Wednesday, June 26, 2024
Breaking News

पारस्परिक स्थानांतरण करने वाले शिक्षक अपने दस्तावेजों का करवाएं सत्यापन, अन्यथा निरस्त हो जायेगा आवेदन

कानपुर देहात। अंतर्जनपदीय तबादले के बाद अब अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया गतिमान है। जनपद में 518 शिक्षकों के आवेदन पत्र विकसित पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवेदन पत्रों का 21 जुलाई तक सत्यापन कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि वे अपनी-अपनी विकास खंड से संबंधित आवेदित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण हेतु 2 प्रतियों में पत्रावली जमा करें एवं उनका सत्यापन करते हुए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रस्तुत करें ताकि अग्रिम कार्यवाही करते हुए 22 जुलाई तक आवेदन पत्रों को अग्रसारित या निरस्त किया जा सके।

Read More »

कौशल विकास केंद्र जैसे विकसित होंगे परिषदीय विद्यालय

⇒1772 विद्यालयों के बच्चे सीखेंगे व्यावसायिक कौशल
⇒पहले चरण में सभी ब्लॉक के दो-दो स्कूलों में होगा क्रियान्वयन
लखनऊ/कानपुर देहात। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप प्रदेश में बेसिक शिक्षा में बदलाव किए जा रहे हैं। इसके तहत अब परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन के साथ-साथ बच्चों के कौशल विकास पर भी फोकस किया जाएगा। पहले चरण में 1772 विद्यालयों में लर्निंग बाई डुइंग (करके सीखने) का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान में दक्ष बनाया जाएगा। उन्हें व्यावसायिक कौशल की मूलभूत प्रौद्योगिकी से भी परिचित कराया जाएगा। इससे वह रोजगार के लिए तैयार हो सकेंगे। पहले चरण में सभी विकासखंडों के 2-2 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र 2023-24 से यह योजना शुरू होगी। दूसरे चरण में सभी उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों को शामिल किया जाएगा। लर्निंग बाई डुइंग कार्यक्रम के लिए प्रत्येक विद्यालय में संबंधित ट्रेड्स के लैब स्थापित की जाएगी। इस पर 34.73 करोड़ व्यय होगा। कार्यक्रम के लिए तकनीकी अनुदेशकों व विज्ञान शिक्षकों के लिए मॉड्यूल विकसित किया गया है।

Read More »

10 वर्षों से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करा रहा है उद्योग व्यापार मंडल

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर कस्बा स्थित लक्ष्मी मंदिर स्कूल के पास व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र के आवास पर विगत 10 वर्षों से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जानकी कुंड श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के कुशल चिकित्सकों की देखरेख में यह शिविर बिना किसी भेदभाव के निष्काम भाव से क्षेत्रीय लोगों की सेवा करने में किसी प्रकार की कमी नहीं करता। यहां तक कि जब सर्दी का महीना होता है तो आयोजकों के द्वारा आने वाले मरीजों के लिए निशुल्क चाय की भी व्यवस्था पूर्ण रूप से की जाती है।
वहीं इस शिविर में नेत्र विकारों की जांच हर महीने दिनांक 25 को की जाती है। जिसमें लगभग क्षेत्र से आने वाले दो से ढाई सौ लोग इस निशुल्क सुविधा का लाभ पूर्ण रूप से लेते हैं। इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किशनपुर क्षेत्र इलाज के मामले में काफी पिछड़ा है जिससे कि क्षेत्र की जनता नेत्र विकारों को अपना दुर्भाग्य मान अभी तक इस कष्ट को झेला करती थी।

Read More »

समाजसेवियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

सन्दलपुर, कानपुर देहात । अलंकृत जन कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष वंदना सचान और जलालपुर डेरापुर ग्राम प्रधान निधि कटियार ने पौधा रोपण का काम किया, पौधा रोपण कर समाज की महिलाओं और बच्चों को ये सन्देश दिया कि हर किसी को एक पौधा जरूर लगाना है और साथ ही उसकी एक बच्चे की तरह देख भाल करनी है जिससे एक स्वस्थ पौधा तैयार हो सके। कहा कि ये पौधे ही है जो हमें प्राण वायु देते हैं जिस वजह से हम जीवित हैं। वातावरण प्रदूषण दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है, अगर हम पौधे नहीं लगाएंगे तो हमें आकसीजन कहाँ से मिलेगी। ये बहुत ही चिंता का विषय है, हर किसी को लकड़ी का फर्नीचर चाहिए, हर किसी को फल भी चाहिए तो ये सब तो तभी संभव हो सकता है जब हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। ऐसे में अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करें और गाँव गाँव मे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर उनका लालन पालन करके उन्हें सुरक्षित रखें।

Read More »

लोक गायक ने टमाटर बेचकर लोगों को किया जागरूक

ज्ञानपुर, भदोही। टमाटर की बढ़ती कीमतों से हो रहे लोगों को परेशानी को देखते हुए एक राहत भरी खबर देखने को तब मिला जब भदोही के चर्चित लोक गायक राजेश परदेसी 60 रूपये प्रति किलो टमाटर बेचकर जनपद वासियों से अपील करते नजर आए।
गौरतलब हो कि बरसात की वजह से टमाटर की फसल को भारी नुकसान होने की वजह से टमाटर के दामों में अचानक वृद्धि हो गई हैं। ऐसे मे सभी को चाहिए टमाटर का उपयोग कुछ दिन के लिए कम मात्रा में करें जिससे टमाटर की किल्लत भी दूर हो जाएगी और टमाटर के बढ़े दाम भी कम हो जाएंगे।
बताते चले कि जनहित के मुद्दों को लेकर अक्सर अपने गीतों से लोगों को जागरूक करने वाले लोक गायक राजेश परदेसी ने कहा कि जिस प्रकार से विदेशों मे जब भी किसी सामान का भाव बढ़ता है !

