Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

भीमराव ने स्वच्छ पेयजल तक सबकी पहुंच को लेकर हो रहे भेदभाव के खिलाफ उठाई आवाज!

एण्ड टीवी के एक लोकप्रिय शो ‘एक महानायक डॉ बी. आर आम्बेडकर‘ बाबासाहेब के बचपन के शुरूआती दौर से लेकर उनके भारतीय संविधान के प्रमुख रचयिता बनने तक की कहानी पर प्रकाश डालता रहा है। आगामी ट्रैक एक और महत्वपूर्ण घटना को प्रदर्शित करेगा जहां भीमराव स्वच्छ पेयजल सब तक न पहुंचने के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे। इस एपिसोड की शुरुआत भीमराव के दूसरी जाति के कुएं से पानी लाने से होती है क्योंकि वो जिस पानी का उपयोग करते हैं वो दूषित हो जाता है। हालांकि, उन्हें इसके लिए अपमानित किया जाता है और उसे कुएं की पहुंच से वंचित कर दिया जाता है। इस स्थिति में, भीमराव पीने का पानी लाने के लिए क्या करेगा? किस तरह की बाधाएं उसकी प्रतीक्षा कर रही है, और वह सामाजिक असमानता से कैसे लड़ेगा और उन सबसे कैसे जीत हासिल करेगा?
आगामी एपिसोड के बारे में बात करते हुए नेहा जोशी जो बाबासाहेब की मां भीमाबाई की भूमिका निभा रही है, कहा, इस विशेष एपिसोड में बाबासाहेब की असमानता के खिलाफ लड़ाई और जरूरतमंदो के लिए पीने के स्वच्छ पानी की आवश्यकता के मूल अधिकार पर प्रकाश डाला गया है। यह इस बात पर रौशनी डालता है कि आसपास के कुएं का पानी कैसे दूसरे कुएं से पानी लाने के कारण दूषित हुआ है और यह दूसरी जाति के विरोध करने का परिणाम होता है। कैसे भीमराव एक बार फिर से सामाजिक वर्जना को चुनौती देने और इसे खत्म करने की लड़ाई के लिए आगे आएगा।

Read More »

पंचायत चुनाव की तैयारी में लगें कार्यकर्ताः अनुप्रिया पटेल

कानपुर। आज अपना दल (एस) की मासिक बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल रहीं। इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने को कहा।
उन्होंने यह भी कहा सभी कार्यकर्ता पंचायत और विधानसभा चुनाव की तैयारी में मन लगाकर जुट जाएं इसके लिए बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विधायक डॉ0 जमुना प्रसाद सरोज ने की। कानपुर से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अजय प्रताप सिंह, सहकारिता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के सचान, प्रदेश महासचिव जे एन कटियार, जिलाध्यक्ष कानपुर महानगर नवीन श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण प्रदीप कटियार के अलावा सभी जिलों के जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष सम्मिलित हुए।

Read More »

यूपीएससी-2019 के परीक्षा परिणाम में हुआ बड़ा षड़यंत्र!

