Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

विकास, निर्माण व शासकीय कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा करें अधिकारी: नीना शर्मा

सरकार के कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाकर उसको लाभांवित करने में आये आगे: नोडल अधिकारी
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। सचिव नियोजन/नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने रसूलाबाद स्थित विद्युत विभाग के गेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक करते हुए निर्देश दिये कि गर्मी को देखते हुए पेयजल व विद्युत व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरस्त रखने के साथ ही जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रहे तथा पूरी तरह से सर्तकता बरती जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये सरकार के कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाकर उसको लाभांवित करने में आगे आये। समीक्षा के दौरान कहा कि शासकीय कार्यो को समय से पूरा करने के साथ ही विकास व निर्माण कार्य को गुणवत्ता, मानक व समयवद्ध तरीके से युद्धस्तर पर पूरा किया जाये। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पूरी तरह से सर्तकता बरतने के साथ ही कड़े निर्देश दिये है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय को निर्देश दिये कि जनपद में ला एण्ड आर्डर पूरी तरह सक्रिय रखा जाये, अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई ज्योति केन्द्र 181 महिला हेल्पलाइन, 100 डायल, 102, 108, एम्बुलेंस सेवाओं को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाये। उन्होंने सभी एसडीएम, सीओ को निर्देश दिये कि जनपद में जो भी आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधन दिवस, थाना दिवसों पर शिकायतें आती है उनका समय से गुणवत्तापूर्वक ढ़ंग से निस्तारण करा ले तथा आईजीआरएस में दर्ज शिकायतों को समय से निस्तारित करा ले साथ ही सभी एसडीएम के कार्यो की समीक्षा करते हुए यह भी निर्देश दिये कि वे आईजीआरएस में दर्ज शिकायतों के साथ ही राजस्व वादों के निस्तारण व राजस्व वसूली पर भी विशेष ध्यान दे। इसके अलावा सीओ और एसडीएम संयुक्त रूप से भ्रमण करें, किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधियां जहां दिखायी पड़े या जानकारी हो उसको चिन्हित कर तत्काल कडी कार्यवाही करेे। गर्मी को देखते हुए पेयजल, विद्युत की व्यवस्था को दुरस्त रखे। जहां कही पर ट्रान्सफार्मर खराब हो या बिजली के तार ढीले हो, जर्जर हालत में हो उसे तत्काल ठीक करा ले।

Read More »

अधिक से अधिक श्रमिकों का  पंजीयन कराकर लाभान्वित करें- जिलाधिकारी

फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में श्रम बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुयी। बैठक के दौरान अनुपस्थित जीएमडीआईसी का वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। उन्होंने श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से तैनात सोशल सिक्योरिटी आफीसर पंकज सिंह को सर्वे का कार्य अभी तक प्रारम्भ न करने पर और अन्य कार्यों व दायित्वों के निष्पादन में शिथिलता बरते जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि कारखानों में नियोजित सभी श्रमिकों को समूहित भविष्य निधि के साथ अन्य लाभप्रद योजनाओं से अक्षादित किये जाने सेवायोजकों के माध्यम से शिविर लगाकर उन्हें जानकारी उपलब्ध कराएं तथा भ्रमण करके सेवायोजको को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने इएसआईसी के माध्यम से जनपद में संचालित दो डिस्पेंसरी जो कि फिरोजाबाद में जैन मंदिर के पास व शिकोहाबाद में संयुक्त चिकित्सालय में स्थित हैं, का व्यापक प्रचार प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसीएमओ को निर्देश दिए कि इन डिस्पेंसरी के संचालन की जांच करें और यदि नियमित संचालन न हो रहा हो तो समबन्धित डाक्टर की सेवायें समाप्त किये जाने की संस्तुति शासन प्रेषित करा दी जाएँ। उन्होंने सभी सेवायोजक संस्थाओं को निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार(नियोजन तथा सेवा शर्त विनिमय) 1996 तथा उससे सम्बंधित नियमावली 2009 के अंतर्गत पंजीयन व श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कार्यदायी संस्थाओं जैसे पीडब्ल्यूडी, आवास विकास परिषद, आरएसआई आदि द्वारा इसमें शिथिलता बरती गयी तो सम्बंधित अधिकारियों का वितरण रोंके जाने की कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि रिहायशी इलाकों में चल रहे उद्योगों को सर्वे करके उन्हें औद्योगिक क्षेत्र में स्थानान्तरित कराएं। उन्होंने सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि वह कारखानों का भ्रमण करके नियोजित श्रमिकों के उपस्थिति रजिस्टर, निर्धारित न्यूनतम वेतन मान, वेतन पर्ची जारी किये जाने,  और श्रमिकों की कार्यवधि की जांच करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारी जांच करते समय यह अवश्य देखें कि कार्यस्थल पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, साफ सफाई और शुद्ध वायु   की व्यवस्था है अथवा नहीं तथा आपात स्थित हेतु पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मौजूद हैं अथवा नहीं और आख्या एक सप्ताह के भीतर उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने सुरक्षा मानकों के सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच करके आख्या देने के निर्देश सहायक निदेशक कारखाना को भी दिए।  उन्होंने चूड़ी जुड़ाई श्रमिकों को मिटटी का तेल उपलब्ध करने हेतु जीएमडीआईसी और जिला पूर्ती अधिकारी को संयुक्त सर्वे करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Read More »

