Saturday, November 2, 2024
Breaking News

पूर्ति विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थी परेशान

महराजगंज,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। तहसील के अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थी आधार व बैंक खाता तथा फोटो बार बार देकर परेशान हो चुके हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून शुरू होने से पहले तीन बार पात्र गृहस्थी के फार्म भराये गये तब भी परिवार के मुखिया व परिवार के अन्य सदस्यों के आधार व फोटो फार्म के साथ लगाये गये थे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने के बाद हर तीसरे चैथे महीने कभी आधार व बैंक खाता लिंक कराना है तो कभी सत्यापन के नाम पर लाभार्थियों को परेशान किया जाता है। अभी तीन से चार माह पूर्व सरकारी कर्मचारियों को घर-घर भेजकर सत्यापन कराया गया था कर्मचारियों ने अपनी रिपोर्ट पूर्ति विभाग को सौंप दी थी। रिपोर्ट के अनुसार पूर्ति विभाग को फीडिंग कराना था फीडिंग का काम अभी अधूरा है और एक बार फिर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों के माध्यम से अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों से सत्यापन के नाम पर आधार व बैंक खाता की छाया प्रति मांगी जा रही है। नाम नहीं छापने की शर्त पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने बताया कि हम सभी खुद परेशान है छह से सात बार हम लोग लाभार्थियों से कागज लेकर जमा करवा चुके हैं अब तो लाभार्थी कागज जमा करने के नाम पर नाराज होकर बुरा भला कहने पर उतारू हैं।अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों रामू, रामकली,रघुनाथ व दयाराम ने बात करने पर बताया कि सात आठ बार हमने कागज जमा किया है पता नहीं हमारा कागज कहाँ चला जाता है हर तीसरे चैथे महीने कागज मांग लिया जाता है। इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी महराजगंज से वार्ता करने पर कहा कि अभी कल ही मेरी तैनाती हुई है इस बारे में ज्यादा जानकारी नही है अगर ऐसा है तो सख्त कार्य वाही की जाएगी। पूर्ति निरीक्षक महराजगंज मोइनुद्दीन से बात करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए उनहोंने कहा कि ऐसा शासनादेश है।

Read More »

बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे वाहन धुलाई केंद्र

जल ही जीवन है जैसे स्लोगन को नकार रहे धुलाई केंद्र
प्रशासन जानकर भी बना अनजान
बछरांवा, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार जल ही जीवन है जैसे स्लोगन व जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है ताकि जल संरक्षित हो सके। दूसरी तरफ मानको को डर-किनार करते हुए बगैर रजिस्ट्रेशन के खुलेआम वाहन धुलाई केंद्र संचालित हो रहे है। प्रशासन जानकर भी अंजान बना हुआ है।
आपको बताते चलें कि कस्बा बछरांवा में सभी मार्गो पर खुलेआम वाहन धुलाई केंद्र संचालित किए जा रहे है। इनके द्वारा जिस तरह से पानी का दुरुपयोग किया जा रहा है उससे प्रदेश व केंद्र सरकार की जलसंरक्षण कार्यक्रम पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि एक तरफ बगैर रजिस्ट्रेशन कराये धुलाई केंद्र चला रहे है दूसरी तरफ धुलाई संचालक इतने ढीठ है कि इनसे वार्ता करने पर जिस तरह से सरकारी मशीनरी को बदनाम करने का कार्य कर रहे है। नाम न छापने की शर्त पर धुलाई संचालक द्वारा बताया गया कि हम लोग ऊपर माहवारी देते है। ऐसे ही नही चला रहे है। आखिरकार सवाल यह उठता है कि जिले में ऊपर का अधिकारी कौन है? जो इन धुलाई संचालको से माहवारी ले रहा है ।

Read More »

अनुशासित छात्र ही देा के भविय के कर्णधार-अग्रज सिंह

एसजेएस लालगंज में शत् प्रतिात उपस्थिति दर्ज कराने वाले दो सैकड़ा छात्र सम्मानित
लालगंज,रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। छात्र जीवन अनुशासन का पर्याय है, अनुशासित छात्र ही देश के भविय का कर्णधार साबित हो सकते है। उक्त उद्गार एसजेएस पब्लिक स्कूल लालगंज में शत् प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों के सम्मान समारोह में प्रबंधक अग्रज सिंह व्यक्त किये। उल्लेखनीय है कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर तत्पर एसजेएस समूह भविय निर्माण हेतुशैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ सुखद, समृद्धशाली जीवन यापन के लिये उपयोगी व आवश्यक मूलमंत्रों को आत्मसात करने के लिये छात्रों को प्रेरित करने का कार्य करते हुये अनुशासित व संयमित जीवनशैली अपनाने के लिये सचेत करते हुये प्रबंधक अग्रज सिंह व प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने विद्यालय के उन दो सैकड़ा उदीयमान छात्रों को प्रशस्तिपत्र व मेडल देकर सम्मानित करके उत्साहित किया जिन्होंने गर्मी, सर्दी, बरसात की परवाह किये बिना पूरे वर्ष विद्यालयी कार्य दिवस पर अपनी उपस्थिति विद्यालय में दर्ज कराई साथ ही उनके अभिभावकों भी बधाई दी और कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय परिवार के साथ-साथ अभिभावकों का भी विशेष योगदान रहता है। अभिभावक भी विद्यालय परिवार के ही सदस्य है। उनके प्रयास से ही छात्रों में ऐसी प्रेरणा आती है।

