Saturday, May 4, 2024
Breaking News

एनटीपीसी ऊंचाहार में अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। स्कूली बच्चों, कर्मचारियों, महिलाओं तथा अन्य वर्गों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे ड्राइंग, निबंध, सामान्य ज्ञान के साथ-साथ अंबेडकर के जीवन दर्शन को रेखांकित करने वाली प्रदर्शिनी एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आगामी 14 अप्रैल को मुख्य कार्यक्रम के पहले आयोजित हो रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालक और बालिकाएं खुलकर भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में आज ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें केजी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने एनटीपीसी कर्मचारियों व उनके परिवारजनों से अपील की है कि बड़ी संख्या में प्रतियोगिताओं में सहभागिता करके अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाएं। क्योंकि अंबेडकर के विचार व उनका दर्शन समतामूलक समाज की स्थापना में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।

Read More »

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत 7 अप्रैल 2022 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कस्बा ऊंचाहार में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के संबंधित व बाबूगंज बाजार में ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी के संबंध में पंजीकृत मुकदमा के अपराध से संबंधित अभियुक्तगण चंद्रेश कुमार गौतम उर्फ साहब पुत्र रामसुमेर गौतम, निवासी ग्राम मनार थाना मानिकपुर,जनपद प्रतापगढ़ तथा लोकईयापुर अस्थवा संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़, लालजी सोनकर उर्फ लल्ला पुत्र, रामलखन सोनकर, निवासी ग्राम लालाबाजार, थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ सोहनलाल पुत्र बिरजू निवासी, ग्राम पनगो, थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ व अनुपम सरोज उर्फ बिहारी पुत्र सुग्गा सरोज, निवासी बिदासिन थाना कुंडा, जनपद प्रतापगढ़ को पूर्व में पंजीकृत मुकदमा के आधार पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

जिलाधिकारी ने वी0वी0पैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने माती कलेक्ट्रेट के समीप बने वी0वी0पैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में सहायक निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय सही प्रकार से सुव्यवस्थित न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय दुरस्त कराये तथा 16 अप्रैल को पुनः निरीक्षण किय जायेगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। वहीं जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिये तथा कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।

Read More »

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता फोटो पहचान पत्र सहित अन्य कोई भी फाटोयुक्त पहचान पत्र मान्य होगा

कानपुर देहात। सहायक रिटर्निंग आफिसर/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गरिमा सिंह ने सर्वसाधारण की जानकारी हेतु सूचित किया है कि 28 कानपुर फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से द्विवाधिक निर्वाचन-2022 से सम्बंधित मतदान दिनांक 09.04.2022 को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक सम्पन्न होना है। उक्त निर्वाचन हेतु मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदान दिवस से 48 घण्टे पूर्व 28- कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के अर्न्तगत की सीमा में कोई बाहरी व्यक्ति जो मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है. प्रवेश नहीं करेगा। मतदान दिनांक 09.04. 2022 को मतदान के दौरान मतदाताओं की पहचान करने/सत्यापन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता फोटो पहचान पत्र सहित अन्य कोई भी फाटोयुक्त पहचान पत्र मान्य होगा। उक्त के अतिरिक्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा निर्गत पहचान पत्र भी मान्य होंगे।

Read More »

गर्मी के चलते समस्त हैण्डपम्पों को दुरस्त रखने के निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनहितैशी योजनाओं के सम्बन्ध में कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जल निगम अधिशाषी अभियन्ता मुकेश सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी के चलते जनपद के समस्त हैण्डपंप दुरस्त रहे, कहीं किसी प्रकार की पानी की समस्या नही होनी चाहिए, जिलाधिकारी ने कहा कि अगर जनता द्वारा हैण्डपंप खराब आदि की शिकायत प्राप्त होती है तो जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारी की तय की जायेगी। इसके लिए अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करें कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर पता कर कहीं कोई हैण्डपंप खराब है या रिबोर योग्य है उसको समय से दुरस्त करा दिया जाये।

Read More »

जिलाधिकारी ने बच्चों के टीकाकरण में कम प्रगति पर जताई नाराजगी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज प्रातः 8 बजे कैम्प कार्यालय में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण के सम्बन्ध में दिनांक 7 अप्रैल को कम टीकाकरण होने पर एम0ओ0आई0सी0 के साथ बैठक आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी को एमओआईसी संदलपुर ने बताया कि 165 बच्चों का दिनांक 7 अप्रैल को टीकाकरण कराया गया, इसी प्रकार राजपुर में 163, डेरापुर में 136, सरवनखेड़ा में 96 टीकाकरण कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित एमओआईसी पर कम टीकाकरण होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण किया जाये।

Read More »