संघ लोक सेवा आयोग के 927 पदों की भर्ती परीक्षा परिणाम में 829 अभ्यर्थियों का ही परिणाम हुआ घोषित शेष 98 नियुक्तियों को लेकर खड़े हुए सवाल
(पंकज कुमार सिंह)
कानपुर। देश को चलाने वाले ब्यूरोक्रेट्स के चयन के लिए सम्पन्न हुई यूपीएससी-2019 की परीक्षा परिणाम में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 2019 की वैकेंसी के लिए आईएएस के लिए 180 पद, आईएफएस के 24, आईपीएस के 150 पद सहित सेन्ट्रल सर्विस ग्रुप ए के 438 पद व ग्रुप बी के 135 पद सहित कुंल 927 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। देशभर में यूपीएससी ने इन पदों की भर्ती के लिए चरणबद्ध परीक्षा का अयोजन किया था। जिसका परिणाम गत 4 अगस्त को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सेन्ट्रल सिविल सर्विस के 927 पदों के लिए चयन परीक्षा परिणाम में 829 अभ्यर्थियों का ही परिणाम घोषित किया गया। इन 829 चयनितों में 304 समान्य वर्ग से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी, 67 एसटी वर्ग के अभ्यर्थी है। शेष 98 पदों के लिए क्या हुआ ? यह बड़ा प्रश्न बनकर उभरा है। इस भर्ती में पदों के एक बड़े घोटाले के रूप में देखा जा है।
सरकार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि सिविल सेवा परीक्षा नियम 16(4)-5 के तहत एक लिस्ट रिजर्व रखी गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक जिसमें सामन्य वर्ग के 91, ईडब्ल्यूएस के 9, ओबीसी के 71, एससी के 8 व एसटी के 3 पद सहित 182 की सूची रिजर्व की गई है। इस सूची को सार्वजनिक नहीं किया गया है। वरिष्ठ शिक्षाविद् व पत्रकार दिलीप मंडल ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी किया है। उन्होंने यह बताया है कि दरसल सरकार की मंशा है कि जो लोग एससी – एसटी – ओबीसी कैटेगरी के हैं तो वह अपनी ही कैटेगरी में रहें। दरअसल ओबीसी के 71, एससी के 8 व एसटी के 3 अभ्यर्थी जनरल यानि ओपन कैटेगरी में आ गए हैं। यदि यह सब जनरल मैरिट में आ जाते हैं तो जनरल मैरिट से सिर्फ 304 अफसर चुने जाएंगे। सरकार चाहती है कि एस सी-ओ बी सी-एस टी अपनी ही कैटेगरी में चले जाएं और जनरल में न जाए। लालच यह रखा जा रहा है कि अपनी कैटेगरी में क्लेम करोगे तो आईएएस आईपीएस आईएफएस में नियुक्ति मिल सकती है जबकि जनरल मैरिट मे आईएएस, आई पी एस, आई एफ एस न मिले साथ ही अन्य सर्विस हेतु चयन मिले। जनरल में लगभग 50 प्रतिशत सीट को रिजर्व रखने की मंशा सरकार ने बनाई है। ऐसे में 82 अभ्यिर्थियों को आईएएस बनने से रोका जा रहा है। ब्यूरोक्रेट के 82 सीटों में आईएएस जैसे पदों पर असीन होने से रोकना बड़े षड़यंत्र के रूप में देखा जा रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने एक ट्वीट करके कहा है कि यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है। हर विचारधारा के लोग समर्थन करें। युवाओं के भविष्य का सवाल है। मासूम सी माँग है। जितने कैंडिडेट लेने हैं, सबके नाम की लिस्ट पब्लिक करो। छिपकर नियुक्तियाँ मत करो।

Read More »

क्यों सबको प्रिय हैं राम !

