Saturday, May 4, 2024
Breaking News

अपना घर आश्रम में प्रभुजनों को बांटे कम्बल

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में रविवार को दूसरे दिन भी मकर संक्रांति उत्साह के साथ मनाई गई। धर्म प्रेमियों ने साधु-संतों, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को खिचड़ी व गर्म वस्त्रों का वितरण किया। वहीं अपना घर आश्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रभुजनों को कम्बल प्रदान किये। रविवार को श्रद्वालुओं ने नगर के कैला देवी मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर, गोपाल आश्रम सहित विभिन्न मंदिरों में पहुंच कर साधु संतो, गरीबो एवं जरूरतमंदों को खिचड़ी, गजक, कंबल, स्वेटर आदि का दान दिया। वहीं मकर संक्राति के अवसर पर अपना घर आश्रम में निवास कर रहे मानसिक रूप से अस्वथ प्रभुजनों को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह उर्फ छोटू ने कम्बल बांटे। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में मानसिक अस्वथ बेसहारा असहाय लोगों को जिन्हें प्रभु जी के नाम से पुकारा जाता है। ऐसे प्रभुजनों को आश्रम में आश्रय निःशुल्क दिया जा रहा है। जो कि बहुत ही पुनीत कार्य है। जिसके लिए आश्रम के लोग साधुवाद के पात्र है।

Read More »

डा. भुवनेंद्र सिंह को धनगर समाज महासंघ ने किया सम्मानित

फिरोजाबाद। इंडिया धनगर समाज महासंघ पदाधिकारियों ने रामलीला मैदान स्थित बघेल प्याऊ पर डा. भुवनेंद्र सिंह आर्य हाथरस को उच्च शिक्षा आयोग उत्तर प्रदेश की परीक्षा मे टॉपर-कानून (विधि) के प्रोफेसर बनने पर स्वागत किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने डा. भुवनेंद्र सिंह आर्य का माला, शॉल एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान संरक्षक दयालु राम आचार्य, गेंदा लाल आर्य, जिला अध्यक्ष हाथरस आभा पाल, डा. केपी सिंह, जिलाध्यक्ष फोरन सिंह धनगर, जिला उपाध्यक्ष के.पी.सिंह धनगर, जिला महासचिव रामबाबू धनगर, कोषाध्यक्ष एड ब्रजेश धनगर, अरविंद, होरीलाल, जेपी धनगर, अशोक धनगर, भूदेव धनगर, रामबाबू धनगर आदि मौजूद रहे।

Read More »

सर्दी में दिल की देख भाल

सर्दियों में हार्ट अटैक ज्यादा होते हैं क्योंकि ठंड में शरीर को गर्म रखने के लिए हृदय को दुगनी मेहनत करनी पड़ती है। सर्दियों में रक्त की कोशिकाएं सिकुड़ जाती हैं। इससे हृदय सुचारू रूप से काम करने में ज्यादा दबाव और दिक्कत का सामना करता है जिससे सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। इस समय भारत के उत्तरी हिस्से में शीत लहर चल रही है जिसकी वजह से ठंड ज्यादा पड़ रही है और तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है। हृदय के रोगियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, अस्पतालों में इतना बेड नहीं है जितनी तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं और बहुत दुख की बात है कि बहुत सारे हृदय रोगी अस्पताल ले जाने से पहले ही रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। ठंड की वजह से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं ब्लड फ्लो में अधिक दबाव की आवश्यकता होती है और हृदय की मांसपेशियों में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलता, जिससे रक्त के थक्के बनाने लगते हैं जिससे हार्टअटैक तेजी से बढ़ता है।
आइए अब जान लेते हैं किन लोगों को सर्दियों में अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है पहले के समय में हार्टअटैक 40 की उम्र के बाद लोगों को आता था पर आज के समय में हृदयघात आना एक 25 साल के युवक से लेकर 80 साल के वर्षों में किसी भी उम्र में पाया जा सकता है, क्योंकि प्रदूषण, तनाव और हमारी जीवन शैली बिल्कुल बदल गई है।

Read More »

युवा महोत्सव में पुरस्कार भेंट कर किया सम्मानित

लखनऊ। ऐशबाग रामलीला मैदान में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज और ऐशबाग रामलीला समिति के संयुक्त तत्वावधान में 28 वें युवा महोत्सव के समापन अवसर पर सम्मान समारोह एवम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना योद्धाओं में चंचलता श्रीवास्तव, पी0के0 पात्रा, बिन्सी, प्रदीप मिश्रा, इमदाद इमाम, वर्षा श्रीवास्तव एवम अंकिता बाजपेयी को कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया गया। युवा महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया जिनमें रिचा तिवारी, पंकज चौहान, नॉबर्ट मैस्सी, विनोद कुमार श्रीवास्तव, जया सेन तोलानी, विवेक शॉ, तबस्सुम, श्रद्धा पांडेय, जूही सिंह, वर्षा श्रीवास्तव, शुभम वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बृजेन्द्र सिंह द्वारा 4 दिवसीय कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिन बच्चों ने प्रतिभाग किया उन्हें प्रमाण पत्र एवम विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

Read More »

जारी रहा किसान अनशन, बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ

⇒कड़ाके की सर्दी में पिछले नौ दिन से जारी है किसान आंदोलन
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कड़ाके की सर्दी में पिछले नौ दिन से किसान आंदोलन जारी है। वृंदावन के कालीहद परिक्रमा मार्ग स्थित कालीदह पार्क में पिछले नौ दिन से किसान अनशन पर बैठे हैं। नौंवे दिन आंदोलन स्थल पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया। सत्याग्रह नौवें दिन मकर संक्रांति पर अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा, स्वामी घनश्याम दास, पवन चतुर्वेदी, लोकेश कुमार राही, रमेश सैनी, दामोदर पंडित, ताराचंद गोस्वामी आदि ने आहुतियां दीं। जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि यह लड़ाई लखनऊ दिल्ली तक अगर जरूरत पड़ेगी तो हम सभी इस लड़ाई को लड़ेंगे और आने वाले चुनावों में भाजपा को एड़ी चोटी तक का जोर लगवा देंगे और जमीन से उखाड़ फेंकें। पवन चतुर्वेदी ने कहा कि किसान अपने जीवन के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है। अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि करने के लिए हवन यज्ञ किया गया है।

