Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » 2019 » February (page 38)

Monthly Archives: February 2019

शिवपाल की रैली को लेकर किया जनसंपर्क

फिरोजाबाद/टूंडला। शिकोहाबाद के रामलीला मैदान पर तीन फरवरी को होने वाली प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की जनसभा को लेकर मंडल प्रभारी व पूर्व मंत्री देवेन्द्र गुप्ता ने विधानसभा क्षेत्र के भक्ति गढ़ी, नगला शिवलाल, गढ़ी धर्मी, रजावली, पचोखरा आदि गांवों में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर उनके साथ विधानसभाा अध्यक्ष सुनील यादव, विनोद यादव, अजीत यादव, अजीत, डाॅ. राजू यादव, रवि यादव, राजीव यादव, अश्वनी यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

टैक्स सीमा ढाई से पांच लाख किए जाने पर मध्यम वर्गीय व्यापारियों ने दिया प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद

टैक्स सीमा में छूट दिए जाने से लोगों के चेहरों पर नजर आई खुशी
फिरोजाबाद। केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट में प्रभारी वित्त मंत्री पियूष गोयल ने टैक्स को लेकर ऐसी घोषणा की। जिसे सुनकर शहरवासियों ने मोदी सरकार की सराहना की। टैक्स सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख किए जाने से टैक्स से राहत मिलने वालों ने आभार व्यक्त किया है। भले ही इस बजट को चुनावी बजट कहा जा रहो लेकिन इस बजट से किसानों से लेकर व्यापारियों तक को राहत देने का काम किया है।
ये बोले लोग: परचून की दुकान संचालित करने वाले शहर के भोगीराम कहते हैं कि सरकार का यह अच्छा कदम है। बजट में टैक्स सीमा को ढाई लाख से पांच लाख किए जाने के बाद तमाम उन व्यापारियों को राहत मिलेगी जो टैक्स के दायरे में नहीं आते थे लेकिन फिर भी उन्हें टैक्स देना पड़ता था। सिलाई की दुकान चलाने वाले मोहम्मद फहीम कहते हैं सरकार का बजट काफी अच्छा रहा है। इसमें मध्यम वर्गीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

Read More »

छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से दी इंसानियत और संस्कारों की सीख

शिकोहाबाद। ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री पब्लिक स्कूल में खेलों के बाद बच्चों ने ड्रामा एन्ड थियेटर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सैफरन हाउस के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अभिनय में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने माँ सरस्वती व गायत्री माता के पूजन, वंदन व माल्यार्पण कर किया। पर्चियाँ निकालकर पहले प्रस्तुति देने वाले हाउस का चयन किया गया। व्हाइट हाउस के प्रतियोगियों ने पहले अभिनय करते हुए अपनी ऊर्जाए जोशए उत्साह व सूझबूझ से नाटक इंसानियत व संस्कारों की मौत की प्रस्तुति दी। उन्होंने नाटक के द्वारा यह संदेश दिया कि समाज में आराजक तत्वों का कोई स्थान नहीं होना चाहिये। इंसानियत और संस्कारों से युक्त हमारा समाज होना चाहिए। ग्रीन हाउस के प्रतियोगियों ने इंडो पाक सरहदेश एक देशभक्ति के आधार पर नाटक का सुन्दर मंचन किया।

Read More »

राहुल लाओ, किसान बचाओ संदेश यात्रा का हुआ शुभारंभ

फिरोजाबाद/टूंडला। लखनऊ से दिल्ली जा रही राहुल लाओ किसान बचाओ साइकिल संदेश यात्रा का शुक्रवार को सुभाष तिराहे पर कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने यात्रा में शामिल पदाधिकारियों का स्वागत किया।
राहुल अवस्थी ने कहा कि देश का किसान एवं नौजवान मोदी सरकार में परेशान है। किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। इस सरकार को हटाने से ही देश का भला होगा। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी व महानगर अध्यक्ष गुलाम जिलानी के नेतृत्व में शुक्रवार को राहुल गांधी लाओ-किसान बचाओ साईकिल यात्रा का सुभाष तिराहे पर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने कहा कि यह यात्रा शुक्रवार को फिरोजाबाद आई है। जो कि आज दिल्ली के लिए रवाना हुई। स्वागत करने वालों में एआईसीसी सदस्य सुबूर अली, योगेश दिवाकर, नुरूलहुदा लाला राईन गांधी, प्रतीक चतुर्वेदी, रामनिवास यादव, भूरा फारूखी, रंजना, प्रशांत तिवारी, सतीश चन्द्र अग्रवाल, मधु यादव आदि मौजूद रहे। वहीं टूण्डला में राहुल गांधी लाओ-किसान बचाओं यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि किसानों के हित की बात करने वाली एक मात्र पार्टी कांग्रेस है। राहुल गांधी के आने पर ही देश का विकास हो सकेगा। कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए देश का अगला प्रधानमंत्री राहुल गांधी को बनाने का काम करना होगा।