जिस राममंदिर का हिंदुओं को सदियों से इंतजार था, आखिर 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों उसका शिलान्यास हो ही गया यानी मेंदिर की नींव पड़ गई। 5 अगस्त, 2020 का दिन भारतीय इतिहास में अयोध्या में राममंदिर का शिलान्यास होने के दिन के रूप में जाना जाएगा। देश में करोड़ो लोगों के हृदय में इष्टदेव के रूप में राम विराजमान हैं। परंतु देश की सबसे बड़ी विडंबना यह थी कि राम जन्मभूमि पर राममंदिर तोड़ दिया गया था। सैकड़ो वर्षों से दिल में यह कसक ले कर देश के करोड़ो लोग रामजी का जन्मदिन रामनवमी मनाते थे। परंतु सभी के हृदय में यह बात खटकती थी कि हमारे भगवान की जन्मभूमि पर मंदिर क्यों नहीं बन रहा। 5सौ सालों से यह कसक देश के करोड़ो हिंदुओं में पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही थी।
इतिहासकार कनिंगम ने लखनऊ गजट में लिखा है कि 1लाख 74हजार हिंदुओं का कत्लेआम करने के बाद बाबर का सेनापति मीरबाकी अयोध्या का राममंदिर तोपों से उड़ाने में सफल हुआ था। उसके बाद उस मंदिर पर बाबरी मस्जिद का निर्माण हुआ और तब से मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए बलिदानों का सिलसिला शुरू हुआ। इतिहास कहता है कि श्रीराम जन्मभूमि पर फिर से मंदिर बनाने के लिए बाबर के ही समय में करीब छह युद्ध हुए। हुमायूं के समय में लगभग 12 युद्ध हुए। अकबर के समय में 24 और औरंगजेब के शासनकाल में करीब 36 छोटी-बड़ी लड़ाईयां राम जन्मभूमि को वापस पाने के लिए लड़ी गईं। देश का आत्मसम्मान वापस दिलाने के लिए हुए युद्धों में लाखों लोग खप गए। अंग्रेजों के समय में भी यह सिलसिला चलता रहा। सत्ताधारी अंग्रेज डिवाइड एंड रूल की पॉलिसी में विश्वास करते थे। 1857 में हिंदू-मुस्लिमों ने एक हो कर अंग्रेजो को भगाने के लिए गदर किया था। तब मुस्लिम नेता अमीरअली ने मुसलमानों से अपील की थी कि अंग्रेजों से यु( में हिंदू भाइयों ने कंधे से कंधा मिला कर साथ दिया है, इसलिए अपना फर्ज बनता है कि हमें खुद हिंदुओं को रामचंद्रजी की जन्मभ्रूमि सौंप देनी चाहिए। अंग्रेज अमीरअली की इस बात से चैंके। अंग्रेज हिंदू-मुस्लिम एकता सहन नहीं कर सकते थे। परिणामस्वरूप अंग्रेजों ने राम जन्मभूमि का विवाद खत्म करने की आवाज उठाने वाले मुस्लिम नेता मौलाना अमीरअली और हनुमान गढ़ी के महंत रामचंद्रदास को 18 मार्च, 1858 को अयेध्या में हजारों हिंदुओं और मुसलमानों के सामने कुबेर टेकरा पर फांसी पर लटका दिया था। इस घटना के बारे में अेंग्रेज इतिहासकार मार्टिन ने लिखा है। इस तरह खुलेआम फांसी देने से फैजाबाद और आसपास के गदर में शामिल लोगोें की कमर टूट गई और अंग्रेजों का खौफ उस क्षेत्र में फैल गया।
अंग्रेजों के समय भी इस विवाद का हल नहीं हो सका। आजादी के बाद सभी को उम्मीद थी कि यह विवाद हल हो जाएगा। क्योंकि जब देश आजाद होता है और नए राष्ट्र का निर्माण होता है तो राष्ट्र से जुड़ी गुलामी और अन्याय की यादों को हटा दिया जाता है। भगवान सोमनाथ के मंदिर के बारे में आजादी के बाद यह संभव हो सका। सन 1024 में मुहम्मद गजनी ने सोमनाथ मंदिर को तोड़ा, उसके बाद फिर मंदिर बना, फिर टूटा, ऐसा 7 बार हुआ। आखिर आजादी के बाद 13 नवंबर, 1047 को भारत के उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण की प्रतिज्ञा ली और आखिर 11 मई, 1951 को सोमनाथ की प्राणप्रतिष्ठा भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद के हाथों हुई। आजादी के बाद गुलरात के सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण संभव हो सका। पर अयोध्या के रामजन्म भूमि मंदिर के साथ ऐसा नहीं हो सका।

Read More »