Read More »

श्री कृष्ण जन्मभूमि जन जागरण यात्रा शुरू

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। श्री कृष्ण जन्मभूमि जन जागरण यात्रा शनिवार को गोवर्धन के दानघाटी मंदिर से शुरू हुई। यात्रा श्री कृष्ण जन्मभूमि मुख्य निर्माण ट्रस्ट के द्वारा निकाली जा रही है। यात्रा शुरू करने से पहले यात्रा में शामिल लोगों ने गिरिराज जी की पूजा अर्चना की। इस दौरान दानघाटी,सौंख अड्डा, राजीव तिराहे व बड़ी परिक्रमा करते हुए लोगों में जन जागरण किया। यात्रा 14 अप्रैल को श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंचेगी। पीठाधीश्वर आशुतोष पांडे व महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक कर श्री कृष्ण का भव्य मंदिर निर्माण कराना है। उन्होंने आरोप लगाया पुलिस प्रशासन ने गुमराह कर यात्रा में व्यवधान डाला है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष भृगुवंशी आचार्य, आशुतोष पांडे, महामंत्री महामंडलेश्वर महेंद्र धर्मेंद्र गिरी महाराज, साध्वी प्राची दीदी हरिद्वार, सत्यम पंडित, अनिल त्रिपाठी आदि यात्रा में शामिल रहे।

Read More »

डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली समीक्षा बैठक

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस, प्रमुख परिक्रमा मार्ग पर सुविधाओं, रोगी कल्याण समिति, जिला गंगा तथा पर्यावरण समिति के संबंध में समीक्षा बैठक ली। गणतंत्र दिवस के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में सम्मान के साथ ध्वजारोहण करें। जिलाधिकारी ने दिनांक 24 जनवरी को यूपी दिवस तथा दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के निर्देश दिये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 07 बजे प्रभात फेरी, 8.30 बजे ध्वजारोहण, 9 बजे पुलिस परेड, 10 बजे विद्यालयों में ध्वजारोहण एवं ओपन पुरुष व महिला क्रॉस कन्ट्री दौड़, 11 बजे शिशु सदन में फल एवं मिष्ठान वितरण, 03 बजे प्रदर्शनी तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Read More »

ब्रज परिक्रमाः इस साल श्रावण मास में पड़ रहा है लौंद, तैयारी शुरू

⇒नौ प्रमुख परिक्रमा मार्गों के सौंदर्यीकरण पर दिया जा रहा जोर
पर्यटकों की सुविधाओं के लिए डीएम ने दिये निर्देश

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। इस साल लौंद का महीना है। अधिक मास में लाखों की संख्या में ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा करने के लिए देश के कौने कौने से परिक्रमार्थी आते हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी के मुताबिक वर्ष 2023 में 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास पड रहा है। अधिक मास को ब्रज में लौंद का महीना कहते हैं। यह श्रावण मास भी होगा, इस लिहाज से अधिक मास में इस बार चौरासी कोस की परिक्रमा लगाने के लिए आने वालों की संख्या कुछ ज्यादा रह सकती है। इसी क्रम में प्रमुख परिक्रमा मार्गों पर सुविधाओं के संबंध में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नौ प्रमुख परिक्रमा मार्गों के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटकों की सुविधाओं के लिए विभिन्न निर्देश दिये।

Read More »

शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी-जिलाधिकारी

चन्दौली। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक 13 जनवरी को सायं कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है। जनपद में इसकी प्रगति अपेक्षानुरूप नहीं है। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष कार्यों के डीपीआर शीघ्र तैयार कराकर प्रेषित कराए जाने के निर्देश संबंधित कार्यदाई एजेंसियों को दिए। कहा कि शत प्रतिशत स्थलों पर अविलंब कार्य शुरू हो जाने चाहिए। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले निर्धारित समस्त कार्यों ट्यूबेल, ओवरहेड टैंक निर्माण, पाइप लाइन बिछाने, कनेक्शन आदि के कार्य अविलंब कराए जाने के निर्देश दिए जिससे शासन के मंशानुरूप लोगों को नल से स्वच्छ पेयजल शीघ्र मुहैया हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाई जाने के बाद क्षतिग्रस्त/टूटी सड़कों व रास्तों को ठीक नहीं कराने की शिकायतें मिल रही हैं, ऐसी सड़कों व रास्तों को अविलंब ठीक कराये जाने तथा भविष्य में भी इस पर ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए।

Read More »

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर में फिर पहुंची सीबीआई

नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिस में सीबीआई ने छापा मारा है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और दावा किया कि सीबीआई को पहले भी कुछ नहीं मिला था और अब भी कुछ नहीं मिलेगा। आप के सूत्रों ने कहा-सीबीआई ने सिसोदिया के दिल्ली सचिवालय में स्थित ऑफिस पर सीबीआई ने छापा मारा है।
हालांकि सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एक टीम ने दस्तावेज लेने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के कार्यालय का दौरा किया था और यह कोई छापा नहीं था। सीबीआई के छापे को लेकर सिसोदिया ने ट्वीट में कहा है कि आज फिर सीबीआई मेरे दफ़्तर पहुंची है। उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली। मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला है न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है। उन्होंने कहा-ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।

Read More »