Read More »

सहकारी समितियों पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कर किसानों को सहूलियत दी जायेः जिलाधिकारी

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2023 किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खरीफ उत्पादकता रणनीति- 2023 पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा एवं मूसाखंड बंधी डिवीजन एआर कोऑपरेटिव अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर किसानों की समस्या प्राप्त होते ही उचित समाधान सुनिश्चित करें। सभी किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी हेड से टेल तक पहुंचे इस पर लगातार सतत निगरानी करते हुए टेल तक पानी पहुंचा जाये। सभी सरकारी समितियों पर मानक के अनुरूप किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद सहूलियत पूर्वक वितरण किया जाना सुनिश्चित हो। खाद वितरण में कोई हीला-हवाली कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Read More »

कृषकों को जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक

कानपुर देहात । जिलाधिकारी के निर्देशन में ‘खेत तालाब’ परियोजना ग्राम गुरूगांव, विकासखण्ड मलासा में भूजल सप्ताह (दिनांक 16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023) के अवसर पर ‘जल कलश यात्रा’ का आयोजन भूमि संरक्षण अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मन की अध्यक्षता में किया गया। इसके साथ ही एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें कृषकों को जल संरक्षण करने हेतु जागरूक किया गया। दोनों कार्यक्रमों के दौरान ग्राम प्रधान रामकिशोर उपस्थित रहे, उनके द्वारा बताया गया कि जल संरक्षण हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा किया जा प्रयास सार्थक सिद्ध होगा।

Read More »

अकबरपुर तहसील की मलिन बस्ती से 20 बच्चों को स्कूल में करवाया गया दाखिला

कानपुर देहात । जिलाधिकारी के निर्देशन में बेसिक शिक्षा अधिकारी उन बस्तियों में गयीं जहां से बच्चे कम संख्या में स्कूल आते हैं ऐसी ही एक अकबरपुर तहसील की मलिन बस्ती के वार्ड संख्या-11 में गयीं। वहां पर उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के महत्व को बतलाया और उनको प्रेरित करते हुए स्कूल में दाखिला लेने हेतु प्रेरित किया उनके इस पहल का ही परिणाम रहा कि कुल 20 बच्चे स्कूल में दाखिला लेने हेतु तैयार हुए। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हम इसी तरह से विभिन्न मलिन बस्तियों में जाकर स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेंगे।

Read More »

यूपी के हजारों शिक्षक नहीं भर पा रहे आईटीआर लेखा कार्यालयों तथा नामित सीए फर्म्स की लापरवाही शिक्षकों पर पड़ रही भारी

लखनऊ/कानपुर देहात। बेसिक शिक्षकों को मिले फार्म-16 एवं 26 एएस में मेल नहीं होने के कारण हजारों शिक्षक अपना आईटीआर फाइल नहीं कर पा रहे हैं। आईटीआर फाइल करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई होने के कारण शिक्षक संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जनपदों के बेसिक शिक्षा वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालयों तथा नामित सीए फर्म्स की लापरवाही भारी पड़ती नजर आ रही है। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 203 के अनुसार विभागों को अपने कर्मचारियों को फॉर्म 16 देना जारी करना अनिवार्य है। अगर तय समय के अंदर फॉर्म 16 जारी नहीं करता है तो उस पर जुर्माना लग सकता है। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 272 के तहत 100 रुपये रोजाना पेनल्‍टी लगाई जा सकती है।

Read More »

बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा आठ पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को जारी करेगा यूनीक आईडी कोड

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा आठ पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को यूनीक आईडी कोड जारी करेगा। इस कोड को कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड / अन्य बोर्ड की वेबसाइट पर अग्रिम पंजीकरण करते समय दर्ज करना होगा। आईडी कोड का कालम इस सत्र में पहली बार शामिल किया गया है। परिषदीय विद्यालयों में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन नामांकन और रजिस्ट्रेशन प्रेरणा पोर्टल पर किया गया है। प्रेरणा पोर्टल पर नामांकित सभी छात्रों को एक यूनिक नंबर दिया गया है, इसी को यूनिक आईडी कोड कहते हैं।बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं को जो यूनिक आइडी नंबर दिया है उसमे उनका संपूर्ण विवरण है। इस आइडी नंबर को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराकर ड्राप आउट विद्यार्थियों की पहचान भी की जा सकेगी। कक्षा 9 में फर्जी नामांकन पर रोक लगेगी, ड्राप आउट दर में कमी लाई जा सकेगी।

Read More »