Monday, November 18, 2024
Breaking News

सुपारी से भरा ट्रक चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार

एसओजी व पुलिस ने चोरी का ट्रक व सुपारी विक्री का तिहत्तर लाख पचास हजार रुपये किया बरामद

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने टीम को दिया 50 हजार का इनाम

औरैया । एसओजी औरैया व एरवाकटरा पुलिस ने चोरी का ट्रक व सुपारी विक्री का तिहत्तर लाख पचास हजार बरामद कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। चोरी हुए ट्रक में 560 बोरा 28 टन सुपारी थी जिसे अभियुक्तों ने बेच दिया औरैया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुपारी विक्री का तिहत्तर लाख पचास हजार रुपये बरामद किया है।प्राप्त समाचार के अनुसार जसवीर सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी श्याम कुटीर पावर ग्रिड चौक के पास जरीपटकी नागपुर शहर महाराष्ट्र द्वारा थाना ऐरबाकटरा पर सूचना दी कि उनकी ट्रांसपोर्ट कम्पनी श्री श्याम कोरियर गुवाहाटी से दिनांक 20 नवम्बर को एक ट्रक नं ० यूपी 79 टी 5891 दिल्ली के लिये निकला था ।

Read More »

मुख्य सचिव ने कर्मचारी संघों की मांगों के सम्बन्ध की बैठक

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कर्मचारी संघों की मांगों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि कर्मचारियों की समस्याओं का तत्परता से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पदोन्नति सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण के सम्बन्ध में एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये तथा सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ए0सी0पी0) से सम्बन्धित प्रकरण लम्बित हैं, का यथाशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये तथा उनकी सूची भी शासन को उपलब्ध कराई जाये।

Read More »

पीएम स्वनिधि योजना की लक्ष्यपूर्ति के लिए तेजी से काम करें बैंक:मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एसएलबीसी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीएम स्वनिधि योजना एवं दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना की लक्ष्यापूर्ति के लिए बैंक तेजी से काम करें तथा स्वीकृत आवेदन पत्रों का अविलंब शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में नये लाभार्थियों के ऑनलाइन आवेदन, स्वीकृति तथा ऋण वितरण के लिए 14 व 15 दिसंबर, 2021 तथा 28 व 29 दिसंबर, 2021 को मेगा कैम्पों का आयोजन किया जाये।

Read More »

विपक्षी पार्टियाँ स्वार्थी एवं बेमेल गठबंधन कर रही हैं: उदय पुंडीर

सिकंदराराऊ। 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिस तरह विपक्षी पार्टियों में खलबली मची हुई है। उससे साफ जाहिर है कि 2022 में भाजपा की सुनामी को कोई रोकने वाला नहीं है। भाजपा की निरंतर बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर सभी विपक्षी पार्टियाँ स्वार्थी एवं बेमेल गठबंधन कर रही हैं। लेकिन भाजपा की जनहित नीति से विपक्ष का 2022 में सफाया होना निश्चित है तथा भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतकर अपना परिचम फहराएगी।उक्त बातें खेड़ा कचौरा में जाटव समाज द्वारा भाजपा नेता उदय पुंढीर ने स्वागत सम्मान के दौरान कहीं।भाजपा नेता ने कहा कि आज प्रदेश को पर्याप्त बिजली मिल रही है। गुंडा गर्दी , माफियागिरी कहीं नजर नहीं आ रही है। प्रदेश एवं देश में एम्स हॉस्पिटल, हाइवे,मेट्रो ट्रेनें, सामरिक हथियारों का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है।

Read More »

तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को रौंदा,मौत

सिकंदराराऊ। कस्बा के जी टी रोड स्थित भूतेश्वर कॉलोनी मोड़ के समीप पैदल जा रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके परिणाम स्वरूप वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मोहल्ला नोरंगाबाद पश्चिमी निवासी 60 वर्षीय अनवार उर्फ बूचा पुत्र अली मोहम्मद बुधवार की दोपहर को जीटी रोड होते हुए अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह भूतेश्वर कॉलोनी मोड़ के निकट पहुँचे। उसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वृद्ध को रोंद दिया। जिसके फलस्वरूप वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। लोगों ने मौके पर घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को पकड़ लिया।

Read More »

सपा नेता महेंद्र सिंह सोलंकी ने किया जनसंपर्क

सिकंदराराऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पचौं, दरियापुर, लश्करगंज, नगला बिजन, खिटोली आदि में जनसंपर्क किया और समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया।महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि भाजपा वाले लाल टोपी से डर गए हैं। लाल टोपी के बारे में और लाल रंग के बारे में टिप्पणी करने वालों से कहना चाहूंगा कि यह काली टोपी वाले लोग बहुत ही काले हैं और इनके कारनामे भी काले हैं।लाल टोपी इनके लिए रेड अलर्ट बन गई है और यह 2022 के चुनाव में जनता सावित करने का काम करेगी।

Read More »

बसपा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन कल,सतीश मिश्रा भरेंगे जोश

हाथरस। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद कल 9 दिसंबर को हाथरस आ रहे हैं और वह आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं में विजयश्री प्राप्त करने के लिए जोश व उत्साह भरेंगे तथा उनके आगमन की तैयारियों को लेकर पूरी बसपा जोर शोर से लगी हुई है और पूरे जनपद से बसपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ेगी तथा इस मौके पर विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

Read More »

उधार के 2 लाख रूपये मांगने पर हुई थी राकेश की हत्या,2 गिरफ्तार

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर में गत 6 दिन पूर्व घर में एक व्यक्ति की मिली लाश की घटना का आज एसओजी टीम व थाना हाथरस जंक्शन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में घटना का खुलासा करते हुये घटना में शामिल 2 हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे व निशानदेही पर 3900 रूपये, मृतक का मोबाइल फोन व चाकू, दरांती, ईट का अध्धा (आलाकत्ल) आदि सामान बरामद किया है।

Read More »

छात्राओं को दिलाया स्वच्छता का संकल्प

हाथरस। एन.एस.एस. कैम्प का आयोजन सरस्वती डिग्री कॉलेज की छात्राओं द्वारा किया गया। जिसमें पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा एम.एस.एस. कैम्प में जाकर सभी छात्राओं को स्वच्छता का संकल्प दिलवाया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी छात्राओं को संकल्प दिलवाया गया कि हम सभी लोग अपने आसपास के क्षेत्र व नगर को साफ रखने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करायेगें और कूडे को कूडेदान में ही डालेगें।

Read More »

सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों का निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन

हाथरस। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ करने एवं सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण व बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2021 के विरोध में केनारा बैंक की मुख्य शाखा पर बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए फोरम की जिला इकाई के संयोजक बी. एस. जैन ने कहा कि आजादी के बाद आर्थिक रूप से देश काफी पिछड़ा हुआ था। बुनियादी रूप से आर्थिक विकास समय की मांग थी। तत्कालीन बैंक निजी हाथों में थे और उनमें से कई बड़े औद्योगिक और व्यापारिक घरानों के स्वामित्व में थे।

Read More »