Monday, November 11, 2024
Breaking News

पुलिस महानिरीक्षक, द्वारा जनपद मीरजापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया

विजय सिंह मीना पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर द्वारा जनपद मीरजापुर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय, थाना चील्ह व थाना लालगंज का किया गया निरीक्षण
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। आज विजय सिंह मीना पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर द्वारा जनपद मीरजापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस लाईन स्थित क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, मेस-1,मेस-2, बैरिक, बार्बर शाप, कैन्टीन, जिम सेन्टर, योगा सेन्टर, आदेश कक्ष, वर्दी स्टोर, कैश कार्यालय, अतिथिगृह का निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण के क्रम सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र महोदय द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में जनपद के पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों की परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बलवा ड्रिल व अत्याधुनिक दंगा नियन्त्रण उपकरणों का अभ्यास किया गया तथा महोदय ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात पुलिस लाईन स्थित परिवहन शाखा का निरीक्षण किया।

Read More »

नक्सल क्षेत्र में जल संकट से निपटने के लिए आयोजित हुई बैठक

नौगढ़ चन्दौलीः जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्षेत्र में ब्याप्त जल संकट समस्या के समाधान के लिए गा्म प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के साथ ब्लाक सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिसमें ग्राम पंचायत वार पेयजल की समस्याओं के बारे मे रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है जिसके संचय से काफी हद तक समस्या का समाधान हो सकता है। ग्राम प्रधान गांव में जल संचय जागरूकता गोष्ठी का आयोजन करें। बैठक में मौजूद 16 ग्राम प्रधानों ने बताया कि गांव में लगाया गया सोलर हैण्डपम्प खराब है जिसपर सोलर एनर्जी के अधिकारियों को मोबाईल पर फटकार लगाते हुए कहा कि 2 अप्रैल तक सभी खराब सोलर हैण्डपम्प की मरम्मत हर हाल में हो जाना चाहिए। सभी ग्राम प्रधान टैंकरों से गांवों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। जिन ग्राम पंचायतों में धनाभाव के कारण टैंकर का क्रय नहीं किया गया है वहां किराए पर टैंकर चलाया जाय। क्षेत्र में और 50 सोलर हैण्डपम्प लगाए जाने की स्वीकृति मिली है। पेयजल के लिए भैसौडा बांध के आरक्षित पानी की पेयजलापूर्ति के लिए 67 गा्म समूह पेयजल योजना को मंजूरी मिल गयी है जो कि जिला मुख्यालय पर लंबित है जिसे जल्द ही कार्यान्वित किया जाएगा।अधिशासी अभियंता जल निगम (मैकेनिकल डिवीजन) वाराणसी को हिदायत दिया कि हैण्डपंपों की बोरिंग व उसमें प्रयुक्त होने वाली सामग्री मे मानक व गुणवत्ता में कमी एकदम क्षम्य नहीं होगी। वन भूमि में पुस्तैनी आबाद अमदहां चरनपुर गांव की दलित बस्ती में हैण्डपंपों की बोरिंग पर वन विभाग द्वारा लगाए जा रहे रोक के संबंध में उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर से वार्ता की जाएगी। दो दिनो के अंदर अधूरे प्रधानमंत्री आवास का छत पड़ जाना चाहिए। ग्राम प्रधान व पंचायत राज विभाग के कर्मचारी पूरी तन्मयता से लगकर के 2 महीने मे ब्लाक को ओ डी यफ कराने में सहयोग करें। जिसपर ग्राम प्रधानों ने बताया कि ग्रामपंचायत के खातों में आने वाली शौचालय निर्माण की धनराशि को लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजकर शत प्रतिशत लक्ष्य नहीं हासिल की जा सकती है। सरकारी किसी भी योजना के पात्र लाभार्थी दलालों बिचैलियों के बहकावे में न आएं कोई भी धन की मांग करता है तो लाभार्थी स्वयं मुझे मोबाईल पर सूचित करें।
वहीं जिला विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी पेयजल पद्मकांत शुक्ल ने कहा कि अधिशासी अभियंता जल निगम सुनिश्चित करें कि जिन जिन गांवो मे पेयजलापूर्ति के लिए घरेलू कनेक्शन दिया गया है वहां पर टोंटी के अभाव में पानी को ब्यर्थ बहाने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही करें। पेयजलापूर्ति नियमित जारी रहना चाहिए। क्षेत्र के 43 ग्रामपंचायतों में कुछ ऐसी भी ग्राम पंचायत है जिनका फैलाव 22 किमी तक मे है जहां पर ब्याप्त जल संकट को दूर किया जाना है जो कि काफी चुनौती है जिसका समाधान सामूहिक प्रयास से किया जाएगा। सोलर हैण्डपम्प की स्थापना मे संबंधित विभाग निश्चित कमी किया है जिससे 1 वर्ष के अंदर खराबी आ गयी है। क्योंकि विशिष्टियां होने पर 5 वर्ष तक इसमें खराबी आ ही नहीं सकती।