Read More »

वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिये होगी इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय आगामी 09 फरवरी, 2018 को सायं 06ः00 बजे प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से वीडियों कान्फे्रंसिंग द्वारा दिनांक 21-22 फरवरी, 2018 हो लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस वे डेवलेपमेन्ट अथारिटी (यीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों तथा यूपीएसआईडीसी के प्रबन्ध निदेशक को भी वीडियों कान्फ्रेंसिंग स्थल पर मौजूद रहने की अपेक्षा की गयी है।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त जिलाधिकारियों से जिला उद्योग बन्धु की बैठकों में उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण की स्थिति तथा संबंधित जिलो के प्रमुख स्थलों पर यूपी इन्वेस्टर्स समिट के प्रचार-प्रसार हेतु लगायी गयी होर्डिंग्स के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे। जिलाधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि वे वीडियों काॅन्फ्रेसिंग से पहले अपने-अपने जनपदों के उद्यमियों, उद्योगपतियों एवं निवेशकों से चर्चा कर लें। यह भी निर्देश दिये गये है कि वे अपने जनपद के 05 नामी गिरामी उद्योगपतियों को यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबन्धक के सहयोग से चिन्हित कर समिट में भाग लेने हेतु प्रेरित कर तथा उनकी सूची ई-मेल से उपलब्ध कराये। इसके अतिरिक्त संबंधित जनपदों में जो निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये है, का सारांश समिट की वेबसाइट upis2018@gmail.com  पर नियमित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेें।

Read More »

उत्तम बीज के प्रयोग से ही होगी उत्तम फसल

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ रोड स्थित मंगलायतन के सामने बालाजी रिसोर्ट में एक किसान गोष्ठी का अयोजन किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों एवं धन्या सीड्स कंपनी की ओर से आए विशेषज्ञो ने किसानों को उत्तम फसलों की देखभाल और उनके बोआई के वक्त ध्यान रखे जाने वाली बातों के बारे में जानकारी दी।  गुरूवार को गोष्ठी का शुभारंभ धान्या सीड्स एएसएम राकेश सोलंकी विभिन्न बाजरों से आए बीज बिक्रेताओं को तथा किसानों को फसलों की अच्छी उपज के बारे में बताते हुए फीता काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि भिंडी एमओएच-203 व महिमा लौकी, खीरा, आदि फसलों में होने वाली बीमारियों से तभी बचा जा सकता हैं जब हम उत्तम बीज बुआई के बाद समय पर दवाओं का छिडकाव करें। लखनऊ से आए आरएमडी राजेश सिस ने फसलों मंे समय-समय पर होने वाली सिंचाई का पानी, खाद और दवााओं के लगाने का तरीका बताया।आगरा से आए रीजनल मैनेजर, अजय  कुमार ने हाइब्रेड उत्पादन, व हाईब्रेड बीज बनाने वाली कंपनी के बारे में जानकारी दी।

Read More »

कैण्टर के रौदने से बीएड की छात्रा की मौत, सहेली घायल

सड़क हादसों में ट्रैक्टर से गिरकर ग्रामीण की मौत कई लोग हुए घायल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद में कैण्टर के रौदने से स्क्यूटी सवार बीएड की छात्रा की मौत हो गयी। जबकि उसकी साथी छात्रा घायल हो गयी, घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया। मृतक छात्रा की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। छात्रा की मौत की जानकारी होने पर परिजनेां में कोहराम मच गया।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव आकलपुर दामौदर निवासी 23 वर्षीय अलका पत्नी रामलखन अपने पिता अशोक कुमार के घर रह कर बीएड की परीक्षा दे रही थी। आज सुबह अपनी सहेली थाना रसूलपुर क्षेत्र आलमपुर कनैटा निवासी जमुना कठेरिया पुत्री श्यामसिंह कठेरिया जिला पंचायत सदस्य के साथ स्क्यूटी पर सवार होकर शिकोहाबाद ए0के कालेज में बीएड का प्रैक्टीकल देने गयी थी। जहां से वापस लोटते समय शिकोहाबाद नहर के समीप गाडी को ओबर टैक करते समय कैन्टर चालक ने छात्राओं को रौद दिया। जिससे अलका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि जमुना कठेरिया दूर जाकर गिर गयी। घायल छात्रा को मौके पर पहुचे लोगो ने आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। वही मृतक छात्रा के शव को इलाका पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी होने पर जिला अस्पताल पहुचे अलका के परिजनो को उसकी मौत की जानकारी हुई तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। जिला अस्पताल में ही रूधन मचाना शुरू कर दिया।

Read More »

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया रक्तदान

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिला चिकित्सालय में आकांक्षा समिति के तत्वाधान एवं जिला प्रशासन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आम लोगों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी ने स्वयं रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि आकांक्षा समिति की अध्यक्षा जिलाधिकारी की पत्नी एवं सचिव अपर जिलाधिकारी (वि0 / रा0) की पत्नी है।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगणों का स्वागत आकाक्षां समिति की सचिव डाॅ0 श्रेया, ए0डी0एम0 प्रशासन, ए0डी0एम0 राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0 सिंह व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय, डा0 एन0के0 श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर आकाक्षा समिति की सचिव डा0 श्रेया ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। जिलाधिकारी ने भी आकाक्षां समिति की सचिव को प्रतीक चिन्ह भेंट कर इस पुनीत कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही कई बार रक्त दान करने वाले रक्त दाताओं को भी प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।

Read More »

हर्ष फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

सिकंद्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौली कला में कल हर्ष फायरिग करने के आरोप में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बता दे कि गांव जिरौली कला में बुधवार को मंदिर पर मूर्तियों की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान नामजद आरोपी मोहित पुत्र मुकेश कुमार निवासी गांव जिरौली कला ने अपने पिता की लाइसेंसी रायफल से हर्ष फायरिग कर दी थी। रायफल की गोली लगने से मौके पर रवेंद्र की मौत हो गई थी जबकि गोली लगने से ग्रीश पचैरी व छात्र अंकुर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। कोतवाली में मृतक के पुत्र दीपक ने मोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Read More »

बकाएदारों के काटे कनेक्शन, बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। शासन के निर्देशानुसार विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे बकाया वसूली एवं विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत विभागीय टीम ने कई गांव में जाकर छापेमारी की। जिससे ग्रामीणों में भगदड मच गई। ग्रामीणों ने अपने घरों में पडे बिजली के तारेां को उतारना शुरू कर दिया। मगर टीम द्वारा पकडे जाने पर नौ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट तथा नौ लोगों पर बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिए। एसडीओ नागेन्द्र सिंह के अनुसार विद्युत चोरी और बकाया वसूली को लेकर चालाए जा रहे अभियान के दौरान जेई विनोद कुमार, जेई ब्रजेश सेंगर, जेई दाऊदयाल ने अपनी टीम के साथ रूदायन, खेडा फिरोजपुर तथा लहौर्रा गांव में छापेमारी की। विद्युत विभाग द्वारा की गई छापेमारी को देखकर ग्रामीणों में खलबली और भगदड मच गई। ग्रामीण टीम को देखकर अपन घरों में पडे जंफरों को उतारने लगे। कुछ लोगों ने केबिलों को काटना शुरू कर दिया। मगर टीम की सतर्कता के चलते करीब 18लोगों के कनैक्शन काटकर उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें जेई विनोद कुमार ने गांव खेडा फिरोजपुर में सत्यपाल सिंह पुत्र दुर्जन सिंह के कनैक्शन पर नीतेश, कुमार, अवधेश कुमार, त्रिमोहन पुत्रगण सत्यपाल सिंह दलवीर सिंह पुत्र रामसिंह, को बिजली चोरी करते हुए पाया गया।

Read More »

यूपी बोर्ड में इस बार नही होने दी जायेगी नकलः डीएम

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि कडाई से हजारों छात्रों ने छोडी परीक्षायें
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा में इन दिनों जिलाधिकारी एसएसपी की कडी नजर है। किसी भी स्तर पर नकल न होने देने की कसम खाये बैठे प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा शुरू होते ही पैनी नजर रखते है समाप्ती के बाद ही आराम करते है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा गुरूवार की सुबह की पहली पारी में ही शिकोहाबाद पहुच कर शिकोहाबाद नारायण कालेज,भगवती देवी माहेश्वरी म्युनिसिपल इंटर कालेज,पाली कालेज, पहुच कर परीक्षा को जाकर देखा वही इंण्टर कालेजों में लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी नजर रखते हुए कक्षों में जाकर छात्र-छात्रों को चैक किया गया। परीक्षा के दौरान परीक्षाकक्ष में निरीक्षकों को भी मोबाइल न रखने की हिदायत दी है।वही नारायण कालेज में अंधेरा देखते हुए जमकर फटकारी लगायी। वही कुछ कक्षों में टूटे पखं भी लटके नजर आये। जिनको देखकर कहा कि किसी के उपर गिर गये तो छात्र के चोट भी लग सकती है। वही दूसरी पाली में भी जिलाधिकारी एसएसपी डा0 मनोज कुमार ने भी स्कूलों में जाकर निगरानी रखी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जिले में किसी भी स्तर पर नकल नही होने दी जायेगी।

Read More »