सैकड़ों जिन्दगियां बचाने वाले शख्स को जेल में कैद कर दिया जाता है। उसपर आरोप लगता है कि उससे देश को खतरा है, लिहाजा उसपर एनएसए यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत करार्यवाही की जाती है। कोरोना महामारी के बीच जब देश डाक्टर्स की कमी से जूझ रहा है, देश में तालाबन्दी रही। इस शख्स ने शासन से गुहार लगाई कि उसे लोगों की जान बचाने के लिए रिहा कर दो लेकिन उसकी एक न सुनी जाती है। आखिर यह मामला क्या था? यह मामला था राजनीति की चौसर पर सियासत की बिसात का। जिसमें मोहरा थे डाॅ. कफील खान, जी हाॅ! यही शख्स थे जिनसे देश को खतरा बताया गया। जन सामना के विशेष प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह नें डाॅ. कफील खान से की एक्सक्लूसिव वार्ता।
कानपुर/जयपुर। वर्ष 2017 यानि तीन साल पहले गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तकरीबन 70 बच्चों की ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के बाद चर्चा में आए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफ़ील ख़ान को पिछले साल दिसंबर में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिषर में कथित भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एसटीएफ़ ने मुंबई से गिरफ़्तार किया था। इस मामले में उन्हें ज़मानत मिल गई थी लेकिन इसी दौरान भाजपा शासित योगी सरकार ने उनके ख़िलाफ़ राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून यानी एनएसए की कार्यवाही कर दी और उन्हें जेल में ही रखा गया।
भ्रष्टाचार व भेदभाव के मामलों में बीएचयू कुलपति तलब, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने मांगा रिजर्वेशन रोस्टर का ब्यौरा
> वर्ष 2007 से वर्तमान तक बिन्दुबार मांगा जवाब
>धांधली व भ्रष्टाचार पर उठाया जाएगा कठोर कदम
वाराणसी/नई दिल्ली/कानपुर, पंकज कुमार सिंह। शिक्षा के मंदिरों में भ्रष्टाचार, शोषण, धांधली, भेदभाव के मामलों ने संस्थानों के हुक्मरानों की नैतिकता पर सवालिया निशान लगा दिया है। समाज के बीच सफेदपोश बने रहकर भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदार अब जांच की जद में आएंगे। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय(बीएचयू) के कुलपति को पत्र भेज जवाब तलब किया है। बीएचयू में असिस्टेंट प्रोफेसर पद हेतु चल रहे साक्षात्कार से सम्बन्धित शिकायतों को संज्ञान लेते हुए आयोग ने सात बिन्दुओं पर बीएचयू से रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने कहा है कि आयोग जानना चाहता है कि विज्ञप्ति में 4 आवेदन धर्मागम विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पद हेतु विज्ञापन संख्या 01/2019-2020 के तहत विज्ञापित हुए थे। जिनको धर्मागम विभाग के फैकल्टी अफेयर्स कमेटी ने प्राप्त आवेदन पत्रों की शाॅर्ट लिस्टिंग विज्ञापित शैक्षिणिक योग्यता एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शैक्षणिक पदों हेतु शाॅर्ट लिस्टिंग दिशा निर्देशों के आधार पर पूरी की थी। जिसमें विभाग के फैकल्टी अफेयर्स कमैटी ने एक अभ्यर्थी को साक्षात्कार हेतु योग्य पाया। जिसका साक्षात्कार गत वर्ष 5 नवम्बर को चयन समितति के सम्मुख हुआ। चयन समिति ने साक्षात्कार के उपरान्त चयन हेतु किसी अभ्यर्थी को योग्य नहीं पाया। इसी के साथ चयन सम्बन्धी सात बिन्दुओं पर आयोग ने रिपोर्ट तलब की है।
शराब को रुपये न देने पर भाई को पीटा
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। एक युवक ने शराब के नशे में शराब पीने के लिए भाई से रुपये मांगे। बड़े भाई ने जब रुपये नहीं दिये तो शराबी युवक ने भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। गंभीर हालत में परिजन घायल वृद्ध श्रीबाबू पुत्र लटूरी प्रसाद (60) निवासी गोसपुरा को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Read More »ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जीआरपी ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जीआरपी ने बताया कि सिरसागंज के गांव एदलपुर निवासी विवेक कुमार (45) राधेश्याम कौरारा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर युवक के परिजन भी पहुंच गये। गंभीर हालत में युवक को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया।
Read More »
ऐप डाउनलोड कराने की कहकर खाते से 59 हजार रुपये किये पार
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सीधे-साधे युवकों को अपने जाल में फंसा कर उनकी मेहनत की कमाई को उड़ा रहे हैं। एक युवक से क्यूएस ऐप डाउनलोड करा कर उसके खाते से तीन बार में 59 हजार रुपये पार कर दिये। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेलावाला बाग निवासी विमल कुमार ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि उसकी पुत्री ने ऑनलाइन शॉपिंग की। इसके बाद उस उत्पाद को बापस करने के लिए रैनबो फैशन कंपनी की हैल्पलाइन नंबर पर फोन किया। कुछ देर बाद कंपनी के बंदे ने दूसरे मोबाइल नंबर से फोन किया और क्यूएस ऐप डाउन लोड करो। पीड़ित की बेटी ने पूछा कि ऐप क्यों डाउन लोड करना है। तो उसने जवाब दिया कि तुम्हारे पैसे रिर्टन करने के लिए।
Read More »बाइक सवार युवकों ने मारपीट कर चालक से रिक्शा छीना
