंदे नाले की वजह से फैल रही बीमारी तथा बीमारी से हुई मौतों के सिलसिले को रोकथाम के बारे में रिपोर्ट प्रेषित करंे। जिसे लेकर डा. रावत अपनी टीम के साथ मोहल्ला छिपेटी पहुचे जहां उन्होंने बीमार लोगांे का हाल जाना और उन्हें दवाओं के लिए परामर्श दिया। डा0 रावत ने बताया कि मोहल्ला छिपैटी बबूलगंज, बजरिया, जैनपुरी, मोहल्ला मंदिर वाला, अग्रवाल मोहल्ला, मोहल्ला पथवारी आदि जगहों पर करीब चालीस लोगों की मौत गंदे नाले से निकली प्रदूषित गैस से बीमार होने के कारण हुई है।

Read More »

बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से तैयारियां पूरी

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। बोर्ड की परीक्षाएं मंगवार से शुरू होंगी। किसी भी प्रकार नकल परीक्षाए न हों इसके लिए शासन प्रशासन ने कमरकस प्रबंध किए है। विद्यालयों में सीटिंग प्लान पूरा कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को अपनी सीट तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो इसके लिए विद्यालयों के गेट पर कमरा नंबर और रौल नंबर की सूची लगा दी गई है। डीआईओएस सुनील कुमार ने बताया कि परीक्षाओं को हर हाल में नकल विहीन कराया जाएगा। इसके लिए कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि तहसील सासनी में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं जिनमें हजारों विद्यार्थी परीक्षा देंगें इसके साथ ही परीक्षओं में नकल माफियाओं को नहीं बख्शा जाएगा। किसी भी प्रकार नकल को प्रयास किया जाएगा तो उस केन्द्र के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नकल कराने के लिए परीक्षा केन्द्र के निकट मंडराने वाले नकलचियों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकडा जाएगा। उसकी कापी सील कर परीक्षा सं बंचित कर दिया जाएगा। नकल विहीन परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गये हैं जिससे परीक्षार्थी और परीक्षा कक्ष में नकल कराने वाले माफियाओं पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी एवं फ्लाइंग अधिकारी भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहेंगे।

Read More »

आरडी परेड के बाद सुहेल को कवियों की शमां ने किया सम्मानित

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। मोहल्ला कस्साबान निवासी डा. कय्यूम खां के पुत्र सोहेल खां को एनएसएस की ओर से गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने के बाद कस्बा में उर्दू अदवी संस्था ने कविगाष्ठी के माध्यम से सम्मानित का उत्साहवर्द्धन किया। बता दें कि कस्बा के रहने वाले डा. कय्यूम खां एक चिकित्सक होने के साथ शायर और आवाज की दुनिया के बादशाह है। डा कय्यूम कई जानवरों की आवाज के जादूगर माने जाते हैं इन्हीं डा. कय्यूम के होनहार सोहेल ने एनएसएस की ओर से दिल्ली में गणतंत्र दिवस को परेड में सहभागिता की और प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति से रूबरू होकर सम्मान प्राप्त किया। सोहेल केा उर्दू अदबी संस्था द्वारा स्वागत कर उसका उत्साहवर्द्धन किया गया। सोहेल और उसके पिता ने संयुक्त रूप से बताया कि  उसमें देश सेवा करने का एक अलग जज्बा हैं वह बडा होकर सेना में भती होना चाहता है।

Read More »

एसडीएम को दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल के पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन एसडीएम अंजुम बी को सौंपा।
सोमवार को एसडीएम को सौंपे गये ज्ञापन में यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा है कि फसल बीमा कंपनियों के लिए है किसानों के लिए नहीं अतः किसानों के फसलबीमा किया जाए, इसके साथ फसलों में देने वाली कीटनपाश दवाओं में भारी मिलावट की जा रही है। ऐसी कंपनियों में छापेमारी कर शुद्ध दवाएंे बेचने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। बिजली बिलों में की गई बेहताश बढोत्तरी को सरकार द्वारा तत्काल वापस लेना चाहिए। इसके साथ ही सरकार को फसलों के ड्यौढा भाव में फसलों के अनाज को खरीदे। गाय, सांड, जंगली जानवरों के लिए पशुशालाएं आदि खुलवाएं जिससे आवारा पशु किसानों की फसलों को नुकसान न पहुंचा सकें। भूमाफियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सरकार मई जून तक चलाए। जिससे कोई भी सरकारी जमीन पर कब्जा न कर सके। किसान मजदूरों को पेंशन 5000 प्रतिमाह किया जाना चाहिए। तथा फसलों पर लगाई गई जीएसटी तत्काल हटाई जानी चाहिए।

Read More »

