Tuesday, June 18, 2024

डूबने से हुई थी मौत, नहीं हो सकी पहचान

मैथा, कानपुर देहात । शिवली कोतवाली के जुगराजपुर बिठूर के मजरा कल्याणपुर में पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह के खेत में बने पुराने कुएं में आठ दिन पहले मिले अज्ञात युवक का पोस्टमार्टम हो गया है। युवक के पानी में डूबने से मृत्यु हुई है। हालाकि मरने वाले कि अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव कुएं में 11 जुलाई को पड़ा मिला था मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको निकलवा कर शिनाख्त के प्रयास किए थे। पहचान नहीं हो सकी थी। मौके पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी पहुंचे थे। पेट में पानी व मिट्टी पाई गई है वहीं डॉक्टर ने मृत्यु का कारण मडी वाटर बताया है।

Read More »

प्राथमिक विद्यालय में जान जोखिम में डालकर पढ़ते हैं छात्र

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंदापुर गढा़ के जर्जर भवन के नीचे जान जोखिम में डालकर 159 छात्र और छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। बावजूद इसके जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही है बारिश के बीच धड़कती छत से कोई भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
प्राथमिक विद्यालय के भवन का निर्माण पूर्व 1990 में हुआ था। जो इस समय बिल्कुल जर्जर एवं कमजोर हालत में है। विद्यालय में 159 छात्र पढ़ने आते हैं और लगभग 120 छात्रों की उपस्थिति प्रतिदिन रहती है। स्कूल के मोहम्मद आरिफ और शिक्षामित्र सुलेख हैं। बारिश में जर्जर भवन की छत टूट कर बच्चों के ऊपर गिर रही है। पानी टपकने से छात्र समेत पुस्तके भीग रही हैं। विद्यालय के पास कोई दूसरा भवन नहीं है जिससे बच्चे सुरक्षित रह कर पढ़ सके। भवन बनवाने के लिए वर्षों पूर्व प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने बीईओ समेत बीएसए को पत्र लिखा था लेकिन अभी तक भवन निर्माण नहीं हो सका जिससे क्षेत्र के जितेंद्र त्रिपाठी सत्य प्रकाश समेत कई लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल समेत उच्च अधिकारियों को शिकायत कर नया भवन बनाने की मांग की है।

Read More »

संस्था ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

फतेहपुर। स्वयं सेवी संस्था डॉ. पूनम ग्राम विकास संस्थान (पंजी.) की ओर से ग्राम सभा बुदवन में संचालित मां गंगा कोचिंग सेंटर में जरुरतमंद बच्चों को चप्पल उपहार स्वरूप में दी गई। बारिश के मौसम में बिना चप्पल के पैदल चलना बीमारियों को न्योता देने के समान है गांव अभी कुछ ऐसे भी रहते हैं जिनके पैरों में चप्पल नहीं दिखे। जिसके बाद संस्था ने ऐसे बच्चों को सदस्यों ने चप्पल को पहनाया। 125 बच्चों को चप्पल उपहार स्वरूप दिए गए। चप्पल मिलते ही बच्चों के चेहरे पर चमक आ गई। जिसके बाद बच्चों ने कविता और गीत सुनाकर अपने अंदर छुपी कला को दिखाया।

Read More »

‘INDIA’ नाम पर नाराज दिखे नीतीश

राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। जैसा कि मंगलवार को बेंगलुरु कॉन्क्लेव में विपक्षी मोर्चे के लिए इंडिया नाम पर चर्चा हुई, एक नेता जिसे समझाने की जरूरत थी, वह थे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की कि 2024 में सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक संयुक्त रणनीति की योजना बना रहे विपक्षी दलों के गठबंधन को “INDIA” कहा जाएगा-जो कि भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन का संक्षिप्त रूप है।
चर्चा के दौरान, नीतीश कुमार ने कथित तौर पर सवाल उठाया कि किसी विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया कैसे रखा जा सकता है। उन्होंने श्एनडीएश् अक्षरों वाले एक संक्षिप्त नाम और दोनों नामों के एक जैसे लगने पर भी आपत्ति जताई। उन्हें बताया गया कि एनडीए में एक ‘आई’ है। बिहार के मुख्यमंत्री ने इंडिया मेन फ्रंट और इंडिया मेन अलायंस जैसे नाम सुझाए थे।
कथित तौर पर वामपंथी नेता भी झिझक रहे थे और उन्होंने ‘सेव इंडिया अलायंस’ और ‘वी फॉर इंडिया’ जैसे विभिन्न विकल्प सुझाए। जैसा कि अधिकांश दल इँडिया को स्वीकार करते दिखे। बैठक में इंडिया के पक्ष में लोगों के सिर हिलाते देख नीतीश कुमार ने तौर पर हामी भर दी। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ठीक है, अगर आप सभी को इससे (इंडिया नाम) से सहमति है तो ठीक है।’