संवाद से ही समस्याओं का निस्तारण और विकास के द्वार खुलते हैंः मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने जनपद में एक नई पहल की है, जिसके तहत उन्होंने ‘‘मिशन संवाद से शक्ति‘‘ की शुरूआत की है, जिसका आदर्श वाक्य है ‘‘संवाद से सृजन, सृजन से समृद्धि‘‘। इस संवाद का उद्देश्य है कि अपने सहकर्मियों से संवाद स्थापित करना, क्योकि संवाद से ही विकास के द्वार खुलते है। इसके तहत हर वर्ग से खुला संवाद होगा और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा। इसीक्रम में विकास भवन सभागार कक्ष में इस श्रृंखला में पहला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम की शुरूआत उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम सचिवों से संवाद के साथ किया, ग्राम सचिवों के साथ-साथ इस कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा और एडीओ पंचायत भी उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी ने इस कार्यक्रम में प्रेरणादायी भाषण से अपने सहकर्मियों के मनोबल को बढ़ाया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के प्रेरणादायी लेक्चर के बाद उपस्थित सहकर्मियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया, एक प्रकार से यह दो तरफा मंच बनकर तैयार हो गया, जिसमें उपस्थित ग्राम सचिवों ने बेबाकी से अपनी बात मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखी, इस संवाद से मुख्य विकास अधिकारी उन बातों और समस्याओं से अवगत हो सकीं जो निचले प्रशासन के सहकर्मी बामुश्किल ही अपने शीर्ष अधिकारियों से कह पाते थे, निश्चित रूप से यह संवाद जनपद में विकास के नये द्वार खोलेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने 50 ग्राम सचिवों, 7 खण्ड विकास अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया, इस सम्मान के लिए उन्होंने निम्न मापदण्डों को निर्धारित किया।

Read More »

डिप्टी सीएम केशव मौर्य का नगर में समर्थकों ने किया स्वागत

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार में दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अपने गृह जनपद कौशांबी जा रहे केशव प्रसाद मौर्य का रायबरेली के ऊंचाहार नगर में समर्थकों ने भव्य स्वागत किया है।
बताते चलें कि विधानसभा 2022 का चुनाव हारने के बाद भी उन्हें भाजपा की योगी सरकार में पुनः वही सम्मान मिला है क्योंकि पार्टी के हाई कमान को कहीं न कहीं यह आभास जरूर हो रहा था कि स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होने की वजह से वह अपने क्षेत्र की जनता को ज्यादा समय नहीं दे पाए जिसकी वजह से उनकी हार हुई है। पुनः डिप्टी सीएम बनने के बाद रायबरेली जनपद में केशव प्रसाद मौर्य का यह प्रथम आगमन था। जिसकी वजह से समर्थक भी काफी उत्साहित थे और उन्हें नगर में रोककर फूल मालाओं से स्वागत किया।
गुरुवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ से रायबरेली होते हुए अपने गृह जनपद कौशांबी जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे उनका काफिला ऊंचाहर पहुंचा तो मुख्य चौराहा पर सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों ने उन्हे रोककर फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान उन्होंने समर्थकों से कहा कि जल्द ही उनका एक कार्यक्रम ऊंचाहार में लगने वाला है तब आप सभी से आराम से बैठकर बात होगी। उसके बाद उनका काफिला गंतव्य के लिए रवाना हो गया।

Read More »

हर शाम होती है बिजली गुल लोग परेशान

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । प्रदेश की योगी सरकार कितना भी ढिंढोरा पीट ले कि अधिकारी समय से अपने कार्य को पूरा कर रहे हैं लेकिन बिजली विभाग की कानों में जूं तक नहीं रेंगता है।
बताते चलें कि आए दिन जनपद के ऊंचाहार ग्रामीण क्षेत्र में दिन भर में सैकड़ों बार बिजली आती है और जाती है लेकिन ठहरने का नाम ही नहीं लेती। सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि दिन या रात में यदि बिजली ठहर भी गई तो उसका कितना वोल्टेज होगा इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता। कई ग्रामीणों ने बताया कि सैकड़ों बार बिजली की आवाजाही से कई बार वोल्टेज इतना हाई हो जाता है कि घर की पानी की मोटर, पंखे यहां तक कि टीवी और फ्रिज भी हाई वोल्टेज के कारण जल जाते हैं और हमें दुगना पैसा देकर बनवाना पड़ता है। अधिकारी भी सिर्फ एक ही लाइन बोलते हैं कि आप हमारे टोल फ्री नंबर पर कॉल करके कंप्लेंन दर्ज कराएं।
ज्ञात हो कि इस समय इंटर हाईस्कूल और स्नातक इत्यादि की परीक्षा का दौर चल रहा है, बच्चे अंधेरे में पढ़ नहीं पा रहे हैं, गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लोगों के घरों में केरोसिन आयल भी नहीं है, जिससे कि वह उजाले में रह सकें। सरकार बदल गई, मंत्री भी बदल गए लेकिन बिजली विभाग से लापरवाह कर्मचारी नहीं बदले गए।

Read More »

प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, इश्‍क परवान न चढ़ सका तो ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी- प्रेमिका

भाभी की बहन से हुआ प्यार, दोनों करना चाहते थे शादी
घाटमपुर,कानपुर।गिरसी गांव निवासी जसवंत का पुत्र सुशांत{ 19 }का अपनी भाभी आरती की बहन पूजा से प्रेम संबंध थे। परिजनों के जानकारी होने पर दोनों ने प्रेम विवाह करने की बात कही, जिस पर दोनों के परिजन राजी न हुये। जिससे नाराज होकर दोनों प्रेमी युगल बुद्यवार की भोर पहर घर से निकल गये। और ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। सुबह क्रासिंग पर तैनात गैंगमैन ने दो शव पड़े देखा, तो पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करा घर वालों को सूचना दी।सूचना पाकर दोनों घरों मे कोहराम मच गया। जिससे दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और म्रतको की सुशांत और पूजा के रूप मे शिनाख्त की।

Read More »