नवविवाहिता को ट्रेन के आगे धक्का देकर मारने का आरोप

सिकन्द्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। थाना हसायन क्षेत्र के गांव मनोरा में दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता को ससुरालीजनों ने ट्रेन के आगे धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। विवाहिता का शव रेलवे ट्रेक पर मिलने से सनसनी मच गई। घटना को अंजाम देकर ससुरालीजन भाग गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना की रिपोर्ट मृतका के मामा ने तीन ससुरालीजनों के खिलाफ कोतवाली में लिखाई है।
जनपद मथुरा के थाना महावन क्षेत्र के गांव बंदी निवासी भगत सिंह पुत्र चेतराम ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसने अपनी भांजी तन्नू उर्फ तरुणा की शादी बीती 28 अप्रैल 2017 को थाना हसायन के गांव मनोरा निवासी तेजवीर उर्फ अजीत पुत्र गंगा सिंह के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ कराई थी। शादी में मिले दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं थे। वह आये दिन तन्नू का अतिरिक्त दहेज की खातिर उसका शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने लगे। कल 23 अप्रैल की शाम को ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज में एक बाइक एवं एक सोने की जंजीर आदि की मांग न पूरी होने पर तरुणा को सिकंद्राराऊ स्थित खरजा नहरपुल के पास रेलवे ट्रेक पर लाकर उसे ट्रेन के आगे धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी ससुरालीजन फरार हो गए। देर शाम को जब लोगांे ने रेलवे ट्रेक पर महिला का शव देखा तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी पहचान कराने में जुट गई। मृतका के मामा ने रिपोर्ट में पति अजीत, सास सुमन देवी, नन्द वर्षा के खिलाफ दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस ने दविस देकर आरोपी पति अजीत को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More »

कांग्रेस ने मनायी पंचायतीराज की वर्षगांठ

हाथरसः जन सामना संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आज पंचायती राज दिवस की 25 वीं वर्षगांठ जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में मनाई गई। मुख्य अतिथि पी.सी. सदस्य अशोक कुमार गुप्त ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छविचित्र पर माल्यार्पण करते हुये कहा कि उन्होंने ग्राम पंचायती राज व्यवस्था द्वारा ग्राम पंचायतों को मजबूत बनाने का कार्य किया।
जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने सामुदायिक विकास योजना के माध्यम से ग्राम पंचायतों को बल प्रदान किया। जिला कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल ने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था के प्रेरणास्रोत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने भी पंचायती संस्थाओं में महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ों को आरक्षण प्रदान कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की। विशिष्ट अतिथि शहर अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी परम्परा को आगे बढ़ाते हुये पंचायती राज संस्थाओं की मजबूती के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
संचालन कृपेन्द्र सिंह चैहान ने किया।

Read More »

गैस सिलेंडर में लगी आगःमचा कोहराम

हाथरसः जन सामना संवाददाता। कोतवाली सदर क्षेत्र के मौहल्ला लाला का नगला में आज सुबह गैस सिलेंडर से गैस लीक होने से गैस सिलेंडर में आग लग गई और कई लोग आग की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलसकर घायल हो गये तथा 4 लोगों को गम्भीर हालत में अलीगढ रैफर किया गया है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला लाला का नगला निवासी ओमलाल पुत्र रोशनलाल के घर पर आज सुबह महिलायें रसोई घर में खाना आदि बना रही थीं। इसी दौरान गैस सिलेंडर से गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई और आग की भयंकर लपटें उठने व आग बुझाने के प्रयास में घर के 4 लोग चपेट में आ गये और आग से झुलस कर गम्भीर रूप से घायल हो गये।
आग की घटना से पूरे क्षेत्र में भारी अफरा तफरी व भगदड मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई वहीं लोगों ने जैसे तैसे आग को बुझाया लेकिन आग से घर का सामान भी जल गया। उक्त घटना में घायल ओमपाल के अलावा इनका पुत्र बन्टू, श्रीमती अनारदेवी पत्नी रोशनलाल, रचना पुत्री खेमचन्द्र तथा करीब डेढ वर्षीय मासूम नितिन पुत्र बंटू को उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया।

