Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

किसान शीत ग्रह सूचना प्रणाली ऐप का प्रयोग कर पहले से नजदीकी शीत ग्रह में आरक्षित कराएं अपनी बुकिंग-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन के अभिनव प्रयासों से जनपद के आलू उत्पादक किसानों एवं शीत गृह स्वामियों की सुविधा के लिए सूचना तकनीकी का बेहतर प्रयोग करते हुए शीतगृह सूचना प्रणाली ऐप बनाया गया है। इस ऐप के माध्यम से आलू उत्पादक किसान घर बैठे ऑनलाइन अपने नजदीक व मनपसंदीदा शीतग्रह में अपनी आवश्यकता अनुसार पहले से अपनी बुकिंग आरक्षित करा लेंगे। इस ऐप से किसान और शीतगृह स्वामी एक साथ आपस में जुडे रहेंगे और अपनी-अपनी समस्याओं व सूचनाओं का आदान प्रदान आसानी से कर सकेंगे। इस ऐप के माध्यम से आलू उत्पादक किसानों को यह जानकारी रहेगी कि उनके खेत के पास कौन सा कोल्डस्टोरेज है। उसके भण्डारण की क्षमता कितनी है और आलू भण्डारण की क्या स्थिति है। शीतगृहों के सामने सड़कों पर आलू भण्डारण के दौरान वाहनों की लम्बी कतारें नहीं लगेंगी।
किसानों को उक्त सुविधाएं सुलभ कराने व ऐप की किसानों को जानकारी कराने हेतु किसानों से जुड़े समस्त अधिकारियों को जिलाधिकारी ने लिखित आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि वह अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जन चौपाल कर किसानों को इस ऐप का क्यूआर कोड स्कैन कराकर ऐप डाउनलोड करवायें।

Read More »

सी.आई.आई. उत्तर प्रदेश ने अपना वार्षिक अधिवेशन किया आयोजित

लखनऊ। सी.आई.आई. उत्तर प्रदेश ने अपना वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया। इस अधिवेशन के पुनः बाद, ट्रांसलेटिंग इंटेंट इंटू एक्शन नामक सत्र का भी आयोजन किया गया जो कि हाल ही में संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के परिप्रेक्ष से सम्बंधित था। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में सी.आई.आई. ने नेशनल इंडस्ट्री पार्टनर के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ए.के. शर्मा, माननीय मंत्री, नगरीय विकास एवं ऊर्जा, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि सीआईआई ने सरकार को सामाजिक आर्थिक क्षेत्रों में विकास हेतु सदैव योगदान दिया है। उत्तर प्रदेश को देश के औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने में सीआईआई का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश ऊर्जा के क्षेत्र में विशेष रूप से रिन्यूएबल ऊर्जा के क्षेत्र में अपार अवसर व्यापत है ।

Read More »

वेतन मांगने पर रेस्टोरेंट संचालक व उसके साथियों ने मिलकर किया था मर्डर

ऊंचाहार, रायबरेली। पुलिस ने बताया कि दिनांक 8 मार्च 2023 को ग्राम सवैया राजेपुर के प्रधान द्वारा थाना ऊंचाहार पर सूचना दी गई कि सवैया राजेपुर गांव के पास एक सफेद रंग की गाड़ी जिसमें 03 लोग सवार थे। वह एक मृत व्यक्ति का शव (उम्र करीब 30 वर्ष) नहर में फेंक कर भाग गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ऊंचाहार द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला गया, जिसके माथे पर खरोंच के निशान थे। पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। इस संबंध में थाना ऊँचाहार पर मुकदमा भी पंजीकृत किया गया ।
एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में जांच व छानबीन की गई। जिसके क्रम में आज थाना ऊँचाहार पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में घटना का अनावरण किया गया। जिसमें बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त कार के साथ थाना क्षेत्र के चड़रई चौराहे के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Read More »

निर्वाचक नामावली, निरीक्षण, दावे एवं आपत्तियां 11 से

हाथरस। नगर निकाय चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां तेज हो गई हैं। वही पूरे प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सर्वे का काम भी पूरा हो गया है और आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को भी सौंप दी है तथा निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा भी निर्वाचक नामावलियों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा आज राज्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के तहत जनपद में नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण को लेकर अधिसूचना जारी की गई है और इस अधिसूचना में कहा गया है कि ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 मार्च, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना 11 मार्च से 17 मार्च तक, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 18 मार्च से 22 मार्च तक, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें पूरक सूची-1 में समाहित करना, 23 मार्च से 31 मार्च तक तथा अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावली का जनसामान्य के लिए प्रकाशन 1 अप्रैल को किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More »

टैंट एसो. का विशाल होली मिलन समारोह 21 को

हाथरस। जिला हाथरस टैन्ट, लाईट, कैटर्स, फूल डेकोरेटर्स व्यापारी एसोसियेशन की बैठक जिला कार्यालय पर एसो. के वरिष्ठ प्रदेश सचिव व जिला चौयरमैन हरीमोहन शर्मा गुरूजी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एसोसियेशन का विशाल होली मिलन समारोह 21 मार्च को 11 बजे से कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित पुष्पांजलि गैस्ट हाउस में आयोजित किया जायेगा।
बैठक का संचालन बृजमोहन शर्मा हक्कन गुरू ने किया।