Read More »

एडीएम के रिश्तेदारों की कार अनियंत्रित होकर पलटी, छह घायल

शिकोहाबाद। कानपुर से गुड़गांव जा रही इनोवा कार अनियंत्रित होकर नगला खंगर क्षेत्र अंतर्गत जहांनाबाद बीरई के समीप पलट गई। जिससे कार में सवार आठ लोगों में से छह लोग घायल हो गये। जिसमें दो की हालत गंभीर है। हादसे की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल भेजा। आगरा के एडीएम के रिश्तेदारों के घायल होने की जानकारी होते ही एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारी इमरजेंसी पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया। गनीमत रही कि सामने से कोई गाड़ी नहीं आईए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
कानपुर के स्वरूप नगर निवासी ग्रीश महीवाल अपने परिवार के साथ कानपुर से गुड़गांव इनोवा संख्या यूपी 78 सीएल.0795 से लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे होते हुए आ रहे थे। कार में आठ लोग सवार थे। गाड़ी को अरविंद कुमार उम्र 60वर्ष पुत्र मुन्नालाल चला रहे थे। जब कार नगला खंगर क्षेत्र अंतर्गत बीरई जहांनाबाद के समीप पहुंचीए तभी सामने खड़े वाहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिबाडिर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।

Read More »

न्यू इंडिया का बजट देश में नई ऊर्जा का संचार करेगाः प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट की सराहना करते हुए इसे न्यू इंडिया का बजट बताया है और कहा है कि इससे देश को नई ऊर्जा मिलेगी।
2019-20 का अंतरिम बजट संसद में पेश किये जाने के बाद इस पर कई ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे 12 करोड़ से ज्यादा किसान और उनके परिवार, तीन करोड़ से ज्यादा मध्यम वर्गीय करदाता, पेशेवर और उनके परिवार तथा 30 से 40 करोड़ श्रमिकों को लाभ होगा। न्यू इंडिया के इस बजट का धन्यवाद।
श्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार की ओर से विकास के लिए की गई पहल ने कइयों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है जो बजट में किसानों और मध्यम वर्ग के कल्याण, आयकर में राहत से लेकर बुनियादी ढांचे, विनिमार्ण से लेकर एमएसएमई क्षेत्र, आवास से लेकर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र तथा न्यू इंडिया के निर्माण की तेज गति में परिलक्षित है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों के गरीबी की जंजीरों से मुक्त होने पर खुशी जाहिर की। उन्होनें कहा कि हमारा नव मध्यमवर्ग लगातार बढ़ रहा है और उसके साथ ही उसके सपने भी बड़े हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आयरकर में मिली राहत के लिए मध्यमवर्ग को बधाई देते हुए कहा कि वह देश के विकास के लिए किए गए उनके योगदान को सलाम करते हैं।
बजट में किसानों के हितों के लिए की गई पहलों के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कई सालों से किसानों के लिए शुरू की गई योजनाओं का फायदा उन तक नहीं पहुंच पाया जो बेहद अफसोस की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि किसानों के कल्याण के लिए उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है जिससे पांच एकड़ से कम भूमि रखने वाले छोटे किसानों को काफी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यू इंडिया के इस बजट में पशु पालन और मत्स्य पालन क्षेत्र का खास ध्यान रखा गया है।

Read More »

मानव सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं- कंचन मिश्रा

कानपुर देहात, लालू भदौरिया। रनियां कानपुर देहात जिले के प्रतिष्ठित समाजसेविका कंचन मिश्रा ने रनियां के फुटपात पर लोहा पीटने का कार्य करने वाली गरीब महिलाओं में एक दर्जन गरीबों (असहायों) को इस कड़ाके की ठंड में कम्बल वितरण करके अनोखा उदाहरण पेश किया। आज के दौर में स्वार्थ से भरे वातावरण में दूसरों की सेवा का संकल्प लेने वाली समाजसेविका कंचन मिश्रा की सोच है कि दुनिया में मानव सेवा से बढ़कर कोई अन्य सेवा नहीं है। कंचन मिश्रा द्वारा वितरित कम्बल पाकर एक दर्जन से अधिक परिवारों ने समाजसेविका के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कंचन मिश्रा ने बताया कि अभी तो प्रथम चरण में एक दर्जन से अधिक कम्बल बांटे गये हैं। भविष्य में भी समाजसेवा व जनहित में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
ज्ञातव्य है कि कचन मिश्रा ने इसके पहले भी कन्याओं की शादी, मरीजों की मदद मोतियाबिंद आपरेशन महिलाओं के साथ हुए अपराध पीड़ितों की समस्याएं दूर करने में प्रमुख भूमिका निभायी है, उन्होंने संकल्प भी लिया है कि मानव सेवा ही उनके जीवन का लक्ष्य है।

Read More »

मत्स्य पालक रोहू, नैन, कतला, सिल्वर, ग्रास, कॉमन कार्प का पालन कर सकते अपना जीविकोपार्जन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारतवर्ष में क्लैरियास बैट्राकस को देशी माॅगुर कहा जाता है जो कम आक्रामक, कम भुक्खड़ तथा खाने में अति स्वादिष्ट एक काॅटे की मछली है जिसे मनुष्य द्वारा पालकर एवं पकडकर वर्षो-वर्षो से खाया जा रहा है जबकि थाई माॅगुर (क्लैरियास गैरीपाइनस) जो कि अफ्रीकी मूल की है जो यूरोप एवं अफ्रीकी देशों में पाली जाती है तथा अति आक्रामक एवं अति भुक्खड़ प्रकार की मछली है जिसकी माॅस खाने में खट्टेपन का एहसास देता है। यह मछली अफ्रीका से होते हुए थाईलैण्ड पहंुची तथा थाईलैण्ड से बांग्लादेश होते हुए भारतवर्ष की समस्त जल प्रणालियों में पहुंच चुकी है। थाईलैण्ड से भारत पहुंचने पर इसका नाम थाई मांगुर पडा है। थाई माॅगुर की हैचरियों एवं थाई मांगुर पालन वाले तालाबों के बाढ़ग्रस्त होने पर यह समस्त जल प्रणालियों मंे फैल जाती है। देशी मछलियों को खाकर पारिस्थितिकीय असंतुलन पैदा करती है तथा अत्यधिक प्रजनन दर के कारण इसकी संख्या तेजी से बढ़ती है जिससे देशी मछलियों की जीवन दर कम होती है तथा मछलियों के न मिलने पर यह क्रस्टेशियन, मोलस्का जीवों का भक्षण करती है तथा इनके भी न मिलने पर यह अपनी जीवन रक्षा के लिए तालाब की जलीय वनस्पतियों एवं जलीय जीवों को भी खाती है। उक्त के न मिलने पर माॅसाहारी जीवों की तरह कैनीबालिज्म भी प्रदर्शित करती है अर्थात स्वजातिभोजी की तरह अपनी जाति की मछलियों को खाकर अपनी भूख मिटाती है।

Read More »

नीलीक्रान्ति योजनान्तर्गत तालाबों में करायें सुधार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में नीलीक्रान्ति योजनान्तर्गत ग्राम अंगुरी पोस्ट गौरीकरन विकास खण्ड अमरौधा तहसील भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात निवासी संतोष कुमार पुत्र छोटेलाल व विकास नगर सिकन्दरा विकास खण्ड राजपुर तहसील सिकन्दरा निवासी प्रमोद कुमार पुत्र मूंगालाल के तालाब सुधार एवं निवेश हेतु चयन कर प्रस्ताव स्वीकृत हेतु उच्चाधिकारियों को भेजी गयी है। उप निदेशक मत्स्य कानपुर मण्डल कानपुर द्वारा लाभार्थियों से 60 प्रतिशत सुधार कराने का निर्देश दिया गया है। उक्त के क्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा. रणजीत सिंह ने निर्देश दिये है कि अपने अपने तालाबों का सुधार प्लान स्टीमेट के अनुसार अपने अंश से 60 प्रतिशत कार्य कराकर कार्य से पहले कार्य प्रारम्भ व 60 प्रतिशत कार्य कराने के बाद का फोटोग्राफ मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण कार्यालय को एक सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्ति करें ताकि शीघ्र परियोजना अंश की धनराशि का भुगतान कराया जा सके।

Read More »

सरकार ने अगले दशक के लिए परिकल्‍पना पेश की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय वित्‍त, कॉरपोरेट मामले, रेल और कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज संसद में अंतरिम बजट 2019-20 पेश करते हुए कहा कि सरकार ने 2030 में 10 सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण आयामों को सूचीबद्ध करते हुए अगले दशक के लिए अपनी परिकल्‍पना पेश की है। उन्‍होंने कहा कि हम एक ऐसे भारत का निर्माण करेंगे जहां गरीबी, कुपोषण, गंदगी और निरक्षरता बीते समय की बातें होगी। उन्‍होंने कहा कि भारत एक आधुनिक, प्रौद्योगिक से संचालित, उच्‍च विकास के साथ एक समान और पारदर्शी समाज होगा।
वित्‍त मंत्री ने कहा कि भारत अगले पांच वर्षों में पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था होने की ओर अग्रसर है और इसके पश्‍चात यह 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होगी।
श्री गोयल द्वारा उल्‍लेखित परिकल्‍पना-2030 के आयाम निम्‍नलिखित हैं :-

Read More »