Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » 2019 » April (page 31)

Monthly Archives: April 2019

स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद मे 1 से 15 अप्रैल तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता का संदेश देकर लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े में नुक्कड़ नाटक, लोक संगीत, पेंटिंग, निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान गांव को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए शौचालय उपयोग हेतु व्यवहार परिवर्तन पर बल दिया जाएगा। आंगंनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों एवं ग्राम सभाओं में हाथ धोने का महत्व बताया जाएगा। साथ ही प्रदर्शन भी करके दिखाया जाएगा। विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों एवं समुदाय स्तर पर सेनीटेशन डे एवं श्रमदान का आयोजन किया जाएगा।

Read More »

सिपाही पर जानलेवा हमलाः 1 गिरफ्तार

हसायन/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। थाना कोतवाली में तैनात एक सिपाही पर कल देर शाम कस्बा के बाजार में कार सवार तीन युवकों से गाडी उसकी ओर रौंदने का विरोध करना भारी पड गया और कार सवार युवकों ने सिपाही पर जानलेवा हमला बोल दिया जिससे सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सिपाही पारस कुमार पुत्र सूरजभान निवासी सिनसिनी थाना डींग भरतपुर राजस्थान ने कहा है कि वह कोतवाली हसायन में बतौर आरक्षी तैनात है और कल देर शाम को वह कार्य सरकार हेतु कस्बा में गया था और संजय लाला की दुकान के सामने कार सवार चालक ने मेरी ओर गाडी दबायी तो मैंने कहा भाई गाडी संभाल कर चला जिस पर वह बोला तेरे जैसे सिपाही मैंने बहुत देखे हैं ज्यादा मत बोल नहीं तो मारा जायेगा।

Read More »

विद्युत करंट लगने से युवक की मौत

-परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
-टूंडला पुलिस ने कराया शव का पीएम
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। विद्युत करंट लगने के कारण एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है। विभाग ने मृतक के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है। जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला वासुदेव निवासी 21 वर्षीय पवन कुमार पुत्र रामखिलाड़ी सोमवार रात दस बजे निकला था। उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगे हुए विद्युत पोल के समीप एक शव पड़ा देखा। जिसकी पहचान पवन कुमार के रूप में हुई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। शव मिलने की सूचना पर टूंडला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद भिजवा दिया।
मृतक के खिलाफ दी विद्युत चोरी की तहरीर

Read More »

दबंगों ने महिला को बदनीयति से दबोचा

-पुत्रियों ने किसी तरह अपनी मां को बचाया
-पीड़ित ने थाना पुलिस को दी तहरीर
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। दबंगों ने एक महिला को बदनीयति के चलते दबोच लिया। जिसको देखकर महिला की पुत्रियों ने किसी तरह अपनी मां को दबंगों के चंगुल से आजाद कराया। दबंग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की तहरीर थाना टूंडला पुलिस को दी है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे फ्रेंडस कालौनी निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी है कि गांव बन्ना निवासी एक युवक उसके घर के सामने खड़े होकर आएदिन उसकी पुत्रियों को देखता रहता है। जिसके चलते पुत्रियों का घर से निकलना भी दूभर हो चुका है। कई बार युवक को समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है। सोमवार को आरोपी युवक अपने दो साथियों के साथ जबरन पीड़ित के घर में घुस आया। उसने पीड़ित की पत्नी को बदनीयति के चलते दबोच लिया। जिसका पुत्रियों ने विरोध करते हुए अपनी मां को दबंगों के चंगुल से बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की तहरीर पीड़ित ने थाना पुलिस को दी है।

Read More »

यूथ बिग्रेड के संगठन मंत्री का हुआ टूंडला में स्वागत 

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी नरेन्द्र मोदी यूथ बिग्रेड के प्रदेश संगठन मंत्री राजेन्द्र सहदेव का टूंडला सुभाष चैराह पर पार्टी पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालो में लोकेन्द्र सिंह पौनिया, सुधीर कुमार सिंह, मोहन सिंह धाकरे, दीपक ठैनुआ, जयंती प्रसाद बघेल, संजीव कुमार शर्मा, सचिन जैन, राहुल सिंह एड., सलीम खां, वरूण प्रताप सिंह, जितेन्द्र ठैनुआ, रानू शर्मा, राम भरोसी लाल शर्मा, भुवनेश ठाकुर, हरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, निखिल जैन, प्रदीप कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Read More »

