Saturday, May 4, 2024
Breaking News

भाजपा राष्ट्रीय कार्यगकारिणी की बैठक : 9 राज्यों में चुनाव के साथ 2024 के लोक सभा चुनाव पर होगा मंथन

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकर्षक रोड शो के साथ भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज शुरु हो गई। बैठक में देश के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है और आर्थिक, राजनीतिक तथा अन्य विषयों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। पार्टी आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति भी तैयार करेगी। बैठक में श्री नड्डा का पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल बढ़ाए जाने की संभावना है।
भाजपा कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के तौर पर पेश करने के लोकर गृह मंत्री अमित शाह और पीयूस गोयल के ताजा बयान को भावी राजनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि कार्यकारिणी की बैठक में इस बारे में किसी प्रकार की चर्चा होने की संभावना नहीं है।
कार्यकरिणी की बैठक शुरू होने के साथ सबसे पहले गुजरात की बड़ी जीत के लिए औपचारिक रूप से पीएम मोदी का संगठन की ओर से स्वागत और धन्यवाद किया जायेगा। इसके लिए बकायदा बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव भी पेश किए जायेगा। गुजरात में प्रचंड जीत और जी 20 की भारत को मिली अध्यक्षता के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया जायेगा. इस दौरान 2022 में यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और गुजरात में पार्टी की जीत के पीछे की वजहों पर चर्चा होने के साथ एजेंडे को आगे बढ़ाने पर बात होगी।
बैठक के में इस साल 9 राज्यों के चुनाव और लोकसभा चुनाव के एजेंडे की झलक दिखाई पड़ेगी. खासकर विपरीत सोच वाले विपक्ष की काट, राष्ट्रीय सुरक्षा, सीमा सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों को राजनैतिक प्रस्ताव में शामिल किया जा सकता है। जबकि आर्थिक प्रस्ताव में 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पाने समेत जी 20 की अध्यक्षता और गरीब कल्याण की योजनाओं का जिक्र किया जा सकता है।

Read More »

प्राइवेट कार से पुलिस कर रही रात्रि गश्त और मार्ग में वाहन चेकिंग !

⇒असमंजस में राहगीर…? कोतवाल ने कहा मालूम नहीं….
⇒सरकारी गाड़ी छोड़कर निजी कार से क्षेत्र में पुलिस का रात्रि गश्त करना कहां तक जायज…..?
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। प्रदेश भर में असली नकली पुलिस के मामले इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं, आए दिन फर्जी दरोगा सहित कई बड़े बड़े अफसरों का तमका लगा कर पुलिस ने ही कई बड़े खुलासे किए हैं। ऐसे में अगर रात में कोई पुलिस प्राइवेट वाहन से आपको रोंक ले तो आप जरूर चौक जाएंगे और असमंजस में पड़ जाएंगे कि वाहन में बैठे लोग असली है या नकली।
कुछ ऐसा ही एक मामला ऊंचाहार क्षेत्र से प्रकाश में आया है। जहां पुलिस वैगनआर प्राइवेट वाहन यूपी 33 BQ3928 से चार पहिया वाहनों से पूंछताछ व चेकिंग करती नजर आई। ऐसे में सामने वाले ने बस यही पूंछा आप कौन…? तो बताया पुलिस। यह पूरी घटना ऊंचाहार से सलोन मार्ग को जाने वाले रास्ते पर बहेरवा चौराहा के नजदीक की बताई जा रही है। आरटीओ एप में फिलहाल वैगनआर की कार एक विवेक कुमार सरोज पुत्र गिरजा शंकर सरोज के नाम से दर्ज है।

Read More »

174 क्षय रोगियों को वितरित की पोषण सामग्री

⇒2860 टीबी मरीजों को लिया जा चुका है गोद
⇒732 निश्चय मित्र करा चुके है पंजीकरण
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा जनपद मथुरा फरह (103) एवं बलदेव (72) ब्लाक में उपचाररत 174 क्षय रोगियों को पौष्टिक सामग्री का वितरण किया गया। मथुरा को टीबी की बीमारी से मुक्त करने के लिए जनपद में सबका सहयोग मिल रहा है। एक ओर विभाग टीबी मरीजों को मुफ्त उपचार दे रहा है। वहीं दूसरी ओर टीबी रोगियों को बेहतर पोषक तत्व प्रदान करने के लिए सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक सभी तरह के लोग निक्षय मित्र बनकर पोषण सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। जनपद में 6394 टीबी के सक्रिय रोगियों का उपचार चल रहा है। इनमें से 2860 रोगियों को निक्षय मित्रों के द्वारा गोद लिया जा चुका है। 2355 क्षय रोग अन्य जनपदों के है जो जनपद से उपचार प्राप्त कर रहे हैं। 767 क्षय रोगियों ने खुद पोषण सामग्री प्राप्त करने से मना कर दिया है ।

Read More »

दिसम्बर महीने में 50.35 करोड़ मिला सरकार को शराब से राजस्व

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । नए साल के जश्न में मथुरावासी एक ही दिन में पांच करोड़ से अधिक की शराब गटक गए। दिसम्बर महीने में मथुरा जनपद में आबकारी विभाग ने लक्ष्य के सापेक्ष 79.69 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति की है। इस प्राप्ति के हिसाब से मथुरा जनपद मंडल में प्रथम और प्रदेशभर में नौवें नम्बर पर रहा है। दिसंबर महीने में 63.18 करोड़ राजस्व का लक्ष्य मिला था, इसमें से 50.35 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ। पिछले साल दिसंबर महीने में 45.11 करोड़ राजस्व प्राप्ति हुई थी। जो कि पिछले साल से 11.62 प्रतिशत ज्यादा है। प्रदेशभर में 70.79 प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष बिक्री हुई है। मथुरा में राजस्व प्राप्ति प्रादेशिक अनुपात से नौ प्रतिशत ज्यादा है।
वहीं आबकारी विभाग ने दिसम्बर महीने में शराब के अवैध कारोबार में लगे लोगों पर धडाधड कार्यवाही की। दिसम्बर महीने में अवैध शराब के कारोबारियों पर 37 मुकदमा दर्ज हुए, 4323 लीटर अवैध शराब इस दौरान जब्त की गई।

Read More »

शुद्धताः पहली बार सर्वे सैंपल में कराई जा रही क्रॉस चेकिंग

⇒सैंपलिंग का कल अंतिम दिन, 175 सैंपल का मिला है जनपद को लक्ष्य
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए चल रहे सर्वे सैंपलों की पहली बार क्रॉस चेकिंग कराई जाएगी। सर्वे सैंपल अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। इस बार प्राइवेट और सरकारी दोनों लैब पर उनकी चेकिंग कराई जाएगी। पहली बार क्रॉस चेकिंग कराई जा रही है, जिससे मिलावटखोरों के बच निकलने की संभावनाओं को शून्य किया जा सके। मथुरा जनपद को विभिन्न खाद्य पदार्थों के 175 सैंपल का लक्ष्य मिला है। सैंपलिंग की प्रक्रिया विभाग को 18 जनवरी तक पूरी करनी है। 16 जनवरी तक दूध के 30, खोआ के 30, पनीर के 20, घी के 15, दाल के 15, मसालों के 20, चाय कॉफी के चार, नमक के पांच, शहद के पांच, फूड कलर के तीन सैंपल लिए गये थे। मिल्क वैण्डर तथा पशुपालन के द्वार तक पहुंच कर सैंपलिंग की जा रही है जिससे पता चल सके कि दूध की शुद्धता कितनी है। खेती में लगातार हो रहे रसायनों के प्रयोग और पशुओं को खिलाई जा रही खुराक से भी दूध की गुणवत्ता पर असर पड सकता है।

Read More »

बेनतीजा रही प्रशासन के साथ संघर्ष समिति की वार्ता

⇒किसान संघर्ष समिति ने दो दिन का दिया अल्टीमेटम
⇒वृंदावन में यमुना खादर की जमीन से किसानों को किया गया है बेदखल
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। यमुना खादर की जमीन से किसान बेदखली प्रकरण में प्रशासन और किसान संघर्ष समिति के बीच सोमवार को हुई वार्ता बिना किसी नतीजे पर पहुंचे खत्म हो गई। संघर्ष समिति ने अपनी मांगे आगे बढाते हुए प्रशासन को दो दिन का समय दिया है। इसके बाद नए शिरे से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। पक्षों में करीब डेढ़ घंटे चली वार्ता विफल रही। वृंदावन के कालीदह क्षेत्र में यमुना खादर की जमीन से बेदखल किए गए किसानों द्वारा वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित कालीदह पार्क में अनशन किया जा रहा है। कई राजनीतिक, सामाजिक और किसान संगठनों का पीड़ित परिवारों को समर्थन मिला है। कांग्रेस, रालोद, बसपा के नेता धरना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों का समर्थन कर चुके हैं। किसान संगठन भी आंदोलन से जुड़े हैं।

Read More »

खतरनाक ड्राइविंग की ओर युवाओं को उकसाते दिखे स्टंटबाज!!