अहंकार मनुष्य को अलंकारहीन बना देता

हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारत में प्राकृतिक छटाओं के लिए कश्मीर को स्वर्ग कहा जाता है लेकिन इसके अलावा भी कहीं बहुत कुछ और है जो और कहीं नहीं दिखाई देता वह माउण्ट आबू में दिखाई देता है। जैसा सोचकर गये थे उससे दस गुना अच्छा व महसूस हुआ। यह स्थल कलयुुग में जैसे कि स्वर्ग है। कुछ अलग-अलग प्रकार से अभिव्यक्ति माउण्ट आबू से चिकित्सकों की चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन से बारह चिकित्सक एवं उनके परिजनों ने वापिस आने के बाद अलीगढ़ रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र पर कल प्रातःकालीन राजयोग सत्र में ब्रहमावत्सों के मध्य की।
डाॅ. रवि नेे कहा कि पहले हम कुछ और ही सोचते थेे लेेकिन माउण्ट आबू में संगठन की व्यवस्था और व्यवहार कुशलता आदि अवर्णनीय है। डाॅ. कुणाल वाष्र्णेय ने कहा कि अब इस जीवन पद्धति को यहां आरम्भ करनेे का प्रयास किया जायेगा। प्र्राणायाम प्रशिक्षक वीरेन्द्र्र शर्मा ने कहा सब कुछ मनुष्य की सोच के ऊपर निर्भर करता है, लगातार अच्छेे सानिध्य से आत्मा में अच्छे संस्कार प्रकट हो ही जाते हैं।
ज्ञात हो कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडीकल विंग द्वारा आयुर्वेद, होम्योपैैथ, एलोपैैथी, योग चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा से जुडे़ हुए चिकित्सकों का सम्मेलन माउण्ट आबू की तलहटी में विशाल शान्तिवन परिसर में किया गया था जिसमें सभी विधाओं के लगभग पाॅच हजार विशेषज्ञों ने भाग लिया था।

Read More »

गौध्वज राम मंदिर यात्रा का भव्य स्वागत

हाथरसः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय गौरक्षा सेना की गौध्वज राम मन्दिर यात्रा का कल शहर आगमन पर में भव्य स्वागत किया गया। गौध्वज राम मंदिर यात्रा को राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नित्य गोपालदास महाराज के उत्तराधिकारी कमल नयनदास महाराज ने अयोध्या में भगवा झण्डा दिखाकर शुभारम्भ किया। जिसका आगमन कल शहर में हुआ। यात्रा विभिन्न शहरों में होते हुये नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी।
यात्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष आशू मोगिया, दिल्ली प्रदेश सचिव विष्णु सिंघल व प्रिंस अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य वैभव कुमार, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज चैहान, गाजियाबाद प्रभारी श्याम सुन्दर गौड़ आदि गौभक्तों ने यात्रा को अपना आशीर्वाद दिया है।

Read More »

लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने सांसद, विधायकों से की मंत्रणा

हाथरसः जन सामना संवाददाता। आगामी 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर जिले में विकास कार्यो की समीक्षा व प्रशासनिक स्तर पर समस्याओं के समाधान आदि की समीक्षा के लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर लोकसभा हाथरस की समीक्षा बैठक हुई जिसमें 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में समस्त विधायकों व सांसद से वार्ता की गयी।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में कराये जा रहे विकास कार्यो की जनप्रतिनिधियों से रिपोर्ट ली तथा शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासनिक स्तर पर समस्या समाधान के बारे में जानकारी ली। बैठक में शामिल होने के बाद सांसद राजेश दिवाकर ने फोन पर बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष आदर्श सांसद गांवों में विकास कार्यो के क्रियान्वयन में तेजी लाने व उन्नति लाने के लिए बात रखी। बैठक में जनप्रतिनिधियों में आपसी तालमेल ठीक रहे और विकास कार्य तेजी से हो सकें पर जोर दिया गया।
सांसद राजेश दिवाकर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि शहर के तालाब चैराहा पर ओवरब्रिज निर्माण हेतु 25 करोड रूपये की धनराशि से निर्माण होना है लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद उक्त धनराशि अब 29 करोड रूपये हो गई है और ओवरब्रिज निर्माण की फाइल स्वीकृति हेतु वित्त अनुभाग में लंबित है जिस पर मुख्यमंत्री ने अपने अधीनस्थों को आदेशित कर शीघ्र स्वीकृति दिलाकर निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया।

Read More »

पेड़ पर लटकी मिली साधू की लाश

हाथरसः जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अमोखरी के पास जंगलों में बने एक मंदिर के पुजारी साधू की आज पेड पर लटकी लाश मिलने से भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड लग गई। सूचना पाकर थाना पुलिस भी पहुंच गई तथा घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चायें थीं।
थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अमोखरी में खेतों में बने एक मंदिर पर एक साधू करीब 40-45 वर्षीय वहीं मंदिर पर रहकर पूजा पाठ करता था तथा पुजारी का शव आज मंदिर के पास ही एक पेड़ पर लटका मिला है।

Read More »

पेपर देने जा रहे छात्रों की बाइक बुग्गी में घुसी

हाथरसः जन सामना संवाददाता। पुरदिलनगर स्थित एक आईटीआई कालेज में पेपर देने जा रहे बाइक सवार 3 छात्र बुग्गी का बैल बिदक जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बुग्गी में घुस गई जिससे तीनों छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गये।
बताया जाता है तीन छात्र लोकेश पुत्र राजू निवासी प्रेमनगर अशोका टाकीज, संजय पुत्र कालीचरन निवासी नगला चैबेतथा शुभम पुत्र ब्रजेश निवासी गांव इगलास अड्डा आज एक बाइक पर सवार होकर पुरदिलनगर स्थित आईटीआई कालेज में इलैक्ट्रीशियन का पेपर देने जा रहे थे तभी रास्ते में कस्बा मैण्डू के पास एक बुग्गी का बैल बिदक गया और छात्रों की बाइक बुग्गी में घुस गई जिससे तीनों छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा घायल छात्रों को उपचार हेतु बागला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

Read More »