Read More »

ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के फन्दा असई गांव निवासी जगदीश पुत्र मथुरा कमल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसका लड़का संजय मजदूरी करता था। 18 जुलाई को शाम 8 बजे मजदूरी करके घर वापस आ रहा था। अभी वह राम-जानकी विद्यालय व अनूपपुर गांव के बीच पहुंचा था तभी शिवली की तरफ जा रहे ट्रक के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार‌ दी। जिससे वह वहीं गिर गया व गंभीर चोटें आ गईं। उधर से आते हुए गांव के लोगों ने उसे देखा तो तुरंत घर पर सूचना दी मैं घर से दौड़ कर उसके पास पहुंचा जहां पर वह पड़ा था और उसे लेकर ओम हास्पिटल पहुंचा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read More »

एमडीएम की दरें बढ़ीं पर भुगतान कब से, तय नहीं कर पाया विभाग

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे-मील के लिए प्राथमिक विद्यालयों में प्रति छात्र प्रतिदिन 4.97 रुपये दिया जा रहा था जिसे बढ़ाकर 5.45 रुपये किया गया था। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रति छात्र प्रतिदिन 7.45 रुपये के सापेक्ष इसे बढ़ाकर अब 8.17 रुपये किया गया था। स्पष्ट आदेश ना होने की वजह से कई जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने इसे 1 अप्रैल से लागू करने का आदेश जारी कर दिया था जबकि निदेशालय स्तर से एक जनवरी से लागू करने का निर्देश दिया गया है।प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग तरह के आदेश किए जा रहे हैं। कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां अभी तक पुरानी दरों से ही भुगतान हो रहा है। ऐसे में स्कूल के प्रिंसिपल परेशान हैं और बच्चों को अच्छी क्वॉलिटी का भोजन नहीं मिल पा रहा है। कुछ जिलों में अब तक नई दरें लागू नहीं- एमडीएम की प्रति छात्र लागत दर बढ़ाने का आदेश केंद्र सरकार ने 7 अक्टूबर 2022 में जारी किया था। प्राथमिक विद्यालयों में प्रति छात्र एमडीएम की लागत दर 4.97 रुपये थी।

Read More »

बागपत को मिली होम फर्निशिंग उत्पाद में नई पहचान

-ट्रेड फेयर में प्रदर्शनी लगाने वाले 3 उद्यमियों को मिलेंगे 393710 लाख रुपए
बागपत। एक जनपद एक उत्पाद विपणन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आज बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित लाभार्थियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर एक जनपद एक उत्पाद पर विशेष चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ओ डी ओ पी में कम से कम 10 का लक्ष्य अवश्य रखा जाना चाहिए। सूरजकुंड व इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में भी जनपद के मुख्य उत्पाद को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाए। जनपद में होम फर्निशिंग व हैंडलूम पावर लूम आदि आते हैं जिससे बागपत को एक नई पहचान मिल रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत विदेश व्यापार मेला प्रदर्शनी में बागपत के तीन उद्यमियों द्वारा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर दिल्ली में प्रतिभा किया गया था।

Read More »

विपक्षी दलों की दो दिवसीय बेंग्लूरु बैठक खत्म

⇒यूपीए को अब “इंडिया” के नाम से जाना जायेगा
नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने वाले विपक्षी गठबंधन को इंडिया नाम दिया गया है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘इंडिया’ (आई-एन-डी-आई-ए) का मतलब “इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस” है। यूपीए को अब इंडिया नाम से जाना जायेगा। राहुल गांधी ने 2024 के लिए मोदी बनाम भारत की लड़ाई कहा था।

Read More »

नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कर्मियों को सर्टिफिकेट बांटे

हाथरस। महानिदेशक परिवार कल्याण उ.प्र. लखनऊ के आदेशानुसार 20 नवनियुक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) को प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं परिवार कल्याण उ.प्र. लखनऊ के आदेशानुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के उपरान्त चयनित स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) को नियुक्ति पत्र विधायक सि.राऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष गौरव आर्या तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मंजीत सिंह के करकमलों द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी हाथरस के सभागार कक्ष में वितरण किये गये। समस्त नवनियुक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) को अपने कार्य के प्रति दायत्वों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More »

मोढ़ा के उच्च प्रा. वि. में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत मौढ़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों एवं ग्रामवासियों ने लगभग 500 पौघे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर रामनिवास यादव ने कहा वृक्ष हमें प्राणु वायु ऑक्सीजन प्रदान करते है। वहीं पर्यावरण संरक्षण में पेड़ो का बहुत बडा योगदान है। इसलिए हम सभी अपनी धरा को हरा भरा रखने के लिए पौधे जरूर लगाने चाहिए।

Read More »