Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने ईवीएम की एफएससी चेकिंग कार्य का लिया जायजा

कानपुर देहात । आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में उपयोग हेतु ईवीएम की एफएससी चेकिंग कार्य का जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने ईवीएम वेयर हाउस पहुंच एफएससी कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, आदि उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियां को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये, बारीकी के साथ ईवीएम मशीनों का चेकिंग की जाये, कोई गड़बड़ी न होने पाये, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रहे, अग्निसमन वाहन मौजूद रहे, सभी लोग परिचय पत्र का अवश्य प्रयोग करें, सीसीटीवी कैमरा चालू रहे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।

Read More »

विश्व दिव्यांग दिवस केअवसर पर दिव्यांगजनों को वितरित की ट्राईसाइकिल

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखा पैदल मतदाता जागरूकता रैली को किया रवाना
कानपुर देहात।  विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता और रसूलाबाद, अकबरपुर रनियां, भोगनीपुर विधायकों की उपस्थिति में इस महत्वपूर्ण दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में 170 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। जिसमें अकबरपुर रनियां के 42, भोगनीपुर के 46, सिकन्दरा के 41, रसूलाबाद के 41 लाभार्थी थे, इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि 2015 से दिव्यांगों को विशेष सम्मान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उनके अन्दर आत्मविश्वास का संचार हुआ है, इसीलिए जीवन के हर क्षेत्र में उनकी भागेदारी बढ़ी है।

Read More »

विश्व विकलांग दिवस पर जेल में हुआ दिव्यांग कैदियों के लिये खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन

फिरोजाबाद। जिला कारागार में  विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग कैदियों की खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई।प्रतियोगिता का शुभारम्भ उप जिला अधिकारी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक अनिल राय, जेलर आनंद सिंह, भारतीय लोक कल्याण समिति के प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता द्वारा सरस्वती मां की वंदना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस मौके पर दिव्यांग कैदियों की व्हीलचेयर म्यूजिक प्रतियोगिता, रस्सी पकड़ प्रतियोगिता, बॉल फेंक प्रतियोगिता एवं दौड़ प्रतियोगिता करायी गई। समिति के प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले दिव्यांग कैदियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

किसानों की समस्यायों को लेकर भाकियू किसान ने सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। भारतीय किसान यूनियन किसान द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी जसराना को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के दौरान किसानों ने कहा समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उप जिलाधिकारी नवनीत गोयल को ज्ञापन सौंपते हुए भारतीय किसान यूनियन किसान के युवा जिला अध्यक्ष बृजमोहन उर्फ बिरजू यादव ने कहा किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी धान क्रय केंद्रों पर किसानों के बजाय बिचौलियों से धान खरीदा जा रहा है। किसानों को वर्तमान में खेतों की भराई के लिए विद्युत की आवश्यकता है। किसानों को कम से कम 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।

Read More »

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण

फिरोजाबाद।  विश्व दिव्यांग दिवस पर जसराना के ब्लाक परिसर में दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जसराना विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी एवं ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी मुख्य अतिथि रहे।ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों को ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरणों का वितरण करते हुए जसराना विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी ने कहा सरकार द्वारा दिव्यांगों के हित के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगों को पेंशन देने के साथ ही आवागमन के लिए ट्राई साईकिल एवं अन्य उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी ने कहा विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों के लिए दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Read More »

ईवीएम और मतदाता जागरूकता के तहत प्रशिक्षण का शुभारंभ

फिरोजाबाद। जसराना तहसील सभागार में आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के संबंध में तहसील स्तरीय एवं खंड स्तरीय ट्रेनरों का ईवीएम और मतदाता जागरूकता के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रशिक्षण सह कार्यशाला का सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने शुभारंभ किया।सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा निर्वाचन 2022 को लेकर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 5 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मतदाताओं को प्रशिक्षित करना है। इस विधानसभा चुनाव में वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जाएगा। आप सभी इसकी तकनीकी और व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त करेंगे।

Read More »

कोरोना के नए वैरिएंट के प्रति किया गया जागरुक

फिरोजाबाद। विकासखंड जसराना के सभागार में चाइल्ड फंड दिशा प्रोग्राम के सौजन्य से कोविड-19 निगरानी समिति की बैठक खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामरक्षपाल सिंह के निर्देशन में हुई।बैठक में निगरानी समिति के सदस्यों को कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बारे में सावधान रहने के बारे में समझाया गया।

Read More »

विवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव नवादा निवासी प्रीती (30) पत्नी नेत्रपाल ने किन्ही कारणवष फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह सन्न रह गये।

Read More »

लाढ़पुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली

हाथरस। मानिक चंद्र इंटर कॉलेज लाड़पुर में मतदाता जागरूकता के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बृहद रैली का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक व नोडल अधिकारी (स्वीप) श्रीमती रितू गोयल द्वारा शिक्षक, छात्र, छात्राओं आदि को मतदाता शपथ दिलाने के उपरांत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।उक्त रैली पूरे लाड़पुर कस्बे में रैली निकाली गई।

Read More »

 दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजन हुए सम्मानित

हाथरस।  भाजपा जिला कार्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य एवं जिला संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ ठा. प्रमोद कुमार पुण्डीर के नेतृत्व में दिव्यांग भाई बहनों का पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों का सम्मान करके समस्त भाजपा परिवार अपने आपको गोरवान्वित महसूस कर रहा है।

Read More »