Read More »

“बदलते परिवेश में लघु एवं मध्यम समाचारपत्रों के समक्ष चुनौतियां ” विषय पर विचार गोष्ठी का किया आयोजन

जयपुरः जन सामना ब्यूरो। एसोसिएशन आॅफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आॅफ इण्डिया की राजस्थान इकाई द्वारा बदलते परिवेश में लघु एवं मध्यम समाचारपत्रों के समक्ष चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन केन्स सभागार जयपुर में किया गया। गोष्ठी में पूरे राज्य के लघु एवं मध्य समाचार पत्रों के प्रकाशक-सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री केशवदत्त चन्दोला व महामंत्री अशोक चतुर्वेदी को राजस्थान की पारम्परिक पगड़ी पहना कर भव्य स्वागत किया गया। वहीं शेख असरारुल हक, प्रकाशक साइमा टाइम्स ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को शाॅल पहना कर सम्मानित किया। विचार गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने लघु एवं मध्यम समाचारपत्रों के समक्ष चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की और तय किया कि राजस्थान के हर सम्भाग में इस विषय पर व्यापक विचार विमर्श करने हेतु विचार गोष्ठियां आयोजित कर एक्सन प्लान तय किया जायेगा।

Read More »

भगवान महावीर जयंती शोभायात्रा की दिखी धूम

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। भगवान महावीर का 2617 वां जन्म कल्याण महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। नयागंज स्थित श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर से निकाली गयी विशाल और भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ सदर विधायक हरीशंकर माहौर, पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान,, जिला पंचायत सदस्य/पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, तहसीलदार कमलेश गोयल, प्रमुख समाजसेवी तजवंत कालरा, सपा शहर अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा बंटी भैया ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया।
इससे पूर्व शहर के सभी जैन मन्दिरों में समाज के लोगों द्वारा भगवान महावीर जयंती जन्म कल्याण दिवस के मौके पर विशेष पूजा अर्चना की गयी। जन्मकल्याण महोत्सव के मौके पर निकाली गयी विशाल शोभायात्रा के दौरान शहर के दर्जनों स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत करने के साथ-साथ श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन सहित अन्य पदाधिकारियों को फूलों की मालाओं से लादने के साथ-साथ दुपट्टे और शॉल उढाकर भव्य स्वागत किया गया। भगवान महावीर के जन्मतिथि के मौके पर जैन समाज के आग्रह पर डीएम ने भगवान महावीर जयंती शोभायात्रा को देखते हुये शहर की सभी मीट विक्रेताओं की दुकानों को भी बंद करा दिया था। जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य व एसपी घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त के साथ-साथ बडी संख्या में महिला फोर्स भी लगाया गया था। सुरक्षा की कमान कोतवाली प्रभारी जसपाल पवार व कई थानों के प्रभारी ने संभाल रखी थी।
श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन द्वारा प्रातः के समय सभी अतिथियों को सर्वप्रथम श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में पूजा अर्चना करायी और उन्हें माल्यार्पण व शॉल उढाकर सम्मानित किया गया। एक दिन पूर्व संत भवन में शोभायात्रा के लिये बोलियाँ लगायी गयी थी और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
शोभायात्रा नयागंज से शुरू होकर मोती बाजार, नजिहाई बाजार, घण्टाघर, बैनीगंज, रामलीला मैदान, बागला मार्ग, छोटा सासनी गेट चैराहा, सरक्यूलर रोड, चक्की बाजार होते हुये पुनः नयागंज बाजार में स्थित मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुयी। शोभायात्रा का विभिन्न मार्गों पर फूलों की भव्य वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं शोभायात्रा अध्यक्ष उमाशंकर जैन व उनकी टीम व शोभायात्रा का विश्व हिन्दू परिषद, अग्रवाल सभा, भाजपा युवा मोर्चा, भाजपा अटल सेना युवा मोर्चा, हिन्दू जागरण मंच, गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी आदि तमाम संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
शोभायात्रा के दौरान स्वर्ण और रजत रथ पर सवार श्रीजी के सामने महिला और पुरूष नृत्य करते हुये चल रहे थे। शोभायात्रा में शहर के दो बैंडों के अलावा बाहर से भी बैंड मंगवाया गया था जो भगवान महावीर के भक्ति गीतों पर समाज के लोगों को नृत्य करने के लिये मजबूर कर रहा था। शहर के सभी बाजारों में 24 तींर्थकरों के नाम से स्वागत द्वार बनाये गये थे। शोभायात्रा के दौरान जैन समाज के लोगों द्वारा सरक्यूलर रोड पर भव्य स्वागत किया गया।