अलगाववाद का खत्मा पूरी तरह जरूरी है

देश की आजादी के बाद से ही जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा था और वहां के निवासियों के लिये कई कानून अलग थे। सरकारें आई और चली गईं लेकिन जम्मू-कश्मीर के मामलों पर हस्तक्षेप करने से कतराती गईं लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही इस ओर अपना ध्यान आकृष्ट किया था और अन्याय व अलगाववाद के पोषक अनुच्छेद यानि कि 370 के साथ ही 35-ए को यहां से हटा दिया। इसकी अवधि भी एक वर्ष हो गई। अब ऐसे में आवश्यक यह है कि इसका अवलोकन किया जाना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर से क्या खोया, क्या पाया ? यह भी देखा जाना चाहिए कि क्या इस क्षेत्र में और कदम उठाए जाने की आवश्यकता है?
यह सिर्फ जम्मू-कश्मीर पर ही लागू नहीं हो रहा है बल्कि इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए राज्य लद्दाख पर लागू हो रहा है। इससे कदापि इन्कार नहीं कर सकते कि बीते एक वर्ष में इन दोनों केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में बहुत कुछ बदला है, लेकिन वहां के हालातों में अभी वो सुधार नहीं आ पाया जिसकी कल्पना की गई थी और वहां से अनुच्छेद 370 के साथ ही 35-ए जिसके लिये हटाई गई थी।
यह क्षेत्र आतंकी हमलों से आज भी अछूता नहीं है और कई नेताओं की नजरबंदी कायम रहने से यह जाहिर होता है कि अब इन्तजार करना पड़ेगा!

Read More »

शासन-प्रशासन के खिलाफ भाकियू में आक्रोश

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के मूसानगर रोड स्थित यादव लान में बुधवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट द्वारा प्रदेश महासचिव पूर्व फौजी इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में सम्मेलन आयोजित कर उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशासन द्वारा किसानों, ग्रामीणों के साथ किए जा रहे सौतेले व्यवहार एवं असहयोग को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यादव लान में आयोजित भारतीय किसान यूनियन भानु गुट द्वारा एक सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से किसानों के खसरा का नवीनीकरण ना होना बैंकों द्वारा किसानों की अनेकों योजनाओं की जानकारी ना देना लोन देते समय परेशान करना और लेखपालों द्वारा ग्राम सभाओं में पहले की तरह ना जाना आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महासचिव इंद्रजीत फौजी ने जिला अध्यक्ष भोलू बादशाह को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। जिला संगठन मंत्री संजय सिंह परमार को सभी क्षेत्रीय बैंकों से संपर्क करने किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकृत किया गया। महेश कुमार कुशवाहा को घाटमपुर तहसील एवं शैलेंद्र कुमार प्रजापति को ब्लाॅक घाटमपुर पंकज कुमार अवस्थी को ब्लाॅक पतारा से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला अध्यक्ष राजेश पटेल अस्पताल एवं आशुतोष यादव नगर पालिका घाटमपुर से संपर्क में रहेंगे। आदित्य दीक्षित जिला महासचिव युवा मोर्चा बिजली संबंधित समस्याएं किसानों की देखेंगे।

Read More »

हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण करवाया

घाटमपुर, कानपुरः सिराजी। कस्बा स्थित सिविल कोर्ट कंपाउंड में लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप सिंह परमार द्वारा स्थापित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर का बुधवार दोपहर पुनः सुंदरीकरण करके दीपदान किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर सिविल कोर्ट प्रांगण में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर का कई वर्षों बाद वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप सिंह परमार के प्रयास से तथा अधिशासी अधिकारी घाटमपुर उमेश कुमार मिश्र व उनकी पत्नी ज्योति मिश्रा एवं अन्य अधिवक्ताओं के सहयोग से पुनः सुंदरीकरण होने पर आज मां दुर्गा व मां लक्ष्मी की प्राण प्रतिष्ठा इसी मंदिर में क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष ठाकुर मनबोधन सिंह परमार व उनकी पत्नी द्वारा की गई। तथा हवन राजेश यादव एडवोकेट व सहयोगियों द्वारा किया गया तथा अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा, उनकी पत्नी ज्योति मिश्रा सास मिथिलेश तिवारी साले )षिष कुमार के साथ आकर 21 किलो प्रसाद चढ़ाया गया तथा भक्तों में उसे वितरित किया गया। शाम को सभी के साथ दीये जलाकर मंदिर में दीप दान भी किया गया। वहां मौजूद बंदरों को अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्र द्वारा केले वितरण किये गये। कार्यक्रम में प्रांगण के सभी अधिवक्ता गणों ने मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। वकीलों के अनुरोध पर सिविल जज ने भी मंदिर स्थल पर आकर पूजा अर्चना में भाग लिया।

Read More »