Read More »

ब्लाक प्रमुख ने किया सड़क का किया लोकार्पण

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। ग्राम पंचायत सांदलपुर एवं सिर्घर में नाली एवं इंटर लोकिगं सड़क के किए गये नए निर्माण का रविवार को ब्लाक प्रमुख राजकुमारी व ब्लाक प्रमुख पति अर्जन सिंह द्वारा लोकार्पण कर जनता के हवाले कर दिया गया।
ब्लाक प्रमुख राजकुमारी ने कहा कि 14वें वित्तीय आयोग के अन्तर्गत ग्राम सांदलपुर में रसीद के घर से गंदेनाले तक तक पक्की नाली एवं गांव सिंर्घर में राजकुमार के घर से बलवीर के घर तक इंटर लांकिग खरंजे का निर्माण ग्राम प्रधान शैलेन्द्र प्रताप सिंह तौमर के सहयोग से कराया गया है। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र की जनता जिन जिन समस्याओं के बारे में नाली खरंजा आदि की समस्या से अवगत कराएगी तत्काल उसकर निदान कराया जायेगा। क्षेत्र में विकास की गंगा वहाई जायेगी।

Read More »

किसान कल्याण कार्यशाला 2 मई

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। प्रत्येक विकास खण्ड में दो मई को किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। मैथा विकास खण्ड की किसान कल्याण कार्यशाला कृषि विज्ञान कार्यशाला दिलीप नगर में अन्य सभी विकास खण्डों में कृषक कार्यशाला विकास खण्डों के सभागार में आयोजित की जायेगी। प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम एक कृषि वैज्ञानिक को आमंत्रित किया जाये। कृषि के साथ साथ दुग्ध उत्पादन औद्योनिक मत्स्य एवं रेशम पालन आदि विषयों की जानकारी कृषकों को दी जाये। कृषि वैज्ञानिक संवाद एवं आधुनिक कृषि की तकनीकी के माध्यम से कृषकों की आय दोगुनी किये जाने का प्रयास किया जायेगा। यह निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला कृषि अधिकारी, उप निदेशक कृषि, समस्त उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सीवीओ, जिला उद्यान अधिकारी, समस्त बीडीओ आदि को देते हुए बताया कि मा0 सांसद/जनप्रतिनिधियों को कार्यशाला में प्रतिभाग हेतु आमंत्रित किया जाये। इसके अलावा कार्यशाला के अवसर पर 7 प्रगतिशील किसानों जिसमें एक अनुसूचित जाति/जनजाति एक महिला कृषक, दो कृषक फसल उत्पादन क्षेत्र के एक कृषक कृषि विविधकरण, एक कृषक उद्यान, एक कृषक दृग्ध उत्पादन/मधुमक्खी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, रेशम विभाग आदि से भी सम्मानित किया जाये। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य एवं कृषि कार्यो में लगे जनपदीय अधिकारियों को विकास खण्ड अधिकारी, विकास खण्ड का प्रभारी नामित किया गया हैं। उप कृषि निदेशक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

Read More »

ग्राम स्वराज अभियान के तहत चौपाल लगाकर दी योजनाओं की जानकारी

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। समस्त ग्रामों को खुले में शौच मुक्त कराना है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। पात्र लाभार्थियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार आपके दरवाजे योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु ग्राम स्वराज अभियान पंचायती राज दिवस मना रही है, केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जनता को मिले इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारी निरन्तर चौपाल लगाकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिला रही है। उक्त जानकारी सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह ‘भोले’ ने आज ग्राम स्वराज अभियान पंचायती राज दिवस के अवसर पर सचेंडी कल्याणपुर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार जनता के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं ला रही है। जनता को भी इसके क्रियान्वयन में अपना सहयोग करना है क्योंकि जब तक लोगों की सहभागिता नहीं होती कोई योजना सफल नहीं होती, सभी को अपना आधार कार्ड, बैंक अकाउंट अवश्य खोलना चाहिए ताकि शासन की योजनाओ का लाभ सीधे उनके खातों में जा सके। प्रत्येक लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रूपये प्रतिमाह देकर दो लाख रूपये का बीमा अवश्य कराना चाहिए। उज्ज्वला योजना के तहत सभी गृहणियों को गैस कनेक्शन लेना चाहिए जिससे उनकी आँखें सही रहे। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम वासियों को यह प्रण लेना है कि सफाई के विशेष ध्यान रखे ताकि गंदगी से कोई बीमारी न फैल पाये। समस्त ग्राम वासियों को किसी भी स्थिति में खुले में शौच न जाये तथा शौचालय अवश्य बनवायें। उन्होंने कहा कि सचेंडी में एक ओवर ब्रीज बनवाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है जल्द ही प्रस्ताव पास होने के बाद ब्रीज बनेगा।
जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी परिवारों को प्रत्येक सदस्यों का पांच – पांच लाख रूपये का बीमा सरकार करा रही है जिसमें सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में पांच लाख रूपये तक का इलाज कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इन्द्रधनुष योजना के तहत सभी बच्चों को टीका अवश्य लगवायें। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगजनों के सर्टिफेकेट नहीं बने हैं उनको सोमवार को कांशीराम अस्पताल में बनवाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि आप के ग्राम में 361 लोगों को वृद्धवस्था पेंशन, 123 को विधवा पेशन्स, 69 दिव्यांगनों को दिव्यंजन पेंशन 962 शौचालय निर्माण हो चुके है। मई तक ग्राम को ओडीएफ करा दिया जाये।