Read More »

निषाद राज गुह जयंती की तैयारी

हाथरसः जन सामना संवाददाता। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के परममित्र महाराज निषाद राज गुह की छटवीं जयंती शोभायात्रा को लेकर तुरैहा, कश्यप समाज में भारी उत्साह है और जयंती शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने की भी तैयारियां चल रही हैं तथा समाज के राजनेताओं को भी आमंत्रण दिया जा रहा है।
महाराज निषाद राज गुह की जयंती शोभायात्रा शहर में 6 अप्रैल को निकाली जायेगी तथा कश्यप, तुरैहा व निषाद समाज के विभिन्न दलों के केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य आदि अतिथियों को आमंत्रित करने हेतु आयोजकों का प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र रवाना होगा और इस प्रतिनिधि मण्डल में समाज के सासनी, सिकन्द्राराऊ, सादाबाद, हाथरस, मुरसान आदि क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जला प्रेमी जोड़ा

हाथरसः जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मौहल्ला खंदारी गढी में शादी की जिद पर अडा प्रेमी जोडा संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गया और दोनों को गम्भीर हालत में अलीगढ रैफर किया गया है तथा जलाने का आरोप युवती के पिता पर लगाया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर तमाम आला अधिकारी पहुंच गये तथा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बताते हैं थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मौहल्ला खंदारी गढी नई बस्ती निवासी एक युवक व एक किशोरी में पिछले काफी समय से प्रेम सम्बंध चल रहे हैं और दोनों पास ही पास में रहते हैं तथा उक्त प्रेमी जोडा शादी की जिद पर अडा है और शादी करना चाहता है और दोनों परिवार के लोग शादी के लिए राजी भी हो गये तथा बताया जाता है उक्त दोनों की शादी भी तय हो गई है।
बताते हैं आज सुबह युवक करीब 18 वर्षीय रोहित व किशोरी करीब 15 वर्षीय मुस्कान निवासीगण खंदारी गढी नई बस्ती संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कम्प मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। घायल किशोरी व युवक को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देेने के उपरान्त तत्काल उपचार हेतु गम्भीर हालत में अलीगढ़ रैफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार, सीओ सिटी सुमन कनौजिया, तहसीलदार कमलेश गोयल, थाना हाथरस गेट प्रभारी योगेश सिरोही व पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। वहीं बागला अस्पताल में उपचार के दौरान किशोरी व युवक ने किशोरी के पिता पर मिट्टी का तेल छिडककर जलाने के आरोप लगाये हैं। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुयी थी।

Read More »

जनजातीय लोगों की समस्याओं का हो रहा निपटान-जसवंत सिंह

हाथरसः जन सामना संवाददाता। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा में सत्र के दौरान जनजातीय कार्य मंत्रालय से जानकारी लेते हुये पूछा कि क्या सरकार ने जनजातीय लोगों की शिकायतों हेतु ट्राइबल डायरी मोबाइल एप शुरू किया है और ब्यौरा क्या है। उक्त मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त/अपलोडेड जनजातीय लोगों की शिकायतों की संख्या कितनी है और इनमें से कितनी शिकायतों का निपटान किया गया है। क्या सरकार ने जमीनी स्तर पर प्रणाली के कार्यकरण की जांच हेतु मोबाइल एप पर विचार किया है।
प्रश्न के उत्तर में आवासन एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय में राज्यमंत्री जसवन्त सिंह भाभौर ने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय ने जनजातीय विकास के लिये योजनाओं/कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के साथ सम्बन्धित अधिकारियों/पदाधिकारियों के सम्पर्क सहित आंतरिक निगरानी हेतु जनजातीय डायरीज के नाम से एक एंड्रायड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन फोटोग्राफ, वीडियो, अधिकारिक दौरे/निरीक्षण की रिपोर्टों को अपलोड करने तथा सर्वोत्तम प्रथाओं आदि को साझा करने के सम्बन्ध में दृष्यमान प्रतिक्रिया हेतु एक अवसर प्रदान करता है। इस एप्लिकेशन का उपयोग जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा निधि पोषित एक लव्य आदर्श विद्यालयों (ईएमआरएस) के सिंहावलोकन प्राप्त करने के लिये व्यापक रूप से किया जा रहा है। ईएमआर एस विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को एप्लिकेशन के उपयोग तथा विद्यालयों की वास्तविक अवसंरचना, विद्यार्थियों की विशेष उपलब्धि पर प्रकाश डालने वाली परियोजनाओं का सृजन करने तथा सफलता की कहानियों को साझा करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Read More »

