Wednesday, March 19, 2025
Breaking News

सीएमओ एवं नगर मजिस्ट्रेट ने शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को बांटे आयुष्मान कार्ड

फिरोजाबाद।‌ वरिष्ठ नागरिक सेवा न्यास वृद्ध जन समिति के तत्वावधान में रविवार को फिरोजाबाद क्लब में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन जागरण योजना‌ के प्रति‌ वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक करने तथा उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवा कर वितरित किए गए। फिरोजावाद क्लव मे‌ वरिष्ठ नागरिक सेवा न्यास वृद्ध जन समिति के द्वारा ‌संस्था अध्यक्ष अनूपचंद जैन एडवोकेट की पत्नी स्व. कमलेश जैन की स्मृति में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड के प्रति जागरूक करने और कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामवदन राम ने‌ संस्था के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सभी लोग बधाई के पात्र हैं वह सरकार के काम में सहयोग कर वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा प्रदान कर रहे हैं। इस प्रकार के शिविर अधिक से अधिक लगने चाहिए।

Read More »

जैन मुनि अमित सागर महाराज ने कुंभ मेले में लोगों से एक थैला एवं थाली ले जाने की अपील की

फिरोजाबाद। कुंभ मेले को कचरा एवं पॉलीथीन मुक्त बनाये जाने को लेकर पर्यावरण संरक्षरण गतिविधि चंद्रनगर महानगर द्वारा घर-घर थैला एवं थाली संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने हेतु जैन आचार्य अमित सागर महाराज ने अभियान से जुडने के लिये लोगों को जागरूक किया।
जैन मुनि आचार्य अमित सागर महाराज ने कुभं मेले में जानें वाले लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि जो भी लोग कुभ मेले में जाये, वह अपने साथ एक थाली एवं थैला अवश्य लेकर जायें। इससे कुंभ मेंले को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाया जा सके।

Read More »

स्ट्रीट चिल्ड्रन के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कियाआयोजन

कानपुर नगर। औरा ट्रस्ट ने ठाकुर दिलीप सिंह समिति के पढ़ने वाले स्ट्रीट चिल्ड्रन के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग 95 बच्चे उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर से लाभ प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना और ठंड से बचाव के उपायों की जानकारी देना था। डॉ. अमरीन फातिमा, डॉ. राहुल रस्तोगी, मनमोहन सिंह, राजेंद्र कौर, शिखा, प्रिया आदि इस कार्यक्रम में भाग लिया। डॉ राहुल रस्तोगी ने बच्चों को ठंड से बचने के उपाय, संतुलित आहार में हरी सब्जियों के महत्व और स्वस्थ रहने के लिए दैनिक आदतों के बारे में जानकारी दी।

Read More »

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

कानपुर देहात। जनपद के रनिया कस्बे में संचालित ओंकारेश्वर विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में कोशिका, हृदय रोग, ब्लड ग्रुप, हाइड्रोलिक पॉवरट्रैक, लेजर सिक्योरिटी, ई वी चार्जिंग स्टेशन, पॉल्यूशन वर्किंग मॉडल, मानव नेत्र, फाइटर टैंक, संबंधित मॉडल प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अपर जिला जज हिमांशु कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात कार्यालय के जिला कोऑर्डिनेटर सत्यनारायण कटियार, विज्ञान क्लब के नोडल धर्मेंद्र द्विवेदी, एवं 108 102 एंबुलेंस सेवा कानपुर देहात के प्रोग्राम प्रबंधक सुनील कुमार का विद्यालय के प्रबंधक बी एस त्रिवेदी, कल्पना त्रिवेदी, आनंद त्रिवेदी, ओउम जी पाठक ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

Read More »

राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस (इंटक) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

कानपुर। राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस (इंटक) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को कटहरी बाग कैंट स्थित आईएनडीडब्ल्यूएफ के कार्यालय में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जहां इंटक नगर अध्यक्ष सिद्नाथ तिवारी, किला मजदूर यूनियन, एमईएस राष्ट्रीय कर्मचारी यूनियन, इंटक प्रदेश महामंत्री एच. एन. तिवारी सहित सभी ने अशोक सिंह को माला पहनाकर व बुके भेंटकर और शाल ओढ़ाकर उनका जोरदार स्वागत व अभिवादन किया। बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए और पिछली कार्यवाही की पुष्टि पर विचार किया गया। जिसमें बोलते हुए अशोक सिंह ने प्रमुख मुद्दों का का जिक्र करते हुए केंद्र और राज्य की श्रम और मजदूर विरोधी नीति पर हमला बोला। उन्होंने देश के हर गरीब किसान, मजदूर, कामगार, नौजवानों, बेरोजगारों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि समाज के इन सभी वर्गों को सामाजिक सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य तथा शिक्षा, रोजगार से लेकर सभी को रहने के लिए छत की व्यवस्था करवाना केंद्र और राज्य सरकार की नैतिक जिम्मेवारी है। किंतु दोनों ही सरकारें अपने इस दायित्व का निर्वाहन नहीं कर रही हैं।

Read More »

ग्राम चौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं का किया जा रहा निस्तारण

हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान के पंचम चरण के तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न थानों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर तथा महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किये गये।

Read More »

समानता लाने के लिए शिक्षा सबसे परिवर्तनकारी तंत्र हैः उपराष्ट्रपति

कानपुर नगर। रविवार को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कानपुर पहुंचे। उपराष्ट्रपति सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल, कानपुर के स्वर्ण जयंती संस्थापक दिवस समारोह में शामिल होने के लिये पहुंचे थे। जिसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान एवं कानपुर से लोकसभा सासंद रमेश अवस्थी भी शामिल हुये। स्कूल का प्रतिनिधित्व जैपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष शिशिर जैपुरिया ने किया।

Read More »

अरविंद केजरीवाल का दिल्ली में इँडिया गठबंधन के साथ चुनावी गठजोड़ से इंकार

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी, कांग्रेस या इंडिया ब्लॉक के किसी भी सहयोगी के बीच गठबंधन की संभावना से इनकार किया। केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं होगा।” आप और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन यह चुनाव हार गया और भाजपा ने सभी सीटें जीत लीं।

Read More »

शारीरिक संतुष्टि के लिए मौत को गले लगाते युवा

यह आम कहावत है कि लोग बुरी आदतों को शीघ्र सीख लेते हैं जबकि अच्छी आदत सीखने में उन्हें देर लगती है। एक नए अध्ययन में बताया गया है कि आजकल लोग अजीबो गरीब हरकतें करके खुशी मनाने के चक्कर में मौत के मुंह में चले जाते हैं । इनमें नदी, समुद्र या बांध के किनारे सेल्फी लेने, सड़कों पर मोटरसाइकिल पर कलाबाजियां करते समय जीवन से हाथ धो बैठते हैं। एक अध्ययन में कुछ नये खुलासे भी हुए हैं । ताजातरीन अध्ययन यह है कि आजकल पंजाब में नौजवान हस्तमैथुन करते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर बैठते हैं। यद्यपि पंजाब सरकार के पास इसके सही आंकड़े मौजूद नहीं है परंतु शहरों में सेक्स विशेषज्ञों से बातचीत करने के पश्चात कई कटु सच्चाइयां सामने आई है । लुधियाना में एक 19 वर्षीय बच्चा हस्तमैथुन का इतना आदि हो गया कि उसके शरीर की शक्ति क्षीण हो गयी और उसकी मृत्यु हो गई।
ऐसा ही एक व्यक्ति और मृत पाया मिला जिसने बिजली के करंट के माध्यम से अपने शरीर में कामोत्तेजना पैदा करने के लिए लाइटों को अपने शरीर से जोड़ा हुआ था।
सेक्स विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश गोयल का कहना है कि पंजाब में लोग नई-नई जुगाड़ लगाते रहते हैं। नशेड़ी लोग भी सेक्स का चरम सुख प्राप्त करने के लिए ऐसी अजीबोगरीब हरकतें करते रहते हैं। कामोत्तेजना की अभिलाषा से हुई इन मौतों का कारण बताते हुए फॉरेंसिक परीक्षक सुखदेव सिंह का कहना है कि ऐसे लोग शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम करके चरम कामोत्तेजना का आनंद उठाते हैं।

Read More »

संभल में हुई हिंसा के खिलाफ भाकपा (माले) ने किया मार्च

चंदौलीः जन सामना संवाददाता। पिछले दिनों 24 नवम्बर को संभल में हुई हिंसा जिसके लिए भाजपा प्रदेश की सरकार और आरएसएस सीधे तौर पर जिम्मेदार है। उक्त बातें भाकपा (माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य सह चंदौली जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर जिला मुख्यालय स्थित बिछिया धरना स्थल से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च कर राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपने के बाद हुई सभा को संबोधित करते हुए कही।
माले जिला सचिव ने कहा कि इस राज्य प्रायोजित हिंसा में पुलिस की गोलियों से पांच मुस्लिम नौजवानों की हत्या हुई,दंगा भड़काने की कोशिश की गई। पांच लोगों की हत्या के बावजूद पूरे मुस्लिम समाज के ऊपर फर्जी मुकदमे दायर किए गए और गिरफ्तारियां हो रही हैं।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह ने कहा कि यूपी के संभल में हुई हिंसा भारत के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताने-बाने को नष्ट करने का एक प्रयास है। ज्ञानवापी और अन्य स्थलों पर देखे गए पैटर्न के बाद, संभल में यह दावा करके विवाद पैदा किया गया कि 16 वीं शताब्दी की जामा मस्जिद पहले एक मंदिर थी। पांच दिन पूर्व एक सर्वेक्षण होने के बावजूद, 24 नवंबर 2024 रविवार को सुबह दूसरा सर्वेक्षण शुरू किया गया। यह पूजा स्थल अधिनियम, 1991 का स्पष्ट उल्लंघन है जो प्रत्येक धार्मिक पूजा स्थल की 15 अगस्त 1947 की स्थिति की गारंटी देता है।
अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष कामरेड श्रवण मौर्य ने कहा कि संभल में मनमाने और भड़काऊ सर्वेक्षण के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर योगी शासन की क्रूर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच मुस्लिम युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी।

Read More »