Monday, November 11, 2024
Breaking News

विवेचना में लापरवाही बरतने पर दरोगा सस्पेंड

हाथरस। एक मुकद्दमे में विवेचना में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने एक दरोगा को निलंबित कर दिया है। विवेचना में की गई लापरवाही से एक अभियुक्त को एन्टीसिपेटरी बेल न्यायालय से मिल गई थी। इस पर एसपी ने यह सख्त कार्यवाही की है।
सीओ सिकंद्राराऊ ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कि नोडल अधिकारी पुलिस शैलेंद्र कुमार वाजपेयी पुलिस आरक्षी भर्ती 2018 जनपद हाथरस ने जांच के उपरांत आसिफ अली बेग पुत्र अताउल्लाह खां निवासी ग्राम धुबई थाना हसायन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

Read More »

जिला आबकारी अधिकारी  नेतृत्व में देशी-विदेशी मदिरा व बियर दुकानों में आकस्मिक चेकिंग

हाथरस।अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद हाथरस में संचालित देशी/विदेशी मदिरा व बियर दुकानों की आकस्मिक चेकिंग की गई। इस दैरान दुकानें नियमानुसार संचालित होती हुई पाई गई। इस दौरान टीम द्वारा एकमुश्त समाधान योजना अंतर्गत आबकारी बकायेदारों को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने व बकाया धनराशि राजकोष में जमा करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Read More »

भाजपा ने हर घर नल से जल योजना अभियान किया शुरू,पक्षी व पशुओं के लिये किया पानी का इंतजाम:बल्व बांटे

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज से हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत शुरू किए गए अभियान के तहत भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनुरोध के अनुसार गर्मी में पक्षियों के लिए पीने का पानी एवं पशुओं के पीने हेतु जल की व्यवस्था की गई। साथ ही पार्टी द्वारा शुरू किए गए जनहितकारी कार्यों भी सहभागिता की गई। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि गर्मी के मौसम में पक्षियों एवं पशुओं के लिए पानी की कमी हो जाती है। पानी की कमी के आभाव में तमाम पक्षियों एवं पशुओं की मृत्यु हो जाती है। इसीलिए सभी भाइयां को अपने अपने घर की छत पर पक्षियों एवं अपने घर के आगे पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।

Read More »

रेलवे के निजीकरण की सरकार की कोई योजना नहींःअश्विनी वैष्णव

कानपुर। शहर से चेन्नई गये उतर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि भारतीय रेलवे मजदूर संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन चेन्नई में चल रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन में स्पष्ट शब्दों में कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं किया जाएगा और ना ही ऐसा कोई विचार चल रहा है। रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए नये नये टेक्नोलॉजी को रेलवे में स्थान दिया जा रहा है। रेलवे के निजीकरण ना करने की बात रेल मंत्री ने अपने संबोधन में कई बार दोहराया और कहा विपक्ष और विरोधी विचारधारा के लोग केवल सरकार पर निराधार आरोप लगाते रहते हैं। इस पर ध्यान ना देते हुए सरकार नित प्रतिदिन रेलवे के विकास और यात्रीयों के सुविधा के लिए अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्य कर रही है।

Read More »

उत्कृष्ट कार्य हेतु डाककर्मियों को मिला डाक सेवा अवार्ड

वाराणसी। सम्पूर्ण महिला डाकघर, वाराणसी सिटी की पोस्टमास्टर सी. अनीथा को डाक सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्कृष्ट महिला कर्मचारी संवर्ग में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सी. अनीथा को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सामान्य डाक सेवाओं के अलावा सिटी डाकघर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रसाद के लिए भी नोडल ऑफिस है, जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी निभाई। गौरतलब है कि डाक सेवा अवार्ड परिमंडलीय स्तर पर डाककर्मियों को दिया जाने वाला सर्वाेच्च सम्मान है। उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को इस वर्ष वैयक्तिक श्रेणी में 7 और समूह श्रेणी में 3 अवार्ड सहित कुल 10 डाक सेवा अवार्ड दिए गए। इनमें वैयक्तिक श्रेणी में वाराणसी परिक्षेत्र को दो अवार्ड प्राप्त हुए।
वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन वाराणसी सिटी महिला डाकघर की पोस्टमास्टर सी. अनीथा को उत्कृष्ट महिला कर्मचारी संवर्ग और बलिया में कसौंदर ब्रांच पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर अरविन्द कुमार सिंह को ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग में डाक सेवा अवार्ड से सम्मानित किया।

Read More »