योग से ही रह सकते हैं निरोग-राजेश वाष्र्णेय

हाथरसः जन सामना संवाददाता। पतंजलि योग पीठ एवं भारत स्वाभिमान संगठन के बैनरतले राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री व जिला प्रभारी रिषी कुमार के निर्देशानुसार कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित लक्ष्मीनारायण मन्दिर नया मिल में जिला प्रवक्ता व योग शिक्षित राजेश वाष्र्णेय के सानिध्य में निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नियमित योग कक्षा के साथ-साथ यह प्रशिक्षण शिविर अनवरत चलेगा। प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य भारत-स्वच्छ भारत के सपने को साकर करने के लिये ऐसे योग शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। मन्दिर प्रबन्धक आई.पी. शर्मा ने कहा कि योग करने से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है। योग जीवन को जीने की एक कला है।

Read More »

भव्य शोभायात्रा के साथ त्रिदिवसीय भगवान महावीर महोत्सव शुरू

⇒शिक्षा से लेकर स्वच्छता की जगायी अलख
⇒आकर्षण झाॅकियों से लोगो को किया गया जागरूक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आज शहर में भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ त्रिदिवसीय श्री 1008 भगवान महावीर जयन्ती महोत्सव यात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मेयर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। यात्रा में दर्जनों आकर्षण झांकिया बैड बाजे रहे वही मुख्य रूप से स्व्च्छता की झांकी को देख हर कोई उत्सर्कषित हुआ। यात्रा में जैन समाज के साथ समाज सेवी भी मौजूद रहे।
भगवान महावीर जन्यती के उपलब्क्ष में आज भव्य शोभायात्रा राजा दालमील जैन मन्दिर रसूलपुर से प्रारम्भ हुई यात्रा को शुभारम्भ नगर विधाक मनीष असीजा मेयर नूतन राठौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। यात्रा में शिक्षा से लेकर स्वच्छता तक लोगो को जागरूक करने के लिए आकर्षण झांॅकियां निकाली गयी। जैन पाठशाला में लोगो को स्वच्छता के साथ जीवों पर दया करने के साथ लोगो को संस्कारित करने के लिए भी सदेश दिये गये। यात्रा नालवन्द चैराहा, सदर बाजार, गंज चैराहा कोटला रोड होते हुए पीडीजैन मन्दिर के सामने मेल स्थल पर सम्पन्न हुई। महावीर शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह जोशिला स्वागत भी किया गया।

Read More »

मेयर के स्वच्छ फिरोजाबाद सपने को लगा रहे है कर्मचारी पलीता

⇒रेलवे लाइन के किनारे डाला जाता है कई क्षेत्रों को कूडा
⇒नगर आयुक्त ने कहा कि भेजकर दिखवाते है
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। यह कैसा स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है मेयर सहाब शहर में आप हर समय सफाई के लिए दिन रात दौड रही है। न गन्दगी करेगे- न गंदगी करने देंगे। लेकिन विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी आप के कार्य को पलीता लगाने का काम कर रहे है।
बताते चले कि दलित क्षेत्र मालवीय नगर रेलवे पार संन्त नगर में अनुसूचित जाति के लोग निवास करते है। इन दोनो क्षेत्रों में कई बार डायरिया की बीमार फैल चुकी है कई लोगो की जाने भी जा चुकी है। लेकिन विभाग के लोग लापरवाही के कारण किसी ने किसी अधिकारी को हर वर्ष जोखिम में डाल देते है। सन्त नगर में पूर्व कई वर्ष पूर्व फैला था जिसमें पांच लोगो की जाने गयी थी। कई अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी हुई थी। विगत दो वर्ष पूर्व मालवीय नगर में कई लोग डायरिया की चपेट में आये से घर-घर मे ंचारपाही बिछगाई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लोग आज भी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। वही नगर निगम बनने के बाद मेयर नूतन राठौर द्वारा शपथ समारोह में जनता से भी एक शपथ ली थी कि न गन्दगी करेगे न गन्दगी करने देगे। जनता तो जनता है लेकिन सफाई करने वाले स्वंय मेयर के सपानो पर पानी फेरने का काम कर रहे है। चन्द्रवार गेट मालवीय नगर, टीला मौहल्ला, पैमेश्वर गेट आदि इलाकों को कूडा आये दिन मलिन बस्ती मालवीय नगर संन्त नगर के मध्य बनी रेलवे लाइन के किनारे डाल दिया जाता है। उसके एक या दो दिन बाद मशीन या गाडी से उठाया जाता है। लेकिन विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नही देते है तो गर्मी के दिन में डायरिया जैसी बीमारी को इन क्षेत्रों में रोकना नामुंकिन हो जायेगा।

Read More »