Read More »

13 मार्च को होगा श्याम भजन संध्या का आयोजन

सिकंदराराऊ, हाथरस। नगर में पंचम श्याम भजन संध्या का विशाल आयोजन श्री श्याम सेवा मित्रमंडल के तत्वावधान में जीटी रोड स्थित कुंवर देवेंद्र सिंह यादव परिसर में 13 मार्च को शाम 6 बजे से होगा।
आज मित्रमण्डल की बैठक में उक्त जानकारी देते हुए श्री श्याम सेवा मित्र मंडल के कृष्ण कुमार राघव, गौरव वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, शिवम माहेश्वरी, वितुल वार्ष्णेय,पारस गुप्ता, योगेश वार्ष्णेय, कृष्णा वार्ष्णेय, मोनू बजाज, हिमांशु वार्ष्णेय, क्रतांक वार्ष्णेय ने बताया कि 13 मार्च को भव्य श्याम भजन संध्या में पटना (बिहार) की मशहूर भजन गायिका रेशमी शर्मा, जयपुर (राजस्थान) से आयुष सोमानी एवं भरतपुर के मयंक बृजवासी अपनी आवाज का जादू बिखेर कर अपने भजनों से भक्तों को सराबोर करेंगे । इस दौरान भव्य दरबार गोयल डेकोरेटर्स मथुरा द्वारा सजाया जाएगा तथा साउंड की व्यवस्था आगरा के जीतू साउंड को सौंपी गई है।

Read More »

महावीर जयंती शोभायात्रा निकाली जायेगी 3 अप्रैल को

हाथरस। महावीर जयंती शोभायात्रा 3 अप्रैल को धूमधाम के साथ निकाली जायेंगी। 2 अप्रैल को पहली बार महावीर मेला महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। हलवाई खाना स्थित छोटे जैन मंदिर पर श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शोभायात्रा को धूमधाम से निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक का शुभारंभ अनिल जैन द्वारा मंगलाचरण करके किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि काफी समय से महावीर जयंती के मौके पर महावीर मेला का आयोजन नहीं हुआ है। जबकि पहले महावीर मेला होता रहा है। इस लिये इस बार नयाबांस स्थित जैन बगीची पर 2 अप्रैल को महावीर मेला का आयोजन होगा। मेला में विभिन्न तरह के स्टॉलों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे और आचार्य विद्यासागर जी के परम शिष्य बाल ब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य राकेश भईयाजी के सानिध्य में होने वाले दो दिवसीय महोत्सव के तहत 2 अप्रैल को ही रथ यात्रा की बोलियां लगायी जायेंगी।

Read More »

कवि सम्मेलन का आयोजन 11 मार्च को

सिकंदराराऊ, हाथरस। मेला फूलडोल पुरदिलनगर कमेटी द्वारा 11 मार्च की शाम को 8 से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ दत्तात्रेय द्विवेदी ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि बलराम सरस एटा, कुशल संचालक राम राहुल टूंडला, जय कुमार जय भरतपुर राजस्थान, श्रीमती रचना गोस्वामी गढ़मुक्तेश्वर, श्रीमती मृदुल वार्ष्णेय जयपुर, कुमारी अलका अद्भुत एटा,प्रसिद्ध व्यंग्यकार देवेंद्र दीक्षित शूल, ओज के सशक्त कवि राणा मुनि प्रताप सिसोदिया हाथरस, प्रमोद विषधर व सत्य प्रकाश शर्मा पुर्दिलनगर काव्य पाठ करेंगे संयोजक द्विवेदी ने सभी काव्य प्रेमियों से आग्रह किया है कि समय से पधार कर काव्य रसपान करें।

Read More »

मजदूर पर दबंगों ने लाठी डंडे से किया हमला

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे सेवक का है, जहां गुरुवार को गाँव में आयोजित शादी समारोह में टेंट लगाने गदागंज थाना क्षेत्र के बंडई मजरे हथकुई गांव निवासी प्रदीप कुमार आया था। बताते हैं कि वो शादी कार्यक्रम में खा पीकर सो रहा था, तभी आरोप है कि उसके गांव का एक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ आया और उस पर लाठी डंडे से हमला कर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है।

Read More »

भारत की आंतरिक सुरक्षा में सीआईएसएफ की भूमिका और उसका योगदान सर्वाेच्च है – परियोजना प्रमुख

पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार, रायबरेली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 54 वें स्थापना दिवस पर एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख अभय कुमार सैमयार ने कहा कि सीआईएसफ आज सिर्फ उद्योगों तक सीमित नहीं है । राष्ट्र की सुरक्षा में इस सशस्त्र सेना बल का योगदान अतुलनीय है।
उन्होंने कहा कि भारत की आंतरिक सुरक्षा में सीआईएसफ की भूमिका और उसका योगदान सर्वाेच्च है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थानीय यूनिट में स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में परियोजना प्रमुख ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ऊंचाहार एनटीपीसी की बाउंड्री की सुरक्षा के साथ-साथ सीआईएसएफ ने सामाजिक सेवा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

Read More »