Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

घर से बाजार गई युवती का रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ मिला शव

एक दिन पहले घर से बाजार गई थी युवती
परिजन जता रहे हत्या की आशंका, परिजनों की मानें तो बाजार से विपरीत दिशा में क्यों जाएगी युवती.?
पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी थी मृत युवती
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । एक दिन पहले शाम की खरीदारी करने बाजार गई युवती का रक्तरंजित शव दूसरे दिन रेलवे ट्रैक पर मिला है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । ऊंचाहार प्रयागराज रेलखंड के अरखा रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर की है । क्षेत्र के गांव भीम का पुरवा निवासी रामबाबू की बड़ी बेटी पूजा बुधवार की शाम को घर से अरखा बाजार समान की खरीदारी करने गई थी । देर रात तक जब वह वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। रात भर परिजन उसकी तलाश करते रहेे, किंतु उसका कोई पता नहीं चल पाया थाा। दूसरे दिन गुरुवार की सुबह उसका शव अरखा रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। युवती की लाश मिलने की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उसकी पहचान की है। उसके बाद जीआरपी को घटना की सूचना दी गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।

Read More »

रोजी रोटी कमाने आए छोटे व्यवसाई युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जालौन जिले से ऊंचाहार रोजी रोटी कमाने आए छोटे व्यवसाई युवक ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया हैं। घटना क्षेत्र के जमुनापुर चौराहा के पास की है। जालौन जिले के बिनौरा गांव निवासी केशव प्रसाद पुत्र हरि सिंह अपने भाई ऋषभ के साथ जमुनापुर चौराहा पर सड़क के किनारे ठेला लगाकर पानी पूरी बेंचते थे। करीब तीन माह पहले दोनो भाई यहां आकर एक किराए के मकान में रहते थे। उनके साथ उनकी मां व पिता भी रहते थे। किंतु चार दिन पहले उनके माता पिता गांव चले गए थे। घटना गुरुवार सुबह की है । बताया जाता है कि युवक किसी से फोन पर बात कर रहा था , जबकि उसका भाई शौच के लिए बाहर चला गया। अब वह वापस लौटा तो देखा तो उसका भाई घर के दूसरी मंजिल के आंगन में लगे लोहे के जाल में रस्सी से फांसी के फंदे पर लटक रहा था। कमरे का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। उसके बाद आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है।

कहीं फोन पर हुई बातचीत तो नहीं बनी, आत्महत्या का कारण

मृतक युवक के भाई ने बताया कि सुबह जब उसका भाई सोकर उठा तो वह सामान्य था। उसने सुबह ही किसी को फोन किया और उससे लंबी वार्ता कर रहा था। इस बीच वह शौच के लिए चला गया। उसी फ़ोन कॉल के बाद बात बिगड़ गई थी। जिससे उसके भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया है। कार्यवाहक कोतवाल विनय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Read More »

बाइक सवार उचक्कों ने सब्जी व्यवसाई से की छिनौती

⇒क्षेत्र में काफी समय से बाइक सवार बेखौफ बदमाश सक्रिय, पुलिस के हांथ खाली

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । क्षेत्र के मीरा सवैया गाँव के निकट सब्जी बेचकर लौट रहे युवक से बाइक सवार उचक्कों ने मोबाइल फोन व रुपया छीन लिया और मौके से फरार हो गये है। पीड़ित ने अज्ञात बाइक सवार लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।
क्षेत्र के काशीपुर मजरे शहजादपुर गांव निवासी बृजेश कुमार सब्जी बेचने का कार्य करता है। बुधवार को वह क्षेत्र के हटवा बाजार में सब्जी बेचने गया था और देर शाम वापस लौट रहा था, तभी मीरा सवैया गांव के पास बाइक सवार तीन लोगों ने उसे रोक लिया।

Read More »

टेंट हाउस व्यवसाई के साथ हुई धोखाधड़ी

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। टेंट हाउस की दुकान से फर्जी नाम पर टेंट सामग्री बुक कराकर समान उठा ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदार ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। क्षेत्र के गांव गंगेहरा गुलाल गंज निवासी राजेश कुमार पाल की पटेरवा चौराहा पर टेंट की दुकान है। करीब एक सप्ताह पहले उनकी दुकान से एक व्यक्ति टेंट का सामान बुक कराकर पिकप से उठा ले गया। उसने दुकान पर अपना नाम दिनेश यादव निवासी सरेनी गांव लिखाया था। कई दिन बाद जब सामान वापस नही आया तो दुकानदार गांव पहुंचा ।

Read More »

बिजली के करंट से युवक झुलसा

ऊंचाहार, रायबरेली। समर सेबिल की मोटर ठीक करते समय अचानक बिजली के करेंट की चपेट में आकर युवक झुलस गया है।
मामला नगर के वार्ड नंबर पांच का है। इस मुहल्ले में रहने वाले नाजिम पुत्र कल्लू बिजली के मोटर मैकेनिक है। गुरुवार की सुबह वह समर सेबिल की मोटर ठीक कर रहे थे। तभी अचानक वह बिजली के प्रवाह संचालित तार के संपर्क में आ गए । जिससे वह झुलस गए। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है ।

Read More »

वरिष्ठ चिकित्सक डा. शमीम अख्तर अंसारी का निधन

ऊँचाहार, रायबरेली। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. शमीम अख्तर अंसारी का गुरुवार को निधन हो गया है। उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मूल रूप से प्रतापगढ़ जनपद के परियावां कस्बा निवासी डा. अंसारी राजकीय यूनानी चिकित्सालय में चिकित्सक थे। वो रायबरेली समेत कई जिलों में यूनानी विभाग के जिला चिकित्सा अधिकारी भी रहे है। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, उनके आवास पर लोगों का श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा हुआ है।
वहीं इस दुःख की घड़ी में डॉ. अमरनाथ त्रिपाठी, रोहनियाँ सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एम. के. शर्मा, डॉ. महमूद अख्तर, डॉ. शिव त्रिपाठी, डॉ. महेंद्र वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्षा शाहीन सुल्तान, वरिष्ठ पत्रकार मनमाना मिश्रा समेत अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Read More »

हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन सम्पन्न कराने पर जोर

कानपुरः राघवेन्द्र सिंह। जैसा कि आप सभी जानते ही है कि प्रदेश में आज से हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं प्रारम्भ हो गयी है, जो निरन्तर संचालित रहते हुए दिनांक 12-04-2022 को समाप्त होंगी। शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में इन परीक्षाओं को नकल विहीन तथा शांतिपूर्णढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु स्थानीय प्रशासन पूर्णरूप से कटिबद्ध है।
जमीनी स्थिति का आंकलन करने के लिए आयुक्त ने परीक्षा केन्द्र सेण्ट फ्रासिंस जेवियर्स इण्टर कालेज, अशोक नगर, कानपुर नगर एवं ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज, जवाहर नगर, कानपुर नगर में स्थापित जनपदीय ऑनलाइन कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सतीश कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम आयुक्त ने परीक्षा केन्द्र सेण्ट फ्रासिंस जेवियर्स इण्टर कालेज, अशोक नगर, कानपुर नगर में द्वितीय पाली में आयोजित की जा रही इण्टरमीडिएट (हिन्दी) परीक्षा का औचक निरीक्षण किया।

Read More »

गंगा में गिर रहे दूषित पानी को रोकने के लिये नालों को ओवर फ्लो ना होने देने के निर्देश

कानपुरः प्रभात गुप्ता। गंगा में गिर रहे दूषित पानी के सम्बन्ध में विगत कुछ दिनों विभिन्न स्तरों से सूचनाएं/शिकायते प्राप्त हो रही थी, इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने एक सप्ताह पूर्व गंगा में गिर रहे दूषित पानी को तत्काल ठीक कराने के सम्बन्ध में महाप्रबन्धक, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई व कार्यदायी संस्था कानपुर रिवर मैनेजमेंट प्रा0 लि0 (के0आर0एम0पी0एल0) के अधिकारियों के साथ बैठक कर कमियों को दूर कर उचित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे, परन्तु एक सप्ताह व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी स्थिति में कोई सकारात्मक सुधार नहीं पाया गया।
अतएव आज आयुक्त ने जमीनी स्थिति को देखने, कमियों, कारणों का पता करने और उनका बेहतर और तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराये जाने हेतु टैफ्को पम्पिंग स्टेशन व सीसामऊ नाले का स्थलीय भ्रमण किया। इस दौरान सूर्यकान्त त्रिपाठी अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार यादव प्रभागीय वनाधिकारी, अनिल माथुर क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण इकाई यासिन खान अधिशाषी अभियंता (सिंचाई), ज्ञानेन्द्र चौधरी परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई-4 व महाप्रबन्धक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई एवं कानपुर रिवर मैनेजमेंट प्रा0 लि0 (के0आर0एम0पी0एल0) के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

राहगीरों के लिये परेशानी बनने लगे आवारा गौवंश

कानपुर। उप्र सरकार के लाख प्रयासों केे बावजूद राहगीरों के लिये आवारा गौवंश परेशानी का सबब बने हुए हैं। चुनावी माहौल के दौरान जरूर कुछ ऐसा लगने लगा था कि आवारा जानवरों अथवा गौवशों से मुक्ति मिल जायेगी लेकिन चुनाव खत्म हुए और परिणाम आ गया लेकिन आवारा जानवरों (गौवंशों) के झुण्ड फिर से सड़कों पर दिखने लगे। आवारा जानवरों के झुण्डों को देखकर ऐसा लगता है कि गौशालायें फिर से पुराने ढर्रो पर आ गईं है और आवारा गौवंशों के छुट्टा छोड़ देने लगीं हैं।
बर्रा क्षेत्र के गुजैनी पुलिस चौकी के सामने सड़क पर ऐसा ही नजारा दिखा और आवारा गौवंशों के झुण्ड को देखकर लगा कि आवारा जानवरों से छुटकारा दिलाने का वादा सिर्फ हवा हवाई था।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार, अस्थाई गौशालाओं की स्थापना होने के कारण शायद गौवंशों के अवारा घूमने पर कुछ कमी आई थी और अब शायद उन्हीं से आवारा जानवरों को छोड़ा जा रहा है।

Read More »

विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर टीबी मरीजों में जिलाधिकारी ने न्यूट्रीशन पैकेट का किया वितरण

चंदौली। आज विश्व क्षय रोग दिवस पर जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के क्षय रोगियों को गोद लेने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में टीबी उन्मूलन की दिशा में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गोद लिए हुए टी0वी0 मरीजों का समय-समय पर हाल चाल लेते रहें उनकी मानिटरिंग करते रहें व यथासंभव न्यूट्रिशन भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रभावी कार्रवाई करते हुए हम जनपद को टीवी रोग से मुक्त कराएंगे।
जनपद में वर्तमान में इलाज पर रखे गए कुल 712 क्षय रोगियों को विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को गोद देने की कार्यवाही की जा रही है। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा 10 क्षय रोगियों को गोद लिया गया एवं उन्हें न्यूट्रिशन पैकेट उपलब्ध कराया गया। बताया गया कि आज ही के दिन वर्ष-1882 में जर्मन फिजीशियन एवं माइक्रो बायोलॉजिस्ट रॉबर्ट कोच नेट टी0वी0के बैक्टीरिया की खोज की थी यही वजह है कि विश्व क्षय रोग दिवस हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है।

Read More »