डीएम ने मुख्यमंत्री के विकास कार्यक्रमों की बैठक में की समीक्षा

खराब प्रगति व कार्य में लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने गुरूवार को मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमोें की समीक्षा बैठक में सभी विभागों की एक-एक कर विकास कार्यां की समीक्षा की बैठक में उन्होने संस्थागत प्रसव बढाने पर जोर दिया। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों एवं आशा कार्यकत्रियों का समय से भुगतान किये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वह संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम पर विशेष ध्यान रखा जाया। उन्होने ग्रामीण पेयजल योजना के कार्याें को समय से पूर्ण न कराये जाने एवं ग्राम पंचायत के सापेक्ष अधिक धनराशि के नलकूप लगाये जाने के एस्टीमेट बनाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये उनका स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये और उन्होने कहा कि सरकारी धन का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाये।
बैठक के दौरान उन्होने आगनबाडी केंद्रोें के निर्माण कार्य में शिथिलता पाये जाने एवं आरईएस व बाल विकास विभाग के आपसी समन्वय के अभाव को देखते हुये एई आरईएस व जिला कार्यक्रम अधिकारी का स्पष्टीकरण देने के निर्देश दियें। निर्माण कार्य में शिथिलता पाये जाने पर अधिशाषी अभियंता सीएनडीएस का भी स्पष्टीकरण मांगा। उन्होेने जनपद में निलम्बित राशन दुकानों को अभी तक निस्तारित न करने पर शहर के पूर्ति निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुयेे निलम्बित दुकानों को जल्द निस्तारित कर पुर्नस्थापन शीघ्र किए जाने के निर्देश दिये।

Read More »

युवाओं को पार्टी की विचारधार से जोड़ने पर दिया जोर

फिरोजाबाद। गुरूवार को उ.प्र युवा कांग्रेस की एक बैठक बाईपास रोड स्थित घर संसार कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि पश्चिमी उ.प्र के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव एवं प्रभारी हेमंत ओगलें रहे। बैठक में युवाओं को पार्टी में जोड़ने पर जोर दिया गया।
पश्चिमी उ.प्र के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा युवा कांग्रेस के माध्यम से युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी हेमंत ओगले ने कहा आज केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। आज पूरे देश में बेरोजगारी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन सरकार को बिल्कुल कोई चिंता नहीं है। युवाओं को अपने हक के लिए लड़ना होगा। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चांद कुरैशी ने कहा आज युवाओं के बारे में सोचने वाली पार्टी केवल कांग्रेस पार्टी है। जो युवाओं को आगे बढ़ाती है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग, महानगर प्रवक्ता सौरव पोरवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी, गुलाम जिलानी, वकार अहमद, नुरुलहुदा लाला गांधी, शिवा सैनी आदि मौजूद रहे। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक टूंडला ब्लॉक के थानी गढ़ी गाँव मे आयोजित हुई। जिसमे ब्लॉक में संगठन की मजबूती और आगें की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता गाँव निवासी नारद जी द्वारा की गई तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव योगेश दीक्षित, प्रदेश सचिव अमित सिंह एवं जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी कांग्रेस पार्टी एवं संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।

Read More »

नगर निगम के जलकल कम्पाउण्ड में हुई पैट्रोल पंप की स्थापना

फिरोजाबाद। नगर निगम के जलकल कम्पाउण्ड में गुरूवार को पैट्रोल पंप की स्थापना कार्य का लोकापर्ण महापौर नूतन राठौर ने फीता काटकर एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि आज सभी पार्षदों की मौजूदगी में जलकल कम्पाउण्ड में पैट्रोल पंप की स्थापना की गई। जिससे नगर निगम के वाहनों में ही अपने ही पैट्रोल पंप से ही डीजल डाला जाएगा। इस दौरान श्याम सिंह यादव, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, मनोज ताऊ, गेंदालाल राठौर, आशीष यादव, सुरेन्द्र राठौर, उदय प्रताप सिंह, संतोषी राठौर, विमला देवी, अपर नगर आयुक्त शिव सिंह, नगर निगम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »