Thursday, May 9, 2024
Breaking News

डीएम ने हॉकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को भेंट किए स्मृति चिन्ह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद रायबरेली के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अन्तरजनपदीय पुलिस महिला-पुरूष हॉकी प्रतियोगिता 2022 का समापन किया गया। पुलिस महिला-पुरूष हॉकी प्रतियोगिता में जनपद लखनऊ व रायबरेली के विजेता व उप विजेता महिला पुरूषों खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी शीवेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूष हॉकी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Read More »

छेड़खानी के मामले में वांछित अभियुक्तों को भेजा जेल

सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने तथा मुकदमा दर्ज कराने पर धमकी देने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुरदिलनगर चौकी इंचार्ज सोनू राजौरा ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 193/22 धारा 452 , 323, 324, 504, 506 IPC थाना सिकंदरा राऊ जनपद हाथरस में वांछित चल रहे अभियुक्तगण मुजीम पुत्र रफीक, मुशीर पुत्र रफीक निवासीगण मोहल्ला काजियान लोट कुआँ कस्बा व थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस , शमशेर पुत्र हुसैनी खा निवासी इस्लामनगर टेडी बगिया थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा हाल पता नौखेल लोट कुआं कस्बा व थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Read More »

राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव नारई की राशन डीलर से नाराज सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में भरकर सोमवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए । ग्रामीणों ने नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि गाँव नारई की राशन डीलर सरोज देवी पत्नी बंटी यादव द्वारा नियमानुसार राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है । दबंग प्रकृति का होने के कारण डीलर के पति द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जाता है।

Read More »

महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा अर्चना

सिकंदराराऊ। वट सावित्री पर्व सोमवार को श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह घरों में पूजा-अर्चना की गई। इसके साथ ही बाग व बगीचों में जाकर वट वृक्ष की पूजा महिलाओं ने की। इस पर्व को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी वट वृक्षों की पूजा करने को महिलाओं की भीड़ वटवृक्ष के नीचे लगी रही।सनातन संस्कृति में सारे पर्व प्रकृति पूजा पर आधारित हैं। यहां वृक्षों को उनके गुणों के आधार पर भगवान मानकर पूजा जाता है।

Read More »

स्काउट्स गाइड ने निकाली सडक सुरक्षा अभियान रैली

सासनी। सडक सुरक्षा अभियान को लेकर स्काउट गाइड्स द्वारा लोगों को भांति भांति तरीकों से समझाया जा रहा है। कि यातायात नियमों के पालन करने से सडक दुर्घटनाओं में कमी तो आती ही है, साथ ही कहीं भी वाहन या पैदल आने जाने वाली परेशानी से भी बचा जा सकता है। यातायात सप्ताह के दौरान स्काउट्स गाइड ने के एल जैन इंटर कॉलेज सासनी रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दीपक जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली बस स्टेण्ड कमला बाजार, गांधी चैक, अयोध्या चैक ठंडी सडक, विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग होते हुए पुनः के एल जैन इंटर कालेज पहुंची।

Read More »

ट्रांसपोर्टरों ट्रक एवं टैंपो चालकों के साथ सीओ यातायात ने की बैठक

शहर में सुबह 8 से शाम 8 बजे तक लागू होगा नो एंट्री सिस्टम
हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के आटो, टैक्सी चालकों, ट्रांसपोर्टरों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं यातायात पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र में बाईक रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया गया।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के आटो, टैक्सी, टेम्पू, मैजिक, ई-रिक्शा चालकों, ट्रांसपोर्टरों, कामर्सियल वाहन स्टैन्ड मालिकों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान सर्वप्रथम मीटिंग में समस्त वाहन चालकों व संचालकों की समस्याओं को सुना गया एवं उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया।

Read More »

नगर पालिका व नगर पंचायतों के विकास कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

समय से कार्य पूरा न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं पर करें कार्यवाही
हाथरस। नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में 14वें, 15वें वित्त आयोग में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए स्वीकृत कार्यों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने तथा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Read More »

64 क्वार्टर सहित 3 गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये अवैध 64 क्वार्टर देशी शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।गिरफ्तार किए गए लोगों में रमेशचन्द्र पुत्र भूदेव प्रसाद निवासी नयाबाँस, रामअवतार उर्फ रामौतार पुत्र सामन्तीलाल निवासी अहवरनपुर तथा कन्हैया शर्मा पुत्र उमाकान्त शर्मा निवासी गली नं. 5 टावर के पास विष्णुपुरी शामिल हैं।

Read More »

बाइक सवारों लूटेरों ने सरेराह महिला से मोबाइल फोन लूटा

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र की एच ब्लाक निवासी वन्दना ने बताया कि वह लोगों घरों मे खाना बनाने का काम करती है। कल भी वह बर्रा थाना के सी सेक्टर से खाना बनाकर वापस लौट रही थी, और थाना बर्रा के पीछे वाली रोड पर पहुंची ही थी, तभी पीछे से बाइक सवार युवक आया और फोन छीनकर भाग गया।

Read More »

न चाकू न तमंचा खाकी पैंट दिखा, लूट ली रकम

प्लाट खरीदने के लिये बैंक से निकाली थी रकम,बिचौली संग डीलर को जा रहे थे देने

यशोदा नगर पेट्रोल पम्प के बगल मे बाइक सवार लूटेरे बैग सहित उठा ले गये आदमी ,खाकी पैंट पहन आये थे लूटेरे
कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थाना क्षेत्र के बसंत बिहार निवासी दिनेश चौरसिया पान का व्यापार करते है, दिनेश ने बताया कि रामादेवी सनिगंवा निवासी दिग्पाल वर्मा ने उन्हे रमईपुर मे कही सस्ते मे प्लाट दिलाने को कहा था। साथ ही ये भी बताया कि वह प्लाट किसी लखनऊ निवासी प्रापर्टी डीलर का है। जिसे दिनेश ने लेने का मन बना बयाना स्वरूप कल दोपहर आधी पेमेंट देने के लिये बुला लिया। लखनऊ से प्रापर्टी डीलर का एक अजय नाम का व्यक्ति बयाने की रकम लेने कानपुर आया, जिसे दिनेश ने दिग्पाल के साथ पैसे देने के लिये किदवई नगर बुलाया था।

Read More »