कानपुर। सड़क हादसे कम करने के लिये एक तरफ जहाँ सरकार अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहती है जैसे-यातायात माह, यातायात सप्ताह, सड़क सुरक्षा माह आदि जिससे कि लोग सड़क हादसे का शिकार होने से बच सके, तो दूसरी तरफ बाइक कम्पनी सार्वजनिक स्थान पर ऐसा कार्यक्रम आयोजित करती दिखी जिसके आगे सरकारी आयोजन फीके पड़ते दिखे। इस दौरान स्टंटबाज, कम्पनी के प्रचार करने की आड़ में खतरनाक स्टंट करते दिखे। शायद ऐसे आयोजनों से सबक लेकर युवा भी खतरनाक ड्राइविंग करने लगते हैं!! जिससे स्वयं की जान को खतरा बना ही रहता है साथ सड़क से गुजर रहे राहगीरों की जान को भी खतरा बना रहता है।
जी हाँ, गुजैनी थाना क्षेत्र के राम गोपाल चौराहा पर आज एक बाइक कम्पनी के कई स्टंटबाजों द्वारा आज मोडीफाइड कई बाइकों के द्वारा कम्पनी का प्रचार करने के दौरान स्टंट कर युवाओं को खतरनाक ड्राइविंग के लिये उकसाया जा रहा था। जो कि किसी भी नजरिये से उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

Read More »

अमोल चंद पब्लिक स्कूल में जरूरतमंद लोगों को किया गया कंबल वितरण

सिकंदराराऊ। नगर में अलीगढ़ रोड स्थित अमोल चंद पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा अर्चना कर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद राजवीर सिंह दिलेर एवं विधायक वीरेंद्र सिंह राणा व पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, जिला प्रचारक मुनेंद्र कुमार, नगर प्रचारक सूरज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जयपाल सिंह चौहान द्वारा किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए राजवीर सिंह दिलेर ने कहा कि अमोल चंद पब्लिक स्कूल में हर वर्ष प्रबंधक विपिन वार्ष्णेय के द्वारा कोई न कोई जनसहयोग के कार्य किए जाते रहे हैं। कोरोना काल में भी विपिन वार्ष्णेय के द्वारा अपने मेडिकल कॉलेज को भी मरीजों की देखभाल के लिए देने का काम किया था। समय-समय पर लोगों की मदद करना उनके लिए आम बात है।

Read More »

परम्परागत दंगल में पहलवानों ने दिखाये दांव

मौदहा, हमीरपुर। ग्राम प्रधान द्वारा आयोजित परम्परागत दंगल मेले में महिला पहलवानों सहित लगभग दो दर्जन नामी पहलवानों की कुश्तियां देखने को मिली। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित लगभग आधा दर्जन ग्रामों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे। सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम गऊघाट छानी में परम्परागत दंगल मेले का आयोजन किया गया। दंगल में खप्टिहा के बबलू पहलवान ने कुश्ती जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया। जबकि महिलाओं में बनारस की खुशी ने दिल्ली की महिला पहलवान सरिता को हराकर खिताब जीता। इस दौरान ग्राम प्रधान सिसोलर विजय शंकर, भैंसमरी प्रधान धर्मेंद्र सिंह, छानी प्रधान राकेश पाल और क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित कुमार सहित आसपास के गांवों के लोग मौजूद रहे और दंगल में कुश्तियों का आंनद लिया।

Read More »

जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन

फिरोजाबाद। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन बसपाईयों ने सांती रोड सैलई पर जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को कम्बल प्रदान किये। रविवार को सांती रोड सैलई पर बसपा पदाधिकारियों ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन केक काटकर मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी संतोष आनंद ने कहा की पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के 67 वें जन्मदिवस पर हम सभी को यह संकल्प लेना है कि आगामी निकाय चुनाव में एक जुटता के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार सबका साथ सबका विश्वास का झूठा नारा देकर बहुजन समाज को गुमराह कर रही है। साथ ही कहा कि बहन जी का स्पष्ट आदेश है कि उनके जन्मदिवस पर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाए। इसलिए आज बहन जी का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

Read More »