ऐश पॉन्ड की उड़ती राख से परेशान ग्रामीणों ने मार्ग को अवरुद्ध करके किया प्रदर्शन

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी के राख संकलन केंद्र (ऐश पांड) से हवा के साथ असमान की उड़ती राख से परेशान किसानों ने शनिवार की दोपहर बाद रास्ता रोककर प्रदर्शन किया है।
ऊंचाहार क्षेत्र के गंगा नदी के किनारे अरखा गांव के पास एनटीपीसी का ऐश पांड बना हुआ है। गर्मी के दिनों के पश्चिम दिशा से चलने वाली हवाएं इस ऐश पांड की राख लेकर उड़ती हैं। जिससे गंगा नदी के किनारे के कई गांवों के लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है। राख न उड़े इसलिए एनटीपीसी द्वारा लगातार जल छिड़काव की व्यवस्था की गई है। किंतु ठेकेदारी प्रथा के तहत होने वाले इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। इसी बात को लेकर शनिवार को ग्रामीणों के सब्र का पैमाना छलक गया और दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने ऐश पांड को जाने वाले मार्ग को अवरूद्ध करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान राख ढोने वाले कई वाहन वहां खड़े हो गए थे। काफी देर बाद एनटीपीसी के अधिकारियों ने दूरभाष पर ग्रामीणों से बात करके उनको संतुष्ट किया। तब आवागमन बहाल हुआ है।

Read More »

विधान परिषद सदस्य के लिये 18 मतदान केन्द्रों पर हुआ मतदान

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। 9-रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के मतदान के लिए आज जनपद के 18 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक मतदान हुआ। जिस पर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सम्बन्धित अधिकारी सभी मतदान केन्द्रों पर भ्रमण शील रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। जनपद में कुल 99.35 प्रतिशत मतदान हुआ।

Read More »

सड़क किनारे पड़ी बालू में बाइक फिसलने से हुये हादसे में महिला घायल

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। क्षेत्र में राख लेकर निकल रहे ट्रक और डंफरों से मार्ग में धूल ही धूल उड़ती रहती है यहां तक कि इन वाहनों के ऊपर लदे राख को ठीक से ढंका भी नहीं जाता है। उसके बावजूद इन राख से भरे ट्रकों के चालक राजमार्ग पर ही कहीं भी अपने मनमाने तरीके से वाहन को खाली भी कर देते हैं और हवा चलने पर वही धूल उड़ती रहती है। इसके साथ क्षेत्र में जामो गैस एजेंसी से थोड़ी दूर पर ही खुले धर्मकांटे पर वजन कराते समय भी सड़क पर ही कुछ राख गिराकर वजन को घटाते बढ़ात रहते हैं जिसकी वजह से आने जाने वाले वाहनों से हवा लगने पर वह धूल सड़क पर ही उड़ती है और लोग हादसे का शिकार होते हैं और जिसका डर था आज वही हुआ।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर जामो गैस एजेंसी के सामने एक बाइक फिसलने से बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Read More »

सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में आज ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा निखरकर सामने आई, जिन्होंने आर्ट एण्ड क्राफ्ट, साइन्स प्रोजेक्ट, गीत-संगीत, इंग्लिश स्पीकिंग, खेलकूद, कम्प्यूटर आदि विभिन्न विधाओं में अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परचम लहराया तथापि छात्रों की सृजनात्मक क्षमता व रचनात्मकता प्रतिभा को देख अभिभावक गद्गद हो गये। इस अवसर पर अभिभावकों ने बड़ी दिलचस्पी से सी.एम.एस. की टीचिंग एवं लर्निंग व्यवस्था को नजदीक से देखा और विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षा पद्धति से रूबरू हुए। इस अवसर पर सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर श्री रोशन गाँधी ने अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति से छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
‘ओपेन डे समारोह’ का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त वादन, गायन, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों में भी छात्रों की प्रतिभा देखते ही बनती थी।

Read More »

बेटा-बेटी एक समान, शिक्षा है सबका अधिकार आदि नारों से सुसज्जित प्रदेश में स्कूल चलो अभियान प्रारम्भ

कानपुरः अखिलेश सिंह। सब पढ़े, सब बढ़े, शिक्षा विकास की कुंजी है। कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार, घर-घर दीप जलाओ अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, पढ़ेंगे पढ़ायेंगे उन्नत देश बनायेंगे, एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा छूटा, पढ़ी लिखी नारी घर की उजियारी, आदि नारों से सुसज्जित उ0प्र0 में स्कूल चलो अभियान उ0प्र0 सरकार का बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए नजदीकी प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकरण कराकर शिक्षा देने का बड़ा कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया है। इस अभियान के तहत प्राइमरी/बेसिक शिक्षा के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक किया जाता है। शिक्षा मनुष्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है। जीवन में शिक्षा रूपी उपकरण का प्रयोग कर कुछ भी अच्छा प्राप्त किया जा सकता है।

Read More »