Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

PWD की कीमती जमीन पर हुआ अवैध कब्ज़ा, कमजोर हुई बुलडोजर की ताकत

∈पीडब्ल्यूडी की मिन्नतें भी नहीं सुन रहा प्रशासन, सरकारी भूमि पर खड़ा हो गया महल

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एक व्यक्ति का इतना बड़ा रसूख कि उसके सामने प्रशासन आंख दिखाने की जुर्रत नहीं कर पा रहा है। पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा करके दुकानें व महल खड़ा हो गया और विभाग कार्रवाई के लिए प्रशासन के सामने मिन्नतें करता रहा।मामला रायबरेली जिले की डलमऊ नगर पंचायत का है। नगर की सीमा के अंदर ऊंचाहार बिलग्राम राजमार्ग के किनारे पीडब्ल्यूडी की करोड़ों रुपए कीमत की जमीन पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कब्जा करके भवन खड़ा कर लिया है। निर्माण 2018 से चल रहा है और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी प्रशासन को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगा रहें है किंतु प्रशासन पुलिस बल तक पीडब्ल्यूडी को नहीं उपलब्ध करा पा रहा है।

Read More »

सामूहिक विवाह योजना में विवाह के लिए इच्छुक जोड़े करे आवेदन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में सामूहिक विवाह कराने के इच्छुक जोड़े, जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो व जिनके परिवार की वार्षिक आय रू0 2 लाख की सीमा तक हो, वर की उम्र 21 तथा कन्या की उम्र 18 वर्ष हो, अपना पंजीकरण सम्बन्धित विकास खण्ड, नगर पंचायत व नगर पालिका में कराये, जिससे निकट भविष्य में आयोजित किये जाने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह सम्पन्न कराया जा सके। इच्छुक जोड़े आवेदन पत्र सम्बन्धित विकास खण्ड, नगर पंचायत व नगर पालिका एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 वैभव त्रिपाठी द्वारा दी गई है।

Read More »

वैश्य एकता परिषद का 29 मई को प्रतापगढ़ में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

– जनपद से काफी संख्या में पहुंचेंगे पदाधिकारी, बैठक में बनी रणनीति
फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक एक लॉज में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल ने कहा कि आगामी 29 मई को प्रतापगढ़ में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 सुमंत गुप्ता के सानिध्य में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया है जिसमें जनपद से भी काफी संख्या में पदाधिकारियों की सहभागिता होगी।
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि प्रतापगढ़ के अधिवेशन में राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के मध्य काफी अहम निर्णय लिए जाएंगे जिससे संगठन को और प्रभावी बनाया जा सके।
प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र गुप्त ने कहा कि जनपद से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचें उसके लिए जिला इकाई अभी से सक्रिय हो जाए तथा जनपद का एक बार भ्रमण कर लोगों को राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित होने के लिए जागरूक करें।

Read More »

शॉर्ट सर्किट से केमिकल गोदाम में लगी आग से दहशत में दिखे पड़ोसी

कानपुरः अवनीश सिंह। बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस 2 में घनी आबादी के बीच शॉर्ट सर्किट से केमिकल गोदाम में आग लगने से क्षेत्रीय लोग दहशत में आ गये। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने अपने प्रयास से आग पर काबू पा लिया।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र जरौली नाला रोड का है। यहां पर सरकारी संपवेल के बगल में बर्रा विश्व बैंक निवासी राजू कटियार के प्लॉट में विजय ट्रेडर्स ने केमिकल गोदाम बना रखा है। आज शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से गोदाम में रखे केमिकल के ड्रमों में आग लग गई। थोड़ी हो देर में एक एक करके ड्रम धमाकों के साथ फटने लगे। आग की लपटें बहुत तेज थी। धमाकों की आवाजें सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आस पास के घरों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ निकल गए। ड्रमों में आग लगने की वजह से बगल में बने सरकारी संपवेल के ऑपरेटर की झोपड़ी में आग लग गई। गनीमत यह रही दुर्घटना के समय संपवेल ऑपरेटर का परिवार झोपड़ी में नहीं था। झोपड़ी आग में जलकर खाक हो गई। गोदाम में मौजूद कर्मचारी मौके पर से भाग गए।
क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। केमिकल गोदाम के आसपास के हिस्से से लोगों को दूर किया गया। घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद न तो प्लॉट मालिक और न ही गोदाम मालिक घटनास्थल पर आया। इस बात को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला।

Read More »

‘‘माँ ही पहली शिक्षिका, पहला स्कूल”

यह एक सर्वविदित तथ्य है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे के लिए ये सबसे अच्छी उम्र होती है, क्योंकि वह इस उम्र में सबसे ज़्यादा सीखता है। एक बच्चा पांच साल से कम उम्र के घर पर ज़्यादातर समय बिताता है और इसलिए वह घर पर जो देखता है, उससे बहुत कुछ सीखता है। छत्रपति शिवाजी को उनकी माँ ने बचपन में नायकों की कई कहानियां सुनाईं और वो बड़े होकर कई लोगों के लिए नायक बने।