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। मैनपुरी चौराहे से बीती सायं दो युवकों ने एक ईरिक्शा को भाड़े पर किया। दोनों युवक रिक्शा में बैठ कर मैनपुरी रोड स्थित कुमार डेयरी की तरफ चल दिये। उनके पीछे दो युवक बाइक पर भी चल रहे थे। रास्ते में पानी की टंकी के समीप उन्होंने रिक्शा को रुकवाया और चालक से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं युवक को रिक्शा से उतार कर रिक्शा को लेकर भाग गये। इस संबंध में पीड़ित कैश (25) पुत्र मोहम्मद उमर निवासी उसायनी हाल निवासी शौकीराम पेट्रोल पंप के सामने ने थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है। इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि मामला दो पक्षों में पैसे के लेनदेन का है। जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
Read More »‘‘वैल्यू एजेकुशन इन शेपिंग द माइण्ड‘‘ विषय पर आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। दाऊ दयाल महिला (पीजी) काॅलेज में ‘‘वैल्यू एजेकुशन इन शेपिंग द माइण्ड‘‘ विषय पर एक अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा जैन मुख्य विकास अधिकारी ने अपने वक्तव्य में प्रारम्भिक शिक्षा को महत्व देते हुए बच्चों की मनोस्थिति पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने बताया कि नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल कराना बहुत ही सुखद है। किसी भी परिस्थिति में हमको अपने नैतिक मूल्यों में गिरावट नहीं लानी चाहिए। सेमिनार में लन्दन से शिरकत करने वाली मुख्य वक्ता डा. मनदीप राय ने कहा कि जो हमारे मूल्य हैं उनका हम क्रम निश्चिित करें। प्रत्येक संस्थान को अपने पाँच मूल्य विकसित करने चाहिए। अच्छी शिक्षा वही है जिसमें हमारे नैतिक मूल्य शामिल हों, कठिन परिश्रम, मेहनत व अनुभवों से ही जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होती है।
Read More »एनएसएस की एक दिवसीय सेमिनार 25 को
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। पालीवाल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा 25 सितंबर को रोल ऑफ वॉलिंटियर्स एंड काउंसलर्स ड्यूरिंग कोविड-19 पांडेमिक विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक सचिव एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह की सूचनानुसार वेबीनार के माध्यम से कोविड के दौरान देश के लाखों वालंटियर तथा हजारों काउंसलर द्वारा समाज के लिए दी गई सेवाओं को विस्तार पूर्वक बताया जाएगा। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में पारंगत वक्ता भाग लेंगे। सेमिनार के चेयरमैन कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल होंगे। मुख्य अतिथि रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर एके श्रोत्रिय तथा तमिलनाडु स्टेट के एनएसएस के रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर सी सैमुअल चलाया के अलावा जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अंशुमान शर्मा, डॉ चंद्रमणि जैन तथा एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर आरबीएस चौहान होंगे।
Read More »जमीन को लेकर चले लाठी-डंडे पांच लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव मडूआ में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने से एक पक्ष से पांच लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण भी कराया। थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव मडूआ निवासी 35 वर्षीय सुखदेवी पत्नी श्यामसिंह, 12 वर्षीय प्रेमचन्द्र पुत्र श्यामसिंह, 40 वर्षीय श्यामसिंह पुत्र सियाराम, 25 वर्षीय सुनील पुत्र लालाराम, 18 वर्षीय रजनी पुत्री श्यामसिंह ने थाने में पड़ोस के ही दौजीराम, मानक चन्द्र अवदेश आदि लोगों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी। पुलिस ने उक्त सभी घायलों को लहु-लुहान हालत में उपचार डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों ने बताया कि उक्त लोगों ने उनके खेत से सब्जी तोड ली थी, विरोध करने पर जमीन को अपनी बता रहे थे। जिसको लेकर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।
Read More »सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने दोनो शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना नसीरपुर क्षेत्र के धनपुरा गांव के समीप दो बाइकों की आपसी भिडन्त में थाना फरिहा के गांव लखऊआ निवासी 25 वर्षीय अरविन्द कुमार पुत्र गुलाब सिंह यादव की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनो को घटना की जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनो ने बताया कि मृतक किसी काम से बाइक लेकर गया हुआ था। जहाॅ दूसरी बाइक के बचाते समय मैक्स ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। दूसरी घटना में थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के शंकरपुर के समीप दो बाइकों की आपसी भिडन्त में लाइनपार क्षेत्र के गांव दतौजी कला निवासी 40 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र चिरंजीलाल गौतम की मौत हो गयी। मौके पर लोगों का हुजूम लग गया, उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
Read More »