Read More »

भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को भाजपाइयों ने गोविंद नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। भाजपाइयों ने क्षेत्र के सी ब्लॉक में स्थित पार्क के आसपास झाडू लगाई व उसे डंपिंग स्थल तक पहुंचाया। भाजपाइयों ने इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित नारे भी बुलंद किए। अभियान में नगर निगम के तमाम अफसर कर्मचारी भी सहयोग में मौजूद रहे। बताते चलें कि 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने पूरे प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश सभी जिला इकाइयों को दिया था। मंगलवार को इसी के तहत भाजपा निराला नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने गोविंद नगर स्थित ब्लॉक सी में सुबह 8 बजे से पूर्वाहन 11रू00 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया। भाजपाइयों ने चित्रगुप्त धर्मशाला एवं पार्क के अन्दर व बाहर हाथों में झाड़ू लेकर गंदगी को साफ किया व कूड़े को नगर निगम की हाथ कूड़ा गाड़ियों में भरकर उसे नगर निगम के डंपिंग स्थल तक पहुंचाया। लगातार 3 घंटे तक झाड़ू लगाते हुए भाजपाई पसीने से तरबतर हो गए अगर एक भाजपाई झाड़ू लगाते थक कर चूर हो जाता तो उसकी जगह दूसरा भाजपाई झाड़ू थाम लेता। इस तरह घंटों मेहनत के बाद भाजपाइयों ने न केवल पार्क व धर्मशाला को बल्कि मुहल्ले को चमाचम कर दिया। भाजपाइयों को अपने इलाके में झाड़ू लगाते देख कई इलाकाई वाशिंदे भी अपने हाथों में झाड़ू थाम उनके साथ जुट गए। स्वच्छता अभियान केवल औपचारिकता बनकर न रह जाए इसीलिए देखरेख के लिए भाजपा दक्षिण जिले के स्वच्छता प्रभारी सुरेश बाजपेई पूरे समय स्वच्छता कार्यक्रम मे मौजूद रहे। भाजपाइयों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए नारे भी बुलंद किए। इस अवसर पर जिला स्वच्छता प्रभारी सुरेश बाजपेई ने कहा कि अभियान केवल सरकार का कर्तव्य नहीं है बल्कि राष्ट्र को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी इस देश के सभी नागरिकों की है। यह बहुत ही अफसोस जनक है कि अपने आसपास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखना हमारे व्यवहार में नहीं है अधिक से अधिक हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं। गंदगी भी एक बहुत बड़ी बुराई है जो हमारे देश व समाज के लिए कोढ़ है।

Read More »

एलआईसी कार्यालय का शुभारंभ, बन सकेंगे एजेंट

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के सीनियर बिजनेस एसोसिएट कार्यालय (एसबीए) का शुभारंभ कल सोमवार को सरस्वती टॉकीज बिल्डिंग में किया गया। एसबीए कार्यालय का शुभारंभ नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस एंड फील्ड वर्क ऑफ इंडिया के उत्तर मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष पतंजलि गहोई ने किया। इस अवसर पर एसबीए कार्यालय के प्रमुख और एलआईसी के डेवलपमेंट ऑफिसर एम.के. श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यालय से एलआईसी का एजेंट बनाया जा सकता है। इससे शिक्षित युवाओं सहित अन्य व्यक्तियों को सम्मानजनक आय का माध्यम मिलेगा, साथ ही वो लोगों को बीमा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ कर समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि सरस्वती टॉकीज बिल्डिंग स्थित एलआईसी कार्यालय से एलआईसी के समस्त ग्राहकों को भी विशेष सुविधा का लाभ मिलेगा। वो यहां पर अपनी मौजूदा एलआईसी पॉलिसी की प्रीमियम जमा करवा सकते हैं। साथ ही एलआईसी की योजनाओं, तथा बीमा एवं निवेश संबंधी अन्य सलाह भी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Read More »