Read More »

मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाईः जिलाधिकारी

कानपुर। स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। आने वाले मरीजों का इलाज हो यह सुनिश्चित किया जाए। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले डॉक्टर, स्टॉफ नर्स, वार्ड बॉय किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। लापरवाही करने करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह जानकारी दी गई कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण की जांच कराने हेतु टीम का गठन किया गया। उर्सला में लगे टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई लापरवाही करने वालो के खिलाफ एक्शन लिया गया। जांच के बाद दो वार्डबॉय को निलंबन किया गया तथा दो डॉक्टरों और दो फार्मासिस्ट के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए महानिदेशक स्वास्थ्य को पत्र भेजा गया। ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर के0 एन0 कटियार, डॉ0 प्रवीण कुमार सक्सेना के विरु( महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के संबंध में पत्र भेजा गया। साथ ही फार्मासिस्ट सत्येंद्र सिंह, संजय यादव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र भेजा गया । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (वार्ड बॉय ) धीरेंद्र धर, श्यामसुंदर तिवारी को निलंबित किया गया।
उर्सला अस्पताल के वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में टीम गठित कर जांच कराई गई।

Read More »

स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन कर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार पर दिया जोर

कानपुरः अवनीश सिंह। भारत तिब्बत सहयोग मंच के 23 वें स्थापना दिवस के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कानपुर प्रांत के द्वारा आज नौबस्ता स्थित एक वेंक्वेट हॉल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भारत तिब्बत सहयोग मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक मनोज श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कानपुर प्रांत महामंत्री हरीओम भदौरिया ने किया। क्षेत्र संयोजक मनोज श्रीवास्तव ने भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि इस मंच का उद्देश्य तिब्बत की आजादी एवम् कैलाश मानसरोवर को चीन के कब्जे से मुक्त कराना एवम् चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों की खरीद पर जोर देना है।

Read More »

बर्रा क्षेत्र के जरौली में अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर

⇒ध्वस्तीकरण अभियान में दिखा भेदभावपूर्ण रवैया
कानपुरः अवनीश सिंह। नगर निगम ज़ोन 3 द्वारा जरौली नाला रोड के किनारे अवैध कब्जों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान कई पक्के व कच्चे निर्माण तोड़े गए। भारी संख्या में सुरक्षा बलों की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।
हालांकि इस दौरान भेदभावपूर्ण रवैया देखने को मिला क्योंकि कुछ तोड़े गए तो कुछ अधिकारियों की मेहरबानी से बचा दिए गए।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर जब सरकार का आदेश है तो आदेश का पालन करने में दोहरा मापदंड क्यों ? या तो सभी कब्जे गिराए जाने चाहिए या फिर सभी को समय देना चाहिए, गरीबों के कच्चे निर्माण तोड़े गए जबकि पक्के निर्माणों पर दयादृष्टी दिखाई गई। यह सरकारी मशीनरी की कार्यशैली पर प्रश्न उठाता है।

Read More »

नीली चिड़िया देगी सोने के अंडे ?

ट्विटर के कमर्शियल/सरकारी यूजर्स पर थोड़ी सी फ़ीस की संभावना, जबकि कैजुअल यूजर्स के लिए फ्री!!
ट्विटर प्लेटफार्म की कुछ सेवाओं को पेड सेवाएं करना, अपना प्रभुत्व बढ़ाना, अभिव्यक्ति की आजादी, एडिट बटन ऑप्शन जोड़ना इत्यादि रणनीतिक रोडमैप पर काम की संभावना – एड किशन भावनानी
वैश्विक स्तर पर एक मजबूत डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी कंपनियों में से एक ट्विटर को दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी व्यक्ति द्वारा खरीदना और कमर्शियल/सरकारी यूजर्स पर थोड़ी सी फ़ीस की संभावना नए मालिक द्वारा दिनांक 4 मई 2022 को अपने ट्विटर हैंडल से व्यक्त की है जबकि कैजुअल यूजर्स के लिए फ्री की बात टि्वट कर दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया है जिसके बारे में हर मीडिया प्लेटफॉर्म, टीवी चैनलों पर चर्चाएं चल रही है।

Read More »

पैदल चलिए, मोटापा घटाएं

बदन का भारी होना, मोटापा, भोजन का ठीक से एवं समय से न पचना तथा कब्ज की षिकायत का आए दिन बने रहना, खट्टी डकारें, छाती की जलन, गैस, थकान एवं बदन के जोड़-जोड में दर्द और अकड़न का रहना इन तमाम षिकायतों का एक ही सटीक इलाज है- घूमना यानी पैदल चलना। आज जब इंसान भौतिक सुख-सुविधाओं की लिप्सा एवं दौड़भाग में पड़ा है, उसके पास वक्त की निहायत कमी हो गई है। जरा भी कहीं चार कदम भी चलना पड़ता है, तो वह गाड़ी, स्कूटर की जरुरत महसूस करता है।

Read More »