अम्बेडकर समाज की बैठक सम्पन्न 

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। अम्बेडकर समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज सिंह नेतृत्व में नगला सोना पर सम्पन्न हुई। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओ ने अपने’अपने विचार व्यक्त किए।  बैठक में राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सपा, बसपा, रालोद गठबंधन से बहुजन समाज को सावधान रहने की आवश्यकता है। असपा-प्रसपा के साथ आ जाने दलितो के लिए मजबूरी का नाम बसपा और मुस्लमानो की मजबूरी का नाम सपा न रह गया। सपा, बसपा रालोद ठग बंधन को के प्रत्याशियो को हराकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव को जिताने का काम करें। बैठक में डा. महेश देवआर्य, डा. राजवीर सिंह, डा. रामसेवक सुमन, श्रीनिवास राजपूत, मुकेश, होतीलाल, बृहम्मजीत, रामेश्वर दयाल सोनी, राजू प्रजापति, गोकुल चन्द्र, उत्तम सिंह, रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Read More »

लालची ससुराली जनों ने मारपीट कर बहू को निकाला : शिकायत दर्ज

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। शादी के 6 वर्ष तक उत्पीड़न करने के बाद भी धन के लोभी ससुराली जनों ने मारपीट के बाद घायल बहू को बस स्टैंड पर छोड़ दिया और भाग निकले, पीड़िता के भाई ने ससुराली जनों के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परास निवासी स्वर्गीय बाबू राम शुक्ला के पुत्र ओम हरि शुक्ला ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है, कि उसने करीब 6 वर्ष पूर्व अपनी बहन मनोरमा देवी की शादी ग्राम गधेरा थाना सिरसा कला जनपद जालौन निवासी अरुण नारायण द्विवेदी के पुत्र राजू कुमार द्विवेदी के साथ धूमधाम से की थी। लेकिन शादी के बाद से ही पति सास-ससुर द्वारा आए दिन प्रताड़ित किए जाने के कारण 23-7- 2014 को महिला थाना कानपुर में शिकायती पत्र दिया था। जिसके बाद पति मेरी बहन मनोरमा को लेकर पोस्टिंग स्थल इंफाल चला गया था। पिछले वर्ष ₹75000 मोटरसाइकिल खरीदने के लिए भी राजू द्विवेदी ने हम से लिए थे। अब ₹300000 की और डिमांड कर रहे थे असमर्थता जताने पर बीती 23 मार्च 20019 की रात ससुर अरुण नारायण द्विवेदी,सास पुष्पा देवी,जेठ संतोष कुमार द्विवेदी,नीलू व दीपा देवी जेठानी, नंद सांत्वना उर्फ पिंकी व नन्दोई गटकन आदि के उकसाने पर राजू दुबे द्वारा मेरी बहन मनोरमा को बुरी तरह मारा-पीटा गया जिसके चलते मनोरमा की दाईं आंख से दिखना बंद हो गया है। तथा 30 मार्च 2019 की सुबह झकरकटी बस स्टैंड पर मेरी बहन को छोड़कर भाग गए। मनोरमा किसी तरह मायके पहुंची और आप बीती हम लोगों से बताई, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More »

भूमिधरी जमीन पर गाँव के कुछ लोगों का जबरन कब्जा

खीरों/रायबरेली, सलमान चिश्ती। खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत खानपुर खुष्टि में नरेन्द्र कुमार द्विवेदी पुत्र काली शंकर द्विवेदी की भूमिधरी जमीन पर कुछ लोगों का जबरन कब्जा कर डॉ० भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति बैठाई जा रही थी वही गाँव के लोगो ने मना किया तो मार पीट पर आमादा हो गए।समरजीत की पत्नी,रामपाल पुत्र दुलारे,सुरेंद्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश, श्रीराम उर्फ पुरीखा पुत्र विन्दा प्रसाद, और गाँव के कुछ लोग मिलकर नरेन्द्र कुमार द्विवेदी पुत्र काली शंकर द्विवेदी की भूमधरी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे थे। गली गलौज दे कर मर पिट पर आमादा है। पीड़ित ने डायल 100 पर सूचना देने पर मौके पर पहुची पुलिस ने काम रुकवाया वही पुलिस के वापस आने पर फिर मार पीट पर आमादा हो गए। पीड़ित ने खीरों थाने में तहरीर देकर खीरों थाने में गुहार लागई है। खीरों थाना प्रभारी निरीक्षक अमर नाथ ने बताया काम को रुकवा दिया गया है। तहरीर मिली है, कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

आईपीजीसीएल दिल्ली में सबसे कम दर पर सोलर उपलब्ध कराने वाली कंपनी बनी

दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। एक अनुमान के मुताबिक, भारत के 1.3 अरब लोगों में से 24 करोड़ लोग अभी भी बिना बिजली के जिंदगी बिता रहे हैं। लेकिन बिजली विकास को गति प्रदान करती है, इसलिए देश अब हजारों गांवों को बिजली से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। वर्तमान सरकार 2019 तक बिना बिजली वाले घरों को बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है। सौर ऊर्जा क्षेत्र एक ऐसा महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिसके लिए सरकार ने वर्ष 2022 तक 100 गीगावॉट सौर उर्जा उपलब्ध कराने का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।
इस मिशन को ध्यान में रखते हुए आईपीजीसीएल (दिल्ली में राज्य नोडल एजेंसी) ने हाल ही में दिल्ली में घरेलू सोलर इंस्टालेशन लगाने के लिए एक निविदा जारी किया था, जिसे होम टेक सोलर रूफटॉप इंस्टॉलर, ज़नरूफ ने हासिल किया है, और ज़नरूफ राज्य में सबसे कम कीमत पर सौर उर्जा उपलब्ध कराने वाली कंपनी बन गई है। ज़नरूफ ने जो रेट दिया है वह 2019 में दिल्ली में किसी भी ग्राहक को दी जाने वाली सबसे कम अपफ्रंट सब्सिडी होगी। इस स्टार्टअप को पिछले साल राजनाथ सिंह, गृह मंत्री, भारत सरकार द्वारा युवा उद्यमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया, जिसे जूनरूफ के संस्थापक और सीईओ, प्राणेश चौधरी द्वारा प्राप्त किया गया था।

Read More »

एमओआईएल ने वित्त वर्ष 2018-19 में रिकॉर्ड कारोबार किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। देश में मैंगनीज अयस्क की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी और इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत मिनी रत्न अनुसूची-1 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम एमओआईएल लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 1440 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक टर्नओवर यानी कारोबार (अंकेक्षित एवं अनंतिम) किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है।
वित्त वर्ष के दौरान इस कंपनी के मुख्य उत्पादन (गैर-सूक्ष्म कण यानी नॉन-फाइन्स अर्थात सूक्ष्म कणों को छोड़ उत्पादन) में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वित्त वर्ष 2018-19 में कुल उत्पादन 13 लाख एमटी का आंकड़ा पार कर गया जो वार्षिक आधार पर 9 प्रतिशत अधिक है और जो पिछले 10 वर्षों में सर्वाधिक उपलब्धि को दर्शाता है। कंपनी ने मैंगनीज अयस्क के गैर-सूक्ष्म कणों का भी सर्वाधिक उत्पादन किया है। गैर-सूक्ष्म कणों (नॉन – फाइन्स) की बिक्री 11 लाख एमटी की हुई जो वार्षिक आधार पर 13 प्रतिशत अधिक है और इसके साथ ही यह रिकॉर्ड बिक्री को दर्शाता है। मौजूदा समय में देश के कुल मैंगनीज अयस्क भंडारों का 34 प्रतिशत एमओआईएल लिमिटेड के पास ही है और यह कंपनी घरेलू उत्पादन में 50 प्रतिशत का योगदान कर रही है।

Read More »